Contents
- About Financial प्लानिंग
दोस्तों, आज हमारे और आपके सामने सबसे बड़ी समस्या पैसे की है | क्योकि पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन सबकुछ पाने के लिए पैसे का होना जरूरी होता है | इसलिए आज के इस article मे हम सीखेंगे अपने life मे financial goal कैसे बनाए Means How to make Financial Goal |
यदि आपको समझ मे नही आता की आप अपना Financial Plan कैसे बनाए (How to make Financial Goal ) तो यह लेख आपके लिए है | क्योकि जब तक आप अपना financial Goal सेट करना या Financial Planning करना नहीं सीखेंगे तब तक आप अपने जीवन मे उस चीज को कभी नहीं पा सकते जिस चीज के बारे मे आप सोच रहे है | चाहे वो कोई जॉब हो, पैसा हो या किसी भी तरह का financial goal हो | क्योकि उसके लिए आपको proper Planning करना आना भी चाहिए |

How to make Financial Planning
लेकिन समस्या तो ये है की बहुत से लोगो को अपने जीवन मे आर्थिक रूप से क्या करना है क्या नहीं करना है, कुछ समझ मे ही नहीं आता | बस जो जिंदगी चल रही है उसी मे खुश रहते है | इसीलिए वो आर्थिक रूप से बहुत पीछे रह जाते है और ज़िंदगी भर अपने किस्मत को दोष देते रहते है |
लेकिन इससे पहले की आप अपना financial goal set करना सीखे आपको यह जानना जरूरी है कि वास्तव मे financial goal होता क्या है ?
Financial Goal क्या है | What Is Financial Planning
Financial Goal means जब भी आप अपना बजट बना रहे हो उस समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि आपको आपके earning के हिसाब से कहाँ और कितना खर्च करना है, कितनी बचत करनी है, और कितना अपने भविष्य के लिए emergency फ़ंड रखना है |
यदि इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए आपने अपना बजट बनाया तो आप अपने भविष्य मे financially कभी भी परेशान नहीं होंगे | इसी कारण से आपको अपने भविष्य के लिए भी Financially गोल सेट करके रखना चाहिए | जिसमे आपको कितना पैसा कमाना है , कितना पैसा save करना है | और कब तक आपको financially Free होना है |
इसे भी पढे- क्या आपने अपना Financial Goal बनाया अगर नहीं तो आज ही बनाएँ
Financial Goal क्यो set करें
दोस्तों मुझे नहीं लगता की आपको इस सवाल का उत्तर आपके पास नहीं है क्योकि आप सभी करोना के महामारी को देख चुके है | इस महामारी मे जिन लोगो ने पहले से अपने financial goal बना कर चल रहे होंगे उनमे से किसी को कोई आर्थिक प्रॉबलम नहीं आई होगी | लेकिन जिसने कोई planning किए बिना अपनी ज़िंदगी जी रहा था उसको इस बात का एहसास जरूर हो गया होगा कि Financial planning कितना important होता है |
फिर भी आपको बहुत ही कम शब्दो मे आपको समझाने कि कोशिश कर रहा हूँ | जिससे आपको अपनी Financial planning बनाने मे कोई प्रॉबलम नहीं आए | Friends यदि आप आने वाले भविष्य मे किसी तरह से कोई आर्थिक परब;लम से बचना चाहते है तो आपको जरूर अपनी आर्थिक तैयारी के साथ जियाव्न को आगे बढ़ाना चाहिए |
जिससे आपके ऊपर किसी तरह का कोई अचानक आपत्ति आ जाये तो आराम से उससे निबटा जा सके | जैसे हैल्थ संबनधित प्रॉबलम , या अचानक आपकी जॉब चली जाये या अपने बच्चे के उच्च शिक्षा के लिए आपको जरूरत पड़े तो आपको किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े |
Financial Goal कितने प्रकार का होता है
दोस्तो, financially freedom पाना हर इंसान का सपना होता है लेकिन पूरी तरह से जानकारी न होने के कारण बहुत से लोग जीवन भर पैसे को लेकर परेशान रहते है | और अपना पूरा जीवन struggle करते हुये निकाल देते है |
लेकिन दोस्तों अब ऐसा नहीं होगा क्योकि यदि आपने इस लेख मे बताए rules को follow कर लिया तो आपको अपने भविष्य मे कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा |
दोस्तों, यह लगभग सभी को पता है financial goal तीन तरह का होता है
Short term Financial Goal,
Mid term Financial Goal
Long term financial Goal,
अब आइये देखते है किस तरह से अपने जीवन मे आपको Financial Goals सेट करना चाहिए |
