IDBI से बिज़नस लोन
दोस्तों,आज के इस लेख मे IDBI Bank Business Loan in Hindi के बारे मे पढ़ेंगे | यदि आपके पास एक अच्छा बिज़नस आइडिया है लेकिन आप उस आइडिया को बिज़नस के रूप मे convert नहीं कर पा रहे है क्योकि आपके पास पैसा नहीं है | या आप कोई बिज़नस कर रहे है लेकिन उसको एक बड़ा रूप देना है लेकिन सिर्फ पैसे की वजह से आप बिज़नस स्टार्ट नहीं कर पा रहे है या बिज़नस को expend नहीं कर रहे है |
तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | क्योकि यह article सिर्फ आपके लिए है इस लेख को पढ़ने के बाद आपका बिज़नस पैसे की वजह से नहीं रुकेगा और न ही आपका बिज़नस छोटा रहेगा | आप भी अपने बिज़नस को बड़े स्तर पर ले जा सकेंगे |
दोस्तों वैसे तो मार्केट मे जीतने भी बैंक है वो सभी के सभी बिज़नस लोन देते है और बहुत सारे online loan app के पास भी बिज़नस लोन का ऑफर होता है लेकिन आज मैं जिस बैंक की बात करने जा रहा हूँ वो है IDBI बैंक |
इसे भी पढ़े- SBI से Personal Loan लेने के लिए यहाँ click करें और जाने पूरा process
दोस्तो आज हम आपको IDBI Bank Business Loan in Hindi मे बताएँगे कि आप IDBI बैंक से बिज़नस लोन कैसे मिलेगा, आपको इसके लिए आपको किस किस documents कि जरूरत पड़ेगी | और कितने पेरसेंट ब्याज पर आपको लोन मिल सकता है |
IDBI बैंक के बारे मे –
दोस्तों लोन लेने के बारे मे बात करने से पहले आपको ये भी जान लेना चाहिए कि बैंक का प्रोफ़ाइल क्या है | तो आइये जानते है IDBI का पूरा नाम है – Industrial Development Bank Of India Ltd इस बैंक को सन 1964 मे establish किया गया था | इस बैंक को बनाने का मुख्य उद्येश्य ही Business और Industries को financial हेल्प करना है |
IDBI बैंक से कितना लोन मिलेगा-
IDBI बैंक से आपको बिज़नस लोन के अलावा पर्सनल लोन भी मिल सकता है और दोनों के rule लगभग एक जैसे ही है | लेकिन इस लेख मे हम बात कर रहे है बिज़नस लोन के बारे मे तो आपको अपना बिज़नस develop करने के लिए कम से कम 25 हजार और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख का लोन मिल जाएगा | आपको जो भी रकम लोन के रूप मे चाहिए वह भी आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर और पिछले क्रेडिट रेकॉर्ड को देखते हुये दिया जाएगा |
इसे भी पढ़े- Online Loan लेने के क्या क्या है फायदें जानने के लिए यहाँ click करें |
IDBI बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा-
IDBI बैंक आपको कितना लोन देगी उस लोन के रकम के हिसाब से ही आपको टाइम भी मिलेगा | यह बैंक आपको 12 महीने से 60 महीने तक का टाइम देती है |
IDBI बैंक से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा-
यहा से आपको अलग अलग तरह के लोन offer के हिसाब बैंक ब्याज लगाती है | क्योकि ज्यादातर ब्याज कि दर आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर भी निर्भर करेगा | जितना अच्छा क्रेडिट रिपोर्ट होगा उतना ज्यादा आपको ब्याज मिलेगा और उतना ही ब्याज दर मे कमी का भी फाइदा मिल सकता है |
लोन लेने कि Eligibility क्या क्या होनी चाहिए-
IDBI बैंक से बिज़नस लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा eligibility कि जरूरत नहीं है लेकिन जो जिसकी बहुत ज्यादा need है वो तो आपको देना होगा जैसे
