• Home
  • Online Loan
    • Personal Loan
    • Business Loan
    • Home Loans
    • Education Loan
  • Earn Money
  • Credit Cards
  • Personal Finance
  • All Posts
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Money MarketUp.Com

Grow Your Money with Money MarketUp.Com

Low Investment Business Ideas Hindi

October 7, 2021 by Money MarketUp 3 Comments

कम पूंजी मे अपना बिज़नस कैसे शुरू करें ?

दोस्तों आज के इस लेख (Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea) मे आपका स्वागत है आज हम आपके लिए बहुत ही important टॉपिक ले कर आए है | आज के इस article मे पढ़ेंगे – Business Idea during Covid-19 lock down, कोरोना के बाद कौन सा बिज़नस शुरू किया जा सकता है |

कौन सा ऐसा बिज़नस है जो घर से ही शुरू करके पैसा कमा सकते है | कम लागत मे किस तरह का business करें | Without Investment कौन सा बिज़नस शुरू कर सकते है |

हाँ इस लेख मे जीतने भी बिज़नस आइडिया मैं देने जा रहा हूँ उन सभी को आप कोरोना के बाद या कभी भी कर सकते है | जरूरी नही की lock down जैसी परिस्थिति मे ही शुरू किया जाये |

दोस्तों, हम सभी जानते है की सिर्फ हमारे देश मे ही नहीं बल्कि पूरे पृथ्वी पर कोरोना की वजह से कैसी महामारी रही है | जिसकी वजह से न जाने कितने लोगो ने अपनी जान गवाई है , न जाने कितने लेगो ने अपने परिवार के लोगो को खोया है |

ऐसे मे जाने कितने लोग बेरोजगार हुये, न जाने कितने लोग भूखे रहे है | इस लॉक डाउन मे बहुत सारे बेरोजगार भी हुये है उसका सबसे बड़ा कारण है की किसी को किसी के कोंटेक्ट मे नहीं आना था और न ही आना है |

कोरोना लॉक डाउन मे बहुतों ने अपनी नौकरी गावाई है और बहुतों के रोजगार का साधन छिन गया | ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की इस महामारी के समय मे आपको कोई ऐसा काम करना होगा जिससे एक दूसरे से दूरी भी बनी रहे और अपना रोजगार भी चलता रहे |

Low Investment Business Ideas- कम पैसे से शुरू होने वाले बिज़नस |

दोस्तों आज मैं आपको ऐसे बिज़नस आइडिया बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने घर पर रह कर बिज़नस कर सकते है और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है | या ऐसा बिज़नस आइडिया देने जा रहा हूँ जिससे आप बिना किसी के संपर्क मे आए अपने बिज़नस को grow कर सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)

दोस्तों, जब हम बात कर रहे है lock down मे बेरोजगार होने की तो जाहीर सी बात है की बहुत से लोग जो बेरोजगार हुये है | ऐसे मे आपको किसी ऐसे बिज़नस की तलास होगी जिसमे कम लागत मे बिज़नस शुरू हो जाये | दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नस आइडिया के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसको आप कम investment या बिना investment के बिज़नस शुरू कर सकते है |

इसे भी पढे- IDBI Bank से कम ब्याज पर Business लोन मिलेगा अपना बिज़नस आज ही प्लान करें |

Online Teaching-

दोस्तों यदि आपके पास किसी ऐसे subject का knowledge है जिससे आप किसी को कुछ सीखा सकते है तो आप online coaching का काम कर सकते है | Lock down के समय मे सारे school collage बंद चल रहे है ऐसे मे सभी विध्यार्थियों को कोचिंग नही मिल पा रही है | आप इन सभी students को online कोचिंग दे कर पैसा कमा सकते है |

Healthcare Items-

दोस्तों आपको अच्छी तरह पता है की कोरोना के इस दौर मे कुछ healthcare product की डिमांड काफी बढ़ गई है या ये भी कह सकते है की face मास्क और sanitizer मार्केट मे शॉर्ट रहे है | ऐसे मे आप थोड़ा सा पैसा लगा कर मास्क और sanitizer जैसे प्रॉडक्ट को घर पर बना कर सेल कर सकते है | और पैसे कमा सकते है | इस बिज़नस मे बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है |

Online Reseller-

यदि आप चाहे तो Online reselling का भी काम कर सकते है | आप कुछ कपड़े या घर की जरूरत का समान whole sale रेट मे खरीद कर आप उसको ऑनलाइन साले कर सकते है | या फिर आप अपने अपने बिज़नस को amazon या flipkart जैसे ऑनलाइन platform पर registered करके भी बेच सकते है | और पैसा earn कर सकते है |

Digital Marketing Agency-

यदि आपको social media या डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो आज के समय मे अच्छा पैसा बना सकते है | क्योकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो online अपना program चलते है जैसे online coaching या reselling का काम करते है लेकिन उनको उस प्रॉडक्ट या प्रोग्राम को कैसे promote करके लोगो तक पाहुचाए | और अपने बिज़नस को बड़ाये ऐसे मे आप उनकी हेल्प करके पैसे बना सकते है |

Consulting Agency-

आज कल consulting का काम बहुत तेजी आगे बाद रहा है | यदि आप किसी भी क्षेत्र के expert है- जैसे कैरियर , business development, मनोस्थिति , या wedding planning, तो आप उस विषय पर एक छोटा सा office खोल कर consulting का काम कर सकते है | या सिर्फ online लोगो को सलाह दे सकते है उनकी हेल्प कर सकते है | ऐसे मे आप का consulting बिज़नस अच्छा चल सकता है |

