• Home
  • Online Loan
    • Personal Loan
    • Business Loan
    • Home Loans
    • Education Loan
  • Earn Money
  • Credit Cards
  • Personal Finance
  • All Posts
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Money MarketUp.Com

Grow Your Money with Money MarketUp.Com

किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके लोन का क्या होता है ?

January 26, 2022 by Money MarketUp 2 Comments

 

किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके लोन का क्या होता है ? लोन न चुका पाने पर जेल हो सकती है क्या |पर्सनल लोन नहीं भरा तो क्या होगा |होम लोन कैसे माफ होगा | बैंक का लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है |

Loan Rules:किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके लोन का क्या होता है ?

दोस्तों आपको यह बात अच्छी तरह पता है कि कोई भी इंसान शौक मे अपने मौज मस्ती के लिए कभी भी किसी भी तरह का लोन नहीं लेता | बल्कि इंसान अपने जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेता है | चाहे होम लोन कि बात करें या पर्सनल लोन या फिर एडुकेशन लोन की |

लेकिन यह कोई नहीं जानता कि कब किसके साथ क्या हो जाये | कई बार ऐसा होता है कि लोन लेने वाले व्यक्ति कि किसी दुर्घटना मे या किसी भी तरह से मृत्यु हो जाती है | तो किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके लोन का क्या होता है ?

किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद लोन का क्या होता है ?

किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद लोन का क्या होता है ? (Pic from Google)

इन्ही मृतको मे ऐसे कई परिवार है जिनमें मृतक अपने पीछे होम लोन या क्रेडिट कार्ड की देनदारी छोड़ गए हैं | अब इन परिवारों के मन में कई सवाल आते है जैसे- किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके लोन का क्या होता है ? बैंक का ये बकाया पैसा कौन चुकाता है, होम लोन कैसे माफ होगा ? बैंक का लोन कैसे माफ होगा ? पर्सनल लोन नहीं भरा तो क्या होगा ? या बैंक का लोन न चुका पाने पर क्या होगा ? क्या उत्तराधिकारी को बाकी लोन चुकाना पड़ता है या फिर इसका कुछ और नियम होता है?

इस तरह के 1 हजार सवाल आते है | आखिर आए भी क्यो न बात पैसे कि जो है वह पैसे जो उसने लिया नहीं है फिर भी उसे चुकाना पड सकता है |

इसे भी पढे- यदि आपको पर्सनल लोन लेना है तो आपको कौन सी योगिता राखी होगी |

बैंक या अन्य संस्थानों से लोन लेने वाले शख्स की मृत्यु के बाद इसका भुगतान किस तरह से होगा ये ज्यादातर लोन की कैटेगरी पर निर्भर करता है | क्योकि होम लोन में इसके नियम अलग होते हैं तो पर्सनल लोन के लिए अलग तरह से कार्रवाई की जाती है | जानकारों के अनुसार जहां होम लोन और वाहन लोन के मामलों में रिकवरी करना आसान होता है वहीं पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लोन के केस में रिकवरी करना थोड़ा मुस्किल हो जाता है |

इसलिए आपको हर लोन के हिसाब से समझना होगा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके लोन का क्या होता है ?  या इसकी रिकवरी बैंक कैसे करता है | आइए जानते हैं मृत्यु के बाद लोन से जुड़े नियम क्या हैं और किस तरह इसका भुगतान किया जा सकता है | और बैंक कि कार्यवाही से बचा जा सकता है |

Home लोन का क्या है नियम

दरअसल, जब भी होम लोन लिया जाता है तो लोन के एवज में घर के कागज गिरवी रखे जाते हैं या प्लॉट कि रजिस्ट्री बैंक के पास रखनी होती है | होम लोन की स्थिति में जब उधार लेने वाले शख्स की मृत्यु हो जाती है तो Co-applicant पर इसकी जिम्मेदारी होती है | या फिर व्यक्ति के उत्तराधिकारी पर लोन जमा करने की जिम्मेदारी बन जाती है |

अगर वो लोन का भुगतान कर सकते हैं तो ही उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है | और लोन का भुगतान करने मे असमर्थ होते है तो उनको एक ऑप्शन दिया जाता है कि वो संपत्ति बेचकर लोन का भुगतान करें | अगर ऐसे भी नहीं होता है तो बैंक लोन के एवज में रखी गई संपत्ति को नीलाम कर देता है और इससे लोन की बकाया राशि वसूल लेता है |

इसके अलावा कई बैंक एक और नया रास्ता अपनाने लगे है |  बैंक लोन लेते वक्त ही लोन का इंसुरेंस करा देता है | और अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बैंक इंश्योरेंस के माध्यम से अपना पैसा निकलवा लेता है | इसलिए जब भी आप लोन लेते हैं तो आप बैंक से इस इंश्योरेंस के बारे में पूछ सकते हैं |

इसे भी पढे- यदि आपको अपना लोन एक बैंक से दूसरे बैंक ट्रांसफर करना हो तो आपको क्या करना होगा? बहुत ही आसान तरीका है |

 पर्सनल लोन का क्या है नियम

पर्सनल लोन के मामले में भी कुछ इसी तरह है | बैंक कर्जदार के उत्तराधिकारी से ही इसका बकाया देने को कहता है |इसलिए चुकि पर्सनल लोन की बात करें तो ये सुरक्षित लोन नहीं होते हैं और इन्हें अनसेक्युर्ड लोन की कैटेगरी में रखा जाता है | बैंक कर्जदार की मौत के बाद बकाया लोन रकम इंश्योरेंस कंपनी से डायरेक्ट वसूल लेता है |

कार लोन | वाहन लोन का क्या है नियम

वाहन लोन लेने वाले कर्जदार के मृत्यु के बाद वहीं नियम लागू होते हैं जो होम लोन के कर्जदार पर लागू होते हैं | पहले मृतक के वारिस को कर्ज चुकाने के लिए बोला जाता है और अगर वह कर्ज नहीं चुका पाता है तब बैंक मृतक के वाहन को जब्त कर उसकी नीलामी के जरिये अपना पैसा वसूलते हैं।

नियमों के अनुसार लोन चुकाने की मुख्य जिम्मेदारी सह-ऋणी या गारंटर की होती है। सबसे बड़ी बात यहां यह है कि सह-ऋणी या गारंटर उत्तराधिकारी नहीं होते हैं | अगर बकाया लोन मृतक के उत्तराधिकारी द्वारा पूरा नहीं किया जाता तो ऐसी स्थिति में बैंक मृतक की बाकी मौजूदा संपत्ति जैसे घर, कार की निलामी कर अपने बकाया लोन को वसूलते हैं |

बिज़नस लोन का क्या है नियम

बिजनेस लोन देते समय ही ये सुनिश्चित कर लेती है कि बिजनेस डूबने पर या कर्जदार की मौत होने पर कर्ज कौन चुकाएगा | वैसे बिज़नस लोन secured लोन के अंतर्गत आता है | बैंक लोन का इंश्योरेंस करा के कर्जदार से उसका प्रीमियम भी लिया जाता है और फिर कर्जदार की मौत के बाद बीमा कंपनी से बची हुई रकम वसूली जाती है |

बिजनेस लोन के मामले में कर्ज की रकम के बराबर कोई संपत्ति जैसे- घर, जमीन, सोना, शेयर्स, एफडी वगैरह गारंटी के तौर पर गिरवी रखी जाती है | कर्जदार की मौत होने के बाद इन्हें बेचकर कर्ज वसूला जाता है |

इसे भी पढे- KYC के नाम पर लोग कैसे करते है ऑनलाइन फ़्रौड | जानिए और रहिए सावधान |

क्रेडिट कार्ड का बिल कौन भरता है

दोस्तों, आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड है क्योंकि यह लेना बेहद आसान है | बैंक आकर्षक scheme बना कर  लोगों को क्रेडिट कार्ड देते हैं और क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर कैश बैक सहित कई अन्य सुविधाएं भी देते हैं | ग्राहकों को बैंक द्वारा निर्धारित की गई तारीख के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल भरना पड़ता है | यदि ग्राहक ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनसे बजाज के साथ पैसे वसूले जाते है | या आप यह भी कह सकते है ग्राहक से पेनाल्टी वसूली जाती है | अब ऐसी condition मे बिल भरने से पहले क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो रकम मृतक के उत्तराधिकारी से वसूली जाती है |

एडुकेशन लोन का नियम

उच्च शिक्षा के लिए कई लोग एजुकेशन लोन लेते हैं | यह अपने बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेहद लाभदायक है | लेकिन एजुकेशन लोन बिना किसी गारंटी के नहीं दिया जाता | इसलिए अगर लोन लेने वाले ब्यक्ति की मौत हो जाती है तो बैंक वसूली के लिए गारंटर के पास जाते हैं और उनसे बकाया राशि ली जाती है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने इस लेख (किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके लोन का क्या होता है ? ) लोन न चुका पाने कि condition मे बैंक का कर्जदार प्रति कैसा रवैया रहता है और बैंक अपने पैसे को कैसे वसूलता है | इस बात कि जानकारी step by step आपको देने कि कोशिश कि है | यदि आपके साथ या आपके किसी चाहने वाले के साथ ऐसी कोई घटना घटती है तो आप परेशान बिलकुल भी न हो | बल्कि समझदारी से काम ले |

क्योकि आपका भी कुछ अधिकार है | मैं आपको अपने next आर्टिक्ल मे इस बात कि जानकारी दूंगा कि यदि आप बैंक का लोन नहीं चुका पाते है तो आपको क्या करना चाहिए | क्योकि ऐसी कंडिशन मे आपके पास भी कुछ ऐसे अधिकार है जिसको अपना कर राहत कि संस ले सकते है |

Filed Under: Business Loan, Education Loan, Home Loans, Online Loans, Personal Loan Tagged With: अगर हम बैंक का लोन नहीं चुका पाये तो बैंक क्या करेगा ?, बैंक का लोन कैसे माफ कराये ?, बैंक का लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है ?, होम लोन कैसे माफ हो सकता है

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें

January 25, 2022 by Money MarketUp 2 Comments

 

Personal loan eligibility criteria |पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें, Personal Loan लेने के लिए कितना age चाहिए , पर्सनल लोन के लिए क्या क्या documents चाहिए |पर्सनल लोन की योग्यता कैसे चेक करें |

Overview

दोस्तों, जब हमारे ऊपर क्रेडिट कार्ड का ज्यादा उधार, अपने बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए, घर कि renovation के लिए, या काही vacation पर घूमने जाना हो तो पर्सनल लोन कि जरूरत पड़ती है | या यह भी कह सकते है आपको ऐसी जरूरतों के लिए बैंक का दरवाजा खटखटाना पड़ता है |

पर्सनल लोन एक Unsecured लोन है इसका मतलब ये है कि आपको पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक के पास कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है | इसलिए बैंकों को ये लोन देने में ज़्यादा जोखिम होता है | अत: पर्सनल लेने के लिए आवेदक को बैंक की कई शर्तों को पूरा करना होता है।

इस लेख में हम चर्चा करेंगें कि नौकरी पेशा आवेदक और गैर-नौकरीपेशा पेशेवरों को पर्सनल लोन के लिए बैंक की किन-किन शर्तों को पूरा करना होता है।

अगर पर्सनल लोन की करें तो अलग-अलग वित्तीय संस्थानों में अलग-अलग प्रकार की स्कीम होती हैं | लेकिन अगर आपको यह मालूम है कि आप किस स्कीम के योग्य हैं तो आपकी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं। और आपको लोन आसानी से मिल सकता है |

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें

Personal loan eligibility criteria |पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें को इस प्रकार से समझ सकते हैं कि यह एक मानदंड है जिसे पूरा करने पर ही customer या आवेदानकर्ता को लोन मिल सकता है । लोन देने वाली कंपनी या बैंक यह सुनिश्चित करती है कि लोन लेने वाला व्यक्ति लोन को चुका पाएगा या नहीं तभी लोन पर स्वीकृति प्रदान की जाती है। साथ ही इन मानदंडों से ही पर्सनल लोन की एप्लीकेशन को आगे बढ़ाने के लिये एक मजबूत आधार तैयार होता है | और आपका लोन application reject नही होता है |

दूसरे शब्दों में कहें तो Personal loan eligibility criteria |पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें वह दिशा-निर्देश हैं जो आवेदनकर्ता को यह समझने में मदद करते हैं कि वह लोन लेने के लिये योग्यता रखता है या नहीं |

इसे भी पढे – अमीर बनाने के स्मार्ट तरीके जिससे अपना कर आप बहुत कम समय मे Rich हो सकते है |

इसी के आधार पर वित्तीय कंपनी और लोन लेने वाले ब्यक्ति के बीच एक प्रकार का विश्‍वास बनता है | खासतौर से पर्सनल लोन के प्रति, क्योंकि आज के समय में बैंक और लोन देने वाली संस्था के नजरिये से यह सबसे असुरक्षित ऋण है |

Personal loan eligibility criteria |पर्सनल लोन की योग्यता की शर्तें

चूंकि पर्सनल लोन देते समय लोन लेने वाले से किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं ली जाती है इसलिये पर्सनल लोन की योग्यता बैंक के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण होती है।

