Contents
दोस्तों, यदि निवेश या investment के क्षेत्र मे नए हो तो आप बिलकुल सही artcle को पढ़ रहे हो | और यदि आपने इस लेख को लास्ट तक पढ़ लिया तो आप अपने जीवन मे कभी भी ऐसी कोई गलती नहीं करोगे जिससे आपका पैसा डूब जाए |इसलिए पैसा निवेश से पहले ध्यान मे रखे ये बाते और उसके बाद decide करें कि निवेश कहाँ और कैसे करना है |
Invest क्यो करना चाहिए
जैसा की आपको ता है आजकल पासे के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल हो गया है | बेरोजगारी भी कितनी बदती जा रही है | अगर बात करें जॉब सेक्युर्टी की तो वो भी न के बराबर है | क्योकि सरकार भी इस बात पर ज्यादा से ज्यादा ज़ोर दे रही है की आप स्वरोजगार करें | आप जॉब देने वाले बने न की जॉब लेने वाले |

पैसा निवेश से पहले ध्यान मे रखे ये बाते
लेकिन ऐसा हर इंसान के लिए पॉसिबल तो नहीं है | यदि आपकी जॉब private है या आप कम पैसे कमाते है तो आपको क्या करना चाहिये जिससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके | क्योकि यदि आज आपकी उम्र 25 से 30 वर्ष की है तो आपके आजके income से आपका खर्च चल रहा है जैसे ही आपका परिवार बढ़ेगा और बच्चे बड़े होंगे उस समय तो आपकी income उस अनुपात मे नहीं बढ़ पाएगी जिस अनुपात मे महंगाई बढ़ रही है या बढ़ चुकी होगी |
ऐसे समय मे सिर्फ एक ही बात समझ मे आती है या ये कह लीजिये की एक ही उपाय है अपने भविष्य को सुरक्षित करने का | जिसे हम निवेश या Investment कहते है | यदि आपके पास investment का विकल्प है तो क्या आपको ये पता है की आपको पैसा किस जगह पर लगाना है जिससे आपका पैसा भी grow करें और सुरक्षित भी रहे |
क्योकि आपका पैसा बढ़े या न बढ़े लेकिन उसका सुरक्षित रहना जरूरी है | अपने मूलधन की सुरक्षा की चिंता सभी को रहती है | और रहे भी क्यो न मेहनत की कमाई जो है |दोस्तो पैसा इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी है | लेकिन अपने मेहनत के कमाई को कहा लगाना है और कैसे लगाना है यह बात बहुत important है | इसलिए आपको पैसा निवेश से पहले ध्यान मे रखे ये बाते क्या क्या है जानना चाहिए |
जैसा की आपको मैंने पहले भी एक बार बताया है की आपको हर तरीके financial help करना मेरी ज़िम्मेदारी है | और इसी ज़िम्मेदारी की वजह से मैंने यह ब्लॉग बनाया है | तो आइये जानते है की पैसे को कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | और अपने मेहनत की कमाई को कहाँ इन्वेस्ट करना चाहिए |
और दोस्तों यदि आप निवेश के मामले मे नए हो तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है | आपको लास्ट तक इस Article को जरूर पढे |
इसे भी पढे- ये संकेत बताते है की आप कर्ज की जाल मे फअंसते जा रहे है |ये संकेत आपके अंदर तो नहीं |
आपके Investment का उद्देश्य क्या है
दोस्तों यदि आप निवेश के लिए सोच रहे हो या आप पहली बार investment करने जा रहे हो तो एक बात तो आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए की आप जो investment करने की सोच रहे हो उसका उदेश्य क्या है means आप अपने retirement के लिए save करना चाहते हो या अपने बच्चो के high education के लिए या अपने बेटी के शादी के लिए | इनमे से कुछ भी हो सकता है लेकिन जो हो सॉलिड हो ताकि आप उसी हिसाब से पैसे को इन्वेस्ट कर सके |
Invest कैसे करना है
जब आप इस बात से कन्फ़र्म हो जाये की आपको पैसा किस उदेश्य के लिए इन्वेस्ट करना है तब आपको ये सोचना है की आपको पैसे कैसे invest करना है | मासिक, तिमाही, छ्माही या सलाना, ये भी आपको पता होना चाहिए | उसके बाद ही आप इनवेस्टमेंट शुरू करें
निवेश (Investment) से पहले इन 14 बातों का खास ध्यान रखे ⇓⇓
SEBI से registered company मे ही करें निवेश