Blogging-

दोस्तों ब्लॉगिंग कोई नया subject नहीं है यह बहुत पुराना जरिया है जिससे लोग पैसे कमा रहे है और लोगो को उनके प्रॉबलम मे हेल्प भी कर रहे है | blogging शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटाप होना चाहिए | और यदि नहीं है तो आप mobile से भी blogging शुरू कर सकते है |

Blogging के लिए आपको अपने interest के field मे लोगो को knowledge share करे | और पैसा कमा सकते है friends बहुत से ऐसे लोग मेरी संगयान मे मे है जिन्होने अपनी जॉब छोड़ कर blogging कर रहे है और लाखों रुपए कमा रहे है |

Affiliate Marketing-

Affiliate मार्केटिंग आज बहुत तेजी से बढ़ रहा है | क्योकि जितनी भी बड़ी कंपनी है सभी affiliate programs दे रही है और साथ मे अच्छा commission भी दे रही है | जिससे आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है | इसके लिए आपके पास social media पर या आपके blog पर अच्छा traffic होना चाहिए |

इसे भी पढे- ये संकेत बताते है की आप कर्ज के जाल मे फँसते जा रहे है |

यदि आपको नहीं पता कि Affiliate क्या होता है ? इससे लाखों रूपय कैसे कमा सकते है | तो आप यहाँ click काके इसकी पूरी जानकारी यहाँ ले सकते है | example of (Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)

Online Fitness Coach-

यदि आपको fitness और body बनाना अच्छा लगता है आपको work out अच्छा लगता है | तो आप अपने इस passion को profession मे बदल सकते हो | क्योकि आज की युवा पीढ़ी जिम मे जाना पसंद करती है | और आप इसका फाइदा उठा सकते है | यदि आप एक महिला है तो भी आप यह काम कर सकती है क्योकि ladies भी अपने फ़िटनेस को लेकर काफी aware हो गई है | इसलिए आप चाहे male हो या female दोनों के लिए यह काम बहुत ही profitable है |

Delivery Service-

Covid-19 के समय lock down एक ऐसा situation रहा है जो इंसान को इंसान से अलग कर दिया एक घर मे रहने के बाद भी लोग दूरियाँ बनाए बैठे है | ऐसे मे बहुत कुछ ऐसे daily routine के समान है जो लोगो को नहीं मिल पा रही है | ऐसे मे आप कुछ ऐसा काम शुरू कर सकते है जिससे लोगो को घर बैठे आप उनके जरूरत की चीजे उन तक पहुचा सकें | और उसके बदले मे आप उनसे सुबिधा चार्ज ले सकते है |

You Tuber-

इस lock down के दौरान you tube का craze लोगो मे बहुत बड़ा है लोग फ्री टाइम मे विडियो देखना पसंद करते है वजाय इसके की किसी के संपर्क मे आकार उनसे बातचीत करें |

इसलिए यदि आपके अंदर कोई ऐसा talent है जो आप लोगो को दिखा सके तो आप you tube पर एक channel बना सकते है और और लोगो का मनोरंजन कर सकते है | जिसमे आप किसी का मनोरंजन कर सकते है पेंटिंग सीखा सकते है, business या finance के बारे मे किसी को सीखा सकते है यानि कुछ भी जो आप जानते है | लोगो को सीखा सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea) |

E-book writing-

यदि आपको लिखना पसंद है तो आप E-book लिख कर पब्लिश कर सकते है और मोटी रकम कमा सकते है क्योकि अब लोगो मे eBook पढ़ने का प्रचालन भी बढ़ता जा रहा है | आप 25 से 30 पेज की भी बूक लिख कर online sale कर सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)

Real State-

real state का भी कारोबार काफी फलफूल रहा है | इसके लिए आपको काही भी जाने की जरूरत नहीं है आप किसी construction संस्था से जुड़ कर आप online social media के जरिये लोगो को plot और घर के बारे मे जानकारी दे कर उसे sale करा सकते है और उससे अच्छा रकम पैदा कर सकते है |

Commercial Cleaning service-

जब से कोरोना का प्रोकोप आया है लोगो के अंदर सफाई को लेकर काफी जागरूकता पैदा हुई है | लोग साफ सफाई रखना पसंद करने लगे है या ये भी कह सकते है करोना ने लोगो को बहुत कुछ सीखा दिया है | ऐसे मे आप office school और hospital के लिए online सफाई का समान sale करने का भी काम कर सकते है | जिसमे आप पैसा कमा सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)

इसे भी पढे- 5 लाख का loan सिर्फ 5 मिनट मे मिलेगा |

Freelancer-

Freelancing के लिए आपके अंदर कोई न कोई ऐसी Quality होनी चाहिए जिससे आप ऑनलाइन कुछ site है जैसे Fiverr, upwork,Chegg, GURU, truelancer, Youth4work इन कंपनी मे अपने आपको registered करके सर्विस दे सके |

जैसे-Language translate, editing, logo designing, book formatting, graphic designing, ऐसी बहुत सारी चीजें है जिससे आप पैसे कमा सकते है |

