Contents
दोस्तों, आज लोन कोई नया शब्द नही है फिर भी बहुत सारे लोगो लोन की पूरी डीटेल पता नही होगा | आज हम आपको यहाँ लोन से related सारी जानकारी देने वाले है | इस लेख को लास्ट तक ध्यान से पढ़ीयेगा क्योकि हो सकता है loan से related बारीकियाँ आपको न पता हो जिसके बारे मे आपको यहाँ पूरा knowledge मिल जाएगा
ताकि आपको आने वाले भविष्य मे लोन लेते समय किसी प्रकार की कोई प्रोब्लेम नही आएगी | आप इस लेख मे जानेंगे what is loan in hindi, how to get loan easly, loan details type of loan, full details about loan in hindi
बहुत से ऐसे लोग है जो लोन को बहुत बुरा मानते है और अपने दोस्तों को भी लोन लेने के लिए माना करते है , क्योकि वह लोन का सही इस्तेमाल करना नही जानते | दोस्तों यदि आपको लोन का सही इस्तेमाल करना आता है , तो लोन आपके लिए वरदान सवित हो सकता है | इसलिए आपको लोन लेने के हर पहलू को हम detail मे समझाएँगे |
ताकि भविष्य मे आपको लोन लेने से दर न लगे और आप उसका सही इस्तेमाल कर सके |
इसे भी पढ़े– यहाँ KreditBee से 5 मिनट मे लोन मिलेगा
What is loan | loan क्या है ?
Loan को यदि हम साधारण भाषा मे समझे तो जब किसी जरूरतमन्द को पैसे की जरूरत होती है तो वह किसी bank से अपने जरूरत के हिसाब से पैसे लेता है | और उस पैसे को धीरे धीरे किस्तों मे वापिस करता है जिसमे व्याज या interest का पार्ट भी जुड़ा रहता है | इसी amount को लोन कहते है |
इस प्रक्रिया मे दोनों का फाइदा होता है जो लोन amount देता है उसको व्याज के रूप मे अर्निंग और जो लोन लेता है उसका जरूरत यानि पिसे की वजह से रूका हुआ काम हो जाता है | लोन का amount देने वाला कोई बैंक या कोई नॉन बैंकिंग कंपनी या कोई साहूकार भी हो सकता है |
आप पढ़ रहे हैं – Full details about loan in Hindi
अब बात आती है की आखिर loan कितने प्रकार का होता है तो आइये जानते है लोन के प्रकार
Type of Loan Or Category of loan
वैसे तो लोन के बहुत सारे types है लेकिन मुख्य रूप से जो भारत मे चलते है या use किया जाता है, यहाँ उन्ही के बारे मे चर्चा करूंगा | और यह चर्चा लोन लेने के कारण पर आधारित होगा | means loan लेने के क्या कारण होते है | लोन को मुख्यतः 2 भागो मे बाँट सकते हो |
पहला Secured loan
दूसरा unsecured Loan
ये तो हो गए 2 category जिसको समझने के लिए हम थोड़ा और detail करते है की secured लोन के अंतर्गत कौन कौन से लोन होते है और unsecured लोन के अंतेर्गत कौन कौन से लोन आते है |
Must Read : Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी
Secured loan
एक secured loan उस loan को कहते हैं जो की backed होता है security से वो भी assets के form में जैसे की property, gold, fixed deposits और PF |
उदाहरण के तौर पर अगर आपने एक home loan या एक car loan लिया, तब एक deed तैयार किया जाता है जिसके तहत उस प्रोपेर्टी को आप sell नहीं कर सकते हैं | जब तक की आपने लिए हुये पूरे loan amount कोpaid नहीं कर देते हैं |
इसे भी पढ़े- Google Pay से 5 लाख का loan तुरंत Apply करें |
Type of Secured loan:– इसके अंदर निम्नवत लोन आते है |
Home Loan:- इस होम लोन को भी कई भागो मे बात सकते है क्योकि सभी लोग के होम लोन लेने का कारण अलग अलग होता है | कोई नया घर बनवाने के लिए लोन लेता है तो कोई अपने पुराने घर के मरमत के लिए लेता है | इसके अंतेर्गत-