अब आइये जानते है कि बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी Personal loan eligibility criteria |पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें क्या होनी चाहिए |

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें (नौकरीपेशा के लिए)

  •  आयु- 18 से 60 वर्ष का होना चाहिए
  • नुनतम मासिक आय- 15000 हजार रुपये होना चाहिए
  • कार्य का अनुभव- कम से कम एक साल रेगुलर किसी संस्था मे काम किया हो
    वर्तमान कंपनी का अनुभव- कम से कम 6 महीने से काम कर रहा हो
  • क्रेडिट स्कोर- 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए
  • भारत का निवासी हो
  • PAN कार्ड हो
  • आधार कार्ड हो

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें (गैर-नौकरी पेशा या बिज़नस करने वालो के लिए)

  •  आयु- 21 से 65 वर्ष होना चाहिए
  • वार्षिक टर्न ओवर – 15 लाख से ज्यादा का होना चाहिए
  • शुद्ध लाभ – 2 लाख का (अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग हो सकता है)
  • व्यावसायिक अनुभव- कम से कम 3 साल तो होना चाहिए (अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग हो सकता है)
  • बैंक के साथ संबंध- कम से कम 6 महिना (अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग हो सकता है )
  • क्रेडिट स्कोर- 750 या इससे अधिक
  • Income tax return (ITR)- 3 साल का

पर्सनल लोन को प्रभावित करने वाले कारक क्या है

किसी पर्सनल लोन आवेदन को मंज़ूरी देने से पहले बैंक या लोन संस्थान द्वारा कुछ प्रमुख योग्यता  को ध्यान में रख कर लोन के एप्लिकेशन को पास किया जाता है | हर बैंक के लिए ये कारक अलग अलग हो सकते हैं। नीचे कुछ मूलभूत कारकों के बारे में जानकारी दी जा रही है जिनके आधार पर आपका लोन निर्धारित किया जाता है | आप अपनी योग्यता को खुद चेक करिए की आप बैंक के Personal loan eligibility criteria |पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें मे कहाँ फिट बैठते है |

इसे भी पढे-  आखिर Money सभी के पास बराबर मात्रा मे क्यो नहीं रहता | आखिर आप पैसे के बारे मे ऐसा क्या सोचते है जिससे Money आपके पास नहीं रुकता |

क्रेडिट स्कोर | सीबील स्कोर

सबसे पहले आता है क्रेडिट स्कोर , यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको ज्यादा ब्याज पर लोन मिल सकता है | लेकिन यदि आपका क्रेडिट स्कोर 900 से ज्यादा है तो आपको यही लोन कम ब्याज दर पर मिल स्द्कता है |

इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर को हमेशा बेहतर बनाए रखे | या बनाने की कोशिश करें |

जॉब का प्रकार

बैंक या लोन देने वाली संस्थाए ज़्यादातर प्रतिस्थित कंपनी के employee, सरकारी संस्था के के कर्मचारी के अलावा अपना पेशा करने वालो जैसे- डॉक्टर, वकील, बिज़नसमैन, CA को भी पर्सनल लोन देती है | जो प्रतिस्थिक संस्था मे काम करते है ऐसे लोगो को बैंक लाओं देने मे प्रार्थमिकता दिखाती है |

आपकी आयु

वैसे तो किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपकी निम्नतम आयु 18 से 60 वर्ष की होनी चाहिए वही यदि आप गैर-नौकरी पेशेवर है तो आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष तक की हो सकती है | कई बैंक 60 वर्ष से ज्यादा के आयु वालो को पेंशन लोन का भी ऑफर करती है |

आपकी Income

यदि आपकी सैलरी 15000 है तो शुरुआत मे आपको पर्सनल लोन App के द्वारा 1.5 लाख तक का लोन मिल सकता है | लेकिन 25000 की सलरी वालो को प्रार्थमिता दी जाती है | इसको दूसरी भाषा मे कहे तो आपकी सैलरी का 10 गुना तक आपको लोन मिल सकता है | हाँ, ये हो सकता है 15000 सैलरी पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़े |

जॉब या बिज़नस की अवधि

किसी भी बैंक या संस्था से लोन लेने के लिए आपके जॉब का अनुभव कम से कम 1 वर्ष तो होना ही चाहिए |

लेकिन यदि आप कोई बिज़नस या कोई अपना पेशा जैसे डॉक्टर वकील CA या आँय किसी प्रकार का काम करते है तो कम से कम 1 वर्ष का अनुभ तो होना ही चाहिए (अलग अलग बंकों/संस्थाओ मे अलग अलग डिमांड हो सकती है |)

इसे भी पढे- HDFC कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है आज ही करें apply |

अपनी Personal Loan Eligibility Criteria कैसे बढ़ाए

Personal Loan Eligibility Criteria की योग्यता को बढ़ाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिये जा रहे है जिससे आप अपने Personal Loan Eligibility Criteria को बढ़ा सकते है |

क्रेडिट कार्ड के बकाया को जमा करें यदि आपने क्रेडिट कार्ड ले रखा है और उस क्रेडिट कार्ड का उसे करते है तो उसके बकाए रकम को सही समय पर जमा करते रहे |

मौजूदा कर्ज कम करें  यदि पहले से किसी बैंक या संस्था से कर्ज लिया हुआ है तो आपको उस कर्ज को पहले चुकाना चाहिए उसके बाद नए लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए |

अपने क्रेडिट का use कम करें  

अपने क्रेडिट कार्ड के क्रेडिट का इस्तेमाल पूरा न करें | ऐसा करने से आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा और बैंक मे आपको लोन लेने का चान्स भी बढ़ जाता है |

Co- Applicant के साथ लोन apply करें

यदि आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार जैसे माता-पिता , पति-पत्नी भाई या बहन के साथ मिल कर पर्सनल लोन अप्लाई करते है तो आपको लोन मिलने के चान्स बढ़ जाते है | क्योकि ऐसा करने से बैंक को अपना पैसा सुरक्शित लगता है |

 FAQs |संबन्धित प्रश्न :

प्रश्न. मुझे अपनी सैलरी के आधार पर कितनी राशि तक पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर:
पर्सनल लोन की राशि आम तौर पर हर बैंक/ लोन संस्थान में अलग- अलग होती है | यदि आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर है और कोई बकाया लोन नहीं है, तो बैंक की योग्यता शर्तों के आधार पर आप 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकती हैं |

प्रश्न. क्या मैं कम सैलरी होने पर पर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती/सकता हूं?
उत्तर:
 हां, अगर आपकी सैलरी कम है तो भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकती/सकते हैं।  न्यूनतम सैलरी की शर्त निर्धारित नहीं करते हैं। हालांकि, सैलरी कम होने से आपके लिए अधिक ब्याज दरों पर कम लोन राशि मंज़ूर हो सकती है।

प्रश्न. पर्सनल लोन योग्यता कैलकुलेटर क्या है?
उत्तर: 
पर्सनल लोन योग्यता कैलकुलेटर एक ऐसा आसान टूल्स है जिससे लोन लेने वाले यह पता लगा सकते हैं कि वे पर्सनल लोन के लिए योग्य हैं या नहीं। इसके लिए आपको मनपसंद लोन राशि, आय का स्तर, निवास स्थान, आश्रितों की संख्या, वर्तमान में हर महीने कुल ईएमआई भुगतान जैसी जानकारी दर्ज़ करनी पड़ती है।

प्रश्न. SBI पर्सनल लोन के लिए योग्य होने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर:
 वर्तमान में, SBI पर्सनल लोन के लिए योग्य होने के लिए न्यूनतम वेतन 15,000 रु. होना चाहिए। हालांकि अगर आप इस न्यूनतम सैलरी की शर्त को पूरा करती भी हैं तो ज़रूरी नहीं कि  आपका लोन आवेदन मंज़ूर हो जाएगा।

प्रश्न. अगर मेरी सैलरी 15000 हजार है तो मुझे पर्सनल लोन कितना मिल सकता है ?

उत्तर: यदि आपकी सैलरी 15000 है तो शुरुआत मे आपको पर्सनल लोन App के द्वारा 1.5 लाख तक का लोन मिल सकता है | इसको दूसरी भाषा मे कहे तो आपकी सैलरी का 10 गुना तक आपको लोन मिल सकता है | हाँ, ये हो सकता है 15000 सैलरी पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़े |

प्रश्न. क्रेडिट स्कोर कितने दिनो मे update होता है ?

उत्तर- क्रेडिट स्कोर वैसे तो हर तीन महीने मे update होता है लेकिन 1 financial year लग जाता है आपके क्रेडिट स्कोर के सुधार मे | |

 

Filed Under: Personal Loan Tagged With: कम सैलरी पर कितना लोन मिलेगा, पर्सनल लोन के लिए Eligibility creteria कैसे चेक करें, लोन लेने के लिए कितना age होना चाहिए

अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए

January 21, 2022 by Money MarketUp Leave a Comment

How to Increase Your Personal Loan Eligibility |Interest Rate | Personal Loan Calculator| Personal Loan Documents |अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए )

दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करेंगे अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए क्योकि बहुत लोगो लोगो को पैसे की जरूरत होती है लेकिन Personal loan eligibility सही न होने कारण लोन की रकम ज्यादा नहीं मिल पाती है | और आपको पता है आजके दौर मे हर इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेता है |

अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए

How To Increase Personal loan eligibility

चाहे घर मे शादी-व्याह हो या कोई समान खरीदना हो या फिर अपने घर की मरम्मत के लिए भी इंसान Personal लोन लेता है | पर्सनल लोन की रकम को आप अपनी सुविधा अनुसार कही भी use कर सकते है |

सबसे पहले हम एक बात क्लियर कर देना चाहते हैं कि पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। अगर आप एक नौकरी पेशा हो तो आपको आपका बैंक आसानी के साथ पर्सनल लोन दे देगा, उसमें आपको किसी तरह का कोई झंझट नहीं होगा।

लेकिन लोन की रकम आपको कितनी मिलेगी ये आपके लोन की योग्यता पर निर्भर करता है | यदि आपके Personal loan eligibility criteria सही नहीं है तो आपको लोन की रकम बहुत ही कम मिलेगी |

इसलिए आपको अपने Personal loan की योग्यता बढ़ा कर रखनी चाहिए या यह कह सकते है की हमेशा Eligibility को सही रखे |

अब सवाल यह उठता है कि अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए (How to Increase Personal Loan Eligibility) हम अपनी योग्यता बढ़ाए कैसे ? तो आइये जानते है की आपको अपनी personal लोन की eligibility को बढ़ाने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा |

इसे भी पढे- घर बैठे पैसा कमाने का शानदार तरीका | सिर्फ 2 घंटे काम करके लाखो कमा सकते जानने के लिए click करें |

जिसमें इनकम, एंप्लॉयमेंट का टाइप, क्रेडिट स्कोर आदि शामिल है | यदि आपको पर्सनल लोन लेना है तो यह जानना आवश्यक हो जाता है कि आपकी Personal Loan Eligibility क्या है जिससे आपको कम ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate ) पर ज्यादा से ज्यादा लोन मिल सके | इसलिए पर्सनल लोन के लिए अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है |

सबसे पहले बैंक चुनिये

दोस्तों सबसे पहले तो आपको जिस बैंक से लोन लेना है उस बैंक को चुनिये | सही बैंक का चुनाव करने के लिए आपको अलग अलग बंकों का सर्वे करना चाहिये जिससे आपको यह पता चल जाये की आपको किस बैंक से लोन लेना है | जिस भी बैंक का Personal Loan Interest rate सही लगे उस बैंक मे अपना खाता पहले से ओपेन करा लीजिये |

लोन लेने मे जल्दबाज़ी न करे

यदि आप Personal Loan लेने का प्लान बना रहे है तो आपको लोन लेने मे जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए | अच्छे से सोच समझकर काम करना चाहिए आप इस बात का आराम से पता लगाए कि किस बैंक का Personal loan Interest rate कितना है | आप चाहे तो Personal loan calculator का इस्तेमाल करके आपको इस बात को तय कर लेना चाहिए कि आप जितना लोन का amount लेना छाते उस रकम पर Personal loan का EMI कितना बन रहा है | जिससे आपको भविष्य मे किसी तरह का EMI से संबन्धित कोई प्रोब्लेम न आए |

क्रेडिट स्कोर या सिबील स्कोर बेहतर बनाए

अगर आप यह सोच रहे है अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए या (How to increase Personal Loan Eligibility) तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर को हमेशा बेहतर रखना चाहिए या बेहतर बनाने कि कोशिश करनी चाहिए | credit score को सही रखने के लिए आपको अपने पहले से लिए हुये लोन को सही समय पर जमा करते रहे | इसके अलावा यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको उसका पेमेंट भी सही समय पर इस्तेमाल करना चाहिए |

