• Home
  • Online Loan
    • Personal Loan
    • Business Loan
    • Home Loans
    • Education Loan
  • Earn Money
  • Credit Cards
  • Personal Finance
  • All Posts
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Money MarketUp.Com

Grow Your Money with Money MarketUp.Com

पतंजलि क्रेडिट कार्ड

February 14, 2022 by Money MarketUp Leave a Comment

Contents

  • 1 पतंजलि क्रेडिट कार्ड- Review
  • 2 बाबा रामदेव ने क्रेडिट कार्ड के लिए क्या कहा
  • 3 आचार्य बाल कृष्ण ने क्रेडिट कार्ड के लिए क्या कहा
  • 4 पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर कितना कैश बॅक मिलेगा
    • 4.1 पतंजलि क्रेडिट कार्ड से कितने का बीमा मिलेगा
    • 4.2  पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी फीस है
    • 4.3 पतंजलि क्रेडिट कार्ड पतंजलि स्टोर मे क्या फायदा है
    • 4.4 पतंजलि क्रेडिट कार्ड welcome बोनस क्या है
    • 4.5 पतंजलि क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या लाभ है
    • 4.6 पतंजलि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है
    • 4.7 पतंजलि क्रेडिट कार्ड को लॉंच करने के पीछे क्या उदेश्य है
    • 4.8 पतंजलि क्रेडिट कार्ड से कितने की खरीद पर कैश मिलेगा
    • 4.9 पतंजलि  कार्ड धारको को कितने का बीमा मिलेगा
  • 5 कितने तरह के पतंजलि क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है 
    • 5.1 पतंजलि क्रेडिट कार्ड को क्या नाम दिया गया है
    • 5.2 पतंजलि क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस कितनी है
  • 6 पतंजलि क्रेडिट कार्ड कब लॉंच किया गया

 

  स्वामी रामदेव और PNB ने मिलकर 10 लाख तक की लिमिट वाला पतंजलि क्रेडिट कार्ड लॉंच किया | पतंजलि क्रेडिट की क्या खासियत है ? What is Patanjali credit card ? Features Of Patanjali Credit Card | Patanjali Credit Card Details | how to apply Patanjali credit card |

 

पतंजलि क्रेडिट कार्ड- Review

दोस्तों,बाबा रामदेव अभी तक योग और आयुर्वेद के लिए प्रसिद्ध थे | और इसी योग को सहारा बनाते हुये बाबा रामदेव जी ने पतंजलि के नाम से भारत मे एक बहुत बड़ा बिज़नस खड़ा कर चुके है | शायद बहुत कम लोग जानते है कि स्वामी रामदेव जितना योग का ज्ञान रखते है उससे ज्यादा उनके अंदर एक बिज़नस मैन छुपा है |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड

पतंजलि क्रेडिट कार्ड

आज इसी बिज़नस माइंड कि वजह से इनहोने PNB के साथ मिल कर अपना पतंजलि क्रेडिट कार्ड भी लॉंच कर दिया ,जी हाँ आपने सही सुना  स्वामी जी ने क्रेडिट कार्ड भी लॉंच कर दिया है |

दोस्तों आइये जानते है इस क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है और आप इसको कैसे अप्लाई कर सकते है | और पतंजलि के स्टोर मे इसके इस्तेमाल से आपको कितना डिस्काउंट मिलने वाला है |

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप करके को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिड कार्ड लॉन्च किया  हैं | ये को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड NCPI के RuPay Platform पर ऑफर किया गया हैं और दो वैरिएंट- PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select के रूप में उपलब्ध हैं |

बाबा रामदेव ने क्रेडिट कार्ड के लिए क्या कहा

क्रेडिट कार्ड की लांचिंग पर स्वामी रामदेव ने कहा कि इस कार्ड को लांच करने का उद्देश्य पतंजलि के उत्पादों Products  की खरीद को और आसान एवं सुरक्षित बनाना है | इसके साथ ही उत्पादों की खरीद में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है, क्योंकि यह आनलाइन  का जमाना है एवं खरीदारों के लिए क्रेडिट कार्ड से घर बैठे आनलाइन एवं स्टोर पर खरीदारी बेहद आसान होगी |

इसे भी पढे- जानिए अपने पर्सनल लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक मे कैसे ट्रांफर किया जाता है ?

