Contents
- 1 Education Loan Review
- 2 एजुकेशन लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
- 3 किस तरह के कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलता है
- 4 एजुकेशन लोन के तहत किस तरह के कोर्स आते है
- 5 योग्यता और डॉक्युमेंट्स क्या होना चाहिए
- 6 एजुकेशन लोन के लिए गारंटी की जरूरत पड़ेगी या नहीं
- 7 एजुकेशन लोन कितना मिलेगा
- 8 एजुकेशन लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा
- 9 Repayment कैसे करना है
- 10 क्या करें जिससे किस्त (EMI) कम आए
- 11 एजुकेशन लोन से पहले किस किस बात की पूरी जांच पढ़ताड करनी चाहिए
- 12 एजुकेशन लोन से संबन्धित कुछ महत्त्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी
- 13 निष्कर्ष
एजुकेशन लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है ? एजुकेशन लोन Interest Rate कितना है | किस-किस कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलता है ?
Education Loan Review
दोस्तों, किसी व्यक्ति के सफल और क्वालिटी जिंदगी के लिए अच्छा और हायर एजुकेशन बहुत जरुरी होता है | हर इंसान के लिए हायर एजुकेशन किसी अच्छे इंस्टीच्यूट से ग्रेजुएशन करना हो सकता है या किसी के लिए प्रॉफेश्नल एजुकेशन हो सकता है |
एजुकेशन तो ठीक है लेकिन आज के समय मे लगातार पढ़ाई का खर्च बढ़ता जा रहा है | देश-विदेश के शीर्ष इंस्टीच्यूट में पढ़ने का खर्च काफी अधिक है | जो सभी के लिए इतना आसान नहीं होता है | लेकिन कौन नहीं चाहता कि वह अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दे |
इन खर्चो को देखते हुये पैरेंट्स शुरू से ही अलग-अलग तरीके से पैसे को save करने लग जाते है | इसके साथ ही कही LIC तो कही म्यूचुअल फंड्ज मे पैसे इन्वेस्ट करने लग जाते है ताकि जब उनके बच्चे बड़े हो तो उनको पैसे की समस्या न आए और बच्चो को हायर एजुकेशन दिला पाये |

एजुकेशन लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? Pic from Google
लेकिन इतना करने के बाद भी parents को लोन का सहारा लेना पड़ता है | क्योकि जब बच्चे बड़े होते है और बच्चा पढ़ाई मे होनहार है तो पैरेंट्स के मन मे न चाहते हुये भी अनेक सवाल आते है जैसे- education लोन कैसे मिलेगा, education लोन कितना मिल सकता है ? और उस समय Education लोन के लिए documents क्या क्या चाहिए ? और आए भी क्यो न कौन माता-पिता अपने बच्चे को हायर एजुकेशन नहीं देना चाहता |
इन सभी सवालो के बाद भी पढ़ाई एवं जरूरत के लिए लोन लेना आवश्यक हो जाता है | लेकिन सिर्फ लोन लेने से काम नहीं हो जाता है | एजुकेशन लोन के बाद उसको चुकाना भी पड़ेगा | इसके लिए यदि आप थोड़े से सावधानी से काम लेते है तो आपको लोन चुकाने मे दिक्कत नहीं आएगी |
इसे भी पढे- पर्सनल लोन लेने की eligibility criteria क्या-क्या होती है |
अब आइये देखते है कि एजुकेशन लोन लेते समय किन बातो को ध्यान मे रखा जाए जिससे एजुकेशन के दौरान या एजुकेशन के बाद आपको लोन भरने मे दिक्कत नहीं आएगी |
एजुकेशन लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
जी आपको एजुकेशन लोन लेने से पहले किस किस बात की जानकारी कर लेनी चाहिए इसकी जानकारी हम आगे विस्तृत करेंगे | और अलग अलग पॉइंट पर अलग तरीके से करेंगे |
किस तरह के कोर्स के लिए एजुकेशन लोन मिलता है
यदि आप एजुकेशन लोन लेने की सोच रहे तो आपको इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए की आपको किस तरह के कोर्स पर बैंक लोन देती है | ऐसा न हो की आप किसी ऐसे लोन कोर्स की तैयारी कर रहे है जिस पर बैंक लोन देने को तैयार न हो | इसलिए आपको कोर्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए |
एजुकेशन लोन के तहत किस तरह के कोर्स आते है
एजुकेशन लोन देश के सभी बैंको द्वारा और वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिया जाता है | इसमे सभी प्रकार के कोर्स को लोन उपलब्ध कराया जाता है | एजुकेशन लोन के अंतर्गत देश – विदेश में पढ़ाए जाने वाले लगभग सभी कोर्स शामिल हैं।
आप class 12 वी की शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट,कंप्यूटर कोर्स, CA जैसी उच्च शिक्षा के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं |इसके अतिरिक्त यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आप इसके लिए भी प्राइवेट संस्थान और बैंक से एजुकेशन लोन (Education loan for Abroad )प्राप्त कर सकते हैं |
इसे भी पढे- Money के बारे मे आप ऐसा क्या सोचे क्या कहे जिससे आपके पास money अपने आप चल कर आए |
योग्यता और डॉक्युमेंट्स क्या होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो |
- आवेदक भारतीय नागरिक हो |
- प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया गया हो |
- यह योजना केवल देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों के लिए है |
- आवेदक पर किसी अन्य बैंक या बैंकों का ऋण बकाया न हो |
- शिक्षा ऋण के लिए केवल अपने नजदीकी बैंक की शाखा में अनुरोध किया जाना चाहिए |
एजुकेशन लोन के लिए गारंटी की जरूरत पड़ेगी या नहीं
यदि आप 4 लाख से कम का लोन लेते है तो आप गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी | लेकिन इससे ज्यादा के लोन के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी की गारंटी देनी होगी |
एजुकेशन लोन कितना मिलेगा
हो सकता है की आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत न भी हो उस condition मे भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है | हम आपको यहां पर बता दें यह निर्भर करता है कि आप कितना ऋण लेना चाहते हैं यदि आप कम ऋण लेना चाहते हैं तो वह भी आप ले सकते हैं| यानी कि जितना लोन आप लेकर चुका सकते हैं आप उतना लोन ले सकते हैं |
भारत में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम रु0 10 लाख
विदेश में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम रु0 20 लाख
इसे भी पढे- यदि आपको अपना लोन एक बैंक से दूसरे बैंक मे ट्रांसफर करना हो तो उसका क्या नियम है ?
