Contents
Google Pay Se Loan Kaise Le, पर्सनल लोन कैसे लेते है , सबसे कम ब्याज पर लोन कौन सा बैंक देता है, Education लोन, Personal लोन इंटरेस्ट Rate
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की पैसे के बिना आज के समय मे आप एक कदम भी नही चल सकते | यहा तक की आप के पास पैसे है तो आप की समाज मे इज्जत है और पैसा नही है तो कोई इज्जत नही है | इसी संदर्भ मे एक कहावत याद आती है “समय आने पर लोग आपके हाल नही हैसियत पुछते है” |
दोस्त आपके पास कितना भी पैसा कतो न हो कभी कभी असि स्थिति बन जाती है की जेब मे एक फूटी कौड़ी भी नही रहती ऐसे कंडिशन मे आप की कोई हेल्प भी नही करता चाहे वो आपका कोई रिसतेदार हो या आपका कोई दोस्त | हर इंसान दूसरे को पैसे देने से डरता है | हमने तो यहाँ तक देखा है जब लोगो को आफ्नो से हेल्प नही मिलती तो किसी अच्छे पैसे वाले से महीने मे 10% तक के व्याज पर भी पैसा लेने को मजबूर हो जाते है |लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताएँगे Google Pay Se Loan Kaise Le |

Google Pay से लोन कैसे लेते है |
और कई सारे लोग तो आपको हेल्प के नाम पर आपको ज्ञान दे कर चले जाते होंगे की भाई तू बैंक से या ऑनलाइन लोन क्यो नही ले लेता | और इतना कह कर आपसे विदा ले लेते होंगे | लेकिनआज हम आपको बताएँगे Google Pay से लोन कैसे लेते है | ताकि आपको future मे कोई प्रोब्लेम न हो |
दोस्तो मैं आपको यहाँ आपके अचानक आई पैसे की जरूरत को solve करने के लिए एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हु जिससे आपको अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नही पड़ेगी | जी हाँ, मैं आज आपको ऑनलाइन लोन के बारे मे बताने जा रहा हूँ | एक ऐसे एप्लिकेशन के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसको आप अपने मोबाइल मे use तो करते होगे लेकिन आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी न होने की वजह से उसका फाइदा नही उठा पाते |
और कई बार ऐसा होता है की आप उस सुबिधा के करीब होने के बावजूद भी knowledge न होने की वजह से पीछे रह जाते हो | तो क्या आप ready है Google Pay से लोन कैसे लेते है | के बारे मे जानने के लिए |
इसे भी पढ़े- PhonePe से Personal लोन कैसे लेते है ?
दोस्तों में आपको यहाँ पर एक बात बताना चाहुंगा की आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी मिल जाएगी, जो आपको तुरंत लोन देती है और देने को तैयार है | लेकिन आज मैं आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ | हो सकता है आप उस app को पिछले कई सालों से use कर रहे होंगे |
जी हाँ यहाँ पर में बात कर रहा हूँ Google Pay की अब आपके मन में आ रहा होगा क्या Google Pay Se Loan भी मिलता है ? जी हाँ आज में आपको यहाँ पर सब कुछ बताने जा रहा हूँ और आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो की आप Google Pay Se Loan लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो |(Google Pay Se Loan Kaise Le) Required documents for Google Pay, Google Pay customer care number, eligibility for Google pay Loan |
और Google pay loan आपको कितनी देर में मिल जाएगा | Google Pay Loan का interest rate क्या है | Google Pay Se Loan जो आपको मिलेगा उस लोन को वापस करने का समय आपको कितना मिलेगा | दोस्तों आइये जानते है Google Pay Se Loan Kaise Le|
Google Pay क्या है
