Contents
- 1 Review about personal loan
- 1.1 पर्सनल लोन के क्या-क्या फायदे होते है
- 1.2 Personal loan in Hindi | पर्सनल लोन कैसे काम करता है
- 1.3 Personal loan कैसे decide करना चाहिए
- 1.4 Personal Loan कैसे मिलता है
- 1.5 Personal loan कितना मिल सकता है
- 1.6 Personal लोन Eligibility क्या होनी चाहिए |
- 1.7 Personal loan Interest rate कितना होता है
- 1.8 क्या personal loan cash मिल सकता है
- 1.9 Personal loan किस–किस bank से मिल सकता है
- 1.10 क्या पर्सनल लोन online मिल सकता है
- 1.11 Personal लोन को ही क्यो choose करना चाहिए
- 1.12 क्या Personal Loan के अलावा भी कोई option है
Personal loan कैल्कुलेटर | क्या Personal Loan के बारे में ये बातें जानते है आप ?| पर्सनल लोन योग्यता (Personal Loan Eligibility)
Review about personal loan
दोस्तों सबसे पहले एक साधारण सा सवाल आपके लिए- क्या Personal Loan के बारे में ये बातें जानते है आप ? अगर जानते है तो आपको पर्सनल लोन की क्या जरूरत है ? और नहीं जानते है तो आपको जानना चाहिए क्योकि आज पैसा सभी की जरूरत है | आइये जानते है आखिर लोगो को पर्सनल लोन की जरूरत क्यो पड़ती है| और इसका इस्तेमाल कैसे करते है |
जैसा की आप जानते है , आजकल पैसे के बिना सब कुछ अधूरा है आप बिना पैसे के कुछ भी नही कर सकते है | एक बहुत पुरानी कहावत है पैसा सब कुछ नही है | लेकिन दोस्तो मैं इस बात से बिलकुल भी सहमत नही हूँ मेरा मानना है, पैसा सबकुछ नही लेकिन पैसे के बिना भी कुछ नही है |
दोस्तों, एक बात सत्य है कि आज के समय मे इतना ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध है की आपको पैसे के लिए परेशान होने की जरूरत नही | क्योकि आज आप सीखेंगे Personal Loan in hindi यानि Personal Loan के बारे मे पूरी जानकारी |
आपको कोई भी काम जैसे मकान का renovation, काही घूमना फिरना, या आप कोई electronic gadget खरीदना चाहते है तो आप पर्सनल लोन ले सकते है और इस पर्सनल लोन का आप अपने जीवन मे कुछ भी उपयोग कर सकते है | जैसा कि मैंने अभी अभी बताया Personal लोन से आप शिक्षा , गाड़ी, या जुलरी या घर बनाने या घर को maintenance कराने, शादी, और यहा तक की आप घूमने-फिरने मे भी इस्तेमाल कर सकते है | means ये है की आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते है |

क्या Personal Loan के बारे में ये बातें जानते है आप ?
इसे भी पढ़े- PhonePe से बिना ब्याज के लोन कैसे लेते है |
यदि आपको भी इस तरह के किसी काम के लिए पैसे की जरूरत है तो आप पर्सनल लोन ले सकते है | आइये हम आपको यहा पर्सनल लोन से संबन्धित सारी जानकारी देते है |पर्सनल लोन लेने के लिए और लोन की तरह आपको किसी भी तरह के security या गारंटी देने कि जरूरत नहीं पड़ती है | यह लोन आपके income और आपके क्रेडिट सकोर के ऊपर depend करता है |
इस लोन को भी मासिक installment के हिसाब से चुकाना होता है साथ ही यह income के साथ आपकी उम्र पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना लोन, और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है |
पर्सनल लोन चुकाने के लिए आप अपने हिसाब से समवधि का चुनाव कर सकते है और समय अवधि के अनुसार ही आपका इंसटोलमेंट बनेगा , और व्याजदर लगेगा |
पर्सनल लोन के क्या-क्या फायदे होते है
1-पर्सनल लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लोन बिना किसी परेशानी के आराम से मिल जाता है | पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन या बैंक मे जा कर offline किसी भी तरह से apply कर सकते है | इसके लिए आपको कम से कम पेपर कि जरूरत पड़ती है |
2- बहुत ही कम समय मे यह लोन पास हो जाता है |
3- पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हो , बैंक कि तरफ से आपको कोई आपत्ति नही होगी |
4- पर्सनल लोन के लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने कि ररूरत नही होती | इसके लिए लिए आपको सिर्फ ID प्रूफ, address proof और income प्रूफ कि जरूरत होती है |