एजुकेशन लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा
यह निर्भर करता है कि आप ने कितना एजुकेशन लोन लिया है उसी लोन रकम के ऊपर ब्याज लगेगा | परंतु हम आपको सबसे महत्वपूर्ण बात यह बता दें कि जिस दिन से आप एजुकेशन लोन लेंगे | और जब तक आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक आपको ब्याज नहीं देना होता है |
एजुकेशन लोन में भारत में पढ़ने के लिए 8.85% वार्षिक (अस्थाई) और विदेश में पढ़ाई के लिए 10.00% (अस्थाई ) वार्षिक ब्याज दर |
दोस्तों आपको बता दे ब्याज की दर हमेशा बदलती रहती है इसलिए आप जब भी लोन लेने का मन बनाए उस समय बैंक से लोन के ब्याज दर जरूर पता कर लें |
छात्राओ के लिए ब्याज दर मे छुट भी मिलती है | यदि आप एक छात्रा है या छात्रा के पिता है तो इसका लाभ जरूर ले |
Repayment कैसे करना है
एडुकेशन लोन को छात्र चुकाता है | आमतौर पर कोर्स खत्म होने के छह महीने बाद रीपेमेंट शुरू हो जाता है, कई बार बैंक आपको छह महीने की मोहलत भी देते हैं | यह मोहलत जॉब पाने के छह महीने भी हो सकती है या कोर्स खत्म होने के बाद एक साल की हो सकती है |
जो भी हो आप लोन लेने से पहले बैंक से पूरी तरह से जानकारी कर ले | ऐसा न हो की आपके कोर्स के तुरंत बाद से बैंक का repayment शुरू कर सकते है | लोन अप्लाई करने से पहले जानकारी जरूरी है जिससे बाद मे आपको परेशानी न हो |
क्या करें जिससे किस्त (EMI) कम आए
लोन लेते समय ही यदि आप लोन के रकम का किस्त decide कर लेते है तो आपको यह समझ मे आ जाएगा की आप उस EMI को भर सकते है या नहीं | यदि EMI ज्यादा है तो आप tenure (repayment का समय) ज्यादा रखे जिससे आपकी EMI कम आए |
एजुकेशन लोन से पहले किस किस बात की पूरी जांच पढ़ताड करनी चाहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैंक एजुकेशन लोन का रकम आपके हाथ मे नहीं देती बल्कि यह जिस collage से आप अपना एजुकेशन लेंगे उस collage को देती है | इसलिए बैंक से इस बात की भी पूरी जानकारी ले कि collage के Tution fee के अलावा कोई खर्च हो तो बैंक उसको पूरा करेंगी या नहीं | अगर इस बात कि जानकारी होगी तो आपको दिक्कत नहीं आएगी |
एजुकेशन लोन से संबन्धित कुछ महत्त्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी
कोर्स की फीस के हिसाब से ही एजुकेशन लोन की रकम निर्धारित की जाती है
चार लाख रुपये से कम के एजुकेशन लोन के लिए किसी सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं है |
चार लाख रुपये से अधिक के एजुकेशन लोन के लिये गारंटर की जरूरत होती है |
अगर एजुकेशन लोन 7.5 लाख रुपये से अधिक रकम का है तो उसके लिए संपत्ति गिरवी रखना जरूरी है | विदेश में पढ़ाई के लिए अगर एजुकेशन लोन की रकम पूरी नहीं पड़े, तो आप पार्ट टाइम जॉब या स्पॉन्सरशिप की व्यवस्था कर सकते हैं |
विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेने के साथ बीमा खरीदना जरूरी है |
इसे भी पढे- KYC Updation के नाम पर online ठगी कैसे की जाती है ? और इस तरह की ठगी से कैसे बचे ?
निष्कर्ष
दोस्तों, अंत मे मैं बस इतना ही कहना चाहूँगा कि आपको जब भी अपने लिए एजुकेशन लोन लेना हो तो आपको ऊपर लिखे बातों पर ध्यान देना चाहिए और पूरी तरह से उसकी तैयारी कर लेना चाहिए जिससे आपको अपने बच्चे के एजुकेशन के दौरान कोई प्रोब्लेम न आए |
आज के इस लेख (एजुकेशन लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?) मे हमने कई मुद्दो पर Discuss किया कि आपको एजुकेशन लोन लेते समय किंकिन बाटो का ध्यान देना चाहिए | एजुकेशन लोन के लिए डॉक्युमेंट्स क्या चाहिए | एजुकेशन लोन Interest rate क्यादेना होगा |
Excellent
Thanks Pavitra ji