Tiffine Service-

कोरोना के दौरान सभी होटल बंद कर दिये गए है और अब तो कोई बाहर की बनी खाद्यपदार्थ खाना भी पसंद नहीं करता है | ऐसे मे आपको खाना बनाने का शौक है तो अपने घर से ही tiffine का काम शुरू कर सकते है | जिसमे फास्ट फूड , Non-veg या south Indian food , बना कर आप लोगो को स्वादिट खाना बना कर लोगो को सर्व कर सकते है | और उनसे अपने मेहनत और लागत का पैसा ले सकते है |

App Developer-

Lock down के समय मे बड़ी से बड़ी कंपनी ने अपने स्टाफ की छटनी कर दिया है इसमे हो सकता है आप भी उनमे से एक हो जो बेरोजगार हो गए है ऐसी condition मे यदि आपको web developing या app developing का काम कर कर सकते है | क्योकि कोरोना काल मे बहुत से लोगो ने अपना online काम करने की प्लानिग किया हुआ लेकिन उनको website, या app बनाना नहीं आता | ऐसे मे इस मौके का आप फाइदा उठा सकते है |

Graphic Designer-

आप graphic का काम ऑनलाइन कर सकते है | क्योकि कोई भी काम करत्ने से पहले उसका प्रचार और प्रसार करना जरूरी होता है | और प्रचार के लिए किसी भी इंसान को बैनर और पोस्टर की जरूरत होती है जिसको graphic designer ही बनाते है | आप कर सकते हो यदि आपको डिज़ाइनिंग आती है |

इसे भी पढे- BharatPe से 7 लाख का लोन कैसे मिलेगा | क्या योगयता चाहिए |

दोस्तों आज के इस लेख(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)  मे आपने कम investment मे या बिना investment के business Idea के बारे मे जाना | यहाँ आपको इतने सारे बिज़नस आइडिया दिये गए है | जिनको आप घर से शुरू कर सकते है | कोरोना का समय हो या कोरोना का समय बीत चुका हो | आप देश के किसी भी राज्य से किसी भी district से शुरू कर सकते है |

दोस्तों इस लेख मे बताए गए किसी भी बिज़नस आइडिया को आप बिज़नस मे बदलना चाहते है और आप उस आइडिया के बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते है की बिज़नस को कैसे शुरू किया जाए | तो आपको उस बिज़नस idea को बिज़नस मे बदलने की पूरी जानकारी पर एक आर्टिक्ल लिखुंगा |

Related Post-

1- किसी भी मुसीबत से बाहर निकलने के लिए अद्भुत tips

2- बैंक से लोन रिजेक्शन का क्या reason हो सकता है |

 

Filed Under: Earn Money Tagged With: Low Investment Business Ideas Hindi, Online Business Idea, कम पैसे से ज्यादा profit business, कम पैसे से शुरू होने वाले बिज़नस, घर बैठे कौन सा बिज़नस करें

Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें

September 14, 2021 by Money MarketUp 2 Comments

Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें

Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें  in Hindi जी हा आज के इस लेख मे सीखेंगे Affiliate मार्केटिंग कैसे सीखे और पैसा कैसे कमाए |Affiliate Marketing tutorial या Blog से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। लेकिन ये कोई जरूरी नही की आपका अपना कोई ब्लॉग या विडियो चैनल नही है तो आप Affiliate मार्केटिंग नही कर सकते | दोस्तों यदि आपके पास किसी भी social media पर followers या traffic अच्छी है तो आप वहाँ से भी अच्छा पैसा कमा सकते है |

बशर्ते आपके चैनल पर organic followers होने चाहिए | इसके द्वारा  किसी Company के एफिलिएट मार्केटिंग Programs को Join करके उनके Products को अपनी Website या social media के जरिये Sale करवा सकते है |

What is Affiliate marketing in Hindi

Affiliate Marketing details in hindi

और affiliate Commission कमिशन कमा सकते है। आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं। और लगभग सभी लोग online शॉपिंग से लेकर मार्केटिंग तक सभी कामों के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग कर हरे है |

ऐसी condition मे आप इसका फाइदा उठा सकते है और अच्छी खासी रकम कमा सकते है | इसलिए दोस्तों आज हम आपको बताएँगे अफ़िलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें | (How to start affiliate Marketing in Hindi) इसके अलावा आप सीखेंगे Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए | और बहुत सारी Affiliate Marketing Tips |

अगर आप भी Online Work करके कही जाए बिना Passive Income करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट Affiliate Marketing full जानकारी जरुर पढ़ें।

Affiliate से किस तरीके से पैसे कमाते है

Affiliate मार्केटिंग को स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले ये समझना बहुत जरूरी है की किस तरीके का Affiliate use करके आप मोटी रकम कमा सकते है | इसके लिए आपको सीखना होगा How to start affiliate Marketing in Hindi। means Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें और आज इस लेख मे ये चीज सेखेंगे

अब आइये जानते है आप इन तीनों का use कैसे करें की आप यहा से affiliate commission कमा सकें | क्योकि इन तीनों माध्यम का use ज्यादा तर लोग time पास करने या फिर मनोरन्जन के लिए करते है जबकि इसी social media का use करके कई लोग लाखो और करोड़ों लोग कमा रहे है |

 

दोस्तों इसके लिए सबसे आपको तीन मधायम का इस्तेमाल कैसे करना होगा करना होगा आइये जानते है How to start affiliate Marketing in Hindi step by step –