ऐसा करने से आपका credit score बेहतर होगा और आपके Personal Loan की eligibility बढ़ जाएगी | क्योकि बैंकिंग में ग्राहकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्रेडिट स्कोर है जो आपकी बैंकिंग हिस्ट्री से तय होता है। बैंकिंग हिस्ट्री यानी आप कितने पैसे कमाते हैं, आमतौर पर कितने खर्च करते हैं, अपने बिल और EMI समय पर चुकाते हैं या नहीं और क्या पहले कभी आपकी लोन ऐप्लिकेशन रिजेक्ट हो चुकी है। इन चीज़ों पर आपका क्रेडिट स्कोर निर्भर करता है।

भारत में क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी CIBIL 300 से 900 पॉइंट्स के बीच लोगों का क्रेडिट स्कोर मापती है | 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा माना जाता है | तो अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा, तो ज़ाहिर है बैंक आपकी एलिजिबिलिटी को ज़्यादा आंकेगा, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढे- सबसे सस्ते ब्याजदार पर लोन दे रहा है SBI | लोन लेने के लिए यहाँ click करें |

Repayment का समय ज्यादा से ज्यादा रखिए

कोशिश करिए कि आप जितना भी लोन का रकम ले रहे हो, लोन को चुकाने का समय ज्यादा से ज्यादा रखे | ऐसा करने से आपके Personal Loan की EMI कम आएगी और आपको महीने का EMI जमा करने मे आसानी हो जाएगी | ऐसे मे बैंक को भी लेगेगा कि आप लोन कि रकम को आसानी से चुका देंगे | बैंक का रकम डूबेगा नहीं |

पहले से लिए लोन को जल्द से जल्द चुकाए

यदि आपने पहले से किसी तरह का कोई लोन ले रखा है तो आपको  उस लोन को जल्द से और समय पर चुका देना चाहिए | जिससे आपके ऊपर extra load न आए और बैंक आपको आसानी से लोन देने को भी तैयार हो जाएगी | इसलिए आपको अपने द्वारा लिए गए पहले के लोन को समय से चुकाए इससे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है इस तरह पर्सनल लोन लेने के इच्छुक ग्राहकों को अपने सभी पुराने और वर्तमान में चल रहे कर्जों को खत्म करने के बारे में सोचना चाहिए | लोन खत्म करने पर बैंक से ‘नो ड्यूज’ (NOC) सर्टिफिकेट लेना नहीं भूलें |

Extra Income दिखाये

अगर आपके पास इनकम का अतिरिक्त स्रोत है | यदि आपको मकान या दुकान रेंटल या बिजनेस इनकम होती है तो भी पर्सनल लोन की पात्रता बढ़ जाती है. इस तरह दूसरा घर होने पर उसे किराये पर उठा दें और इस इनकम को मासिक इंफ्लो में दिखाएं |इससे बैंक को ऐसा लगेगा कि आप बैंक का पैसा आसानी से चुका देंगे और उनका पैसा सुरक्षित है और आपके Personal loan eligibility बढ़ जाएगी |

बार बार job न बदले

Personal loan apply करते समय यदि आप बैंक को यह दिखाते है कि आप बार बार अपनी जॉब बादल रहे है या बदलते रहते है इससे आपके पर्सनल लोन कि योगिता बढ्ने के बजाय घटने लगती है | और आपको पर्सनल लोन मिलने मे प्रोब्लेम भी हो सकती है | जॉब बार बार बदलने से बैंक अपने पैसे को सुरक्षित नहीं मानता और आपको पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा लगा देता है | इसलिए यदि आप अपने Personal loan कि eligibility बढ़ना चाहते है तो जॉब को बार बार न बदले |

इसे भी पढे- HDFC से होम लेने के लिए आपको यहाँ apply करना चाहिए | ब्याज मे मिल सकती है काफी रियायत |

निष्कर्ष-

दोस्तों आज के इस लेख  मे आपने यह जाना कि आपको अपनी पर्सनल लोन कि योग्यता कैसे बढ़ाए |(How to increase Your Personal loan eligibility), या आप यह भी कह सकते है कि पर्सनल लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | आजके इस लेख से यह निष्कर्ष निकलता है कि आपको पर्सनल लोन लेने से पहले बहुत ज्यादा उत्साहित नही होना चाहिए | क्योकि आप over exited होकर कोई काम करोगे तो काम के गलत होने के chance बहुत ज्यादा बढ़ जाते है | इसलिए ऊपर दिये Tips को follow करके अपने पर्सनल लोन कि योग्यता को बढ़ा सकते है |

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि मेरे इस लेख से आपके जीवन मे किसी न किसी रूप से benefit होगा | इससे संबन्धित किसी भी तरह कि जानकारी लेने के लिए आप comment box मे मुझे पूछ सकते है | इसके अलावा यदि आप पर्सनल लोन, एडुकेशन लोन, पर्सनल लोन, या पर्सनल फ़ाइनेंस से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए कमेंट करे |

Filed Under: Personal Loan Tagged With: How to apply Personal Loan, Personal Loan Interest Rate, पर्सनल लोन Eligibility, पर्सनल लोन डॉक्युमेंट्स

Bandhan bank personal loan kaise le ?

January 17, 2022 by Money MarketUp Leave a Comment

Bandhan bank personal loan kaise le ?,बंधन बैंक कितना लोन देती है ? Bandhan Bank Interest Rate| Loan Eligibility| Bandhan Bank Documents|

Bandhan Bank Loan- Review

दोस्तों, आज के इस लेख में हम Bandhan bank personal loan kaise le ? के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है और पर्सनल लोन लेने की फुल process जानना चाहते है तो यह article आपके लिए है | इस article में हम जानेगे की  पर्सनल लोन क्या है ? , बंधन बैंक से कितने amount तक हम पर्सनल लोन ले सकते है ?

और  इस लोन पर हमे कितना interest rate देना होता है ?  Bandhan bank personal loan के लिए Documents, Eligibility क्या-क्या है आदि | इसलिए आप इस article को अंत तक पढ़े |  ताकि आपको लोन लेते समय किसी तरह की problem फ़ेस न करना पढे |

आज के समय में बैंक से लोन लेना जितना मुस्किल है उससे कहीं अधिक आसान भी है | यहाँ पर हम बंधन बैंक (Bandhan bank personal loan kaise le ?) से लोन  लेने का तरीका बता रहा हूँ |

बंधन बैंक (Bandhan bank) के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार दो दिन में डायरेक्ट बैंक Account में Loan देने का बात कही गई है | अगर आप बंधन बैंक का अकाउंट होल्डर है तो न्यूनतम एक लाख से पांच लाख तक का लोन ले सकते है |

Bandhan Bank Personal loan

Bandhan Bank Personal loan

Bandhan Bank Loan –कितना मिलेगा

बंधन बैंक से आप लोन लेने का मन बना रहे हो तो आपको यह भी जान लेना चाहिए की Bandhan बैंक आपको कितने रुपये तक का लोन दे सकता है | यह बैंक आपको 50000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का लोन देता है |

लेकिन आपको लोन का रकम कितना मिलेगा यह आपकी क्रेडिट स्कोर के द्वारा निर्धारित होता है । आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा उतना ज्यादा से ज्यादा आपको लोन की रकम मिल जाएगी और ज्यादा समय के लिए भी लोन मिल सकता है |

Bandhan Bank Loan – कितने दिनो के लिए मिलेगा

बैंक लोन देने से पहले लोन की समय सीमा निर्धारित करता है क्योंकि बैंक को एक समय सीमा के बाद अपनी राशि को वापस पाना होता है जिसके लिए बैंक लोन की समय सीमा निर्धारित करता है। यह समय सीमा भी आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है |

बंधन बैंक लोन आपको कम से कम 12 महीनों से लेकर 60  महीनों तक का लोन मिल जाता है यह आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है।

Bandhan Bank Loan – Eligibility (योग्यता)

कोई भी बैंक  लोन देने से पहले लोन देने की योग्यता निर्धारित करता है जोकि लोन लेने वाले के पास होनी चाहिए | अगर आवेदक बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता का पालन नहीं कर करता है तो लोन आवेदक को लोन नहीं दिया जाता है | क्योकि हर बैंक अपना पैसा सुरक्शित रखना चाहता है | बंधन बैंक में आवेदन करने के लिए आपमें कुछ पात्रता होनी चाहिए जो की इस प्रकार से है :-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित पेशेवर आवेदन कर सकते है |
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष है |
  • स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष है |
  • Bandhan Bank के साथ कम से कम 6 महीने के सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति |
  • खाता प्रति माह न्यूनतम एक ग्राहक प्रेरित क्रेडिट और डेबिट प्रत्येक के साथ चालू होना चाहिए |

Bandhan Bank Loan – Interest Rate (ब्याज दर)

दोस्तों, बंधन बैंक आकर्षक Interest Rate  पर आपको लोन उपलब्ध करवाता है | वर्तमान समय में यह interest rate 10.5%  प्रति वर्ष से लेकर 18% प्रति वर्ष तक है |

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको कम ब्याज दर पर भी लोन उपलब्ध हो सकता है | यह ब्याज दर समयनुसार बादल भी सकता है | इसलिए आप जब भी लोन लेने का प्लान बनाए तो उस समय का ब्याज दर जरूर पता कर ले |

Bandhan Bank Loan – Documents (दस्तावेज़)

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको Documents जो बैंक के हिसाब से जरूरी है आपको उपलब्ध कराना होगा | जिसकी लिस्ट नीचे दी जा रही है |

  1. ID Proof :- निर्वाचन पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट
  2. Address Proof :- वोटर आयडी कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. पिछले 6 माह का वेतन (बैंक स्टटमेंट )
  5. अगर व्यक्ति वेतनभोगी है तो पिछले 2 वर्ष का स्टटमेंट तथा स्व रोजगार करने वाला व्यक्ति के पास आय, बैलेंस शीट, बिज़नस का ITR होना चाहिए ||

Bandhan Bank Loan –Processing Fee

जहां तक बात आती है बैंक के प्रोसेसिंग Fee की तो सभी बैंक का fee अलग अलग होता है | और यह रकम भी आपके लोन की रकम पर निर्भर करता है | फिर भी आप ये मान सकते हो जो भी लोन रकम है उसका 1%+ GST Processing Fee के रूप मे लग सकता है |

Bandhan Bank Loan– Features

अगर आप बंधन बैंक से personal loan लेना चाहते है तो आपको यहाँ से इस Bandhan Bank loan के लाभ और विशेषताओ के बारे में जान लेना चाहिए :-

  • बंधन बैंक से आप 50 हजार रूपये से 15 लाख रूपये तक का personal loan ले सकते है |
  • यह लोन आपको 10.5% प्रति वर्ष से लेकर 18% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर पर मिल जाता है |
  • अगर आप इस बैंक की सभी शर्तो का पालन करते है तो आपको बहुत कम documents में यह लोन प्रदान कर दिया जाता है |
  • अधिकतम 2 दिन के अंदर आपके खाते में इस लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • बंधन बैंक पर्सनल लोन पर कोई hidden charges आपसे नहीं लिया जाता है |
  • अगर आप बंधन बैंक से मौजूदा ग्राहकों में से है तो आपको विशेष ऑफ़र, ब्याज दरें और शुल्क का लाभ दिया जाता है |
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति दोनों बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |

Bandhan Bank Loan– Age Limit कितनी होनी चाहिए

  •  Self employed के लिए  – अगर आपका खुद का बिजनेस है। तो लोन लेने के लिए आपकी minimum आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • Salaried Employed के लिए – अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • Maximum Age – आप नौकरी करते हो या आपका कोई बुसीनेस हो दोनों के लिए अधिकतम आयु 60 बर्ष रखी गयी है। जिसका मतलब यह है की आप 60 बर्ष की आयु तक इस बंधन बैंक से personal loan ले पाएंगे।

Bandhan Bank Loan– (Tenure) Repayments process

बंधन बैंक से पर्सनल लोन चुकाने का जो समय दिया जाएगा वह 60  महीने का दिया जाएगा। जिसका मतलब आपको पूरे 5  साल का समय मिलेगा जिसके भीतर आप अपना लोन बड़े आराम से धीरे-धीरे चुका सकेंगे। इसीलिए ऐसे में कोई घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि आपके पास अपने व्यक्तिगत कर्ज़ और उसके ऊपर चढ़े interest rate को return करने का काफी समय है ।

Bandhan Bank Loan – का इस्तेमाल कहाँ -कहाँ कर सकते है

यदि आप बंधन बैंक से लोन लेते है तो इससे लिए हुये रकम को कही भी इस्तेमाल कर सकते है | पर्सनल लोन किसी एक purpose के लिए नहीं लिया जाता | इसको आप निम्न जगहों पर use कर सकते है |

  • यदि आपने कोई और लोन लिया है या किसी से कर्ज लिया है तो उसको चुकाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
  • अपना क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने के लिए भी कर सकते हो |
  • अपने घर की मरम्मत मे भी कर सकते हो |
  • आप कही घूमने का प्लान बना रहे हो तो आराम से outing के लिए जा सकते हो |
  • किसी अचानक आए जरूरत मे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो
    इस पैसे का इसेमाल किसी function जैसे शादी, बर्थड़े या किसी भी तरह के event के लिए इस्तेमाल कर सकते हो |
  • यदि आपके मन मे कोई बिज़नस स्टार्ट करने का है तो आप बिज़नस स्टार्ट कर सकते हो |
  • आपके क्रेडिट कार्ड का पेमेंट ड्यू है तो उसको भी पाय कर सकते हो |
  • एडुकेशन के लिए use कर सकते हो |

