Contents
दोस्तों, आज मेरे पड़ोसी ने मुझे नेटवर्क मार्केटिंग के एक मीटिंग मे invite किया था | मैं उस मीटिंग मे सम्मिलित हुआ | मीटिंग बहुत interesting और दमदार थी | उस मीटिंग मे लोग Financial Freedom कैसे पाएँ के बारे मे ही बात कर रहे थे |
लेकिन आधा से ज्यादा लोगो को आर्थिक आज़ादी का मतलब ही नहीं पता था | कि वास्तव मे आर्थिक आज़ादी होती क्या है | फिर भी 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग उस बिज़नस को अपनी आर्थिक आज़ादी के लिए कर रहे थे | या करना चाह रहे थे |
दोस्तों क्या आपको पता है की वास्तव मे आर्थिक आज़ादी क्या होती है ? क्या आप भी अपने जीवन मे आर्थिक आज़ादी चाहते है ? क्या आप भी आर्थिक आज़ादी पाना चाहते है ?
सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहूँगा कि आर्थिक आज़ादी का मतलब सभी के लिए अलग अलग होते है | परिभाषा कुछ भी हो लेकिन् आर्थिक आज़ादी सबको चाहिए होती है |
आर्थिक आज़ादी क्या है (What is financial Freedom)

Financial Freedom कैसे पाएँ
दोस्तों आर्थिक आज़ादी का मायने सभी के लिए अलग अलग होती है | किसी के लिए बहुत सारा पैसा होना या किसी के लिए world tour पर जाना | या मन चाहे फैशन करना ही आज़ादी है या मनचाही गाड़ी हो तो उनके लिए वही आर्थिक आज़ादी है |
लेकिन सही मायने मे मानो तो मेरे नज़रों मे आर्थिक आज़ादी का मतलब कुछ और है | इसका मतलब यह है कि आपके पास पर्याप्त धन राशि हो, जिससे आप अपने मौजूदा और भावी खर्चों को पूरा कर सकते हैं। यह ऐसी स्थिति भी हो सकती है जब आपके ऊपर किसी तरह की कोई देनदारी (liabilities) न हो |
और सभी सुविधाओं के साथ जीवन जीने के लिए पर्याप्त पूंजी हो । आर्थिक स्वतंत्रता का मतलब यह भी है कि नौकरी चले जाने या आय के साधन खत्म हो जाने जैसी परिस्थिति मे भी पैसे से जुड़ी इमरजेंसी की स्थिति में manage करने में सक्षम हों।
इसे भी पढे- yono SBI app क्या है और इसका use कैसे करते है |
दूसरे शब्दों में, आर्थिक आज़ादी हमेशा अमीर होने और बहुत सारा पैसा होने के बारे में नहीं होती है। इसके बजाय, यह आपके आर्थिक वर्तमान और आपके आर्थिक भविष्य पर नियंत्रण रखने के बारे में अधिक होता है। आर्थिक आज़ादी के लिए जरूरी नहीं आप बहुत सारा पैसा कमा रहे हो | बल्कि आपको छोटे छोटे कुछ ऐसे step उठाने पड़ते है जिससे आप आज जहां है वहाँ से भी अपने आर्थिक आज़ादी को पा सकते है |
आर्थिक आज़ादी के 14 आसान उपाय ( Tips for financial Freedom)
दोस्तों, मैं सिर्फ आपको रास्ता बता सकता हूँ कि आप Financial Freedom कैसे पाएँ लेकिन आर्थिक आज़ादी के इन रास्तों पर आपको ही चलना होगा | अगर आप बताए हुये रास्ते पर नहीं चलेंगे तो आपको कोई भी सफलता नहीं दिला पाएगा | क्योकि सिर्फ ज्ञान लेने से कुछ भी हासिल नहीं होता | आर्थिक सफलता के लिए आपको कदम उठाने ही पड़ेंगे | आइये देखते है वो सारे टिप्स जो आपको आर्थिक आज़ादी दिलाने वाला है |
अपने आर्थिक स्थिति को समझे
दोस्तों यदि सच मे आपको आर्थिक आज़ादी चाहिए तो आपको सबसे पहले अपने आर्थिक स्थिति को समझने की कोशिश करिए कि आप कहाँ है आपकी वास्तविक स्थिति कैसी है |
अपनी स्थिति को समझने के बाद आपको अपने दिमाग मे यह प्लान बनाना पड़ेगा कि आपके वर्तमान स्थिति के हिसाब से अपने भविष्य का प्लान बनाना होगा |
आपको प्लान बनाना होगा अपने investment के बारे मे , आपको प्लान बनाना पड़ेगा अपने saving के बारे मे |अपने earning बड़ाने के बारे मे कि आपको अपने आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए आपको और कितनी income बढ़ाने कि जरूरत है |
आर्थिक आज़ादी का लक्ष्य तय करें
