• Home
  • Online Loan
    • Personal Loan
    • Business Loan
    • Home Loans
    • Education Loan
  • Earn Money
  • Credit Cards
  • Personal Finance
  • All Posts
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Money MarketUp.Com

Grow Your Money with Money MarketUp.Com

बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें

February 13, 2022 by Money MarketUp Leave a Comment

Contents

  • 1 बिज़नस लोन की जरूरत कब होती है
  • 2 बिज़नस लोन कब apply करना चाहिए
  • 3 किस बिज़नस के लिए लोन लेना चाहिए
  • 4 बिज़नस लोन किस-किस को मिल सकता है
  • 5 Repayment के समय कितना चार्ज कटेगा
  • 6 बिज़नस लोन चुकाने का सही समय सीमा क्या होना चाहिए
  • 7 बिज़नस लोन पर ब्याज दर क्या है
  • 8 बिज़नस लोन लेना सही है या नहीं
  • 9 बिज़नस लोन लेने मे क्या रिस्क है
  • 10 निष्कर्ष

 

बैंक लोन न चुकाने पर क्या होगा | बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें | बिज़नस लोन पर ब्याज कितना है | बिज़नस लोन के लिया जरूरी documents |

 

बिज़नस लोन लेते समय आपको अपना कदम फूँक फूँक कर रखना चाहिए | क्योकि यदि आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो आपको बड़ा नुकसान भुगतना पड सकता है |

आज के इस लेख मे इस बात की चर्चा करेंगे कि यदि आपको बिज़नस लोन लेना है तो आप बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें | जिससे आपको बिज़नस को बड़ा करने मे आपको हेल्प मिल जाये और लोन लेने से आपको financial कोई प्रॉबलम भी न बढ जाये |

किसी भी कारोबारी को यह जानना बहुत इंपोर्टेंट है कि बिज़नस लोन किसी भी ब्यापरी को 2 तरीके से प्रभावित करती है |

बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें

बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें

पहला- वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेता है जिससे उसके ऊपर extra लोड बढ़ जाता है | दूसरी बात- वह अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए जो लोन लिया है उसकी एक निश्चित रकम उसको वापिस भी करना है |

यदि बिज़नस करने वाला अपने बिज़नस को सही समय सीमा के अंदर बड़ा नहीं कर पाता तो उसको लोन लेने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है |

इसलिए एक कारोबारी को बिज़नस लोन लेने से पहले कई बातो को जान लेना अवशयक है | और बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें इसकी पूरी जानकारी रखनी चाहिए |

यदि आपको इस बात की पूरी जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढे | यहा आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी |

इसे भी पढे- किसी की मृत्यु के बाद उसके लोन का क्या होता है ?

बिज़नस लोन की जरूरत कब होती है

किसी व्यापारी को बिज़नस लोन की जरूरत तब पड़ती है जब कारोबारी का बिज़नस ग्रोथ की तरफ होता है | ऐसे मे कारोबारी को मार्केट से आ रहे अपने प्रॉडक्ट की डिमांड पूरा करने के लिए बिज़नस के शुरुआत मे इतना पैसा नहीं होता की वह मार्केट की डिमांड को पूरा कर पाये |

इसके साथ ही यदि किसी कारोबारी को अपना बिज़नस बड़े स्तर पर ले जाना है तो उसको extra पैसे की जरूरत पड़ती है | और इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए बिज़नस सही तरीके से नहीं चल रहा है तो बिज़नस लोन गलती से भी नहीं लेना चाहिए |

बिज़नस लोन कब apply करना चाहिए

जैसा की हमने अभी अभी बताया की आपका बिज़नस अच्छा ग्रो रहा है | और आपको अपने बिज़नस को अच्छी ख़ासी ग्रोथ देनी है ऐसे condition मे आपको लोन लेना चाहिए | या फिर अपने बिज़नस को ऑटोमोड पर लेने के लिए पैसे की जरूरत हो |

हाँ ऐसा भी हो सकता है आप अपने कंपनी या अपने बिज़नस के किसी प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको पैसे की जरूरत महसूस हो सकती है |

इसे भी पढे- education लोन लेने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए |

किस बिज़नस के लिए लोन लेना चाहिए

किसी भी इंसान को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए अपने बिज़नस को स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आपको लोन नहीं लेना चाहिए | यदि इसको एक लाइन मे कहे तो किसी भी बिज़नस या कारोबार को शुरू करने के लिए लोन कभी नहीं लेना चाहिए, बिज़नस को बढ़ाने और बड़े स्तर पर ले जाने के लिए बिज़नस लोन जरूर लेना चाहिए |

यदि आप बिज़नस को शुरू करने के लिए लोन अप्लाई करते है तो यह आपके लिए बहुत रिस्की हो सकता है | हाँ यदि आपका बिज़नस चलने लगा और आप उसको बड़े स्तर पर ले जाना चाहते है ऐसी कंडिशन मे आप लोन या किसी भी तरीके से funding नहीं कराते है तो भी आप बिज़नस को सही तरीके से सही समय मे उचाइयों तक नहीं ले जा सकते |

बिज़नस लोन किस-किस को मिल सकता है

बिज़नस लोन किसी भी इंसान को मिल सकता है जो बिज़नस करना चाहता है या जिसका अपना बिज़नस है | हाँ, बैंक की कुछ शर्ते होती है जिनको आपको fulfill करना होता है | जैसे आपका बिज़नस कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए |

Business लोन के लिए बैंक के द्वारा मांगे गए सभी document आपके पास होना चाहिए | आपके पास अपने बिज़नस के लिए एक profitable प्लान होना चाहिए | यदि आपका बिज़नस शुरुआती दौर मे है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए | इसके अलावा बैंक की जो भी requirements है उसको आप पूरा कर रहे हो |

Repayment के समय कितना चार्ज कटेगा

कई बार ऐसा होता है आपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए लोन लिया और आपके प्लानिंग के अनुसार आपका बिज़नस अच्छा profitable हो गया | अब आप लिए हुये लोन को जल्द वापिस करना चाहते है | ऐसे मे बैंक समय से पहले लोन रकम वापिस करने पर कितना charge लेता है और क्या प्रोसैस है |

इसके साथ ही कुछ और बातों का आपको ध्यान रखना होगा जैसे- बिज़नस लोन इंटरेस्ट रेट क्या होगा, बिज़नस लोन के लिए किस किस डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी | और बिज़नस लोन योग्यता (business loan Eligibility ) क्या होनी चाहिए |

इसे भी पढे- कम ब्याज पर पर्सनल लोन लेने के लिए यहाँ क्लिक करें |

बिज़नस लोन चुकाने का सही समय सीमा क्या होना चाहिए

आपको बिज़नस लोन लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आप कितने समय के लिए लोन ले रहे है ताकि आपको ज्यादा ब्याज न देना पड़े | क्योकि बिज़नस लोन पर ब्याज दर ज्यादा होता है |

आपको बस उतने ही समय के लिए लोन लेना चाहिए जीतने समय मे आप अपने बिज़नस को सही दिशा दे पाये |

बिज़नस लोन पर ब्याज दर क्या है

जैसा कि आपने अभी अभी जाना कि लोन की रकम पर ब्याज लागू होता है और ब्याजदार ज्यादा होता है | लेकिन ब्याज इतना होना चाहिए कि कारोबारी उसे सहज ही चुका सके | जब भी आप लोन के लिए आवेदन करने का विचार करें तो सबसे पहले आप यह जाँच लें कि लोन की ब्याज दर क्या है ?

कई बार कारोबारी जानकारी के आभाव में ऊँचें ब्याज दर पर लोन ले लेते हैं और जब लोन चुकाने का समय आता है तो कारोबारियों को इसके बारे में जानकारी होती है | इसलिए बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता है |

जब भी आप कहीं से भी लोन के लिए अप्लाई करें तो सबसे पहले उस लोन पर लगने वाली ब्याज दर यानी इंटरेस्ट रेट का पता पहले से कर लें। अगर ब्याज दर आपको ठीक लगे तभी लोन के लिए आगे बढ़ें, अन्यथा किसी और कंपनी से लोन लेने के लिए अप्लाई करें |

बिज़नस लोन लेना सही है या नहीं

बिज़नस लोन लेना चाहिए या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका बिज़नस किस प्रकार का है यानि, आपका बिज़नस retail का है या whole sale का या फिर आप किसी company के मालिक है |

बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें ताकि आने वाले समय मे आपको किसी तरह की financial Problem न आए |

मेरा मानना है यदि आपको अपने कारोबार को बढाने के लिए बहुत ज्यादा फ़ंड की जरूरत है ऐसे कंडिशन मे आपका बिज़नस सही ट्रैक पर हो तभी लोन लेना चाहिए | अन्यथा आपको लोन के बारे मे सोचना भी नहीं चाहिए |

हाँ, यदि आपको सच मे पैसा चाहिए और बिज़नस भी बड़ा नहीं है तो आपको दूसरा और सबसे अच्छा तरीका अपनाना चाहिए जो तरीका मुझे सबसे ज्यादा पसंद है जिसे ओवर ड्राफ्ट लिमिट कहते है | इस सुविधा का लाभ ले सकते है |

बैंक इस सुविधा के बदले मे भी ब्याज लेता है लेकिन सिर्फ उतना ही ब्याज लेता है जितना पैसा आपने इस्तेमाल किया है |

इसे भी पढे- yono SBI app क्या है इसको जाने , इसको कैसे इस्तेमाल करते है और इसका क्या क्या फायदा है |

बिज़नस लोन लेने मे क्या रिस्क है

मुझे तो नहीं लगता दुनिया का कोई ऐसा काम है जिसमे रिस्क न हो लेकिन बिना रिस्क लिए आप आगे भी नहीं बढ़ सकते | यदि आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेते है और आपका बिज़नस सफल नहीं होता है तो आपको नुकसान भी हो सकता है |

सबसे पहला नुकसान तो यह होगा कि आपने जो लोन लिया है उसके मूलधन के साथ साथ ब्याज भी बहुत ज्यादा बढ़ चुका होगा और दूसरा नुकसान आपने लोन लेते समय जिस प्रोपेर्टी को गारंटी के तौर पर रखा है | वो भी खतरे मे आ जाता है | क्योकि बैंक तो आपसे लोन का पैसा वसूल करेगा वी भी ब्याज के साथ मे |

निष्कर्ष

दोस्तों, आप जब भी बिज़नस लोन लेने का प्लान बनाए आपको इस सारी बातो को ध्यान मे रखते हुये प्लान बनाये | क्योकि मैंने बहुत सारे ऐसे लोगो को देखा है जिनका बिज़नस सही चल रहा था और उन्होने जरूरत से ज्यादा लोन लेकर अपने आपको कर्जदार बना लिया अंततः कर्ज चूकते चुकाते वो बर्बाद हो गए |

इसलिए मेरी आपको सलाह है की आप जब भी बिज़नस लोन लेने की सोचे आपको कुछ सावधानिया बरतनी होंगी | जिससे आप लोन लेकर अपने बिज़नस को सफल बना पाये |

मुझे पूरा विश्वास है आपको मेरे इस आर्टिक्ल से आपको अपने बिज़नस को बढ़ाने मे हेल्प मिलेगा | और लोन लेते समय आप किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करेंगे |

Related posts:

  1. CIBIL SCORE या Credit Score क्या है
  2. SBI Personal Loan कैसे लेते है
  3. IDBI Bank Business Loan In Hindi
  4. बैंक Loan Rejection के कारण In Hindi
  5. खराब CIBIL score पर भी Personal लोन कैसे ले

Filed Under: Business Loan Tagged With: बिज़नस लोन अप्लाई कैसे करें, बिज़नस लोन इंटरेस्ट रेट, बिज़नस लोन कब ले, बिज़नस लोन क्यो ले

« VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?
पतंजलि क्रेडिट कार्ड »

Join the Discussion! Cancel reply

Please submit your comment with a real name.

Thanks for your feedback!

Recent Posts

  • Student credit card क्या है और इसके क्या फायदे है ?
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें
  • VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?
  • क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल सकता है ?

Categories

  • Business Loan (12)
  • Credit Cards (2)
  • Earn Money (3)
  • Education Loan (3)
  • Home Loans (15)
  • New Business Ideas (1)
  • Online Loans (24)
  • Personal Finance (20)
  • Personal Loan (29)

Copyright © 2021 to MoneyMarketUp.com