- आपकी उम्र 22 साल से कम नहीं होनी चाहिए
- आपकी income 15000 /month से ज्यादा होना चाहिए |
- भारत का नागरिक होना चाहिए |
- चूकी आप बिज़नस लोन ले रहे है इसलिए आपको documentation पूरी करनी होगी | जो कि नीचे दी जा रही है |
- आपका CIBIL score या credit report अच्छा होना चाहिए |
इसे भी पढ़े- Moneytap app से Personal लोन लेने के लिए यहाँ apply करें |
Documents (दस्तावेज़) क्या देना होगा-
- Address Proof ( आधार कार्ड ,बिजली का बिल )
- Identity Proof (आधार कार्ड, PAN कार्ड वोटर कार्ड )
- Business रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- Copy Of Income Tax Return For 24 Months
- Bank Statement Of Last 6 Months
- Audited Balance sheet
- Profit and loss report
Processing Fee कितनी लगेगी-
IDBI बैंक कि प्रोसेसिंग फी कम से कम 2500 रुपए है यदि amount ज्यादा हुआ तो लोन amount का 1% आपको precessing फी के रूप मे देना होगा |
IDBI बैंक से लोन लेने का क्या process है–
IDBI बैंक से लोन लेने का बहुत ही simple कुछ प्रोसैस है जो की मैं आपको नीचे बता रहा हूँ जिसको आप फॉलो करके अपना लोन रकम को अपने अकाउंट मे आसानी से ले सकते हो |
सबसे पहला step-आप बैंक से उनके टोल फ्री नंबर पर काल कर ले और बैंक आपको कोंटेक्ट करेगा और आप उनसे संपर्क करके अपने लोन के प्रोसैस को पूरा कर सकते हो |
दूसरा step- आप IDBI बैंक के किसी भी ब्रांच जो की आपके नजदीक हो, मे जाकर आप अपने लोन प्रोसैस को पूरा कर सकते है |
तीसरा step – आप IDBI बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस्सड कॉल दे दे वो आपको कॉल बॅक करेंगे और आपसे संपर्क करेंगे उसके बाद आप अपने लोन प्रोसैस को पूरा करके अपना लोन रकम अपने बैंक account मे ले सकते हो |
इसे भी पढ़े- IndiaLends से Personal Loan लेने के लिए आपको यहाँ ऑनलाइन apply करना होगा |Apply Now
Features Of IDBI Bank –
IDBI बैंक से लोन लेने के कई फायदे है और यही इस बैंक की खासियत है |
- IDBI बैंक से बिज़नेस लोन आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- आप लोन को अपने हिसाब से आसान किस्त में बादल सकते है।
- लोन चुकाने के लिए आपको काफी time मिलता है।
- जैसा आपको सुविधा हो Offline या Online किसी भी तरीके से लोन के लिए apply कर सकते हो |
Costumer Care No-
यदि आपको अपने लोन से related कोई भी problem हो तो आप नीचे दिये गए costumer care नंबर पर कांटैक्ट कर सकते है | और अपने समस्या का समाधान ले सकते है |
Toll Free – 18002094324 , 1800221070
दोस्तों, आज आपने एक ऐसा article (IDBI Bank Business Loan in Hindi )पढ़ा जिससे आपके बिज़नस को बड़ाने और बड़ा रूप देने के लिए काफी helpful है | आपने इस लेख मे पढ़ा IDBI बैंक से कैसे लोन ले, लोन पर कितना ब्याज देना होगा और लिया हुआ लोन कितने समय मे रिटर्न करना होगा | और इस बैंक से लोन लेने के क्या क्या फायदे है | IDBI बैंक से बिज़नस लोन क्यो लेना चाहिए क्या खासियत है |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |
Related Post-
1- KreditBee Loan App से लोन लेने के लिए क्या करें |
2- Dhani Loan App लोन कैसे लिया जाता है |
3- Google Pay से लोन कैसे ले सकते है |
4- Online loan लेने के क्या क्या फायदा है |
[…] […]