- Land purchase loan:- इस लोन को लोग जमीन खरीदने के लिए लेते है | जिस पर वह नया घर बना सकें |
- Home construction loan:- इस लोन को नया घर बनाने के लिए कलैया जाता है |
- Home loan balance transfer loan :- अपने मौजूदा होम लोन के राशि को कम लागत पर ट्रान्सफर करने के लिए
- Top Up loan:- अपने मौजूदा घर के नवीनीकरण के लिए |
Loan against Property:–
जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है , प्रोपेर्टी के against मे लोन लेने के लिए आपको कोई प्रोपेर्टी , चाहे वो घर के रूप मे हो, दुकान के रूप मे हो या commercial लाँड़ के रूप मे हो बैंक के पास उनके documents रख कर आप लोन ले सकते हो |
इसे भी पढ़े- Moneytap app से लोन ऑनलाइन apply
Loan against Insurance Policies
जी हाँ, आपके पास यदि किसी बीमा कंपनी का पॉलिसी है तो भी आप उसके against मे लोन ले सकते है इसमे लोन amount आपके policy sum assure amount और बीमा company के नियम पर depend करता है |
Loan against Mutual Fund
यदि आपने कोई mutual fund ले रखा हो , और आपको पैसे की जरूरत है तो आप इन म्यूचुअल फ़ंड को गिरवी रख कर भी अपने काम के हिसाब से लोन ले सकते है |
Loan against Fixed Deposits
fixed deposit सिर्फ और सिर्फ फिक्स रिटर्न देने के ही काम नही आते बल्कि ये आपके जरूरत पड़ने पर आपको लोन भी दिलवा सकते है | हाँ, ये ये फिक्स डिपॉज़िट आपको कितना लोन अमौंट दिलाएँगे ये depend करेंगा कि आपके पास कितने का फिक्स डिपॉज़िट कराया हुआ | समभावत आपका जितना भी फिक्स amount होगा लगभग उसका 60 से 70% ही मिल पाता है |
ये आंकड़ा एक अनुमान है जब भी आपको लोन लेना हो तो संबन्धित बैंक मे अपने फ़िक्स्ड डिपॉज़िट का पेपर दिखा कर confirm कर सकते कि आप कितने लोन के लिए eligible है |
इसे भी पढ़े – आपका अच्छा CIBIL score जल्दी और कम ब्याज पर लोन दिलाता है |
Gold Loan:- गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास जितना भी गोल्ड है, उसको बैंक मे गिरवी रख कर उसके amount के बराबर का लोन ले सकते है |
दोस्तो अभी ऊपर हमने जीतने भी लोन के बारे मे बात किए ये सारे के सारे सेक्युरड लोन के अंतर्गत आते है | अब आगे हम आपको unsecured लोन के बारे मे बताते है कि अंसेक्युर्ड लोन मे कौन कौन सा लोन आता है –
Must Read : How to think intelligently about your success
Unsecured Loan
एक unsecured loan उस loan को कहते हैं, जो की एक प्रकार का personal loan होता है, और जिसे कोई भी security या guarantee की जरुरत ही नहीं होती है | यानि इसमे आपको किसी भी तरह से कोई भी चीज गिरवी रखने कि जरूरत नही होती | और इसे आपके जरूरतों को पूर्ण करने के लिए लिया जा सकता है |
इन loans को bank या Non banking finance company जिससे आप लेना चाहे , आपको बिना कोई security के ही प्रदान करती हैं | और साथ में ये केवल आपके personal track records को ही देखते हैं |
आप पढ़ रहे हैं – full details about loan in hindi
Type of Unsecured Loan
Education Loan:- इसको आप उच्च शिक्षा के लिए ले सकते है |
Car Loan (vehicle loan):- जैसा कि नाम से ही समझ मे आता है कि आप अपने मनपसंद गाड़ी खरीदने के लिए इस लोन का use करते है |
Business loan- बिज़नस लोन को आप अपने छोटे बिज़नस को बड़ा रूप देने के लिए कर सकते है या कोई नया बिज़नस शुरू करने के लिए भी कर सकते है |
