दोस्तों, आज के इस लेख मे बात करेंगे कि आप खराब CIBIL score पर भी Personal लोन कैसे ले सकते है क्योकि बहुत लोगो के साथ CIBIL या Credit score खराब होने कि प्रॉबलम है यहाँ तक कि बहुत लोगो को तो CIBIL क्या होता है, यह पता ही नही होता है | क्या ऐसे मे उन लोगो को लोन नही मिलेगा जिनको सिबील के बारे मे जानकारी नही है या उनका सिबील कमजोर है ?
दोस्तों ऐसा नहीं है कि ऐसे लोगो को लोन नहीं मिलेगा लेकिन हर बैंक उनको लोन provide नहीं कराती है क्योकि ऐसे व्यक्ति का कोई क्रेडिट history नही होता है | इसके बावजूद मार्केट मे कुछ financial कंपनी है जो आपको लोन देने को तैयार है लेकिन उनकी भी कुछ शर्ते होंगी | और अपेक्षाकृत व्याजदर ज्यादा होगा | यहाँ भी आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योकि हम आपको बताएँगे आपके खराब CIBIL स्कोर होने के बावजूद लोन लेने का तरीका | जिससे आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकें |
आइये सबसे पहले ये जानते है खराब CIBIL score होता क्या है और लोन लेने मे इसका क्या रोल होता है |
CIBIL Score क्या होता है-
CIBIL का meaning होता है Credit Information Bureau India Limited जो भारत की पहली क्रेडिट score बताने वाली कंपनी है |जो किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे कितना पैसा जमा है या आपके बैंक मे कितना ट्रैंज़ैक्शन हो रहा है इसके साथ यदि आपने किसी संस्था से लोन लिया है तो उसका लोन समय से जमा कर रहे है या नहीं | इसी तरह आपके द्वारा लिए गए क्रेडिट कार्ड का पैसा कितने समय मे जमा कर रहे है | यदि आप लोन का पैसा और क्रेडिट कार्ड का पैसा समय से जमा कर रहे है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा |
CIBIL कंपनी आपका एक score बनाती है जिसके आधार पर बैंक आपको लोन देंगे या नही इस बात का निर्णय लेते है | यह कंपनी किसी भी व्यक्ति के account का detail लेकर उनका क्रेडिट score या CIBIL score बनाते है | इस जानकारी का उपयोग करके व्यक्ति का CIBIL स्कोर और विकसित की जाती है |
जिससे ऋणदाता, ऋण के आवेदनों का मूल्यांकन करते हैं और उन्हें स्वीकृति देते हैं जिससे क्रेडिट ब्यूरो को RBI द्वारा लाइसेंस दिया जाता है और उसका नियंत्रण क्रेडिट इन्फ़ॉर्मेशन कंपनी अधिनियम 2005 द्वारा किया जाता है | अगर आपको CIBIL के बारे मे इससे भी ज्यादा जानना चाहते है तो विस्तृत जानकारी के लिए आप यहाँ click करके ले सकते है |
खराब CIBIL score क्या होता है-
CIBIL score को देखने के लिए 3 अंकों का कुछ आंकडा दिया जाता है जो 300 से 900 के बीच का होता है | जिससे आपके credit score और credit history के बारे मे जानकारी मिलती है कि past मे आपका financial इतिहास क्या रहा है | यदि आपका CIBIL score 700 से कम है तो आपकी Financial हिस्टरी खराब है और 700 से ज्यादा है तो आपकी financial image अच्छी है |
यदि आपका CIBIL score अच्छा नहीं है तो लोन लेने से पहले आपके दिमाग मे कई तरह के सवाल आते होंगे जैसे –

कम CIBIL score पर भी Personal लोन कैसे ले सकते है
- अब आपको पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
- आपका CIBIL score कैसे सही होगा
- बिना CIBIL score के आपको लोन कैसे मिलेगा
- आपको जीतने लोन की जरूरत है उतना लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा |
दोस्तों यदि इस तरह के सवाल आपके मन मे आ रहे है तो ये सवाल आपके मन मे आना स्व्भविक भी है | लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको बताएँगे कम या खराब credit score पर भी आपको लोन कैसे मिलेगा |
आपको यह जानने के लिए यह article अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा | तो आइये देखते है वो कौन कौन से उपाय है जिनको इस्तेमाल करके आप बिना CIBIL score लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
