Contents
- 1 आपके Credit Score मे सुधार के तरीके तुरंत मिलेगा लोन
- 1.1 अच्छा credit score किसे कहते है-
- 1.2 Loan और credit Card का payment टाइम से करें-
- 1.3 Credit Card को उसकी Limit से ज्यादा इस्तेमाल न करें-
- 1.4 नए Credit card का इस्तेमाल करे-
- 1.5 अपना credit Report हमेशा चेक करते रहें-
- 1.6 अपने Credit Limit को बढ़ाए-
- 1.7 अपने पुराने credit report को safe रखे-
- 1.8 नए क्रेडिट कार्ड की enquiry न करें-
- 1.9 धैर्य रखें-
- 1.10 कम से कम लोन ले-
- 1.11 लिए हुये लोन का tenure ज्यादा रखे-
- 2 Related Post-
आपके Credit Score मे सुधार के तरीके तुरंत मिलेगा लोन
दोस्तों आज के इस लेख अपना Credit Score कैसे Improve करें In Hindi मे पढ़ेंगे कि आप अपना खराब score कैसे बढ़ा पाएंगे ? दोस्तों Credit score की गढ़ना आपके पिछले credit इतिहास से की जाती है जिसमे आपके द्वारा लिए गए लोन या उपयोग किए गए क्रेडिट कार्ड के आधार पर किया जाता है | क्रेडिट score की गढ़ना करने के लिए भारत की मुख्य 4 company- CIBIL, Experian, EquiFax, HighMark है जिनके द्वारा लोगो का क्रेडिट score निकाल कर बैंको को प्रोवाइड कराया जाता है |
CIBIL या Credit Score क्या है ? पूरी जानकारी हिन्दी मे लेने के लिए यहाँ click करें |
एक अच्छा क्रेडिट score आपको loan मिलने के chance को बढ़ा देता है वही खराब credit score आपको defaulter घोषित करता है जिससे आपको लोन मिलने मे दिक्कत आती है | क्योकि बैंक कम credit score वाले लोगो को credit कार्ड या लोन देना पसंद नहीं करती जबकि अच्छे credit score वाले लोगो को तुरंत लोन मिल जाता है |
यदि आपका score अच्छा है तो आपको ब्याज भी कम देना होता है | इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए की आपका क्रेडिट score हमेशा अच्छा रहें | और यदि किसी तरह आपको लोन या credit कार्ड मिलता भी है तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है |
अच्छा credit score किसे कहते है-
Credit score को check करने के लिए कंपनीयों ने एक आकडा बना रखा है जिसको 300 से 900 के बीच रखा गया है | यदि आपका क्रेडिट score 700 से ऊपर है इसका मतलब है की आपका credit score अच्छा है | और यदि आपका क्रेडिट score 300 से 500 के बीच है तो credit score very Poor के अंतर्गत आयेगा | 501 से 700 तक है तो भी बुरा ही है | इसलिए आपको हमेशा अपना credit score सुधारते रहना चाहिए |
दोस्तों आज के इस लेख मे आपको अपना क्रेडिट score बढ़ाने का रामबाण तरीका बताने जा रहा हूँ लेकिन उसके लिए आपको पूरा लेख पढ़ना होगा | तो आपका ज्यादा समय न लेते हुये आपको 10 ऐसे तरीके बताने जा रहे जिससे आप बहुत जल्द ही अपना score बढ़ा सकते है | इसके लिए आपको यह लेख अपना Credit Score कैसे Improve करें In Hindi पूरा पढ़ना होगा जो आप पढ़ रहे है |
इसे भी पढे- अगर आपका credit score खराब है फिर भी मिलेगा लोन , बस अपनाना होगा ये तरीका |
Loan और credit Card का payment टाइम से करें-
यदि आपने कोई लोन या क्रेडिट कार्ड पर लोन पहले से ले रखा है तो आपको समय से उसका repayment करते रहिए | यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपका कर्ज बढ़ता जाएगा और आपका credit score प्रभावित होगा | इसलिए आपको समय से EMI समय से भरते रहें ताकि आपका credit इतिहास अच्छा बना रहे | और आपको दुबारा बैंक से लोन लेने मे कोई प्रोब्लेम न हो |
Credit Card को उसकी Limit से ज्यादा इस्तेमाल न करें-
दोस्तों जो भी इंसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है उसको अच्छे से पता है की हर credit card का अपना limit होता है यदि आप एक महीने मे उसके limit के 30% से ज्यादा amount का इस्तेमाल करते है तो आपका credit score प्रभावित होता है |
इसलिए आपको हमेशा कोशिश करना चाहिए की आप credit limit का सिर्फ 30% ही use करें | ताकि आपका credit score भी high रहे | और आपका credit इतिहास भी अच्छा बंनता रहे |
नए Credit card का इस्तेमाल करे-
दोस्तों आप लगातार पढ़ रहे है अपना Credit Score कैसे Improve करें In Hindi और अब इस लेख मे आप जानेगे यदि credit कार्ड का लिमिट समाप्त हो ज्ञ तो क्या करें
यदि आपने किसी एक credit कार्ड का एक महीने मे 30% से ज्यादा use कर चुके है तो आपको अपने दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए | न कि उसी का जिसका limit समाप्त हो गया है |
इसे भी पढे- ये संकेत बताते है कि आप कर्ज के जाल मे फँसते जा रहे है |