Bandhan Bank Loan – costumer care number

अगर आपको इस लोन के बारे में अधिक जानकारी लेनी है या फिर आपको इस लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :

  • टोल फ्री नंबर – 1800-258-8181
  • कस्टमर केयर नंबर – 033-4409-9090
  • ईमेल आईडी – customercare@bandhanbank.com

How to Apply Bandhan Bank Loan

  • अगर आप बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास इसके दो तरीके है | पहला तो यह कि आप ऑनलाइन apply कर सकते है और दूसरा आप ऑफलाइन भी apply कर सकते है |
  • अगर आप ऑनलाइन apply करना चाहते है तो आप बंधन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के apply  सकते है |
  • अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाना होगा | और वाहा के बैंक ऑफिसर से बात करें और उनके द्वारा बताए गए formalities को पूरा करें |
  • वहां से आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा | फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें , अपने documents attach करने और फॉर्म को बैंक ब्रांच पर जमा करवा दे |
  • फॉर्म जमा करवाने के बाद आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाता है और लोन की process को आगे बढाया जाता है |

Bandhan Bank Loan – Rejection का कारण

आप किसी भी बैंक से लोन apply करते है चाहे online या offline तो आपको बैंक के शर्तो को पूरा करने के बाद ही आपको लोन मिलता है या लोन को पास किया जाता है | कई बार ऐसा भी होता भी होता है कि बैंक कई कारणो से लोन एप्लिकेशन को रिजैक्ट कर दिया जाता है | रिजेक्शन के कई कारण हो सकता है

  • यदि आपने एप्लिकेशन फोरम को सही से fill नही किया हो |
  • यदि आपने बैंक द्वारा मांगे गए जानकारी को गलत fill किया हो |
  • आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो |
  • आप अपनी जॉब बार बार change करते हो |
  • आपने अपने द्वारा लिए पहले के लोन को समय से नहीं चुकाया हो |
  • loan rejection के और क्या-क्या कारण हो सकते है विस्तृत जानकारी के लिए यहा click करें |

FAQs:

Q.  क्या बंधन बैंक पर्सनल लोन के साथ होम लोन भी देता है ?

Ans. हाँ, बंधन बैंक से आप 50,000 रूपये से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है | और यह होम लोन भी देता है |

Q.   बंधन बैंक पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर क्या है ?

Ans. 10.5% प्रति वर्ष से लेकर 18% प्रति वर्ष तक |

Q.   बंधन बैंक पर्सनल लोन को चुकाने के लिए कितना समय देता है ?

Ans. 60 महीने तक का समय देता है |

Q. बंधन बैंक में पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितना देना होता है ?

Ans. लोन रकम का 1%+GST

Q. बंधन बैंक से लोन लेने के लिए हमें क्या करना होगा ?
Ans इस लेख मे बताए गए सभी steps को follow करके आप आसानी से loan ले पाएंगे।

Q.   फार्म submit करने के बाद हमें क्या करना होगा ?
Ans एक बार जब फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो बैंक कर्मचारी आपको फोन करके डॉक्यूमेंट के बारे में पूछेंगे।

    दोस्तों आज के इस लेख मे आपने Bandhan bank personal loan kaise le ? की पूरी जानकारी ली | यदि आपको मेरा यह (Bandhan Bank  से Loan कैसे लेते है ) article अच्छा लगा तो moneymarketup.com को subscribe कर लीजिये ताकि आपको समय से इस तरह के लेख मिलते रहें |

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |

Filed Under: Personal Loan Tagged With: documents, इंटरेस्ट रेट, बंधन बैंक कितने ब्याज पर लोन देता है, बंधन बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें, बंधन बैंक पर्सनल लोन योग्यता, बंधन बैंक लोन कैसे देती है

Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें ?

January 15, 2022 by Money MarketUp 4 Comments

Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें ?| Home Loan बैलेन्स ट्रान्सफर | बैलेन्स ट्रान्सफर Process| बैलेन्स ट्रान्सफर Documents | बैलेन्स ट्रान्सफर के फायदे |

बैलेंस ट्रांसफर क्या होता है ?

Friends, बैलेन्स ट्रान्सफर एक ऐसा तरीका होता है जिसमें आपके पहले से चल रहे लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है | हालांकि यह तभी फायदेमंद है जब दूसरा बैंक आपको कम Interest Rate पर लोन देने को तैयार है। Interest Rate को लेकर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत महत्वपूर्ण होता है।

अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो दूसरे बैंक आसानी से आपको वर्तमान Interest Rate के मुकाबले सस्ता लोन ऑफर कर सकते है । बैलेंस दूसरे बैंक में ट्रांसफर हो जाने से आपकी ईएमआई घट जाती है। अगर लोन की अवधि लंबी है तो हर महीने की कुछ बचत आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है ।

 पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) के लिए ग्राहक को कोई भी या किसी भी तरह का सिक्योरिटी प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है। बकाया पर्सनल लोन बैलेंसट्रांसफर करने के लिए कुछ मामूली शुल्क लग सकते हैं। जिसे आप सर्विस चार्ज भी कह सकते है |

वर्तमान बैंक यानि जिस बैंक मे आपका लोन चल रहा है वो आपके लोन अकाउंट को close करने का शुल्क लगाते हैं और नया बैंक जहां आप लोन ट्रान्सफर कराना चाहते है प्रोसेसिंग शुल्क लगा सकता है। अगर लागू हो तो लोन एग्रीमेंट पर स्टाम्प शुल्क भी लगाया जा सकता है।  यह पूरी तरह से बैंक के ऊपर निर्भर करता है | पर्सनल लोन (Personal Loan) पर बैलेंस ट्रांसफर ऑफ़र का मूल्यांकन करते समय निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण कारक हैं।

Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें

Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की क्या-क्या फायदे है ?

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) की निम्नलिखित विशेषताएं होती हैं, जो निम्नवत है :-

कम ब्याज दर

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि यह अक्सर कम ब्याज दर प्रदान करता है। नया बैंक आमतौर पर लोन ट्रांसफर पर कम ब्याज दर की पेशकश करेगा। इससे उधारकर्ता के ब्याज का बोझ EMI के माध्यम से कम हो जाता है। इस तरह से लोन लेने वाले ब्यक्ति को कम ब्याजदर का फाइदा हो सकता है |

लंबे समय तक भुगतान का समय बढ़ा सकते है

Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें ? मे आपको यह जानना जरूरी है कि बैलेंस ट्रांसफर करने पर आपको ब्याज दर के अलावा कई अन्य लाभ भी होते हैं। यानि की यदि आप अपने लोन की अवधि को बढ़ाना चाहते हो तो आपको इसका भी फाइदा मिल सकता है | जिससे मासिक EMI का बोझ कम हो जाता है | इसके विपरीत यदि आप EMI का समय कम रखते है तो आपकी EMI बढ़ जाती है और लोन का कुल ब्याज  कम हो जाता है।

अन्य सुविधाएं क्या है?

आपके पिछले भुगतान रिकॉर्ड और बदलती आय की activity के आधार पर  आपको बेहतर लोन सुविधाओं के लिए अन्य बैंकों से एक ऑफर मिल सकता है जैसे कि आखिरी EMI की छूट, शून्य प्रोसेसिंग फीस, कम ब्याज दर, आदि। पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर सुविधा इस प्रकार न केवल पर्सनल लोन (Personal Loan) ब्याज बोझ को कम किया जा सकता है |

बल्कि इससे लोन लेने वाले को बेहतर सुविधाओं के साथ क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाता है | जिससे आपको भविष्य मे लोन मिलने मे आसानी हो जाती है |

इसे भी पढे- HDFC बैंक से कम ब्याज पर होम लोन कैसे ले ? पूरी जानकारी क्जे लिए यहाँ click करें |

टॉप–अप लोन की सुविधा भी ले सकते है

 कई बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) के साथ-साथ टॉप-अप लोन की सुविधा भी देते हैं। अगर उधारकर्ता को अधिक लोन की आवश्यकता होती है | तो वह बैलेंस ट्रांसफर के साथ टॉप-अप लोन लेने पर भी विचार कर सकता है ।

कई बैंक बैलेंस ट्रान्सफर के साथ कम ब्याज दर पर टॉप-अप पर्सनल लोन (Personal Loan) की पेशकश कर सकते हैं। ऐसे कई बैंक हैं जो न्यूनतम दस्तावेज़ और बिना किसी परेशानी के पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर और टॉप-अप पर्सनल लोन प्रदान करते हैं।

टॉप-अप लोन के मामले में बकाया लोन की शेष राशि पिछले बैंक को सीधे भुगतान की जाती है | और लोन की नई राशि उधारकर्ता के अकाउंट में जमा की जाएगी।

बैलेन्स ट्रान्सफर की योग्यता (Eligibility For Balance Transfer )

  • बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए वर्तमान बकाया लोन राशि कम से कम 50,000 रु. होना चाहिए |
  • लोन के पिछले रिकॉर्ड EMI भुगतान को क्लियर करना होगा। मौजूदा लोन के कम से कम पिछले 12 EMI की जाँच की जाएगी |
  • नए बैंक की जरूरत के हिसाब से एक या एक से अधिक अतिरिक्त लोन / क्रेडिट कार्ड होना चाहिए |
  • बैंक द्वारा आवश्यक सिबिल स्कोर, आमतौर पर 700 या इससे अधिक होना चाहिये |

 बैलेंस ट्रांसफर के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents For Loan Balance Transfer)

लोन लिए गए ब्यक्ति को बैलेंस ट्रांसफर कराने के लिए कुछ important Documents चाहिए जो निमन्वत है:-

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ पर्सनल लोन ट्रांसफर के लिए आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण (पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी / आधार कार्ड आदि)
  • Age Proof (पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी / आधार कार्ड आदि)
  • पैन कार्ड कॉपी (अनिवार्य)
  • Address Proof (आधार कार्ड / पासपोर्ट / लैंडलाइन बिल / बिजली बिल / रेंट एग्रीमेंट आदि)

कुछ मुख्य दस्तावेज़ जो नौकरीपेशा और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए जरूरत पढ़ सकती हैं वो निम्नवत है:-

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए Documents :

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • वर्तमान बैंक जहां से पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया गया है उसका स्टेटमेंट

 इसे भी पढे- KreditBee से लोन कैसे मिलेगा | Interest rate, Documents

स्वरोजगार करने वाले व्यक्तियों के लिए Documents :

  • PAN कार्ड/ GST नंबर
  • पिछले 3 साल की बैलेंस शीट लाभ और हानि स्टेटमेंट (ITR)
  • Last 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • वर्तमान फाइनेंस संस्थान से पर्सनल लोन (Personal Loan) स्टेटमेंट ( वह लोन जिसे ट्रांसफर किया जाना है)
  • How to transfer home Loan balance

    How to transfer home Loan balance

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की प्रक्रिया (Process Of Balance Transfer )

पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर प्रक्रिया आमतौर पर कई steps मे होते है आइये देखते है वो कौन-कौन से प्रक्रिया है :-

  1. अन्य बैंकों से अपने पर्सनल लोन (Personal Loan) पर लागू वर्तमान ब्याज दर को जानें, इससे आप ब्याज का कितना फायदा हो रहा है जान सकते है |
  2. लागू होने वाले विभिन्न फीस को ध्यान में रखते हुए लोन ट्रांसफर की अनुमानित लागत का मूल्यांकन करें |
  3. आपको ब्याज कितना फाइदा हो रहा है इस पर विचार करें और अंतिम रूप दें कि आप बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनना चाहते हैं या नहीं। कुछ बैंकों को शॉर्टलिस्ट करें जिनमें आप अपने मौजूदा लोन को ट्रांसफर करना चाहते हैं |
  4. शॉर्टलिस्ट किए गए बैंक की लोन राशि योग्यता (eligibility of Loan ) और उनकी लोन प्रक्रिया द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों(Interest Rate) की तुलना जरूर करें |
  5. आप जिस बैंक मे लोन transfer करने का फैसला करते है उस बैंक के लिए अपने मौजूदा बैंक से NOC ( No Objection Certificate) और फोरक्लोज़र लेटर के लिए आवेदन करें |
  6. नए बैंक के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। लोन दस्तावेज़ों को चुकाने के पूरे रिकॉर्ड के साथ जमा करें।
  7. पहले बैंक के पक्ष में चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से नए बैंक से एक बकाया राशि (जो आपको पिछले बैंक को चुकानी थी) ले लें |
  8. एक बार जब पिछले बैंक को बकाया लोन राशि प्राप्त हो जाती है, तो वे सभी चेक और ECS को रद्द कर देंगे और आपके पर्सनल लोन (Personal Loan) अकाउंट को बंद कर देंगे

 Balance Transfer (बैलेंस ट्रांसफर)Processing Fee लगेगा

आपके मौजूदा पर्सनल लोन (Personal Loan) की बकाया राशि को नए बैंक में ट्रांसफर करने में शामिल शुल्क आपके मौजूदा बैंक और नए बैंक के आधार पर अलग-अलग हो  सकते हैं। पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर (Personal Loan Balance Transfer) में शामिल दो महत्वपूर्ण शुल्क हैं। पहला फोरक्लोज़र शुल्क हैं जो आपको अपने मौजूदा बैंक को भुगतान करने की ज़रूरत है और दूसरा प्रोसेसिंग फीस जो आपको नए बैंक जहां आपको लोन ट्रान्सफर करना है, को भुगतान करने की आवश्यकता है।

Loan बंद कराने का Fee (फॉर क्लोज़र ):-

आपके पर्सनल लोन को लेने के लिए फोरक्लोज़र  शुल्क मौजूदा बैंक को देना होगा। यह शुल्क अलग-अलग बैंक के साथ भिन्न हो सकता है जो मूल बकाया के 4% तक होता है। हालांकि, कुछ बैंक लोन एग्रीमेंट के आधार पर कम शुल्क या अधिक शुल्क ले सकते हैं।

नए बैंक के लिए Processing Fee

 ये आपके पर्सनल लोन बैलेंस ट्रान्सफर (Personal Loan Balance Transfer) आवेदन की प्रोसेसिंग के लिए नए बैंक को भुगतान करने की आवश्यकता है और यह फीस 500 रु. से लोन राशि का 4% तक हो सकती है। यह राशि अलग अलग बैंक मे अलग अलग हो सकती है |

बैलेन्स ट्रान्सफर कराते समय क्या-क्या सावधानियां होना चाहिए ?