आचार्य बाल कृष्ण ने क्रेडिट कार्ड के लिए क्या कहा

पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस पार्टनरशिप के तालमेल से विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 मार्केट्स में यूजर्स के बीच डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी |

इन benifit के अलावा इस क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है यदि आप पतंजलि के उत्पादों को खरीदते है तो आपको 20-50 दिनों के लिए बिना interest के आपको प्रॉडक्ट मिल जाएगा |

और कैश बैक आदि आफर्स के जरिए पतंजलि के अधिक से अधिक प्रोडक्ट्स की आनलाइन उपलब्धता का लाभ उठाया जा सकेगा |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर कितना कैश बॅक मिलेगा

पतंजलि स्टोर से कैश बैक की सुविधा 2500 रूपये से अधिक की खरीद पर है | एक ट्रांजेक्शन पर कैश बैक अधिकतम दो प्रतिशत यानी कि 50 रूपये ही होगा |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड से कितने का बीमा मिलेगा

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की इनका क्रेडिट कार्ड 2 तरह का है पहला -प्लेटिनम कार्ड और दूसरा- सलेक्ट कार्ड इनमे से प्लेटिनम और सलेक्ट कार्ड एक्सीडेंट डेथ और पूर्ण डिसएबिलिटी पर क्रमशः 2 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा |

प्लेटिनम कार्ड पर आपको 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का और सलेक्ट कार्ड पर 50,000 से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट ऑफर मिलेगा |

इसे भी पढे- किसी भी क्रेडिट कार्ड को apply करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करें

 पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी फीस है

आपको जानकारी दे दें कि प्लेटिनम कार्ड (platinum card) के लिए कोई भी ज्वाइनिंग फीस (joining fee) नहीं रखी गई है, वहीं सालाना शुल्क (annual fee) 500 रूपये निर्धारित किया गया है।

अब बात सेलेक्ट कार्ड (select card) की करें तो उसके लिए ज्वाइनिंग फीस 500 रूपये रखी गई है, वहीं इसके लिए सालाना फीस 750 रूपये निर्धारित की गई है।

इसमें ग्राहकों को annual Fee के रूप में 750 रुपये का शुल्क चुकाना होगा | PNB का कहना है कि annual fee को कुछ शर्तों के अधीन माफ भी किया जा सकता है |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड पतंजलि स्टोर मे क्या फायदा है

पतंजलि स्टोर से कैश बैक की सुविधा 2500 रूपये से अधिक की खरीद पर है | एक ट्रांजेक्शन पर कैश बैक अधिकतम दो प्रतिशत यानी कि 50 रूपये ही होगा |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड welcome बोनस क्या है

यदि कोई व्यक्ति PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select क्रेडिट कार्ड बनवाता है तो उसके कार्ड एक्टिव करते ही 300  प्वाइंट्स मिलेगा | इसके बाद उन्हें हवाई अड्डों पर कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलेगा |

क्रेडिट कार्ड बनवाने वालों को एड ऑन कार्ड की फैसिलिटी भी मिलेगी | मतलब कि वह चाहें तो अपनी पत्नी और बच्चों के नाम भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकता हैं |

इसे भी पढे- यदि आपको पैसे बचाने नहीं आता और पैसे को लेकर बुरी आदते है तो उनको कैसे दूर करें |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या लाभ है

  • क्रेडिट कार्ड में लिमिट के आधार पर खर्च किया जा सकता है |
  • अपनी जरूरत के हिसाब से इस लिमिट को सेट किया जा सकता है |
  • इमरजेंसी के समय बैक आसानी से प्री-अप्रूव्ड लोन दे देता है |
  • यदि आपके जेब मे पैसा नहीं है लेकिन आपको कोई चीज खरीदनी है तो क्रेडिट कार्ड से वह चीज खरीदी जा सकती है |
  • EMI के जरिये payment की सुविधा है जिससे आपके जेब पर अधिक जोर नहीं पड़ता है |
  • Online या offline शापिंग करने पर कैश बैक का लाभ मिलेगा |
  • त्योहारो पर क्रेडिट कार्ड्स पर offers की भरमार रहती है |
  • क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल एवं इससे भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) बेहतर होता है जो भविष्य मे आपके लिए आसान लोन के दरवाजे खोलता है |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है

यदि प्लेटिनम कार्ड के limit की बात करें तो 25,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक है | वहीं सलेक्ट कार्ड की लिमिट 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए तक की है | प्लेटिनम कार्ड में जॉइनिंग चार्ज नहीं लगता है | जबकि  Select कार्ड में कम से कम 500 रुपए की ज्वाइनिंग चार्ज है |