अपना credit Report हमेशा चेक करते रहें-
क्रेडिट ब्यूरो क्रेडिट स्कोर की गणना करते समय वर्तमान बकाया लोन, पिछले क्रेडिट खाते, EMI भुगतान, नए लोन और क्रेडिट कार्ड आवेदन से जुड़े डाटा का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए कर्जदाता की ओर से लिखा पढ़ी से जुड़ी कोई भी गलती क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर डाल सकती है।
इसलिए क्रेडिट report कि चांज करते समय form को अच्छे से भरें और इससे बचने के लिए अपने क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करते रहना चाहिए। कुछ गड़बड़ होने पर इसे जल्द ठीक करा लेना चाहिए।
अपने Credit Limit को बढ़ाए-
यदि आपको लगता है कि क्रेडिट कार्ड से आपको ज्यादा क्रेडिट लिमिट चाहिए तो आपको संबन्धित क्रेडिट कार्ड company से संपर्क करके अपने कार्ड कि limit बढ़वा लेनी चाहिए | जिससे आपको प्रयाप्त रकम मिल सके | और आपको लिमिट क्रॉस करने कि जरूरत न हो |
अपने पुराने credit report को safe रखे-
यदि आपने कभी लोन लिया हो जिसकी EMI आपने समय से जमा कर दिया हो तो आपको उसका detail सुरक्षित रखना चाहिए | जिससे जब भी आप credit सकोरे check करने के लिए फोरम को फ़िल करें उसमे आपको उसमे fill कर देना चाहिए या यदि आप बैंक के पास लोन लेने के inquiry करने जाते है | उस समय आप अपने पिछले रेकॉर्ड को दिखा सकते है जिससे बैंक जल्दी लोन दे देगा |
इसे भी पढे- इन कारणों से हो सकता है आपका loan application reject | जानिए कौन-कौन से है कारण
नए क्रेडिट कार्ड की enquiry न करें-
यदि आपको वास्तव मे लोन या क्रेडिट कार्ड कि जरूरत नहीं है तो आपको बैंक और क्रेडिट कंपनी से बार बार inquiry नहीं करना चाहिए क्योकि इससे आपका क्रेडिट रिपोर्ट खराब होता है | इसलिए अपना रेकॉर्ड खराब करने का रिस्क न लें | और आगे अपना Credit Score कैसे Improve करें In Hindi मे जानने के लिए यह article पढ़ते रहे
धैर्य रखें-
किसी कारण बस यदि आपका क्रेडिट score खराब हो गया झाई तो किसी भी तरह से जल्दबाज़ी न करें कोई भी चीज एक दिन मे सही नहीं हो सकती | किसी भी चीज को सही होने मे टाइम लगता है |
आप अपने क्रेडिट इतिहास को सही करने कि कोशिश करते रहे | score अपने आप ही सही होने लगेगा | जैसे यदि आपने कोई लोन लिया है तो उसकी EMI समय से भरे | क्रेडिट कार्ड का पैसा समय से जमा करते रहे |
कम से कम लोन ले-
यदि आपको अचानक पैसे की जरूरत पढ़ जाती है तो आपको कम से कम ब्याज लेना चाहिए जिससे आप उसका EMI समय से जमा कर सके | ऐसा करने से आपका credit score बढ़ेगा और आपको अलगी बार जब भी लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा |
Online लोन लेने के लिए आपके पास है इतने सारे option
PhonePe से लोन apply कैसे करते है |
इस app से पैसा transfer करने के साथ ही लोन भी ले सकते है अभी करें apply (Google Pay) |
KreditBee से लोन कैसे लिया जाता है ?
State Bank से Personal लोन लेने के लिए क्या करना होगा और ब्याज कितना लगेगा |
लिए हुये लोन का tenure ज्यादा रखे-
कम लोन लेने के साथ एक और भी बहुत अच्छा उपाय है जिससे आपका क्रेडिट score बढ्ने लगेगा और वो है ज्यादा tenure का लेना | means यदि आपने कोई लोन पहले से ले रखा है तो उसका repayment का समय ज्यादा लीजिये जिससे आपको EMI कम चुकानी होगी और लोन का रकम समय से जमा हो जाएगा | जिससे आपके credit score पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा |
दोस्तों, आपने इस पोस्ट (अपना Credit Score कैसे Improve करें In Hindi) मे क्रेडिट कैसे सही करें या या कैसे इसको बढ़ाए पढ़ा जिसमे हमने आपको कुछ ऐसे tips दिये है जिससे आपको अपना score बढ़ाने मे मदद मिलेगी |
दोस्तों इसके अलावा हमने क्रेडिट score क्या होता है | खराब क्रेडिट score के बाद भी आप लोन कैसे ले सकते है | इस topic पर भी एक अच्छा लेख लिखा है | आप उसको भी पढे | और comment Box मे बताए कैसा लगा |
दोस्तो यदि finance से related कोई और भी topic है जिसके बारे मे आप जानना चाहते है तो आप वो भी मुझे Comment Box मे बताए |
Related Post-
2- 10 ऐसे कारण जिसकी वजह से आपको पर्सनल लोन apply करना चाहिए |
2- online घर बैठे sirf 3 घंटे करें काम और कमाँये लाखों मे
3- Personal फ़ाइनेंस को कैसे manage करें ताकि आपको कभी लोन लेने कि जरूरत न पढे |
[…] तो आप टाइम से लोन चुका देंगे जिससे आपका क्रेडिट score increase हो जाएगा […]