Blogging

Friends, blog से affiliate मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको कोई साइट बनाना होगा ये साइट आप किसी भी प्लैटफ़ार्म पर बना सकते है ये आपले ऊपर निर्भर करता है | ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस ब्लॉग पर जिस प्रॉडक्ट को आप sale करना चाहते हो उससे related पोस्ट और reviews डालने होगे |

जिससे आपका reader उस प्रॉडक्ट के बारे मे आपके पोस्ट review के माध्यम से पूरी तरह से जान जाये | या उसको उसका ज्ञान हो जाये ताकि उस प्रॉडक्ट को खरीदने मे वह इंटेरेस्टेड हो जाये आपके द्वारा दिये गए affiliate लिंक पर क्लिक करके वह प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीद सकें | जिससे उसके द्वारा खरीदे गये प्रॉडक्ट का कमिशन आपको मिल सकें |

YouTube channel:-

जैसा की मैंने आपको अभी अभी बताया की ज़्यादातर लोग यूट्यूब का use मनोरन्जन और टाइम पास के लिए करते है | लेकिन अब हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप पैसे कमा सकते है वो भी थोड़ा नही बहुत सारे आप जितना चाहो |

इसके लिए आपको एक अपने मानपासद topic पर एक चैनल बनाना होगा जिसमे आप उस प्रॉडक्ट के बारे मे पूरी जानकारी दे जिस प्रॉडक्ट को आप affiliate के माध्यम से बेचना चाहते है | और विडियो के description मे उस प्रॉडक्ट का लिंक दे दे जिससे आपका viewer आपके द्वारा बताए प्रॉडक्ट को खरीद सके और आप उस प्रॉडक्ट का affiliate कमिशन कमा सके |

Social Media-

दोस्तो सुनने मे आपको बड़ा अजीब सा लगता होगा की भला सोश्ल मीडिया से भी कोई पैसे कमा सकता है | जी हा दोस्तो इसमे परेशान होने वाली कोई बात नही है | बस आपको सोश्ल मीडिया को इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा सा बदलना होगा |

थोड़े से बदलाव मे आपको इतना करना है की आप जिस प्रॉडक्ट को affiliate के लिए चुन रहे है उस प्रॉडक्ट या सर्विस से संबन्धित कंटिन्यू आपको पोस्ट डालते रहना है जिससे जिससे आपके followers को आपके प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे मे समझ आ जाए और आपके द्वारा दिये गए लिंक को क्लिक करके प्रॉडक्ट को पुरचगे कर सके जिसका commission आपको मिल जाये |

  Category का चुनाव करें-

दोस्तो इन तीनों माध्यम को use करने से पहले आपको यहdecide करना होगा कि आप किस तरह का या किस category का प्रॉडक्ट बेचना चाहते है इसके लिए लिए सबसे पहले आपको मानपासद कैटेगरी को चुनना होगा | कैटेगरी का चुनाव करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा |

सबसे पहले तो आपको ये परखना होगा कि आपको किस क्षेत्र मे इंटरेस्ट है ताकि आप उस विषय पर आप लोगो को अच्छी जानकारी दे सकें जिससे लोग आपके वैबसाइट/ब्लॉग या social media पर आ कर आपके रिवियू को पढ़े और जानकारी प्रपट कर सके | For example- यदि आपको कम्प्युटर/mobile मे इंटरेस्ट है तो आप कम्प्युटर के बारे मे ब्लॉग लिख सकते है और किसी कम्प्युटर का लिंक आप अपने ब्लॉग या वैबसाइट पर दे सके |

आपके द्वारा दिये गए जानकारी से यदि पाठक खुश है तो वह प्रॉडक्ट को खरीद लेगा | इसी तरह आप किसी भी चीज के बारे मे जैसे –game, music finance, beauty product जानकारी दे सकते है | और उससे संबन्धित प्रॉडक्ट का लिंक लगा कर पैसे कमा सकते है |इसलिए सबसे पहले आपको अपना niche decide करना होगा |

Find review of Product

जब आप अपने niche(category) को decide कर ले फिर उस प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे मे पूरी जानकारी इक्कठा करे ताकि आप अपने साइट पर या ब्लॉग पर उसका रिवियू दे सके | और यह भी सर्च करें कि आपको इस प्रॉडक्ट से संबन्धित अच्छा affiliate कहाँ मिल सकता है |

Review Post 

जब आप niche और affiliate program कहा जॉइन करना है डिसाइड कर ले फिर आपको उस प्रॉडक्ट के बारे मे अच्छे से अच्छा पोस्ट लिखे ताकि आपके visitors को प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे मे प्रकटिकल या पूरी जानकारी मिल सके | ताकि उसको उस प्रॉडक्ट का use करने मे दिक्कत न आए | और आओपने इस पोस्ट पोस्ट को समयनुसार update करते रहे | ताकि आपके visitors को product का updation मिलता रहें |

Network Building

दोस्त आपको अच्छी तरह पता है कि आप जितना ज्यादा से ज्यादा product sale करना चाहते है उतने ही ज्यादा आपके पास logo कि लिस्ट भी होनी चाहिए इसके लिए आपको daily बेसिस पर अपने साइट/social media/ पर कुछ न कुछ (content )पोस्ट डालते रहना चाहिए

जिससे आपके साइट पर visitors कि संख्या increase होती रहे |क्योकि जितना बड़ा आपके पास लोगो का नेटवर्क होगा उतना ही ज्यादा आपको affiliate का फाइदा मिल पाएगा |