यदि आप अपना लोन amount किसी और बैंक मे करना छाते है तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान देना चाहिए | जो निम्नवत है :-

  • आप पुराने बैंक से भी कह सकते हैं कि आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल रहा है हो सकता है वो अपना ब्याजदर घटा सकते है |
  • यह सुनिश्चित करें कि बैलेंस ट्रांसफर के बाद आपकी मासिक किस्त लोन की अवधि में बदलाव के बिना ही कम हो जाएगी |
  • प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के बारे में जानने के बाद ही बैलेंस ट्रांसफर करें |
  • नया बैंक आपको जिस ब्याज दर पर लोन दे रहा है, वह टीजर लोन ना हो. इसमें बाद में आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा |
  • लोन की कुल रकम की गणना करने के बाद ही बैलेंस ट्रांसफर कराएं |
  • पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर एग्रीमेंट को अच्छे से पढ़ने के बाद ही एग्रीमंट पर हस्ताक्षर करें |
  • महत्वपूर्ण जानकारी और किसी भी छिपे हुए शुल्क के ट्रांसफर के लिए लागू होने वाले लोन ट्रांसफर एग्रीमेंट की जानकारी से गुज़रना आवश्यक है |
  • पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा केवल तभी लेनी चाहिए जब यह आपकी जरूरत के अनुसार हो।
  • टॉप-अप लोन और बैलेंस ट्रांसफर सुविधा की कई अन्य विशेषताएं कभी-कभी सभी ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार नहीं हो सकती हैं । ऐसे मामलों में, ऑफर को ध्यान से देखें जिसमें बैलेंस ट्रांसफर ऑफर के पूरे लाभ और अन्य शर्तें शामिल हैं |

दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है की इस लेख (Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें ?) से काही न काही आपको फायदा होगा | दोस्तों इस इस लेख मे दी गई सभी की सभी जानकारी इंटरनेट से कलेक्ट की गई है | और इनके शतप्रतिशत सही होने का दावा नहीं करती लेकिन पूरी कोशिश की गई है कि आपको Personal Loan बैलेन्स ट्रान्सफर कैसे करें ? के बारे मे पूरी जानकारी दी जाये |

दोस्तों आपको यह लेख कैसा लगा comment बॉक्स मे जरूर बताए | इसके अलावा आपको पर्सनल फ़ाइनेंस, पर्सनल लोन, होम लोन से सम्बन्धिक किसी भी तरह कि जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे |

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है |

 ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |   

Filed Under: Home Loans, New Business Ideas, Personal Loan Tagged With: Home Loan Balance ट्रान्सफर, पर्सनल लोन ट्रान्सफर डॉक्युमेंट्स, पर्सनल लोन बैलेन्स ट्रान्सफर, होम लोन|पर्सनल लोन का प्रोसैस क्या है

MoneyOnClick | WeRize Se Loan Kaise Le

November 10, 2021 by Money MarketUp 1 Comment

दोस्तों, आज हम WeRize App के बारे मे बात करने जा रहे है जिससे आप अपने पैसे की जरूरत के साथ साथ किसी भी तरह के insurance का भी फायदा ले सकते हो | इसलिए आजके इस लेख मे आप जानेंगे की MoneyOnClick | WeRize Se Loan Kaise Le सकते है ?

क्योकि आज आपकी income कितनी भी क्यो न हो कभी न कभी आपको पैसे की ऐसी जरूरत आ जाती है जिसकी वजह से आपको अपने दोस्तों या रिशतेदारों के सामने हाथ फैलाना ही पड़ जाता है | लेकिन उसका कोई फायदा भी नहीं होता | कहने को दोस्त या रिश्तेदार लेकिन जब पैसे पैसे की बात आती है ये तो सभी के सभी माना कर देते है |

MoneyOnClick | WeRize Se Loan Kaise Le

MoneyOnClick | WeRize Se Loan Kaise Le

लेकिन अब आपको किसी के सामने पैसे के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है और न ही आपको किसी से पैसे के लिए हेल्प मांगने की जरूरत है | आज के आपके पास WeRize App है यह app पैसे से संबन्धित हर समस्या का समाधान है |WeRize Loan App से लोन लेने के लिए यहा Apply करें |

दोस्तों आइये जानते है WeRize App किस तरह से आपके financially हर समस्या का समाधान है इस चीज को जानने के लिए आपको सबसे पहले इस app के बारे मे जानना होगा |आपकी जानकारी के लिए यह बताना बहुत जरूरी है कि WeRize App को MoneyOnClick के नाम से भी जानते है |

MoneyOnClick | WeRize Loan App

MoneyOnClick | WeRize Loan App

WeRize App क्या है

यह एक NBFC registered और RBI के guideline पर काम कने वाला app है जिसको “आपके Finance की दुकान” के नाम से भी जाना जाता है | इसका अर्थ यह हुआ की आप अपने फ़ाइनेंस से संबन्धित सारा काम  इस app से कर सकते हो |

इस app का उदेश्य भारत में 4000+ छोटे शेहरो में 30 करोड़ ग्राहकों और उनके परिवारों के लिए कस्टमाइज्ड लेंडिंग, बैंकिंग, ग्रूप इन्शुरेंस और सेविंग्स प्रोडक्ट्स का निर्माण और वितरण करना है और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करना है।

इसे भी पढे- अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे है तो रखे इन बातों का ख्याल |

हमने इन ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें हाई-टच सेल्स और आफ्टर सेल्स सेवाएं प्रदान करने के लिए एक विशेष “सोशल शॉपिफाई ऑफ फाइनेंस” सोशल डिस्ट्रीब्यूशन टेक प्लेटफॉर्म भी बनाया है । इस app से आप 50 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते है | आइये जानते है MoneyOnClick | WeRize Se Loan Kaise Le सकते है ताकि आपके पैसे की समस्या का समाधान निकाल सके |

अगर देखा जाये तो और कोई भी लोन app या संस्था छोटे छोटे कस्बो और कम इंकम वाले लोगो को इस तरह का सुविधा देने मे सक्षम नहीं है | जबकि WeRize App या MoneyOnClick इस तरह के लोगो की हेल्प के लिए कदम उठाया है |

इसे भी पढे- पैसे की कौन सी बुरी आदत आपको अमीर या करोड़पति बनने से रोक रही है |

WeRize App- से लोन कितना मिलेगा

दोस्तों इस App से आपको कम से कम 50 हजार का लोन मिलेगा और अधिकतम 5 लाख का लोन मिल सकता है | यह लोन का amount आपके सैलरी और आपके credit score पर निर्भर करता है |

WeRize लोन App  – Interest Rate (ब्याज दर)

यदि आप किसी भी संस्था या बैंक से लोन लेते है तो उसका ब्याजदर लोन की रकम और repayment के समय सीमा पर निर्भर करता है | फिर भी हर बैंक का min. ब्याजदर होता है | उसी प्रकार WeRize का ब्याज दर 1.5% प्रति माह से शुरू हो जाता है बाकी की चीजे आपके योग्यता पर निर्भर करता है |

इसे भी पढे- पैसा Invest करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |

WeRize लोन App  – Processing Fee

WeRize लोन app या MoneyOnClick का processing फीस लोन की रकम का 2.5% होता है | आप जितना भी लोन लेने का प्लान बनाते है उसका 2.5% calculate कर सकते है |

WeRize लोन App – Repayment

Repayment का time लोन लेने के बाद आपको लोन की रकम को वापिस करने के लिए MoneyOnClick कम से कम 18 महीने और अधिकतम 3 साल का टाइम देता है | इस 3 साल के अंदर आपको लिया गया रकम वापिस करना पड़ता है |

WeRize लोन App  – Features  

  • WeRize App का सबसे अच्छा feature ये है कि इस app से लोन अप्लाई करने के लिए आपको बहुत ज्यादा documentation (दस्तावेजों) कि जरूरत नही है |
  • Quick Processing (यहाँ लोन Apply करें )
  • Instant रकम आपके अकाउंट मे ट्रांसफर होता है |
  • किसी तरह के गारंटी कि जरूरत नहीं है |
  • इससे आपको बड़ी रकम मिल जाती है
  • और लंबे समय के लिए मिलता है |

इसे भी पढे- क्या आप भी आर्थिक आजादी चाहते है तो यहाँ click कर करिए और जानिए पूरा तरीका |

WeRize लोन App- से लोन क्यो ले

दोस्तों मैं आपसे ये नही कह रहा कि आप लोन कहाँ से लो कहाँ से नही , लेकिन आपके मन मे ये बात जरूर आती होगी कि आखिर हम लोन WeRize से ही क्यो ले |

आपके mind मे यह बात का आना स्वाभाविक सी बात है तो मैंने आपको कुछ ऐसे कारण बनाने जा रहा हूँ | जिससे आपको ये समझ मे आ जाएगा कि आपको WeRize से लोन लेने मे फायदा क्या है |

सबसे पहली बात यदि आपको 5 लाख तक का लोन चाहिए तो WeRize आपके लिए बेहतर option है | इसके अलावा भी कुछ reason है जिसकी वजह से आपको यहा से लोन लेना चाहिए |

  •  आपको ज्यादा अमाउंट का लोन देता है |
  • आपको EMI लोन देता है |
  • आपको 3 साल के लिए लोन दे रहा है |
  • लोन देते समय बहुत कम दस्तावेज लेता है |
  • आपको इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में लोन देता है |
  •  आपको सबसे तेज लोन देता है |
  •  बिलकुल 100% ऑनलाइन है, आपको कही पर जाकर लोन आवेदन करने की जरूरत नहीं है |

WeRize लोन App  – Eligibility (योग्यता )

  •  WeRize पर account होना चाहिए |
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए |
  •  सैलरी स्लिप
  •  बैंक मे 1 साल का सैलरी क्रेडिट
  • यदि आप लोन लेने की योग्यता रखते है तो आपको यहाँ लोन apply करना चाहिए |

WeRize लोन App – Documents

  •    Id Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड दे सकते हो)
  •    Address Proof (, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड दे सकते हो)
  •     Note- पैन कार्ड जरूरी होता है

WeRize लोन कहाँ इस्तेमाल कर सकते है

WeRize से लोन लेने के बाद लिए हुये रकम को कही भी इस्तेमाल कर सकते है | क्योकि WeRize लोन app आपको लोन देने के बाद यह नहीं कहता की आप इस लोन की रकम को कहाँ इस्तेमाल करो और कहाँ नहीं | आप अपनी जरूरत के हिसाब से लिए गए लोन को use कर सकते हो |

जैसे- घर बनवाने मे , घर की मरम्मत मे, फॅमिली फंकशन, शादी, अपने improvement के लिए (यदि कोई ट्रेनिंग attend करना हो ), मेडिकल एमर्जन्सि , ट्रैवल , एलेक्ट्रोनिक समान या कोई लोन पहले से हो उसको पूरा करने के लिए |

इसे भी पढे- yono SBI App क्या है और इसको कैसे use करते है |

दोस्तों अभी तक आपने MoneyOnClick | WeRize Se Loan Kaise Le मे जाना की लोन लेने के लिए क्या योगयता और क्या documents चाहिए और साथ मे यह भी जाना की लोन लेने के बाद उस रकम का इस्तेमाल आप कहाँ कहाँ कर सकते है |