5- आप अपनी सुविधा के अनुसार किस्त चुकाने का समय चुन सकते है |
6- यदि आप लोन का इस्तेमाल घर बनाने, घर खरीदने, या शिक्षा के लिए करते है तो आपको व्याज दर मे छुट भी मिल सकती है |
इसे भी पढ़े- 5 मिनट मे KreditBee से online लोन apply कैसे करें |
Personal loan in Hindi | पर्सनल लोन कैसे काम करता है
पर्सनल लोन लेने के लिए किसी तरह का कोई विशेष कारण होना जरूरी नही है | आप अपने जीवन मे किसी भी तरह के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ले सकते है जबकि किसी और तरह के लोन लेने के लिए आपको उसका proper reason देना होता है |
इस लोन से आप अपने घर मे किसी के शादी मे लगा सकते है किसी के अच्छी शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते है | इस तरह से आप ये कह सकते है की पर्सनल लोन ( personal loan in hindi) आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है |
Personal loan कैसे decide करना चाहिए
- इस लोन का चुनाव करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जो भी amount का लोन लेने जा रहे है या लेने की प्लानिंग कर रहे है उस amount को आप आसानी से चुका पाएंगे या नही |
- आप लोन को चुकाने के लिए जिस समयावधि का चुनाव कर रहे है उस समयावधि मे लोन चुकाने मे आपको बहुत ज्यादा प्रोब्लेम नही होनी चाहिए |
- लोन का चुनाव करते समय आपको बैंक द्वारा मांगे जा रहे सारे documents को पहले से व्यव्स्थित कर लें |
- लोन का चुनाव करते समय उस पर लाग्ने वाले व्याज दर को अच्छे से चेक कर ले किस व्याज दर पर आपको लोन मिल रहा क्या आप उस interest rate सहित आप loan का installment चुका पाएंगे या नही |
Personal Loan कैसे मिलता है
होम लोन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इस बात का आकलन करें कि आप की कमाई कितनी है, और उस हिसाब से बैंक कितना लोन दे सकते हैं | आपकी पर्सनल लोन लेने की क्षमता उसे चुकाने की कैपेसिटी पर निर्भर करती है |
यह आपकी मासिक कमाई, खर्च और परिजनों की कमाई, संपत्ति, देनदारी, आय में स्थिरता जैसे मसलों पर निर्भर करती है| इसको लेने के लिए आप online या offline किसी भी तरह से apply कर सकते है | personal loan in hindi
इसे भी पढ़े – Dhani App से personal लोन कैसे लिया जाता है |
PaySense से Personal Loan लेने के लिए यहाँ apply करें |
Personal Loan लेने से पहले आपको ये बाते जान लेना बहुत जरूरी है |
Personal loan कितना मिल सकता है
पर्सनल लोन के लिए इस समय minimum 25000 रुपए और 20 लाख रुपये का लोन दे रहे है लेकिन ये सब कुछ आपके income पर निर्भर करता है | साथ ही साथ बैंक सबसे पहले यह देखते हैं कि आप समय पर आप पर्सनल लोन चुका पाएंगे या नहीं|
हर महीने आपके हाथ में जितनी अधिक रकम आएगी, आपके पर्सनल लोन की राशि उतनी बढ़ती जाएगी | आमतौर पर कोई बैंक या कर्ज देने वाली कंपनी यह देखती है आप मासिक आमदनी कितनी है क्या आप लोन की किस्त चुका पाएंगे या नही |
Personal लोन की अवधि और ब्याज दर पर भी लोन अमाउंट निर्भर करता है. इसके अलावा बैंक personal लोन के लिए उम्र की ऊपरी सीमा भी फिक्स कर चलते हैं |
Personal लोन Eligibility क्या होनी चाहिए |
- पर्सनल लोन के लिए सबसे पहली eligibility आपकी income होती है |
- यदि आप salaried person है तो सैलरी का प्रूफ |
- आपके इंकम भी कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए | लेकिन यदि आपकी सैलरी 25000 हजार से ज्यादा है तो आपको लोन के रूप मे अच्छा amount मिल सकता है |
- ITR कम से कम 3 साल का होना चाहिए |
- ID proof
- Income proof
- आपका फोटो बैंक के अनुसार
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |
- CIBIL score अच्छा होना चाहिए | (CIBIL score के बारे मे पूरी जानकारी )
Personal loan Interest rate कितना होता है
वैसे तो सभी बंकों के ब्याजदार अलग अलग होते है और साथ मे interest rate को प्रभावित करने वाले बहुत सारे कारक होते है | फिर भी किसी भी बैंक मे विशेष परिस्थितियों मे कम से कम 9 प्रतिशत, लेकिन ज़्यादातर बंकों मे लगभग 12 प्रतिशत से शुरू होकर अलग अलग बंकों मे अलग अलग व्याजदर लगता है | और बहुत सारे ऐसे भी कारक है जो इंटरेस्ट rate को कम करने मे सहायक होते है |