इसे भी पढे- कहीं आप Bad Money Habit के शिकार तो नहीं जानने के लिए click करें |
Short Term Financial Goal
जब भी आप अपने बजट को बनाते है उस समय इस बात को ध्यान मे रखते हुये गोल सेट करना चाहिए कि आपके सबसे नजदीकी (यानि सबसे पहले आपको किस चीज की जरूरत पहले है) Financial गोल कौन कौन से है | और इसको आप कैसे पूरा कर सकते है | और यही छोटे-छोटे गोल आपको बड़े गोल को पाने मे मदद करेंगे |
short term goal के कुछ example इस तरह से है जिसके अनुसार आप भी अपना short time financial goal set कर सकते है | जैसे- Investment शुरू करना, नए घर खरीदने के लिए down payment के लिए पैसे कि व्यवस्था करना, कही भी घूमने (Outing) जाने के लिए fund कि व्यवस्था करना | और अपने खर्चे मे कटौती करना इत्यादि |
Mid Term Financial Goal
इसके अंतर्गत 1 से 5 वर्ष मे पूरा किए जाने वाले Financial प्लानिंग को रखा जा सकता है | जैसे मकान बनाना, बच्चे को अच्छे education के लिए पैसे का इंतजाम करना, या फिर नए बिज़नस की शुरुआत के लिए पैसे की व्यवस्था करना |
Long Term Financial Goal
इसके अनर्गत आप 5 वर्ष के बाद जो काम करना चाहते हो उस लक्ष्य को रख सकते हो जैसे आपके बच्चे की शादी करना, Financially free होना , या अपने बिज़नस को बड़ा रूप देने के लिए fund की व्यवस्था करना |
अब आइये देखते है की Financial Goal को कैसे achieve करेंगे ? अपने financial लक्ष्य को पाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा ? कैसे planning करनी होगी ?
Financial Goal बनाने के 9 आसान steps
दोस्तों नीचे दिये गए स्टेप्स को follow करके आप भी अपना financial Planning बना सकते है |
1- अपना Financial Goal बनाने का कारण जाने
यह बात बिलकुल सही है आप बिना कारण कोई भी काम नहीं कर सकते | इसलिए आपको किसी भी काम को करने से पहले यह पता होना चाहिए कि आखिर आप उस काम को क्यो करने जा रहे है |
इसी तरह यदि आपको यह बात पता हो कि आप आने वाले किस काम के लिए Financial goal बना रहे है तो आप आसानी से अपने लक्ष्य को पा सकेंगे |
इसे भी पढे- यदि आप Home Loan लेने की सोच रहे है तो आपके लिए इन बातो का जानना बहुत जरूरी है
2- अपना Financial Goal को पेपर पर लिखे
जब आपको यह बात confirm हो जाये कोई आपको किस वजह से अपना financial goal सेट करना है तो आपको अपने सारे Financial Goal को एक पेपर पर लिख लेना चाहिए | क्योकि जब आप किसी लक्ष्य को पेपर पर लिखते हो तो वह आपके दिल और दिमाग दोनों मे छप जाता है या आप ये कह सकते है की यह आपके सबकोनसियस माइंड मे फीड हो जाता है | जिससे आप अपने गोल पर focus कर काम करते है |
3- अपने Goal को Categorize करें (Short, Mid, और Long term Goal )
आपका जो भी financial गोल हो उसको पेपर पर categorize कर दें कि कौन सा Financial goal आपको एक साल के अंदर (short term ) पूरा करना है कौन सा गोल आपको 5 साल (Mid term) के अंतराल पर चाहिए और कौन सा financial गोल आपको 5 से 10 साल (Long term) के बाद चाहिए | ताकि आप उसी क्रम मे उस पर काम कर पाएँ |
4- Financial Goal को पाने का Dead line तय करें
आप जो भी Financial गोल बनाए वो ऐसा होना चाहिए जिसको आप जिस समय या जीतने समय मे पाना चाहते है उसे पा सके | means कि आप अपने Financial Goal को पाने का समय सीमा तय करें | और उसी समय सीमा के हिसाब से उस पर काम करें |
5- अपने Financial Goal की प्रार्थमिकता set करें
यहा प्रार्थमिकता से मतलब यह हो सकता है कि आपके ऊपर आपके मकान का या आपके गाड़ी का या किसी और तरह के लोन को चुकाने का टेंशन हो या ज़िम्मेदारी हो | ऐसी परिस्थिति मे आपको सबसे पहले अपने आपको लोन से मुक्त होने का लक्ष्य बनाना चाहिए |
इसके अलावा हो सकता है आपको अपने घर मे किसी बच्चे कि शादी करनी हो या अपने बच्चे को किसी अच्छे स्कूल मे admission कराना हो या ऐसा कुछ भी हो सकता है | सभी कि प्रार्थमिकता अलग अलग हो सकती है | आप अपनी प्रार्थमिकता के हिसाब से अपने लक्ष्य को निर्धारित करें |
6- तय करिए आपके पास कितना है, और कितना चाहिए