इसे भी पढ़े- CASHe से बिना Credit score से लोन लेने के लिए यहाँ click करें तरीका पता चल जाएगा |
अपने salary Slip को दिखाये-
दोस्तों यदि आपका क्रेडिट रिपोर्ट सही नहीं है और आपको लोन की आवश्यकता है तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है | जब भी आप लोन अप्लाई करने जाये तो आप अपना सैलरी स्लिप दिखा सकते है जिससे बैंक को बिस्वास को जाये की आप लोन का जो रकम ले रहे है वो रकम आप आसानी से बैंक को वापिस भी कर देंगे | इस तरह आप कम credit रिपोर्ट के बावजूद Personal loan apply कर सकते है और और समभावत बैंक आपको लोन देने को तैयार हो जाएंगे |
कम लोन के लिए Apply करें-
यदि आपको पता है की आपका credit रिपोर्ट सही नहीं है लेकिन आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना ही है ऐसी कंडिशन मे आपको ज्यादे रकम का लोन अप्लाई नहीं करना चाहिए | आपको उतना ही लोन अप्लाई करना चाहिए जितना वास्तव मे आपको जरूरत है |
यदि लोन का amount कम होगा तो बैंक आपको बिना क्रेडिट report के भी लोन देने को तैयार हो जाएँगे | इस तरह से आपका काम हो जाएगा और पैसे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा | देखिये बैंक को credit रिपोर्ट इसलिए देखना पड़ता ताकि वो इस बात का अंदाजा लगा पाये की आप उनके द्वारा लिए गए लोन को सही समय पर चुका देंगे या नहीं |
इसे भी पढ़े- NIRA app से Personal लोन कैसे लेते है, और कितना ब्याज देना पड़ेगा |
गारंटर का इस्तेमाल करें-
जैसा की मैंने अभी अभी ऊपर बताया की बैंक को इस बात से मतलब है की आप उनका पैसा कितना जल्दी वापिस करते है | इस बात का बिस्वास दिलाने के लिए आप जिस बैंक से लोन लेना चाह रहे है उसी बैंक के किसी अच्छे गारंटर से बैंक मे गारंटी दिलवा सकते है | जिससे बैंक को बिस्वास हो जाये की उनका लोन का रकम सुरक्षित है | और ये लोन लेने का सबसे अच्छा तरीका जब आपका CIBIL report या credit report खराब हो |
Credit Report की गलतियों को सुधारें-
इन सभी के बावजूद आपको अपने credit रिपोर्ट को भी सुधारने का काम करते रहना चाहिए ताकि भविष्य मे आपको लोन लेने मे कोई प्रॉबलम न आए | इसके लिए आप यदि पहले से कोई लोन ले रखे है तो उसको सही समय से जमा करते जाइए | यदि आपने कोई क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो उसका भी रकम सही समय पर repayment करते जाइए | और अपने क्रेडिट लिमिट से ज्यादा credit कार्ड का इस्तेमाल न करें | जिससे आपके CIBIL report मे सुधार होता जाएगा |
कम CIBIL score पर बैंक से request करें –
हा यदि किसी कारां से आपका credit report खराब हो गया है तो आप बैंक से इस बात को बता सकते है | जिसके वजह से आपका credit रिपोर्ट खराब हुआ है | और उनको विश्वास दिला सकते है की आप उनसे जो भी लोन लेंगे उसको सही समय पर repayment करेंगे इसके लिए आप ऊपर बताए उपाय को साथ मे use कर सकते है | जैसे कम लोन amount का loan apply करें , बैंक मे किसी की गारंटी लागाइए | जिससे आपको बैंक लोन आसानी से ले देंगे |
इसे भी पढ़े- Dhani App से Personal लोन कहाँ मिलेगा | और कितना मिलेगा |
Credit report खराब होने पर ज्यादा ब्याज देने के लिए तैयार रहिए –
एक बात तो तय है की यदि आपका क्रेडिट रिपोर्ट सही नही है (खराब CIBIL score पर भी Personal लोन कैसे ले) तो बैंक आपसे ज्यादा ब्याज charge करेंगी जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा | और वास्तव मे आपको पैसे की जरूरत है तो आप उनके ब्याज दर पर लोन ले लीजिये और समय से पहले बैंक का लोन चुकाने की कोशिश करिए | हो सकता है ऐसा करने से बैंक आपका ब्ब्याज दर कुछ कम कर दें |
बैंक को बता सकते है आपका कोई क्रेडिट रिपोर्ट नहीं है –
आप बैंक से इस बात के लिए भी request कर सकते है की आपने इससे पहले अपना क्रेडिट रिपोर्ट check नहीं किया है | और न ही आपको इसकी जानकारी है | बैंक को आप अपनी पूरी financial कंडिशन बता कर बैंक से लोन के लिए request कर सकते है |