दोस्तों अभी तक आपने How to start affiliate Marketing in Hindi मे ये देखा की आप कौन-कौन सा तरीका use करके Affiliate से पैसा कमा सकते है |

Best category (Niche) for Affiliate

दोस्तों यहा तक तो सब ठीक है लेकिन कही न कही आपके मन मे यह भी प्रश्न आता होगा कि सबसे बेहतर niche कौन सा है जिसमे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे | तो दोस्तो आपको परेशान होने कि जरूरत नही आपको affiliate से संबन्धित पूरी जानकारी यहाँ मिलेगी बस आपको How to start affiliate Marketing in Hindi का ये पूरा लेख लास्ट तक पड़ना होगा |

जिससे आपको पूरी जानकारी मिला सके | जहां तक बात आती है बेस्ट कैटेगरी कि तो मार्केट मे बहुत सारे है मैं यहाँ पर सभी प्रकार के कैटेगरी कि बात कर पाये ऐसा संभव नही है फिर भी आपको कुछ अच्छे niche के बारे मे बता देता हूँ जिससे आपको अपने इंटरेस्ट के मुताबिक niche choose करने मे प्रोब्लेम न आए | profitable niche के बारे मे नीचे पढ़े –

Finance

यदि आपका interest और knowledge finance मे है तो यह आपके लिए aafiliate के हिसाब से बहुत ही profitable कैटेगरी हो सकती है | क्योकि बहुत सारे insurance कंपनी और बैंक बहुत अच्छा commission देते है |

Software

अगर आपको software का ज्ञान है तो आप यहाँ से 70% तक commission earn कर सकते है | क्योकि software कि companies को हार्ड कॉपी मे कुछ भी नही देना होता जिससे उनकी लागत कम होती है और वो ज्यादा से ज्यादा कमिशन प्रोवाइड करा देते है |

यदि आपको software के बारे मे जानकारी है तो इस टॉपिक पर बहुत visitor पोस्ट लिखा जा सकता है और अच्छा commission कमा सकते हो कुछ सॉफ्टवेर कंपनी जैसे- indoleads, WordPress, fiverr, razorpay,Impact, Clickmeter, clickbank, Vcommision etc.

Photography

यह एक ऐसी category है जिसका scope बहुत है क्योकि आजकल हर जगह फोटोग्राफी की जरूरत पड़ती है | और फोटोग्राफी मे use होने वाले camera lence tripod और न जाने कितनी equipment photography मे use होते है उनका review दे कर आप उनको sale कर सकते हो |

Music

music मे भी बहुत अच्छी ख़ासी range है sale करने के लिए बस ज्जारुरत है तो आपको इस field मे knowledge एकत्र करके उसके बारे मे लोगो को बताने की |

Beauty Product- आजकल की दुनिया ब्युटि के पीछे भाग रही है इसी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है की इस सेगमेंट का कितना अच्छा scope हो सकता है |

Fashion:- अगर बात करे fashion की तो यह एक ऐसी niche है जिसका scope कभी भी कम नही होने वाला बल्कि day by day बदते ही जाना है | और आज के समय मे खास तौर से ladies इस कैटेगरी मे अच्छा पैसा खर्च करने को तैयार रहती है |

Traveling:- traveling का भी दौर इस समय अच्छा है इस niche मे भी traveling agencies अच्छा commission देने को तैयार है | क्योकि हर इंसान अब outing करना पसंद करने लगा है | सभी को साल मे कम से कम 1 बार तो आउटिंग करना ही करना है |

इसके अलावा भी बहुत सारे Cotagery है | जिनको आप अपने पसंद या इंटरेस्ट के हिसाब से choose कर सकते हो यदि आपको फिर भी समझ मे न आए तो कमेंट बॉक्स मे या mail से पूछ सकते हो मैं आपकी हेल्प करूंगा | दोस्तों आप लगातार पढ़ रहे है Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें in Hindi ।

Affiliate Program start करते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए

किसी भी काम को करने से पहले आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए | उसी तरह आपको कोई भी affiliate प्रोग्राम जॉइन करने से पहले आपको उसके हर पहलू को अच्छे से जांच परख लेना चाहिए |

लेकिन बात आती है की Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें in Hindi सीखने के लिए आपको किन-किन बातों का खयाल रखना चाहिए | सबसे पहले आपको उस company के-

Payout method के बारे मे जानना चाहिए 

यदि आप किसी कंपनी का affiliate जॉइन कर रहे है तो आपको एक बात सबसे पहले पक्का कर लेना चाहिए कि उसका पेमेंट मेथड क्या है यदि आपका कमिशन बनता है तो आपको अपना amount cash कराने या बैंक ट्रान्सफर मे कोई प्रोब्लेम तो नही आएगी |Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें

Minimum payout क्या है

  हर कंपनी का payout सिस्टम अलग अलग होता है ये भी depend करता है प्रॉडक्ट और सर्विस पर | for example अगर किसी company का minimum payout $500 है तो क्या आप जिस category मे काम कर रहे है उस niche मे आसानी से 500 डोलर बंजाएगा या नही | अगर आप comfortable है तो ठीक है नही तो आप कोई प्रोग्राम चुन सकते है |