यहा नीचे कुछ बैंक की लिस्ट दी जा रही है जो 10 प्रतिशत से कम interest पर पर्सनल लोन देते है | नीचे दिये गए आकडे (व्याजदर और processing fee) समय-समय पर बदलते रहते है इसलिए आप जब भी लोन अप्लाई करे उस समय का व्याजदर संबन्धित बैंक से संपर्क करें | बदले हुये आकडे के लिए यह लेख जिम्मेदार नही होगा | क्योकि यहा आपको personal loan in hindi के बारे मे सिर्फ जानकारी दी जा रही है |
बंकों का नाम | ब्याज दर | प्रोसेसिंग फीस |
यूको बैंक | 8.45% से शुरू | 1% तक |
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.45% से शुरू | 500 तक |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.90% से शुरू | 0.50% |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.95% से शुरू | 1% तक |
इंडियन बैंक | 9.05% से शुरू | 1% तक |
बैंक ऑफ इंडिया | 9.35% से शुरू | 2% तक |
IDBI बैंक | 9.50% से शुरू | 1% तक |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 9.55% से शुरू | 1% तक |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 9.60% से शुरू | 1.5% तक |
HSBC बैंक | 9.75% से शुरू | 1% तक |
क्या personal loan cash मिल सकता है
इस समय कोई भी बैंक किसी भी तरह का लोन काश नही देते क्योकि बैंक मे ट्रान्सफर करने से हर तरह से सेफ़्टी भी रहता है और हमेशा के लिए रेकॉर्ड भी मैंटेन रहता है | वैसे भी मई आपको सलाह दूंगा यदि कोई बैंक या कोई भी संस्था आपको काश amount देना भी चाहे तो आपको काश पेमेंट नही लेना चाहिए |
इसे भी पढ़े- Affiliate marketing क्या है इससे पैसा कैसे कमा सकते है |
Personal loan किस–किस bank से मिल सकता है
पर्सनल लोन लगभग सभी बैंक चाहे वो सरकारी बैंक हो या गैर सरकारी सभी अपने बैंक के नियमों के हिसाब से उपलब्ध करा रहे है | हाँ ये सच है की प्राइवेट बाँकों का व्याजदर सरकारी बंकों से ज्यादादा होता है | यदि आपको पर्सनल लोन लेने का प्लान कर रहे है तो आपका सविंग अकाउंट जिस भी बैंक मे है सबसे पहले वाहा apply करें |
क्या पर्सनल लोन online मिल सकता है
पर्सनल लोन एक unsecured लोन है, इसका मतलब है कि आपको लोन प्राप्त करने के लिए कोई भी चीज गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है| और इसका लाभ उठाना आसान है | आप personal loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और अपने किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए पैसे का उपयोग कर सकते हैं.
Personal लोन को ही क्यो choose करना चाहिए
पर्सनल लोन आपको इसलिए लेना चाहिए क्योकि इस लोन को लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा पेपर वर्क नही करना होगा | दूसरी बात आपको किसी भी तरह का गिरवी नही रखना होता है | और पर्सनल लोन लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल शादी , vocational tour, शिक्षा, gold खरीदने, अपने मन पसंद गाड़ी खरीदने मे भी कर सकते है | या अपने घर के किसी भी काम के लिए कर सकते है
क्या Personal Loan के अलावा भी कोई option है
जी हाँ, यदि आप पर्सनल लोन लेना नही चाहते है तो इसके अलावा भी बहुत सारे ऑप्शन बाँकों के पास available है | जैसे-
- आप क्रेडिट कार्ड का use करके लोन ले सकते है |
- इसके अलावा आप security लोन ले सकते है means आप कोई भी चीज बैंक मे गिरवी रख कर उसके against मे लोन ले सकते है |
- अपने किसी policy के against मे भी लोन ले सकते है , जैसे LIC भी इस तरह का लोन provide कराती है इसके डीटेल जानकारी के लिए आपको LIC से पूरी जारकारी मिल जाएगी |
- इसके अलावा आप म्यूचुअल फ़ंड और अपने शेयर पर भी ले सकते है |
- Related Post
- Affiliate marketing कैसे शुरू करें |
- Moneytap से 5 मिनट मे लोन apply कैसे लिया जाता है
- PaySense से 5 लाख का लोन तुरंत लीजिये |
[…] 3- Personal Loan कैसे लेते है पूरी जानकारी | […]