आपको बता दें कि प्लेटिनम कार्ड में 500 रुपए का annual चार्ज है जबकि Select कार्ड में ये चार्ज 750 रुपए है | हालांकि  साल की प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड का इस्तेमाल किये जाने की स्थिति में annual चार्ज माफ कर दिया जाएगा।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड को लॉंच करने के पीछे क्या उदेश्य है

स्वामी जी ने  क्रेडिट कार्ड सिर्फ इसलिए लॉंच किया है जिससे इंका पतंजलि का प्रॉडक्ट और ज्यादा बिक सके जिससे पतंजलि के लाभ का प्रतिशत और बढ़ सकें |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड से कितने की खरीद पर कैश मिलेगा

यदि आप पतंजलि के स्टोर से product की खरीद करते है तो आपको 2% का कैश बॅक मिलेगा | लेकिन इसमे भी एक शर्त ये है की आपको पतंजलि स्टोर से कम से कम 2500 रुपये की खरीददारी करनी होगी |

पतंजलि  कार्ड धारको को कितने का बीमा मिलेगा

कार्ड धारक के आकस्मिक मृत्यु पर दो लाख रूपये का बीमा कवर दिया गया है जबकि स्थाई विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रूपये का बीमा कवर दिया गया है |

कितने तरह के पतंजलि क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है 

आपको बता दें कि यह क्रेडिट कार्ड दो वैरिएंट (variant) में लांच किया गया है | पहला-पीएनबी रूपे प्लेटिनम कार्ड (PNB rupay platinum card) एवं दूसरा- पीएनबी रूपे सेलेक्ट कार्ड (PNB rupay select card)|

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह दोनों ही कार्ड Rupay based हैं |

इसे भी पढे- यदि आप अपने मेहनत की कामी को काही इन्वेस्ट करने जा रहे है तो इन बातो को जान ले |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड को क्या नाम दिया गया है

इस क्रेडिट कार्ड को पीएनबी-पतंजलि क्रेडिट कार्ड (PNB-patanjali credit card) का नाम दिया गया है | इन कार्ड्स के साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक आफर (attractive offer) भी उपलब्ध कराए गए हैं |

प्लेटिनम कार्ड (platinum card) की लिमिट जहां 25 हजार रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक रखी गई है, वहीं सेलेक्ट कार्ड (select card) की लिमिट 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक तय की गई है।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस कितनी है

वैसे तो इस क्रेडिट कार्ड पर स्टार्टिंग मे किसी तरह का कोई फीस नहीं है | लेकिन प्लैटिनम कार्ड का अनुयल फीस 500 रुपये और सेलेक्ट कार्ड का 700 रुपये रखा गए है |

पतंजलि क्रेडिट कार्ड कब लॉंच किया गया

दोस्तों, आपको बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद ने PNB एवं NPCI (National Payment Corporation of India)  के साथ मिलकर एक फरवरी 2022 को पतंजलि क्रेडिट कार्ड लांच किया है |

दोस्तों, एक बात जरूर याद रखे यह क्रेडिट कार्ड भी आपको तभी मिलेगा जब आपका क्रेडिट स्कोर और सीबील स्कोर अच्छा हो |

 Note- क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति केवल पतंजलि क्रेडिट कार्ड के विवेकाधिकार पर है | इस लेख में प्रदान की गई जानकारी सामान्य है और केवल सूचनात्मक प्रयोजनों के लिए है | यह आपकी परिस्थितियों में विशिष्ट सलाह के लिए एक विकल्प नहीं है | किसी भी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से इस्तेमाल करने तक अपने विवेक का use करें |

No related posts.

Filed Under: Credit Cards Tagged With: पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का है, पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है, पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है

« बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें
Student credit card क्या है और इसके क्या फायदे है ? »

Join the Discussion! Cancel reply

Please submit your comment with a real name.

Thanks for your feedback!

Recent Posts

  • Student credit card क्या है और इसके क्या फायदे है ?
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें
  • VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?
  • क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल सकता है ?

Categories

  • Business Loan (12)
  • Credit Cards (2)
  • Earn Money (3)
  • Education Loan (3)
  • Home Loans (15)
  • New Business Ideas (1)
  • Online Loans (24)
  • Personal Finance (20)
  • Personal Loan (29)

Copyright © 2021 to MoneyMarketUp.com