Product कि क्वालिटी

हाँ यह भी एक बहुत बड़ा पॉइंट है कि जिस प्रॉडक्ट को आप प्रोमोटे करने जा रहे है उसकी क्वालिटी कैसी है | अगर क्वालिटी अच्छी है तो आपका प्रॉडक्ट बार बार sale होगा और यदि क्वालिटी अच्छी नही है तो आपको नुकसान हो सकता है |

Payout का समय कितना है 

यहा समय का मतलब यह है की Affiliate commission company weekly देती है या monthly यह जानना भी जरूरी है |

Friends, यहाँ तो मैंने आपको बताया कि affiliate marketing join करते समय  किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए | लेकिन आपको इसके अलावा affiliate marketing के बारे मे और बहुत सारी जानकारी चाहिए तो यहा click करें और पढ़े affiliate कि पूरी जानकारी |

दोस्तो किसी भी काम को करने के लिए आपको अपने जीवन मे हमेशा हर पल motivate रहना होगा | यदि आप अपने आपको हमेशा motivate और उत्साहित रखना चाहते है तो आपको ऐसे लोगो के संपर्क मे रहना चाहिए या फिर ऐसे लोगो की सक्सेस स्टोरी पढ़ते रहना चाहिए | जिसके लिए आपको नीचे इस link पर क्लिक कर ऐसे बहुत सारे motivational article और सक्सेस स्टोरी पढ़ सकते है |

 

 

Filed Under: Earn Money Tagged With: Affiliate marketing kaise shuru kare, Affiliate marketing kya hai aur kaise kaam karta hai, Affiliate marketing से कैसे पैसा कमाए, How to earn money from Affiliate marketing in hindi, How to start affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing क्या है, इससे पैसा कैसे कमाए |

September 13, 2021 by Money MarketUp 10 Comments

दोस्तों, आज के इस दौर मे affiliate marketing कमाने का एक बहुत बड़ा और बहुत ही अच्छा साधन है | यदि आपको नही पता की affiliate means क्या होता है और यह कैसे काम करता है (Affiliate marketing details in Hindi, How to earn with affiliate marketing, How to make money ) आप इस पोस्ट को free training of Affiliate Marketing in hindi के रूप मे भी मान सकते हो |तो आज मैं आपको affiliate program के बारे मे पूरा डीटेल बताऊंगा |आप इस ब्लॉग को Top affiliate marketing in India भी मान सकते हो  |

अफ़िलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें | How to start affiliate Marketing in Hindi

Finance and business concept. The businessman has on his desk graphs with reports, a notebook, a magnifying glass and a document with the inscription – AFFILIATE MARKETING

What is Affiliate marketing in Hindi- 

दोस्तों आजकल लोग offline के वजाय online shopping करना ज्यादा पासन्द करते है | चुकी ये समय ही computer e-commerce और internet का है | और यही कारण है कि बड़े बड़े merchant या companies अपने प्रॉडक्ट को ज्यादा से जादा ऑनलाइन sale करने कि कोशिश कर रही है और काफी सफल भी है |

इसे भी पढ़े- How तो remove tention From your Life |

ठीक इसी process मे यदि आप किसी कंपनी का product प्रोmote करते हो और आपके प्रमोशन कि वजह से कंपनी का प्रॉडक्ट आपके द्वारा बिकता है तो कंपनी उस प्रॉडक्ट पर कुछ commission देती है जिसे हम affiliate commission कहते है | इस प्रोसैस को Affiliate मार्केटिंग कहा जाता है |

लेकिन किसी भी कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करने के लिए आपको उस कंपनी से जुड़ना होता है | इसको हम दूसरी भाषा मे affiliate करना भी कह सकते है | और किसी भी कंपनी का Affiliate लेने के लिए आपको कुछ प्रोसैस को जानना होगा | जिसके बारे मे आपको पूरी जानकारी देने वाले है |

Affiliate कैसे काम करता है-

आज इस article मे हम आपको How to earn money by Affiliate Marketing in Hindi मे बताएँगे कि कैसे आप किसी Affiliate program से जुड़कर पैसा कमा सकते है | affiliate program पूरी तरह से commission पर काम करता है | जब कोई company अपने प्रॉडक्ट का sale बढ़ाना चाहती है तो affiliate प्रोग्राम शुरू करता है |

और जो उनके इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहता है उनको अपने website का link या बैनर देती है जिसको आप जैसे promoter उस लिंक को अपने ब्लॉग website पर लगा देते है | जिस लिंक पर कोई costumer क्लिक करते ही company के site पर पाहुच जाता है और प्रॉडक्ट को Purchage करता है जिसका कमिशन आपको दिया जाता है |

इसे भी पढ़े- Personal Loan की पूरी जानकारी |

दोस्तों, किसी भी product को promote करने के ;लिए आपके पास costumer होने चाहिए जिनको आप किसी प्रॉडक्ट को प्रोमोटे कर सके | क्योकि affiliate आके लिए तभी काम करेगा जब आपके पास ऐसे लोगो कि लिस्ट हो

जिनको आप उस Product के बारे मे बता सके जिसको आप वो प्रॉडक्ट sale करना चाहते है क्योकि जितनी बड़ी लोगो कि लिस्ट आपके पास होगी उतना ही ज्यादा आप affiliate से पैसे earn कर सकते है |

इसके लिए आपका अपना कोई site या you tube पर कोई channel या फिर कोई ब्लॉग होना चाहिए | और थोड़ी सी skill business man की हो | अगर इनमे से कुछ नही है तो आप के पास कम से कम social media पर Affiliate marketing in Hindi के लिए अच्छी ख़ासी followers होने चाहिए |