जिस दिन आपने वास्तविक आर्थिक स्थिति को समझ गए और आपने यह सोच लिया कि आपको आर्थिक आज़ादी चाहिए ही चाहिए तो आपको अपने Financial Freedom के लिए अपने भविष्य का लक्ष्य तय करिए | और सिर्फ इस बात पर अपना ध्यान केन्द्रित करिए कि Financial Freedom कैसे पाएँ गे |जब आपके दिमाग मे हमेशा आर्थिक आज़ादी कि बात रहेगी तो आपको आज़ादी जरूर मिलेगी |
आपको तय करना है कि आपको आपके किस उम्र तक आर्थिक आज़ादी चाहिए | आपको ये भी प्लान बनाना होगा आर्थिक आज़ादी के बाद आप क्या क्या करोगे |
इसे भी पढे – पैसा Invest करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें , return अच्छा मिलेगा |
बचत और निवेश का प्लान बनाए
जैसे ही आपने अपने आर्थिक साथिति को समझा और आपने यह निर्णय कर लिया कि आपको कब तक आर्थिक आज़ादी चाहिए उसी हिसाब से आपको अपने income से बचत का काम शुरू करना चाहिए | बचत के लिए आपको 50/30/20 का नियम follow करना चाहिए | इस नियम को follow करते ही आपकी सविंग अपने आप बढ़ जाएगा |

निवेश करें
पैसे से पैसा कमाना सीखे
अब तक आपने बचत का प्लान बना लिया अब आपको अपने बचाए हुये पैसे को ऐसे जगह लगाना है जहां से आपका पैसा आपके लिए पैसा कमाए | जैसे आप एक मकान बनाकर उसको किराये पर दे दे | दुकान बना कर किराये पर दे दे | या अपने बचाये हुये पैसे को म्यूचुअल फ़ंड मे लगाए जहां से आपको पैसा और ज्यादा मिले |
दोस्तों आज के समय मे आपको saving अकाउंट मे पैसा रखने से कुछ नहीं मिलने वाला | बल्कि आपका नुकसान है, इसलिए सोच समझकर अपने पैसे को कमाना सिखाये |
बचत की कीमत को समझे
दोस्तों बहुत सारे लोग पैसा बचा नहीं पाते क्योकि उनको पैसे बचाने का महत्व नहीं पता | शायद इसीलिए पैसा बचा भी नहीं पाते | और जीवन भर पैसे के लिए काम करते रहते है | और तो और मुसीबत के समय मे कर्ज भी ले लेते है | फिर क्या है जीवन भर परेशानी ही परेशानी |
अपने खर्चे पर नियंत्रण करें
आपने आर्थिक आज़ादी के इस लेख मे पढ़ा कि आपको किस तरह से आर्थिक आज़ादी के रास्ते पर चलना है | उसी क्रम मे आपको अपने फजूल के खर्चे पर भी कंट्रोल करना होगा | क्योकि जबतक आप अनावशयक खर्चे को कम नहीं करेंगे तब तक Financial freedom कि तरफ नहीं बढ पाओगे | यदि आप खर्च पर कंट्रोल नहीं करोगे तो आप Financial Freedom कैसे पाएँ गे आप |
इसे भी पढे- पैसा बचाने का ऐसा तरीका जिसे अपनाते ही saving हो चार गुना |
जरूरी बीमा कराये
दोस्तों सेविंग करने के साथ आपको अपने स्वास्थ पर भी ध्यान देना है क्योकि आपको अच्छी तरह पता है कई बार ऐसा होता है आपके द्वारा बचाए पैसे कभी कभी आपको अपने स्वास्थ पर खर्च करने पड जाते है | इसलिए अपने सेविंग को बचाने का एक ये भी रास्ता है की आपको हैल्थ बीमा लेकर रखना चाहिए | जिससे अचानक कभी हैल्थ प्रॉबलम हो तो आप बीमा कंपनी से पैसा claim कर सके |
आर्थिक आज़ादी के बारे मे सीखते रहें
दोस्तों आपको हमेशा उस इंसान से सीखना चाहिए जो अपने लाइफ को financially enjoy कर रहा है | आपको उस इंसान से मिलकर बात करनी चाहिए की आखिर वो ऐसा क्या करता है जिससे अपने लाइफ को इञ्जोय कर रहा है | इसके अलावा आपको फ़ाइनेंस से संबन्धित किताब पढ़नी चाहिए | साथ मे आपको आर्थिक आज़ादी से संबंधीत videos भी देख कर सीखने की जरूरत है |
सेहत का ध्यान दे
सारी प्लानिंग करने के अलावा आपको अपने स्वास्थ पर हमेशा ध्यान देना है जिससे कभी हैल्थ पर अनावशक पैसा खर्च न हो | और कभी छोटी मोती प्रॉबलम आती भी है तो आप बीमा कंपनी से क्लैम ले सकते है क्योकि आपने से ही हैल्थ बीमा करा रखा है |
आपातकालीन fund तैयार रखें