मुझे पूरा विश्वास है यदि आपको बिना CIBIL और क्रेडिट report के भी लोन चिए तो आपको मेरे बताए तरीके से लोन मिल जाना चाहिए | इसके साथ आपको ये भी पता होना चाहिए की आखिर credit report या CIBIL report का क्या महत्व होता है | आइये इस लेख मे खराब CIBIL score पर भी Personal लोन कैसे ले जानते है की लोन लेते समय हर बैंक क्रेडिट रेपोत को क्यो महत्व देती है |
Credit या CIBIL report क्यो Important है-
Friends Credit रिपोर्ट एक प्रकार का मापक है जिससे बैंक को यह पता चलता है की उनका कस्टमर सही है या defaltor है | जैसा की हमने आपको लेख के शुरुआत मे बताया की 750 से ज्यादा आपका credit रिपोर्ट है इसका मतलब है की आप का financial इतिहास सही है | अगर इसको normal भाषा मे कहे तो ये जहा जा सकता है की आपका किसी भी बैंक मे कोई लोन पेंडिंग नहीं है और न ही आपने किसी के रकम का गलत इस्तेमाल किया है |
आप बैंक की लेंन देंन मे आपका credit अच्छा है | यही कारण है की आज कल बैंक सभी का credit report चेक करती है | और ये इसी लिहाज से बैंक के लिए important भी है | और आप अपना credit रिपोर्ट सही रखने के लिए अपने पैसे का सही इस्तेमाल करना सीख जाते है |
Credit Score|CIBIL Score कितने दिनो मे update होता है
दोस्तों, वैसे तो क्रेडिट स्कोर हर तीन महीने मे update किया जाता है लेकिन यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो उसको सुधारने मे पूरे financial year का समय लग जाता है | यदि आप अपना पुराना लोन और क्रेडिट स्कोर की उधारी समय से जमा कर रहे है तो 1 financial year मे अच्छा improve हो सकता है |
खराब CIBIL Score होने के बावजूद Online Personal Loan कैसे मिलेगा-
अगर आपको ऑनलाइन लोन लेना है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि यहाँ भी अपने Documents के साथ अपने 6 month की सैलरी स्लिप लगा सकते है | जिससे लोन देने वाले संस्था को ये बिस्वास हो जाए की आप लिया हुआ लोन बिना किसी परेशानी के वापिस कर सकते है |
हाँ Online loan apply करते समय भी इस बात के लिए तैयार रहे की और लोगो की अपेक्षा आपको ब्याज ज्यादा चुकाना पड सकता है | इसके साथ आपको लोन चुकाने के लिए भी टाइम मिल सकता है | और किसी भी ऑनलाइन लोन देने वाले संस्था से contect कर सकते है | नीचे कुछ online loan देने वाले app के नाम दिये जा रहे है जिससे आप लोन ले सकते है |
PhonePe app से online loan apply करें |
KreditBee App से online loan apply करें |
Moneytap App से online loan apply करें |
Google Pay से online loan apply करें |
BharatPe app से online loan apply करें |
खराब credit Report से कैसे बचे-

Credit score kaise badaay
इसके साथ साथ आपको ये भी जानना चाहिए कि खराब credit रिपोर्ट से कैसे बचा जा सकता है | मैं यहाँ बहित कि कम दिनों मे बताने जा रहा हूँ कि आप खराब credit रिपोर्ट से कैसे बच सकते है |
कुछ ऐसे काम है जिनको आप फॉलो करके अपना क्रेडिट रिपोर्ट को सही रख सकते है- जैसे आप सही सामी पर लिए हुये लोन को जमा करते रहिए | अपने credit लिमिट से ज्यादा credit कार्ड का इस्तेमाल मत कीजिये | किसी भी बैंक से बार बार लोन के लिए Enquiry मत कीजिये |
खराब credit report को सही करने और खराब CIBIL record से बचने के उपाय के लिए मैं एक अलग से विस्तृत article लिख रखा हूँ जिसे आप पढ़ सकते है |
दोस्तों, आपने आज के इस पोस्ट मे ये देखा कि CIBIL score क्या है ? यदि आपका credit या CIBIL रिपोर्ट खराब भी हो तो आप किसी बैंक से किन किन तरीके का इस्तेमाल करके लोन कैसे ले सकते है | और आपने ये भी पढ़ा कि आपके लिए ये क्यो जरूरी है |
Related Post-
1- इन 10 जरूरतों के लिए आपको पर्सनल लोन apply करना चाहिए |
2- IDBI Bank से कम ब्याज पर बिज़नस लोन कैसे मिलेगा |
3- अपनी financial प्लानिंग कैसे करेंगे कि कभी कर्ज लेने कि जरूरत न पड़े |