यदि आपने निवेसह करने का मन बना ही लिया है तो आपको सबसे पहले इस बात का पता कर लेना चाहिए कि जिस कंपनी या संस्था मे आप पैसा लगाना चाहते वो SEBI मे registered है या नहीं | यदि SEBI मे पंजीकृत नहीं है तो आपको वहा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए | किसी लालच मे पडकर गलत जगह पैसा लगाने से बचे | क्योकि यह आपके मेहनत कि कमाई है |
अपने emotion को कंट्रोल मे रखे
जब भी investment की बात हो आप अपने emotion को अपने से दूर रखे | मैंने खुद ऐसा देखा है कई agent को देखा है जो अपने relation मे ही लोगो से इन्वेस्ट करा देते है | invest करने वाला सिर्फ रिश्ते को बरकरार रखने के लिए अपने पैसे को इन्वेस्ट कर देता है | जब की उसको उस निवेश की जरूरत नहीं थी | लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है | आप हमेशा सोच समझ कर ही निवेश का निर्णय ले |
कितना रिस्क ले सकते है
निवेश करने से पहले इस बात को अच्छी तरह समझ ले की आप जिस प्लान मे निवेश करने की सोच रहे है उसमे कितना रिस्क है और आप कितना रिष्क ले सकते है | यदि आपके रिस्क छमता से ज्यादा रिस्क है तो आपको invest नहीं करना चाहिए |
इसे भी पढे- कम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नस आइडिया जिससे महीने के आप लाखों रूपये कमा सकते है |
कितने दिनो तक EMI जमा कर पाएंगे
हा निवेश से पहले इस बात को भी अच्छे से समझ ले की आप जिस प्लान मे इन्वेस्ट करना चाहते है उसकी EMI कितने साल तक जमा करना है क्या आप उस EMI को आराम से जमा कर पाएंगे या नहीं | यदि आपको लगता है की EMI जमा करने से बजट खराब हो सकता है तो आपको उस प्लान मे पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए |
अपने income को ध्यान मे रखिए
निवेश से पहले अपने income के बारे मे अच्छे से समझ ले की आपक्की इंकम आपके investment प्लान के हिसाब से है या नहीं | क्या आपकी जॉब परमानेंट है या कभी भी नौकरी disturb हो सकती है यदि ऐसा है तो सोच समझ कर अपने जॉब और कमाई के हिसाब से investment प्लान को चुने |
ज्यादा से ज्यादा जानकारी लीजिये
आप किसी भी प्लान मे पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले प्लान की बारीकियों को समझिए | क्योकि agent आपको ज्यादा तर ब्वाही प्लान बताते है जिसमे उनका commission ज्यादा बंता है | मैं ऐसा नहीं कह रहा की सारे एजेंट गलत करते है लेकिन ज़्यादातर लोग ऐसा करते है | और आपको Investment प्लान की पूरी जानकारी नहीं देते है | इसलिए Investment से पहले आपको अपने स्तर से पूरी जानकारी लेना चाहिए
Advertisement पर ध्यान मत दीजिये
एक बहुत ही important बात जो आपको निवेश से पहले ध्यान मे रखना चाहिए वो ये है की आप कभी भी किसी टीवी या अखबार या किसी भी जगह इनवेस्टमेंट का प्रचार देखकर किसी प्लान मे निवेश न करें आप अपने बुद्धि , विवेक का इस्तेमाल करे या फिर आप किसी ऐसे person से उस प्लान के बारे मे अच्छे से समझे | उसके बाद ही किसी प्लान मे निवेश का निर्णय ले |
Documents को ध्यान से पढे
दोस्तों यदि आप किसी भी प्लान मे निवेश करने का मन बना भी लेते हो तो उससे संबन्धित हर दस्तावेज़ को ध्यान से और carefully पढ़ | और उसको समझने की कोशिश करें | ताकि आपको यह बात समझ मे आ जाए की आपके एजेंट ने या जिसके माध्यम से आप निवेश कर रहे हो उसने प्लान के बारे मे आपको सही जानकारी दी है या नहीं |
यदि आप ऐसा करते है तो भविष्य मे आप किसी भी तरह से धोखा नहीं खाएँगे | और आपके मेहनत की कमाई भी save रहेगी |
बिचौलियों से सावधान रहे
जैसा की मैंने अभी अभी आपको ऊपर बताया की आपको policy या निवेश के हर दस्तावेज़ को ध्यान से पढ़ ले ताकि आपके साथ किसी तरह का कोई धोखा न हो | क्योकि ज़्यादातर एजेंट आपको वही प्लान promote करते है जिसमे उनको commission ज्यदा मिलता है |
आपको यह बात पता होना चाहिए की agent को commission आपके दिये हुये EMI से मिलता है | यदि आपके पैसे से जितना ज्यादा उनको कमिशन मिलेगा आपका पैसा उतना ही कम profit देगा |