जिसके through आप  किसी प्रॉडक्ट को promote कर सके | अगर promotion के लिए आपके पास इस तरह का कोई साधन है तो निश्चित तौर से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |

Affiliate से कितना पैसा कमा सकते है 

अगर बात आती है Affiliate से कमाई कि तो इसके लिए कुछ भी निश्चित नही कहा जा सकता क्योकि अगर पैसा कमाना इतना ही आसान होता तो आप इस पोस्ट को नही पढ़ रहे होते, बल्कि आप किसी न किसी माध्यम से पैसा कमा रहे होते हैं | दोस्तो यह सार्वभौमिक सत्य है कि पैसा कमाने के लिए आपको यहा भी मेहनत करनी पड़ेगी |

आप जिस भी platform पर traffic लाने का काम करते है तो आपको उस ट्राफिक को बड़ाने के लिए लगातार मेहनत करनि होती है | और इस बेरोजगारो के महामारी मे यह लोगो के लिए रामवाण सवित हो रहा है |

इसे भी पढ़े- अपना CIBIL score कैसे बड़ाये जिससे आपको लोन आराम से और कम ब्याज मे मिल जाये |

इसके साथ ही Affiliate का commission product के ऊपर भी निर्भर करता है कि प्रॉडक्ट कैसा है किसी किसी फ़िज़िकल प्रॉडक्ट पर 5% तो किसी पर 12 से 18% तक का भी कमिशन है | और यदि बात करते है online और Software, या या किसी ऑन;line course को sale करने कि तो उस पर 70% तक का भी कमिशन है |

अगर conclusion निकाला जाय तो ये निर्भर करता है कि आप promotion के लिए किस तरह के प्रॉडक्ट का चुनाव करते है | और आपके ब्लॉग, साइट, या you tube चैनल पर ट्रेफिक कितना है |

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं 

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए जैसा की मैंने पहले ही बताया कि आपके पास कोई ऐसा माध्यम होना चाहिए जिससे आपकी लोगो तक अच्छी ख़ासी हो | क्योकि affiliate मे पैसे कमाने के लिए आपके पास ट्रेफिक का होना बहुत जरूरी है |

इसके लिए यदि आपका अपना कोई ब्लॉग हो जिस पर कम से कम 5 से 10 हजार का रोजाना का ट्रेफिक हो या कोई ऐसी साइट या कुछ भी जिसके जरिये आप लोगो को (Affiliate marketing in Hindi )कंपनी का product प्रोमोटे कर सके |

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी का affiliate program मे register करना होगा उसके बाद उस कंपनी से आपको एक लिंक मिलेगा जिसको आप अपने ब्लॉग पर लगा देंगे और आपके ब्लॉग या साइट पर आने वाले लोग उसपर क्लिक करके उस कंपनी के प्रॉडक्ट को खरीदेंगे और उसका commission आपको मिल जाएगा |

इसे भी पढ़े- PhonePe से बिना व्याज लोन aplly कैसे करे |

अब आपके दिमाग मे यह Question भी आता होगा कि ये affiliate program कौन-कौन सी कंपनी ऑफर करती है | तो इसका जवाब ये है की internet पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो affiliate program ऑफर करती है उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही famous हैं | जिसको आप खुद भी अक्सर use करते रहते है बस फर्क इतना सा है कि

अभी आप उन companies का समान खुद खरीदने के लिए इस्तेमाल करते है | न कि उनका प्रॉडक्ट प्रोमोटे करने मे | जैसे की amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, etc. ऐसे सभी तरह के कंपनी affiliate program ऑफर करती है जिसमे आप simply signup या फिर register करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं |

इसे भी पढ़े – यहाँ Google Pay से online loan apply करें 

और उनके products को choose करके अपने blog पर उसके link या ads को add कर बहुत पैसे कमा सकते हैं| और sign up या register करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी pay नहीं करना पड़ता है |

इसके अलावा और भी बहुत ही popular affiliate Program वाले site है जो बहुत अच्छे commission देते है |जैसे –

  • Cj Affiliate
  • Clickbank
  • ebay Partner
  • Vcommission
  • Share a sale
  • Impact

ऐसी और भी भी बहुत सारे साइट है जो बहुत अच्छे affiliate commission देते है |

इसे भी पढ़े- अगर आप किसी काम मे फ़ेल होते हो तो निश्चित ही इनमे से कोई न कोई बहाना (Excuse) आपने भी बनाया होगा |

Affiliate Program से पैसे किस किस method से बनते है-

ये अलग अलग affiliate program पर depend करता है की वो अपने affiliates को payment देने के लिए कौन से modes का use करते हैं | लेकिन लगभग सभी program payment के लिए bank transfer का इस्तेमाल जरुर करते हैं |

Affiliate program में ऐसे कुछ terms use होते हैं जिसके बिनाह पर affiliates को commission दिया जाता है | जिनका तरीका नीचे दे रहे है ,जिससे आप और अच्छे से समझ सकते है |

  • Cost Per 1000 impressions (CPM)-

    ये एक amount है जो कंपनी द्वारा affiliate को उसके blog के page पर लगाये हुए उन products के ad पर 1000 views हुए हैं तो कंपनी affiliate को उसके आधार पर या उन्होने जो भी निर्धारित किया होगा उसका commission मिलता है |