WeRize लोन App- लोन Process | How to apply WeRize Loan

दोस्तों यदि आप WeRize app से लोन लेने का विचार कर रहे है तो आप बहुत अच्छा विचार कर रहे है | क्योकि इसका लोन process बहुत कम स्टेप मे पूरा हो जाता है | और आपके application approval के बाद 24 घंटे के अंदर आपका लोन रकम आपके खाते मे आ जाता है | आइये जानते है लोन लेने का क्या प्रोसैस है

  • सबसे पहले आपको WeRize लोन app को अपने स्मार्ट फोन मे downloan करना है
  • उसके बाद आपको अपना Email Id और मोबाइल no डालकर login करना है |
  • लॉगिन करने के बाद आपको product के option पर जाना है | यदि आपको लोन लेना है तो लोन पर, और यदि आपको insurance कराना है तो insurence पर click करना है |
  • जैसे ही आप लोन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फोरम आयेगा उसको fill करना है |
  • Form को भरने के बाद वह approval के लिए submit किया जाएगा |
  • जैसे ही आप application submit करते है आपका एप्लिकेशन review के लिए जाता है |
  • अब आपका application के योग्यता कि जाच कि जाएगी जैसे आपकी income आपका उम्र, आपके ऊपर पहले से कोई लोन है या नहीं इत्यादि |
  • यदि सारी छीजे सही पाई जाती है तो आपके एप्लिकेशन को accept कर लिया जाता है |
  • अब आपको अपने सारे documents upload करना होगा |
  • Documents upload के बाद आपके documents का verification किया जाएगा |
  • सबकुछ सही होने पर 24 से 48 घंटे के अंदर आपका application स्वीकार कर लिया जाता है |
  • अब WeRize कि तरफ से लोन का प्रस्ताव भेजा जाता है | जिसको आपको आपके मेल के द्वारा स्वीकृति देनी होती है |
  • आपकी स्वीकृति के बाद आपको आपके रेज़िडेन्स का डॉकयुमेंट prpovide करना होता है | लास्ट मे आपके पास लोन का agreement भेजा जाता है |
  • जैसे ही एग्रीमंट स्वीकार करते है उसके 24 घंटे के अंदर लोन कि रकम आपके खाते मे आ जाता है |
  • यहाँ Click करें  और पर्सनल लोन apply करें |

WeRize लोन App- Customer Care No

यदि आप WeRize app से लोन लेते है लोन लेते समय किसी तरह कि कोई समस्या आपके सामने आती है तब आप Werize app के हेल्प के लिए Email पर contect कर सकते है | जो कि नीचे दिया जा रहा है

Info@werize.com

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है |

 ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |   

 

Filed Under: Personal Loan Tagged With: MoneyOnClick Personal Loan, MoneyOnClick से लोन कैसे मिलेगा, WeRize Loan App से लोन कितना मिलेगा, पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, बिज़नस के लिए लोन कैसे ले

Ruloans Loan Kaise Le

October 28, 2021 by Money MarketUp Leave a Comment

दोस्तों, आज हम आपको Ruloans Loan Kaise Le मे क्या बताने वाले है इस बात को लेकर आप काफी उत्सुक होंगे | और होना भी चाहिए क्योकि हम आपके लिए हमेशा नए नए loan app के बारे मे बताते है आइये चलते है इस लेख की तरफ

दोस्तों,आपको अच्छी तरह पता है इस बढ़ती हुई महंगाई मे कभी भी और कोई भी Problem आ जाती है चाहे वो आपके हैल्थ को लेकर हो या पैसे को लेकर | लेकिन बिना पैसे के कोई भी Problem solve नहीं होती |

ऐसे मे आपके लिए online Personal लोन ही एक ऑप्शन बचता है जिससे आप अपनी प्रॉबलम को सॉल्व कर सकते है | इसलिए आज आपको Ruloans Loan Kaise Le मे Online लोन के बारे मे बताएँगे |

Ruloans Loan Kaise Le

Ruloans Loan Kaise Le

दोस्तों, वैसे तो मार्केट मे इतने सारे लोन App आ चुके कि आप decide नहीं कर पाएंगे कि आपको किस संस्था से लोन लेना चाहिए और किससे नहीं | हर लोन app कि अपनी एक quality आउट features होते है | सभी कि पसंद  अलग अलग हो सकती है |

इसके अलावा friends आप Ruloans से loan भी ले सकते हो | हो सकता है की अभी आप Ruloans इस्तेमाल कर भी रहे हो लेकिन आपको ये पता न हो कि इससे आप लोन भी ले सकते है फ़्रेंड्स, आज मई आपको Ruloans के बारे मे बहुत सारी जानकारी देने वाला हूँ |

जैसे – Ruloans Loan Online Process, and इसका Interest Rate क्या है | Ruloans Instant Loan, How to take Personal Loan from Ruloans app ?( Ruloans से loan कैसे लें ?) How to apply Ruloans Loan Online (ऑनलाइन apply कैसे कर सकते है ), Eligibility, Document क्या चाहिए ? ये सारी information आज आपको यहा से मिलेगी | तो दोस्तों आइये सबसे पहले जानते है Ruloans है क्या ?

इसे भी पढे- घर बैठे ऑनलाइन काम करके लाखों कमा सकते है | सीखने के लिए यहाँ click करें |

Ruloans Loan- App Review

Ruloans app एक भारतीय online लोन app है | इस संस्था कि स्थापना 9 oct. 2018 को किया गया था Ruloans Loan App के 100 से अधिक banking partners है जिनके साथ मिलकर ये काम करते है | Reloan से आप पर्सनल लोन होम लोन, क्रेडिट कार्ड, बिज़नस लोन और जरूरत पड़ने पर आप इससे फ़ंड ट्रान्सफर का भी काम कर सकते है |
इसका मतलब ये है कि आप अपनी सारी banking से संबन्धित काम Reloan App से ही कर सकते है | आपको कहीं और जाने कि जरूरत नहीं है | यदि आपके मन अभी भी ये सवाल है कि Ruloans Loan Kaise Le तो नीचे blue लाइन पर क्लिक करके लोन apply कर सकते है |

Ruloans लोन लेने के लिए आप यहाँ click करें, और अपना ब्याज दर चेक करें

Ruloans Loan- कितना मिलेगा

दोस्तों Ruloan आपको आपके जरूरत के हर काम को करने के लिए पैसा देता है | और प्रयाप्त लोन देता है | इससे आप 25 लाख तक का लोन ले सकते हो |

Ruloans Loan- (Tenure) कितने दिनो के लिए मिलता है

Ruloans app से आपको बहुत ज्यादा दिनो के लिए नही मिलता है | यह लोन आपको 72 महीने यानि कि पूरे पूरे 6 वर्ष का टाइम मिलता है इसी समय सीमा के अंदर आपको यह लोन चुकाना है | मुझे लगता है कि 6 वर्ष का समय प्रायप्त है |

Ruloans Loan- Eligibility (योग्यता)

• Ruloans पर account होना चाहिए |
• आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से 58 वर्ष होनी चाहिए |
• आधार कार्ड
• PAN कार्ड

Ruloans Loan- Documents (दस्तावेज़)

• Id Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड दे सकते हो)
• Address Proof (, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड दे सकते हो)
Note- पैन कार्ड जरूरी होता है

इसे भी पढे- कम ब्याज पर Upwards से Personal लोन मिल रहा है | तुरंत करें apply

Ruloans Loan- Interest Rate (ब्याज दर)

Friends, यदि बात करे interest rate कि तो, Ruloans से आपको आपके योग्यता के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है | यह ब्याज दर आपके Income और credit score पर निर्भर करता है |

Ruloan Loan- repayment कैसे करना है

दोस्तो लोन का amount वापिस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा भागदौड़ करने कि जरूरत नही है यदि आपने Ruloans से लोन लिया है तो जाहीर सी बात है कि आपको एप्लिकेशन चलाना अच्छे से आता है | इसी app को जब आप open करेंग तो आपको repayment का option मिलेगा | उसी option के द्वारा आप अपने लिए हुये amount को return कर सकते है |

Ruloans लोन- customer care number क्या है

Ruloans के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करने या लोन से संबन्धित किसी भी भी प्रोब्लेम को solve करने के लिए आप app मे दिये गए ग्राहक पोर्टल पर जा सकते है | यहा पर specific customer care नंबर इसलिए नही दिया जा रहा है क्योकि कि कभी कभी ग्राहक को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए number बदल दिये जाते है | इसलिए आपसे अनुरोध करुगा कि आप ग्राहक सेवा पोर्टल का ही इस्तेमाल करे |

Ruloans Loan- से लोन क्यो ले

दोस्तों मैं आपसे ये नही कह रहा कि आप लोन कहाँ से लो कहाँ से नही , लेकिन आपके मन मे ये बात जरूर आती होगी कि आखिर हम लोन Ruloans से ही क्यो ले | आपके mind मे यह बात का आना स्वाभाविक सी बात है तो मैंने आपको कुछ ऐसे कारण बनाने जा रहा हूँ |

जिससे आपको ये समझ मे आ जाएगा कि आपको Ruloans से लोन लेने मे फायदा क्या है | सबसे पहली बात यदि आपको 5 लाख तक का लोन चाहिए तो Ruloans आपके लिए बेहतर option है | इसके अलावा भी कुछ reason है जिसकी वजह से आपको यहा से लोन लेना चाहिए |

• आपको ज्यादा अमाउंट का लोन देता है |
• आपको EMI लोन देता है |
• आपको 6 साल के लिए लोन दे रहा है |
• लोन देते समय बहुत कम दस्तावेज लेता है |
• आपको इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में लोन देता है |
• आपको सबसे तेज लोन देता है |
• बिलकुल 100% ऑनलाइन है, आपको कही पर जाकर लोन आवेदन करने की जरूरत नहीं है |

अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं कि Ruloans Loan Kaise Le नीचे दिये लिंक पर अपने जरूरत के हिसाब से click करके लोन अप्लाई करें

यहाँ apply करें Ruloans Personal लोन 

Ruloans Loan- Features क्या है |

• Ruloans का सबसे अच्छा feature ये है कि इस app से लोन अप्लाई करने के लिए आपको बहुत ज्यादा documentation(दस्तावेजों) कि जरूरत नही है |
• Quick Processing
• Instant रकम आपके अकाउंट मे ट्रांसफर होता है |

इसे भी पढे- अपने मेहनत की कमाई को कहीं भी निवेश करने से पहले जान लो इन नियमों को |

Ruloans Loan- लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है

Ruloans से लोन लेने के बाद लिए हुये रकम को कही भी इस्तेमाल कर सकते है | क्योकि Ruloan आपको लोन देने के बाद यह नहीं कहता की आप इस लोन की रकम को कहाँ इस्तेमाल करो और कहाँ नहीं | आपको जहां जरूरत महसूस होता है वहाँ use कर सकते हो |
जैसे- घर बनवाने मे , घर की मरम्मत मे, फॅमिली फंकशन, शादी, अपने improvement के लिए (यदि कोई ट्रेनिंग attend करना हो ), मेडिकल एमर्जन्सि , ट्रैवल , एलेक्ट्रोनिक समान या कोई लोन पहले से हो उसको पूरा करने के लिए |

                                Ruloans Personal And Business लोन Apply Here

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |

Filed Under: Business Loan, Personal Loan Tagged With: Instant पर्सनल लोन, Ruloans Business लोन कैसे ले, Ruloans costumer care नंबर, Ruloans Service, Ruloans ब्याज दर कितना है

Upwards- Quick Loan Kaise Milega

October 26, 2021 by Money MarketUp Leave a Comment

दोस्तों, आज मैं आपको एक Upwards-Quick app के बारे मे बताने जा रहा हूँ जो salaried पर्सन को लोन देता है वो भी जिसकी सैलरी मात्र 15 हजार हो उसको भी आराम से लोन मिल जाएगा | अब आपके दिमाग मे एक सवाल आता होगा आखिर Upwards-Quick Loan Kaise Milega |

दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | मै बताऊंगा कि आपको Upwards-Quick Loan Kaise Milega | लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिये कि इस app को लॉंच करने का मकसाद क्या है ?