Loan क्यो ले ? और loan लेने से क्या फायदा होता है
पहला फायदा- Friends, कई बार ऐसा होता है की आपको अचानक पैसे की जरूरत पड जाती है और जरूरत के हिसाब से आपके पास पैसे या धन नही उपलब्ध रहता, ऐसी कंडिशन मे आपके पास एक अच्छा विकल्प लोन लेने का हो सकता है |means अचानक आने वाली जरूरत के लिए आप लोन ले सकते है और अपने जरूरत को पूरा कर सकते है |
दूसरा फायदा – आपने अपने जीवन मे बहुत ऐसे सपने सजा कर रखे होगे जिनको पैसे से ही पूरा किया जा सकता है लेकिन आपके पास प्रयाप्त पैसा न होने के कारण अपने उस सपने को पूरा नही कर पा रहे है | ऐसे सामी मे आप अपने भविष्य के लक्ष्य को पूरा करने के लिए loan एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
तीसरा फायदा – कई बार अपने जीवन मे अचानक ऐसी जरूरत आ जाती है या कोई ऐसी घटना घट जाती है जिसके बारे किसी को भी पता नही होता ऐसे condition मे आप लोन का इस्तेमाल कर सकते है |
इसे भी पढ़े – Dhani App से मिनटों मे लोन अप्लाई कैसे करते है
लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
Loan लेते समय आपको कई बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको लोन लेने के बाद किसी तरह की कोई प्रोब्लेम न आए और आप easy way मे अपने द्वारा लिए गए लोन का फाइदा उठा सको | इसके लिए आपको निम्न बाटो का ध्यान रखना चाहिए |
- जिस बैंक से आप लोन लेने का प्लान कर रहे है उस बैंक का interest rate क्या है |
- जरूरत पड़ने पर आप जो amount लोन करा रहे है क्या आप उसे आसानी से चुका पाएंगे या नही |
- सम्बन्धित बैंक का processing fee क्या है |
- और लोन लेने से पहले अलग अलग बाँकों से उनका interest राते compare जरूर कर ले , और जहां आपको कम rate ऑफ interest पर लोन मिल जाये वहाँ से लोन ले |
- आप अभी भी लगातार पढ़ रहे है full details about loan in hindi
Loan लेने के लिए किन-किन documents की जरूरत होती है |
दोस्तों, लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा documents की जरूरत नही पड़ती है , यहाँ documents इस बात पर भी depend करता है की आप किस तरह का लोन लेने जा रहे है | फिर फिर एक नॉर्मल दस्तावेज़ जिनकी जरूरत पड़ती है वो निमन्वत है-
इसे भी पढ़े- पैसा कमाने के लिए Affiliate marketing आपके लिए सबसे अच्छा option हो सकता है |
- आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |
- आपका income proof होना चाहिए |
- CIBIL SCORE- 750 या इससे जयदआ होना चाहिए |
- लास्ट 3 साल का income tax return(ITR) होना चाहिय |
- बैंक के अनुसार आपका फोटोग्राफ चाहिए |
- निवास के address का proof चाहिए |
- एक क्रॉस चेक की जरूरत होती है |
ये सारी document की लिस्ट एक सांकेतिक लिस्ट है जब भी आप लोन लेने का decide करे तो संबन्धित बैंक से पूरी जानकारी जरूर ले ले |
full details about loan in hindi के बारे मे आज आपने जाना। हम आगे भी इस तरह के एक से बढ़कर जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगे ।
Full details about loan in Hindi पोस्ट पर अपने विचार हमें moneymarketup@gmail.com पर भेजिए |
Related Post –
1- PaySense से 5 लाख तक का लोन सिर्फ 5 मिनट मे |
[…] कौन आवेदन कर सकता है इसके साथ-साथ IndiaLends se Personal Loan kaise Le […]