किसी भी इंसान को अपना Financial goal को बनाने से पहले यह निश्चित करना चाहिए कि उनके पास वर्तमान समय मे क्या क्या सुविधाएं और उनकी आर्थिक स्थिति क्या है, क्या क्या और चाहिए | इसके साथ यह भी तय करें कि कितना चाहिए |
जैसे यदि आपको एक घर चाहिए तो किस location मे, कितने वर्ग फीट एरिया मे चाहिए | इसके अलावा हो सकता है कि आपके पास कोई बड़ा investment नहीं है लेकिन आपको अच्छा investment करना है | means कि सारी चीजे निश्चित होना चाहिए |
7- Investment करते समय Risk लेने की क्षमता रखे
दोस्तों यदि आप Financial Planning बना रहो और उस लिस्ट मे Investment भी आपके planning के अंतर्गत है तो आपको ऐसे जगह पैसा लगाना चाहिए जिससे आने वाले भविष्य मे आपको अच्छा पैसा return के रूप मे मिल सकें |
इसे भी पढे- PNB (पंजाब नेशनल बैंक ) से होम लोन लेने के लिए यहाँ apply करें |
यदि आप अपने पैसे को saving account मे रखते है तो आप बहुत अच्छा काम नहीं कर रहे है क्योकि अब saving account मे ब्याज दर न के बराबर हो गया है | आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा यदि आप अपना पैसा Fix भी करते है तो maximum 5% का ब्याज दर मिलने वाला है | यह आकडा निश्चित नहीं है थोड़ा प्लस माइनस भी हो सकता है |
इसलिए आपको मैं सलाह दूंगा की आपको अपना पैसा mutual fund, स्टॉक, या ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां से आपको रिटर्न अच्छा मिल सके | और ऐसी जगह पैसा लगाना थोड़ा सा रिस्की भी रहता है |
8- पूरा होने वाले (measurable )Financial Goal रखें
दोस्तों आप अपना financial goal सेट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप जो भी टार्गेट अपने आप को दे वह ऐसा होना चाहिए जिसे आप पूरा कर सके | किसी और के financial condition या financial planning को देख कर कभी भी अपना Planning न करें |
यदि आप ऐसा करते है तो आप अपना लक्ष्य कभी नहीं पा सकेंगे | इसलिए अपना Financial Planning इस तरह से करिए जिससे आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुच सकें |
यहा आपको समझाने के लिए एक छोटा सा उदाहरण देना चाहूँगा मान लीजिये आज आप किराये के मकान मे रहते है आपके पास कोई गाड़ी भी नहीं है और महीने की income भी बहुत ज्यादा नहीं है ऐसी condition मे आपने अपना financial लक्ष्य बनाते समय यह लकसी बना लिया की आपको 1 साल के अंदर अपना एक 5000 वर्ग फूट मे मकान बनाना है और एक 20 लाख की गाड़ी लेनी है | जो की पॉसिबल नहीं है | इसलिए लक्ष्य कभी भी ऐसा न बनाए जो पूरा न किया जा सके |
9- Financial Advisor से सलाह
जी हा, यदि आपको अपना Financial Goal या Financial planning करने मे दिक्कत महसूस हो रही है या कुछ समझ मे नहीं आ रहा है कि प्लानिंग कैसे कि जाय तो आप किसी Financial expert की सलाह लेने मे बिलकुल भी न घबराए |
Summary (निष्कर्ष)
दोस्तों मैंने आपको How to make Financial Goal मे Financial plan के लिए वो सारे तरीके बताए जिससे आपको आर्थिक गोल तक पहुचने मे हेल्प मिल सके | हा, ये जरूरी नहीं कि आप मेरे द्वारा बताए तरीको को ही अपनाकर अपने Financial goal तक पहुच सकते है | बल्कि
इस लेख को पढ़ने के बाद आपके दिमाग मे और भी कुछ ऐसे आइडिया आ सकते है जिनको आप follow कर सकते है | दोस्तों, मेरे article लिखने का सिर्फ इतना मकसद होता है कि मैं आपके जीवन मे कुछ न कुछ आर्थिक बदलाव ला पाउ | जिससे आपका आर्थिक स्तर आज से कही बेहतर हो सके |
मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे इस article को पढ़ने के बाद आज ही आप अपना Financial Goal set करेंगे जिसके कारण आपके जीवन मे कुछ न कुछ आर्थिक परिवर्तन जरूर आयेगा |
दोस्तों, आप comment box मे जरूर बताए की आपने कौन से 5 Financial Goal बनाने की सोचा है | जिससे और को भी आपके प्लानिंग से motivation और फायदा मिल सके |
купува фонпръстени с доставкачасти и аксесоари евтиниключове евтиникомпютърни кабели и конектори с доставка окачване
узнать больше