Upwards- Quick Loan Kaise Milega

Upwards- Quick Loan Kaise Milega

दोस्तों जैसा कि आपको पता है आज महंगाई किस तरह से दिन दूना और रात चौगुना बढ़ती जा रही है | और साथ मे बेरोजगारी भी | ऐसे मे जिनकी salary 15 से 20 हजार रुपये है | उनका खर्च कैसे चलता होगा | मुझे तो ऐसा लगता है 15 से 20 हजार मे इंसान अपना घर का नॉर्मल खर्च भी नहीं चला सकता |

यदि इसी बीच घर मे किसी तरह कि emergency आ जाए या कोई फंकशन पड़ जाए तो आप उस चीज को कैसे manage करोगे | ऐसे मे लोन तो लेना ही पड़ेगा  | इसी बात को ध्यान मे रखते हुये Upwards लोन App को बनाया गया है | यदि आपको लोन चाहिए तो यहा apply कर सकते है |

अब आइये थोड़ी सी जानकारी लेते है Upwards app लोन के बारे मे |

इसे भी पढे- क्या आप भी financial freedom चाहते है तो इन tips को अपनाइए | मिल जाएगी आर्थिक आज़ादी

Upwards Loan- Review

दोस्तों यह app, salaried person के लिए बनाया गया है इस app को 22 मार्च 2017 को लॉंच किया गया था | इस app को अब तक 5 million से ज्यादा लोगो ने 4.5 स्टार के ratting के साथ download किया है | और 50 हजार से ज्यादा कस्टमर इनसे लोन लेने के बाद खुश भी है |

यदि आपकी income 15 हजार या उससे ज्यादा है तो आपको आराम से लोन मिल जाएगा | इससे डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स या किसी दुकान पर काम करने वाले एम्पलॉय को भी लोन मिल सकता है | जिनकी सैलरी मात्र 15 हजार है | Upwards से 20 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन ले सकते हो | loan लेने के लिए यहाँ click कर apply करें

इसका मतलब यह हुआ कि आप भी Upwards से लोन ले सकते हो |

Upwards Loan- कितना मिलेगा

दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको अभी-अभी बताया कि यह app salaried person के लिए है इसलिए ऐसे लोगो को कम रकम की  जरूरत पड़ती है और ज्यादा की भी इसलिए नौकरिशुदा को ध्यान मे रखते हुये यहा से आपको 20 हजार से 3 लाख तक का लोन मिल जाता है |

Upwards Loan- Interest Rate

Upwards का ब्याज दर वार्षिक 18% से लेकर 32% तक का है  ब्याज दर आपके लोन रकम और repayment के समय पर निर्भर करता है |

Example- मान लीजिये आप 1 लाख का लोन 20% वार्षिक ब्याज दर से 12 महीने के लिए लेते है

इसका processing Fee 2% ( लोन कि रकम का 2%)

ये 2% आपके लोन रकम से कट जाएगा आपको अलग से 2000 रुपये देने कि जरूरत नहीं है |

अब आपको 98000.00 मिलेगा

अब आपका EMI 9363.00 होगा

(यह आकडे सिर्फ समझाने के लिए दिये गए है | RBI के guideline से ब्याजदार हमेशा बदलता रहता है | जब भी आप लोन ले उस समय आप अच्छे से सारी चीजों कि जांच कर ले )

इसे भी पढे- क्या आप भी Home लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखे | जल्दी मिलेगा लोन |

Upwards Loan-Processing Fee

जैसा कि मैंने आपको अभी ऊपर बताया कि आप जितना भी लोन apply करेंगे इसके बाद जो रकम  लोन के रूप मे मिलेगा उसका 2 से 4%  processing fee लगता है |

Upwards Loan- Eligibility

Upwards से लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा eligible होने कि जरूरत नहीं है बहुत कम शर्ते रखी है

  • पहला आपकी सैलरी 15 हजार से ज्यादा हो
  • दूसरा आपकी उमरा 21 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए |
  • भारत का नागरिक हो
  • क्रेडिट स्कोर 625 से ज्यादा हो |

इसे भी पढे- credit score क्या है इसको कैसे सही करें ताकि लोन आराम से मिल जाये |

Upwards Loan-Documents

दस्तावेज़ मे आपको बहुत कम ही लगानी है क्योकि यहा पर documentation बहुत कम है |

  • आधार कार्ड
  • PAN Card
  • सैलरी Proof
  • बैंक स्टटमेंट

 Upwards Loan-(Tenure) कितने समय के लिए मिलेगा

Upwards आपको लोन repayment करने के लिए प्रायप्त टाइम देता है | आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना लोन का रकम ले रहे है | यहा पर आपको 6 महीने और ज्यादा से जायदा 24 महीने तक का समय मिलता है | यहा आप चाहे तो 6 महीने का समय ले या फिर 24 महीने का समय लेते है जो सुविधा हो ले सकते हो | loan apply करें

Upwards Loan- Features

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि यह लोन app salaried पर्सन के लिए specially बनाया गया है इसलिए इसको easy और सुविधाजनक बनाया गया है | ताकि वास्तविक जरूरत के लोगो तक लोन को पाहुचाया जा सके | इसके features निमन्वत है |

  • कम ब्याज दर
  • ज्यादा tenure
  • कम से कम Paper work
  • 24 घंटे के अंदर लोन की रकम आपके खाते मे
  • किसी भी तरह का कोई डाउट हो तो Upwards का फास्ट रिप्लाइ

इसे भी पढे- क्या आपकी पूरी सैलरी खर्च हो जाती है | तो अपनाइए ते ट्रिक्स 30% सैलरी की होने लगेगी savings |

Upwards Loan- से लोन क्यो ले

कोई जरूरी नहीं है कि आपको लोन upwards से लेना है लेकिन यदि आपको इसकी सर्विस अच्छी लाएग्गी तो आप जरूर लेना चाहोगे इसलिए मैं Upwards की quality आपको बताने जा रहा हूँ जिससे आपको खुद ही ऐसा लगेगा की आपको Upwards से ही लोन लेना चाहिए |

  • आप कही से कभी भी लोन अप्लाई कर सकते है।
  • इसमें आपसे क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती।
  • इसमें आपको 5 मिनट में लोन मिल जाता है।
  • किसी तरह की कोई गारंटी नहीं देनी है
  • किसी तरह के hidden charge नहीं है |
  • इसलिए यहाँ से लोन Apply करें

Upwards Loan- कैसे apply करें

यदि आप upwards- Quick लोन लेने के आपको कुछ निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा जो की बहुत ही आसान है मैं आपको step by step समझाता हूँ | और यहाँ से आप लोन अप्लाई भी कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन मे Upwards app को download करना है |
  • Download करने के बाद आपको login करना होगा
  • अब आपको अपने employment detail भरना होगा
  • फिर आपको लोन की रकम को चुनना होगा |
  • app के द्वारा मांगे गए सभी document को अपलोड करने के बाद 24 से 48 घंटे के अंदर approval मिल जाएगा |
  • उसके बाद लोन एग्रीमंट को प्रोसैस मे लिया जाएगा
  • उसके बाद आपका लोन approve हो जाएगा |
  • जब आपके खाते मे लोन की रकम आ जाएगी तो आपका EMI स्टार्ट हो जाएगा |
  •  यहाँ  Upwards से लोन apply करें |

Upwards Loan– किस शहर के लोगो को मिलेगा

दोस्तों Upwards 2017 मे लॉंच हुआ था इसलिए upwards के प्रबन्धकों ने यह निश्चय किया कम जगह से अपने सार्विस को provide कराएंगे ताकि किसी तरह की दिक्कत्त हो तो उसको आसानी से solve किया जा सकें |

इसलिए अभी कुछ ही शहरों मे सर्विस दे रहे है | जैसे-

मुंबई, पुणे, दिल्ली, गुङ्गाव, नोएडा, बंगलुरु, चेन्नई ,

कोइम्ब्तुर तिरुपुर, हैदराबाद , सेकंदरबाद अहमदाबाद,

जयपुर इंदौर इसके अलवा 30 और शहर |

इसे भी पढे- बैंक ऑफ बड़ौदा कम ब्याज दर पर दे रहा है लोन  आज ही करें apply |

Upwards Loan- कहाँ use क़र सकते है

Upwards आपको लोन देने के बाद यह नहीं कहता की आप इस लोन की रकम को कहाँ इस्तेमाल करो और कहाँ नहीं | आपको जहां जरूरत महसूस होता है वहाँ use कर सकते हो |

जैसे- घर बनवाने मे , घर की मरम्मत मे, फॅमिली फंकशन, शादी, अपने improvement के लिए (यदि कोई ट्रेनिंग attend करना हो ), मेडिकल एमर्जन्सि , ट्रैवल , एलेक्ट्रोनिक समान या कोई लोन पहले से हो उसको पूरा करने के लिए |

Upwards Loan- Rejection का कारण

किसी कारण से आपका लोन approve नहीं होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है | उसकी जो कामिया है उसको आप सुधार कर दुबारा apply कर सकते हो | यदि आपका लोन रिजैक्ट होता है तो उसके कई कारण हो सकते है

  • आपने जो अपनी पर्सनल जानकारी दी है वो सही नहीं होगी
  • आप जिस लोन criteria मे आ रहे है उससे ज्यादा का लोन अप्लाई कर दिया होगा |
  • आपका credit score सही नहीं होगा |

                                                           Upwards-Quick Loan Apply Here

Upwards Loan- costumer care Number

दोस्तो आपने आज के इस लेख Upwards- Quick Loan Kaise Milega मे Upwards से लोन लेने के process को सीखा | फिर भी आपको लोन लेने समय या लोन लेने के बाद किसी भी तरह का कोई doubt हो तो आप इस email id पर अपने doubt को solve कर सकते है |

Email- help@go-upwards.com

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा | 

 

 

 

 

Filed Under: Personal Loan Tagged With: personal loan कम ब्याज पर, Phone se loan kaise le, Upwards Personal Loan, Upwards- Interest rate, urgent लोन कैसे मिलेगा

LoanTap से Loan कैसे ले

October 24, 2021 by Money MarketUp Leave a Comment

दोस्तो, आज हम बात करेंगे LoanTap से Loan कैसे ले | क्योकि आज के समय मे आपकी income कितनी है ये मुझे तो नहीं पता लेकिन जितनी भी हो आपको कभी न कभी पैसे की ऐसी जरूरत हो जाती है | जिसकी वजह से हमे या आपको पैसे की सहायता लेनी ही पड जाती है | और सहायता ले भी तो किससे | कोई पैसे देने को तैयार नहीं होता है |

कभी-कभी ऐसा हो जाता है की आपको घर के maintenance के लिए पैसे की जरूरत पड जाती है या कभी अचानक घर मे शादी या फिर किसी तरह की मेडिकल emergency | लेकिन आपको क्या लगता है की इस तरह की जरूरत को आपके रिश्तेदार या दोस्त पूरा कर पाएंगे, शायद नही |

LoanTap app-Review

LoanTap से Loan कैसे ले

यदि आपको कभी पैसे की जरूरत हो तो आपको किसी के पास हाथ फैलाने जाने की जरूरत नहीं है क्योकि अब आपके पास बहुत सारे ऐसे ऑप्शन है जिससे आप अपने पैसे की जरूरत को पूरा कर सकते है |

हाँ, दोस्तों आज के समय मे ऑनलाइन लोन के बहुत सारे app आ चुके है जिससे आपको आसानी से लोन मिल जाएगा | इसके साथ ही paper work भी ज्यादा नहीं करना होता है | कई ऐसे संस्था भी है जो लोन तो आपको दे देगी लेकिन repayment का समय इतना कम होता है की आप उस लोन के amount को समय पर जमा नहीं कर पाएंगे और ये सारी चीजे आपके परेशानी का कारण बन जाता है |

दोस्तों आज हम एक ऐसे लोन app के बारे मे आपको बताने जा रहे है जिससे आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी | और यह लोन app high ranking के साथ play store पर available है |

आइये सबसे पहले जानते है की LoanTap app कैसे काम करता है या इसका review कैसा है |

इसे भी पढे- PNB बहुत कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है | आज ही करें apply

LoanTap Loan-Review

दोस्तों LoanTap लोन app एक Online लोन app है जिसको आपके financial प्रॉबलम को दूर करने के लिए बनाया गया है | यदि आपने इस app से apply किया तो आपको 24 घंटे के अंदर लोन मिल सकता है

और LoanTap लोन से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते है और यह रकम आपको ज्यादा समय के लिए कम ब्याज पर मिल जाता है | LoanTap टोटल online प्रक्रिया है इसलिए आपको भागदौड़ भी नहीं करना पड़ेगा |

LoanTap Loan- loan कितना मिलेगा

आपको LoanTap से Loan कैसे ले पता होना चाहियेऔर इससे लोन कितना मिलेगा ये भी आपको पता होना चाहिए | तभी तो आप लोन का प्लान कर सकते है | तो आइये आपको बताते है की LoanTap से लोन कितना मिलेगा | दोस्तों यहाँ से आपको 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है |

LoanTap Loan- Interest Rate (ब्याज दर)

जीतने भी लोन app उपलब्ध है मुझे ऐसा लगता है की सबसे कम ब्याज दर LoanTap का ही है इसलिए आपको LoanTap से लोन लेना चाहिए | LoanTap का ब्याज दर 18% से स्टार्ट होता है और 30% वार्षिक तक ब्याज दर जाता है | ये निर्भर करता है आप कितना लोन का रकम लेना चाहते हो |

LoanTap- Processing Fee

आप जितना भी लोन की राशि लेते हो उस लोन लोन राशि का 2% + GST

इसे भी पढे- yono SBI app क्या है इसको इस्तेमाल करने का तरीका क्या है |

LoanTap Loan- Repayment time

आपको LoanTap app से लोन लेने के बाद return की बहुत सुविधाए है | आप अपने हिसाब से EMI बना सकते है | क्योकि यहाँ आपको लोन के रकम को वापिस करने के लिए 3 महीने से लेकर 5 साल तक का टाइम मिलता है | जो की लोन की रकम के हिसाब से प्रायप्त है |