  • Cost Per Sale (CPS)-

इस तरह का amount affiliate को तब मिलता है, जब उसके blog के visitor products को खरीदता है | जितने ज्यादे लोग products को खरीदेंगे उसके base पर हर एक purchase पर affiliate को निर्धारित commission मिलता है |

  • Cost per click (CPC)–

    Affiliate के blog पर लगाये हुए advertisement, text, banner पर visitor के हर click पर उसको commission मिलता है |

इसे भी पढ़े- Affiliate मार्केटिंग  करने के लिए अपने Time को कैसे manage करें |

Affiliate Marketing मे use होने वाले कुछ शब्द जो आपको जानना चाहिए-

यदि आप affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हो शायद इसीलिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हो | दोस्तों जैसा कि आप जानते है हर क्षेत्र का अपना एक language होता है | तो निश्चित Affiliate के क्षेत्र मे भी कुछ शब्द ऐसे होंगे जिनके बारे मे आपको नही पता होगा इसलिए आपको इस field मे use होने वाले कुछ शब्दों के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिंका ज्ञान आपको होना चाहिए |

  • Affiliate link: ये उस link को कहा जाता है जो की affiliates को product promote  करने के लिए provide किये जाते हैं. इन links को click करके ही Visitors किसी product के website पर पहुँचते हैं |
  • Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग catagories में Affiliate Programs offer करती हैं | उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है |
  • Affiliate ID: यह आपका एक ID होता है जो की Affiliate program को जॉइन करने पर प्राप्त होता है | Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक ID दी जाती है | जिसको आप अपने ब्लॉग पर लगा कर sales generate करते है |
  • Affiliates: जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने ब्लॉग या किसी website पर promote करते हैं | उनको Affiliates कहते है वो कोई भी हो सकता है |
  • इसे भी पढ़े-  कठिन परिस्थिति मे भी सही desicion कैसे ले |
  • Commission: affiliates के द्वारा प्रॉडक्ट को sale करा देने के बाद जो commission दिया जाता है उसे Affiliate commission कहा जाता है |
  • Payment Threshold: हर affiliate programmer का एक minimum एक sale टार्गेट होता है जिसको पार करने के बाद ही commission दिया जाता है इसी को payment Threshold कहते है |
  • Link Clocking: जब आप Affiliate program को sign up करते है उस समय आपको organization के द्वारा एक लिंक दिया जाता है ये Affiliate links लंबे और दिखने में थोड़े अजीब लगते है, इसके लिए ऐसे links को URL shortners का use कर छोटा बनाया जाता है जिसे की Link Clocking कहते हैं |

इसे भी पढ़े- अपने अंदर इस तरह से करे  टाइम मैनेजमेंट स्किल्स develop , आप कभी असफल नही होंगे |

 Affiliate Program कैसे जॉइन करें

Affiliate Program के तहत यदि आप किसी company को join करके पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत ही आसान सा तरीका होता है | सबसे पहले आप जिस कंपनी को जॉइन करना चाहते है |

तो उसके affiliate प्रोग्राम के पेज पर जाये, उसके बाद वहाँ sign up करें sign up करने के लिए company के द्वारा जीतने भी detail आपसे भरने का option आए उन सभी detail को सही सही fill कर दे| detail मे आपसे ये सारी चीजे पूछिए जाएगी जैसे –

नाम ,address, Email Id, contect No, पैन कार्ड नंबर, इसके अलावा Blog/Website का Url ( जहां आप कंपनी के product promote करना चाहेंगे)

Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )

सभी जानकारी ठीक से भर देने के बाद जब आप register कर लेते है तो कंपनी आपके blog को check करने के बाद आपको confirmation mail send करती है | Register करने के आप जब login करेंगे तो आपके सामने एक home page या dashboard आयेगा |

इसे भी पढ़े- mobile से online लोन कैसे लेते है |

जहां पर आपको products को choose करके उसके affiliate link को copy करना होगा और उसे अपने blog या फिर social media पर share करना है जहां से लोग उस product को खरीदेगें और आप पैसे कमा पाएंगे |

आपने इस पोस्ट मे Affiliate marketing in Hindi के बारे मे सब कुछ जाना | इसके अलावा भी अगर आपको affiliate marketing के बारे मे कोई जानकारी चाहिए तो comment box मे comment कर पूछ सकते है |

Related Post- 

1-  Personal Loan लेने से पहले रखे इन बातों का खयाल |

2- क्या आपको पता है आखिर Personal Loan को लोग इतना पसंद क्यो कर रहे है |

3- CASHe से लोन लेते है तो ब्याज कितना देना होगा ?

 

Filed Under: Earn Money Tagged With: Instant Loan from PhonePe, Loan की पूरी जानकारी हिन्दी मे, Loans in Hindi, Personal Loans, Personal Loans in Hindi, PhonePe se loan apply kaise karen, phonePe se loan kaise le, PhonePe UPI se loan kaise le, लोन कैसे ले

Recent Posts

  • Student credit card क्या है और इसके क्या फायदे है ?
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें
  • VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?
  • क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल सकता है ?

Categories

  • Business Loan (12)
  • Credit Cards (2)
  • Earn Money (3)
  • Education Loan (3)
  • Home Loans (15)
  • New Business Ideas (1)
  • Online Loans (24)
  • Personal Finance (20)
  • Personal Loan (29)

Copyright © 2021 to MoneyMarketUp.com