जैसा की मैंने आपको इस लेख (Financial Freedom कैसे पाएँ) मे बताया की यदि आप जल्द से जल्द आर्थिक आज़ादी पाना चाहते है तो आपको 50/30/20 नियम को follow करना चाहिए | इससे आप पैसा ज्यादा से ज्यादा बचा पाएंगे | और अपने भविष्य मे आए अचानक प्रॉबलम के लिए हमेशा तैयार भी रहेंगे | हाँ, यदि आपको 50/30/20 नियम नहीं पता तो यहा click करके पढ़ सकते है |
लोन लेने से बचे
जब तक बहुत आवश्यक न हो किसी से कर्ज न ले और न ही किसी प्रकार का लोन ले | आपके पास जो है उसी से काम चलाने की कोशिश करें | क्योकि यदि आप एक बार कर्ज मे फंस गए तो निकलना मुसकिल हो जाएगा | कर्ज की जाल से बाहर निकलने के लिए आपको बहुत कोशिश करनी पड़ेगी और आपका समय बर्बाद होता चला जाएगा
अपने income को बढ़ाए
सेविंग और इनवेस्टमेंट के साथ-साथ अपने income को बढ़ाने के बारे भी सोचना चाहिए ताकि आप अपने सेविंग के पार्ट को बढ़ा सके | यदि अंदर कोई ऐसा टैलंट है जिससे अपने जॉब या जो काम भी कर रहे है उसके अलावा पार्ट टाइम कर सके, तो करना चाहिए ताकि आपकी income का source बढ़ जाये और अपने आर्थिक आज़ादी को जल्द से जल्द पा सके |
सोच समझ कर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें
यदि आप किसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको सोच समझकर उसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपके जीवन पर किसी तरह का एक्सट्रा भार न आए और आप अपने आर्थिक आज़ादी की तरफ कदम दर कदम चलते रहे |
वित्तीय सलाहकार से सलाह लें
सब कुछ करने के बाद भी आपको समझ नहीं आता है या आप अपने प्लान के मुताबिक नहीं चल पा रहे है उस समय आपको किसी financial advisor के पास जाना चाहिए और अपनी कंडिशन को बताते हुये आर्थिक आज़ादी की सलाह लेना चाहिए |
लोगो को आर्थिक आज़ादी क्यो नहीं मिलती
दोस्तों हर इंसान चाहता है की आर्थिक रूप से आज़ादी मिल जाये और समय से पहले ही वह जॉब या स्वरोजगार छोडकर वर्ल्ड टूर पर निकाल जाये | अपने मन का हर काम करें | बुढ़ापे मे उसे पैसे के लिए काम न करना पड़ें |
लेकिन लोगो के साथ ऐसा इसलिए नहीं होता क्योकि वह अपने जीवन मे आर्थिक आज़ादी के लिए कोई target set नहीं करते | और अनावश्यक खर्च करते है, अपने स्वस्थ का ध्यान नहीं देते और हैल्थ emergency आने पर बचाये हुये पैसे को इलाज मे खर्च कर देना |
लोन लेकर कर्ज की जाल मे फंस जाते है फिर जीवन भर उसका EMI भरते है | जिसकी वजह से उन्हे आजीवन काम करना पड़ता है | और आर्थिक आज़ादी हमेशा के लिए सपना बन कर रह जाता है |
दोस्तों जरूरी नहीं कि इस लेख मे लिखे हर tips को फॉलो करने के बाद ही आपको आर्थिक आज़ादी मिलेगी | यदि आपने इन टिप्स से 10 टिप्स को भी फॉलो किया तो आप आर्थिक आज़ादी पा सकते है |
इसे भी पढे- यदि आपके पास है पैसे की कमी तो शुरू कर सकते है इसमे से कोई भी बिज़नस |
निष्कर्ष
दोस्तों अंत मे बस इतना ही कहना चाहूँगा की आर्थिक आज़ादी का मायने आपके बहुत सारे पैसा कमाने से नहीं है | इसका मायने यह है की आप अपनी आवश्यक आवश्यकताओ को पूरा करने के साथ आप अपने शौक को भी पूरा करते रहें |
और यदि किसी कारण वश आपकी earning स्रोत पर भी कोई असर पड जाये तो आपके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए |
ईश्वर न करें कभी किसी के साथ हो लेकिन यदि कभी आपकी जॉब चली जाये या आपके कमाने का जरिया समाप्त हो जाये उसके बाद भी साल दो साल आपको पैसे के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े | और आपकी लाइफ पहले जैसी ही चलती रहे |
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है मेरे लिखे इस लेख से आपको आर्थिक सफलता प्राप्ति मे मदद मिलेगी | और मैं ये चाहूँगा यदि आपने मेरे बताए स्टेप्स को follow करना शुरू कर दिया है तो आपने कौन सा स्टेप सबसे पहले शुरू किया और आपको इससे कितना लाभ मिल रहा | तथा आप अपने आर्थिक आज़ादी के कितने करीब है |
[…] […]