LoanTap Loan- features

  • यहाँ आपको 2 minute मे पता चल जाता ही आपको लोन मिलेगा या नहीं।
  • इसमें आपको कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • पुरे देश में कही से भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
  • इसमें आपको कम ब्याज देना पड़ता है।
  • 24 घंटे के अंदर Direct आपके खाते मे रकम आ जाती है |
  • सारा process ऑनलाइन है |

LoanTap Loan- कौन ले सकता है

  • आप एक Salaried या Self-employed होने चाहिए।
  • आपके हर महीने की कमाई कम से कम 13,500 रूपए होनी चाहिए।
  • आपकी सैलरी बैंक खाते में आनी चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

LoanTap Loan- Eligibility (योग्यता )

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • महीने की income 00 या इससे ज्यादा होनी चाहिए |
  • Income का proof होना चाहिए
  • नौकरी या अपना कोई व्यवसाय होना चाहिए |

इसे भी पढे- पैसे Investment से पहले ध्यान देने योग्य बाते जिससे आपका पैसा कई गुना बढ़ेगा|

LoanTap Loan- Documents (दस्तावेज़)

  • ID proof (पैन Card , आधार कार्ड )
  • एड्रैस प्रूफ- बिजली का बिल, आधार कार्ड , किराये का अग्रीमेंट |
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

LoanTap Loan- Process

LoanTap लोन राशि

LoanTap से Loan कैसे ले

  • सबसे पहले आपको LoanTap Loan App को गूगल प्ले स्टोर या App स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल ID डालनी है।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको आपकी कुछ बेसिक जानकारी इसमें डालनी है। जो App द्वारा मांगा जाएगा |
  • इसके बाद आपको आपकी लोन अमाउंट चुन लेना है।
  • App द्वारा मांगे गए दस्तवेजो को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन Review में चली जाएगी।
  • फिर आपका लोन Approve हो जाएगा।
  • Approve होने के बाद आपका पैसा बैंक में मिल जाएगा।

इसे भी पढे- इन 21 तरीको को अपना कर आप अपने सैलरी का 30% पैसा बचा सकते है आप |

LoanTap Loan- कहाँ इस्तेमाल कर सकते है

आप इससे लिए हुये रकम को कही भी इस्तेमाल कर सकते है | पर्सनल लोन किसी एक purpose के लिए नहीं लिया जाता | इसको आप निम्न जगहों पर use कर सकते है |

  • यदि आपने कोई और लोन लिया है या किसी से कर्ज लिया है तो उसको चुकाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो |
  • अपना क्रेडिट history को अच्छा करने के लिए भी कर सकते हो |
  • अपने घर की मरम्मत मे भी कर सकते हो |
  • आप कही घूमने का प्लान बना रहे हो तो आराम से outing के लिए जा सकते हो |
  • किसी अचानक आए जरूरत मे भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो
    इस पैसे का इसेमाल किसी function जैसे शादी, बर्थड़े या किसी भी तरह के event के लिए इस्तेमाल कर सकते हो |
  • यदि आपके मन मे कोई बिज़नस स्टार्ट करने का है तो आप बिज़नस स्टार्ट कर सकते हो |
  • आपके क्रेडिट कार्ड का पेमेंट ड्यू है तो उसको भी पाय कर सकते हो |
  • एडुकेशन के लिए use कर सकते हो |

 LoanTap Loan- Costumar care No

आपने LoanTap से लोन लिया या लेने वाले है और आपको किसी तरह से कोई प्रॉबलम हो रही है तो आप नीचे दिये गए नंबर पर contact कर सकते हो |

7888040000

Email: info@loantap.in

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपने जाना कि LoanTap से Loan कैसे ले , LoanTap Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है | LoanTap Loan App से आपको जो लोन मिलेगा उस पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा |

LoanTap Loan App से लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है | LoanTap Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है | LoanTap Loan App से ही लोन क्यों ले इसके features क्या है |   ये सब कुछ आज आपने इस पोस्ट के जरिए जाना है | अगर आपके मन में अभी भी कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके पूछ सकते हो ।मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाये |

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |

 

Filed Under: Personal Loan Tagged With: LoanTap Eligibility क्या है, LoanTap पर्सनल लोन कैसे ले, LoanTap लोन लेना है, Online पर्सनल लोन कहाँ मिलेगा

BharatPe से Loan कैसे लेते है

October 20, 2021 by Money MarketUp 1 Comment

दोस्तों, आज के इस article मे आपका स्वागत है, आज हम आपको बाएंगे BharatPe से Loan कैसे लेते है क्योकि जब पैसे की जरूरत होती है है हम सोचते है की अब पैसे की व्यवस्था कहा से होगी | क्योकि यदि आपका कोई भी अर्जेंट काम फंसा हुआ है तो उस काम को निबटाने के लिए पैसे की ब्यावस्था तो करना ही पड़ेगा |इस बात को लेकर काफी tension होने लगती है और दिमाग मे एक प्रश्न उठता है कैसे ?

दोस्तों, आज digital युग है और हमे पता है की यदि Online काम करना आता है तो हमे बहुत सारा ऑप्शन मिल जाता है | क्योकि मार्केट मे अब बहुत सारे online लोन application भी available हो गए है | जिनसे आप अपने पैसे की जरूरत को मिनटों मे पूरा कर सकते हो |

BharatPe App kya hai | BharatPe se Loan kaise le

BharatPe App kya hai | BharatPe se Loan kaise le

BharatPe क्या है

यदि आपको Online loan लेना है तो आप google पर BharatPe Online Loan Apply, BharatPe Loan Eligibility, BharatPe Interest rate,BharatPe से Loan कैसे लेते है, इनमे से कोई भी लाइन डाले आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुल कर आ जाएंगे | उसके बाद आप अपने सुविधानुसार लोन apply कर सकते है इसे भी पढे- लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

BharatPe एक Payment transaction UPI app है | इस app की शुरुआत 2017 मे किया गया था BharatPe से आप किसी भी UPI app Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM, Amazon UPI और 150+ अन्य बैंकिंग app से भुगतान स्वीकार करने के लिए यह सक्षम है | इसके साथ ही आप BharatPe से Payment दे भी सकते है | यह सेवा BharatPe free मे देता है |

BharatPe का उपयोग लगभग 10 लाख से अधिक लोग कर रहे हैं । आप प्रति वर्ष 12% तक ब्याज अर्जित करने के लिए अपने पैसा इस app मे रख सकते है इसके अलावा, आप अपने व्यवसाय को बहुत कम ब्याज दर पर भी विकसित करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं |

BharatPe लोन- कितना मिलेगा

BharatPe बिना किसी कागजी कार्रवाई के बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है। यह एक 100% ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया है और यह लोन बिना किसी गारंटी मिल जाता है। आप आसान दैनिक किस्त (EDI) के माध्यम से लोन राशि का पुनर्भुगतान कर सकते हैं। BharatPe से आप राशि-रु. 10,000 से रु. 10,00,000 तक का लोन ले सकते है |

BharatPe लोन- (Interest Rate) ब्याज दर

यदि आप BharatPe से लोन लेते है तो इसका ब्याज लोन की रकम पर निर्भर करता है | फिर भी आपको लोन लेने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि यदि आपके लोन रकम पर कितना ब्याज लगेगा | लेकिन यहा लोन लेने का फायदा यह है कि आप अपने लोन कि रकम को daily के हिसाब से वापिस कर सकते हो | BharatPe आपसे 21% से 30% वार्षिक ब्याज देना होता है |

BharatPe लोन- कितने समय के लिए मिलेगा

BharatPe आपको लोन के रकम को वापिस करने के लिए कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 15 महीने तक का समय देता है |

BharatPe लोन- Processing Fee

हर संस्था अपने app के maintenance के लिए कुछ न कुछ processing fee charge करते ही है | Processing फी आपके लोन amount पर निर्भर करता है जो कि 0% से 2% तक रहता है | लेकिन BharatPe आपका यह Processing fee आपके लोन रकम लौटाने के साथ ही वापिस भी कर देता है |

BharatPe लोन- Eligibility

लोन लेने के लिए Eligibility बहुत कम है इसके लिए आपके पास

  • एक स्मार्ट फोन होना चाहिए
  • भारत के नागरिक होना चाहिए
  • 12 वर्ष से कम कि आयु होनी चाहिए
  • नौकरी या आपका अपना कोई व्यवसाय होना चाहिए

इसे भी पढे- SBI दे रहा है कम ब्याज पर लोन apply करें |

BharatPe लोन-Documents

BharatPe से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न डॉकयुमेंट होना चाहिए |

  • ID proof (पैन Card , आधार कार्ड )
  • एड्रैस प्रूफ- बिजली का बिल, आधार कार्ड , किराये का अग्रीमेंट |
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

BharatPe लोन- कैसे apply करें

  • सबसे पहले आपको BharatPe Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल ID डालनी है।
  • फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको आपकी कुछ बेसिक जानकारी इसमें डालनी है। जो App द्वारा मांगा जाएगा |
  • इसके बाद आपको आपकी लोन अमाउंट चुन लेना है।
  • App द्वारा मांगे गए दस्तवेजो को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन Review में चली जाएगी।
  • फिर आपका लोन Approve हो जाएगा।
  • Approve होने के बाद आपका पैसा बैंक में मिल जाएगा।

BharatPe लोन- कौन कौन ले सकता है

  • आप एक Salaried या Self-employed होने चाहिए।
  • आपके हर महीने की कमाई कम से कम 13,500 रूपए होनी चाहिए।
  • आपकी सैलरी बैंक खाते में आनी चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 57 साल होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

BharatPe लोन- Earning

12% Earning BharatPe कि सबसे खास बात ये है कि यदि आप इस app मे जितना रकम रखते है उस रकम पर आपको 12% का ब्याज मिलता है | जो कि किसी भी loan app मे यह सुविधा नहीं है | मुझे लगता है कि आपको इस सुविधा का फायदा उठाना चाहिए क्योकि इतना interest rate तो बैंक भी नहीं देता |

BharatPe से Loan कैसे लेते है

BharatPe से Loan कैसे लेते है

BharatPe लोन – क्या क्या काम करता है

वैसे तो भारतपे का मुख्य काम UPI के द्वारा पैसे का लें दें करना है लेकिन इसके अलावा आपको इससे और भी सुविधाए मिलती है | BharatPe Card के रूप मे , PayBill Merchant Loyalty Club

BharatPe Card

यह कार्ड एक अद्वितीय टू-इन-वन कार्ड है जो उपयोगकर्ता को एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों के लाभ ले सकते है। यह बिलकुल Free है इसके साथ ही आपको 1% तक CashBack भी मिलेगा। आप 30 दिनों के लिए 0% पर 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट भी ले सकते है |

इसे भी पढे-बिना कागजी कार्यवाही के NAVI loan app से ले 5 लाख का लोन

Bill Pay And Insurance

आप अपने इस्तेमाल बिलों जैसे फोन बिल, बिजली बिल, DTH, DISH TV आदि का भुगतान कर सकते हैं और प्रत्येक बिल भुगतान पर 100 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। BhatPe दुकान, कोविड, स्वास्थ्य, जीवन बीमा भी प्रदान करता है ।

Business Loan 

BharatPe आपको कम ब्याज पर बिज़नस लोन भी उपलब्ध कराता है जिसको आप daily के हिसाब से रिटर्न भी कर सकते है |

BharatPe लोन- Customer Care No

लोन लेने के बाद या लोन लेने से पहले आपको किसी भी तरह कि प्रोब;लम हो तो आप नीचे दिये गए contact नंबर पर कॉल कर सकते हो | और अपनी समस्या का समाधान कर सकते है |

hello@bharatpe.com

8882555444

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख मे आपने BharatPe से Loan कैसे लेते है की पूरी जानकारी ली और इस app को इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदा है ये भी आपने देखा | लोन के अलावा यहा से आपको पैसे का लेंन देन और credit debit card जैसी सुविधाओं का भी फाइदा है |

इसलिए आपको जब भी पैसे की जरूरत हो आप किसी वित्तीय सलहकार से सलाह लेकर आप BharatPe app के सुविधाओ का उपयोग कर सकते है | दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है आपको मेरे लेख से कही न कही किसी रूप मे फायदा जरूर मिलेगा |

दोस्तों यदि आपको मेरा यह (BharatPe से Loan कैसे लेते है) article अच्छा लगा तो moneymarketup.com को subscribe कर लीजिये ताकि आपको समय से इस तरह के लेख मिलते रहें |

Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |

 

 

Filed Under: Business Loan, Personal Loan Tagged With: BharatPe Interest Rate, BharatPe Loan Apply, BharatPe Loan Details, BharatPe लोन Eligibility, Mobile से लोन कैसे लिया जाता है, Online Loan कैसे लिया जाता है

  • 1
  • 2
  • 3
  • Next Page »

Recent Posts

  • Student credit card क्या है और इसके क्या फायदे है ?
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें
  • VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?
  • क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल सकता है ?

Categories

  • Business Loan (12)
  • Credit Cards (2)
  • Earn Money (3)
  • Education Loan (3)
  • Home Loans (15)
  • New Business Ideas (1)
  • Online Loans (24)
  • Personal Finance (20)
  • Personal Loan (29)

Copyright © 2021 to MoneyMarketUp.com