गूगल pay एक app है जिसके जरिये आप किसी भी तरह का पैसे का लें दें कर सकते है | यहाँ तक की अगर आप shopping कर रहे है तो उसका payment भी Google pay के थ्रू कर सकते है | और तो और जरूरत पड़ने पर आप किसी के अकाउंट मे पैसा transfer भी कर सकते है इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो आप किसी से पैसा ले भी सकते हो |
गूगल पे से आप किसी भी चीज का बिल भुगतान कर सकते हो ,मोबाइल रीचार्ज कर सकते हो , DTH का भी रीचार्ज कर सकते हो या करते भी होगे |इसके अलावा भी बहुत सारी जगहों पर इसके द्वारा पेमेंट किया जा सकता है |
इसे भी पढ़े- KreditBee से Online apply 5 मिनट मे कैसे लें |
अगर आपको पता है तो बहुत अच्छी बात है नही हमे यह बताने मे बहुत खुशी हो रही है की गूगल पे से आप लोन भी ले सकते है | हा यहाँ आपका यह बात भी जानना जरूरी है कि google Pay पूरी तरह से सुरक्शित है | इसलिए आपको जानना चाहिए कि Google Pay Se Loan Kaise Le और उसके द्वारा मिले पैसे को कैसे use करें |
Google Pay Loan कैसे देता है
दोस्तों आपको यह बात जान लेना बहुत जरूरी है की गूगल pay directly किसी को लोन नही देता है | बल्कि बड़े बड़े बैंको से agreement (साझेदारी ) कर रखा है,उनके through हो लोन देता है |
Google Pay कितने रुपए तक का लोन देता है
दोस्तों जिस संस्था से आपको लोन लेना है उसके बारे मे पूरी जानकारी जरूरी है आपको यह भी जानना चाहिए कि आप गूगल पे से कितने रुपए तक का लोन ले सकते है या ये कह ले कि गूगल पे कितने amount तक का लोन देती है | दोस्तों गूगल पे आपको 5 लाख रुपए तक का लोन देटी है जिसका आप बखूबी कही भी इस्तेमाल कर सकते है | अब ये आप पर निर्भर करता है कि आपको कितने amount तक का लोन चाहिए |
इसे भी पढ़े- Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए ?
Google Pay कितने दिनों के लिए लोन देता है
हाँ, ये जानना जरूरी है की लोन timing कितना है ताकि आप उसी समय के अनुसार अपने आप को तैयार रखे जिससे आप आराम से लोन amount को चुका सकें |अगर बात करे की गूगल पे से लोन कितने समय के लिए मिलेगा तो friends , इस अप्प से आपको प्रायप्त टाइम मिलता है लोन चुकाने के लिए | यह app आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का टाइम देता है |
Google Pay- Interest rate
दोस्तों यदि आप गूगल पे से लोन लेते है तो आपको यहा लगभग 1.33% मासिक का ब्याज देना पद सकता है | ये पर्सेंटेज हमेशा के लिए नही है ये समयनुसार बादल भी सकता है इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें उससे पहले interest rate एक बार कन्फ़र्म जरूर कर ले
इसे भी पढ़े- Personal लोन की पूरी जानकारी हिन्दी मे |
Features of Google Pay
- Google Pay Loan 100% ऑनलाइन है, इसके लिए आपको कही भी ऑफलाइन जाने की कोई जरूरत नहीं है। और न ही आपको बैंको के चक्कर लगाने की जरूरत है |
- Google Pay Loan आपको कम ब्याज पर मिल जाता है।
- Google Pay Loan आपको कम दस्तावेजों (documents)पर मिल जाता है।
- Google Pay safe अँड secure है |
Google pay से ही लोन क्यो ले
दोस्तों, अगर आप पुछेंगे की आपको गूगल पे से ही लोन क्यो लेना चाहिये इसके लिए गूगल शब्द ही काफी है क्योकि ये सिर्फ इंडिया का ही नही बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अच्छा और secure transaction app है | इसके साथ ही गूगल pay देश के बड़े बड़े companies के साथ साझेदारी किया हुआ है वैसे भी google pay loan app हर किसी के लोन को approve भी नही करता है |
इसके साथ साथ और भी कई ऐसे point है जीने बारे मे आपको बताने जा रहा हूँ जिससे आपको इस बात का एहसास हो जाएगा की लोन के लिएGoogle pay loan app को ही चुनना चाहिए |
- Google Pay आपको लोन चुकाने के लिए Emi का ऑप्शन देता है ।