इसलिए आप agent या किसी भी बिचौलिये से सावधान रहे | मैं ऐसा नहीं कह रहा की हर एजेंट या बिचौलिया गलत होता है लेकिन ज़्यादातर केशो मे ऐसा पाया गया है | इन्ही सारी चीजों से बचने के लिए यह article (पैसा निवेश से पहले ध्यान मे रखे ये बाते ) आपके लिए लिखा गया है | मुझे पूरा विश्वास है कि इस आर्टिक्ल से आपको लाभ जरूर मिलेगा |
इसे भी पढे- कम ब्याज पर बिज़नस के लिए लोन दे रहा है केनरा बैंक |जल्द apply करें
गारंटेड प्लान लीजिये
दोस्तों यदि आप पहली बार निवेश करने जा रहे है या आपको किसी प्लान के बारे मे समझ मे नहीं आ रहा है तो आपको मैं एक सलाह देना चाहूँगा आप गारर्ण्टेड प्लान मे अपना पैसा लगाए किसी ऐसे जगह पैसा न लगाए जहां रिस्क लेवेल ज्यादा हो | या आपको प्लान समझ नहीं आ रहा है |

Investment Tips for Guaranteed Profit
गारेंटेड प्लान मे आपको फाइदा कम हो सकता है लेकिन आपका नुकसान होने का चांस बिलकुल खत्म हो जाता है | गारंटेड प्लान मे फिक्स डिपॉज़िट कुछ LIC के प्लान भी है और डाकघर के भी प्लान है जिसमे निश्चित रिटर्न है |
एक ही प्लान मे पूरा पैसा लगाने से बचे
मान लीजिये आपने अपना बजट ऐसा बनाया की आपको साल मे 2 लाख रुपये निवेश करना है तो अपने पूरे पैसे को किसी एक प्लान मे निवेश करने की गलती न करें | आप अपने निर्धारित पैसे को अलग अलग संस्थाओं मे और अलग अलग प्लान मे पैसा लगाए इससे आपको नुकसान होने का खतरा कम हो जाता है | ऐसे मे आपके लाभांश के चांसेज बड़ जाते है |
Emergency Fund को बचा कर रखे
वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है की आप अपने सैलरी या income से कम से कम 6महीने का emergency fund हमेशा अलग से बचा कर रखे ताकि कभी आपके ऊपर किसी तरह की emergency आती है तो आप अपन्रे आप को उस पैसे से बलेंस कर पाये और आपका जीवन प्रभावित न हो |
विशेषज्ञों का मानना है की यदि आपके पास रोजगार का कोई साधन न भी हो तो आप अपने emergency fund को इस्तेमाल कर पाओगे | इस दौरान आप कोई न कोई रोजगार की ब्यवस्था कर हो लोगे | इसलिए अपने emergency के लिए रखे पैसे को कभी भी निवेश मे लगाने की गलती न करें
ज्यादा profit के लालच मे न आए
मार्केट मे बहुत से निवेश कराने वाली अच्छी कपनियों के साथ कुछ फ़्रौड कंपनी भी रहती है जो आपको कुछ दिनो या सालो मे ही आपका पैसा डबल करने या फिर उससे भी ज्यादा करने का प्लान बताती है | लेकिन आप ऐसी गलती मत करना लालच बुरी बाला है | आपको मैं सलाह दूंगा की निवेश के समय आप किसी भी प्रचार को देखकर या किसी बिचौलिये के चक्कर मे आकार लालच मत करना | और निवेश के समय अपना विवेक जरूर इस्तेमाल करना | और आपको पैसा निवेश से पहले ध्यान मे रखे ये बाते जरूर काम आएंगी |
Investment प्लान को Compare करें
जब भी इन्वेस्ट करने का प्लान बनाए आपको अलग अलग साइड से अपने प्लान को चेक कर लेना चाहिए | कहा आपको सही प्लान मिल रहा है | और यदि आप offline प्लान ले रहे है तो आपको अलग अलग agent से एक ही प्लान के बारे मे डिस्कस कर लेना चाहिए जिससे आपको पूरी तरह से समझ मे आ जाए की जो प्लान आप ले रहे है वो कितना सही है |
सही advisor का चुनाव करें
दोस्तों भविष्य के लिए निवेश तो जरूरी है और करना भी है लेकिन ये समझ मे न आए की आपको किस प्लान मे निवेश करना है तो आपको अच्छे advisor से सलाह लेना चाहिए | की आपके उदेश्य और जरूरत के हिसाब से आपको किस प्लान मे पैसा लगाना चाहिए |
निष्कर्ष
दोस्तों आपने आज के इस लेख मे पढ़ा की आपको पैसा निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे किसी प्लान को salect करना चाहिए ताकि आपका किसी भी तरह से नुकसान न हो | और यदि कही कुछ समझ मे न आए तो आपको किसी निवेश विशेषज्ञ से सलाह लेना चाहिए |
इसके बाद आपके लिए एक लेख ले कर आऊँगा जिसमे आपको यह बताएँगे की आपको किस जगह निवेश करना चाहिए जिससे आपको कम नुकसान हो या नुकसान न हो और profit ज्यादा हो | ताकि आपके भावीसी का उदेश्य पूरा हो जाए |
[…] […]