- लोन चुकाने के लिए आपको 5 साल का टाइम मिल जाता है, जो कि लोन अमाउंट के हिसाब से प्रायप्त होता है।
- आपको कम से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- इसके थ्रू आपको तुरंत लोन मिल जाता है।
- आपको आपका लोन amount बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- आपको कम documents की जरूरत पड़ती है |
- भारत मे आप काही से भी अप्लाई कर सकते है |
- Offline बैंको की तरह चक्कर नही लगाना पड़ता है |
- अन्य loan app से ज्यादा तेजी से काम करता है और साफे भी है |
Google Pay से लोन लेने की eligibility क्या होती है
Google Pay से लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा documents की जरूरत नही पड़ती है | फिर भी जो minimum requirement है, वो नीचे mention किया जा रहा है |
-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
गूगल पे लोन कौन कौन ले सकता है
-
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
- आपके स्मार्ट फोन मे गूगल पे app download होना चाहिए |
- आपके पास income का कोई न कोई साधन हो जिससे आप आसानी से लोन को लौटा सकें |
- आपका CIBIL score अच्छा होना चाहिए | (CIBIL score की पूरी जानकारी हिन्दी मे )
How to Apply Google Pay Loan online in Hindi
Google pay loan लेने के लिए कुछ tips दे रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप अपने लिए लोन अप्लाई कर सकते हों |
- सबसेपहले आपको Google Play Store से Google Pay App को स्मार्ट फ़ोन में Install कर लेना है।
- इसकेबाद आपको Google Pay app पर अपना contact नंबर डालकर sign Up करना है |
- इसके बादआपको अपने Bank Account को Google Pay से लिंक करना होगा |
- अबआपको App के बिल्स के ऑप्शन में जाना है।
- वहांआपको एक Explore वाला बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- इसमें फाइनेंस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- यहां परआपको वो कम्पनी चुन लेनी है जिसमे आपने लोन के लिए आवेदन किया है। क्योकि वाहा आपको कई कंपनी के option’ दिखाई देंगे |
- इसे भी पढ़े- Dhani app से लोन सिर्फ 5 मिनट मे कैसे लेते है |
- Next Step मेंआपको उस कम्पनी में अपनी Email ID द्वारा Log in कर लेना है।
- अबआपको जितना लोन चाहिए उसको चुन लेना है।
- उसके बाद आपको अपनी KYC करनी होगी |
- फिर आपको अपने बैंक का detail देना होगा
- इसके बाद आपके Loan Application की online जांच की जाएगी ।
- अगरआपकी सारी जानकारी सही है तो आपकी लोन application approved हो जाएगी।
- Approved होनेके बाद आपको लोन के जो पैसे है वो आपको अपने बैंक खाते में immediate मिल जाएगे।
Repayment Of Loan Amount
दोस्तों यदि आपने लोन लिया है तो चुकाना भी पड़ेगा वो भी जितना व्याज लग कर आपका amount हुआ है इसलिए friends आपने जो भी amount लोन के द्वारा लिया है उसको समय से वापिस कर दे otherwise आपको और भी ज्यादा penalty देना पद सकता है | आपने जिस अप्प से लोन लिया उसी app को जब ओपें करेंगे तो repayment का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करके आपका जितना EMI बना है उसको वहा से रिटर्न कर सकते है |
Google Pay Loan- Costumer Care No
Email: apps-help–@google.com
यदि आपको लोन से regarding किसी तरह का कोई confusion हो तो आप नीचे दिये गए कस्टमर केयर id से संपर्क करके अपने हर समस्या का समाधान ले सकते है | यदि आप चाहे तो कॉल बॅक के लिए भी request डाल सकते है |
Great Poat Thanks For Share This Post
google pay se loan kaise le
Very informative content thanks for sharing with us