जानिए आखिर पर्सनल लोन को लोग क्यो इतना पसंद कर रहे है |
लोन'(Loan) शब्द से आप सभी परिचित है | क्योंकि, हर किसी को अपना जीवन जीने के लिए कई सारी ज़रूरतों को पूरा करना होता है और उसे पूरा करने के लिए कई बार मोटी रकम की ज़रूरत पड़ती है जो की सिर्फ सैलरी से पूरी नही की जा सकती है |9 reason for Popularity of Personal loan in Hindi
ऐसे में कई बार आपके पास रुपए नहीं होते तो आप अपने जान पहचान वालों से मदद मांगते हैं और कई बार वो भी आपकी मदद नहीं कर पाते , ऐसे में आपकी मदद करता है लोन | और लोन भी कई तरह के होते हैं |

8 reason for Popularity of Personal loan in Hindi
जैसे- होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन इत्यादि. अगर सबसे बढ़िया ‘लोन’ की बात हो तो पर्सनल लोन सबसे आसानी से मिल जाने वाला लोन माना जाता है |
चलिए जानते है पर्सनल लोन आजकल क्यों इतना लोकप्रिय हो रहा है और उसके कुछ कारण देखते है | 9 reason for Popularity of Personal loan in Hindi
आसानी से लोन का मिलना
Personal लोन की पोपुलरिटी का सबसे बड़ा कारण यह है की ऑनलाइन बहित जल्दी मिल जाता है इसके लिए किसी को बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही होती है | यदि आप पर्सनल लोन को ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको 10 से 15 मिनट मे मिल जाता है | इसलिए लोगो का झुकाव बड़ता जा रहा है | ऐसे मे आपका समय भी बचता है और बैंक के चक्कर लगाने से बचते है |
इसे भी पढ़े- KreditBee Loan क्या है इससे लोन कैसे मिलेगा |
लोन approval आसानी से मिल जाता है
यदि आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करते है तो 2 से 3 दिन के अंदर आपका लोन aprove हो जाता है | बैंक को जिन eligibility की जरूरत है यदि आप उसको fulfill करते है तो आपका लोन तुरंत approve होता है |
Online apply कर सकते है
पर्सनल लोन के लोकप्रियता का एक और बड़ा कारण यह है की इसे आप घर बैठे अप्लाई कर सकते है | आपको कही जाने की जरूरत नही है | और न ही किसी बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत पड़ती है |
इसे भी पढ़े- Google Pay से पर्सनल लोन कैसे apply करना है |
बहुत कम दस्तावेज़ (Documentation)
किसी भी तरह के लोन के लिए आपको कुछ जरूरी documents की जरूरत होती है जिससे ये सवित हो सके की आप कहा रहते है आपके income का स्रोत क्या है इस आधार पर आपको लोन देने मे आसानी हो जाती है | ऑनलाइन लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है यदि आपके पास आधार कार्ड , PAN कार्ड और ID प्रूव है तो आपको बहुत आसानी से लोन मिल जाता है |
ब्याज दर खुद तय करना
यदि बात करें लोन की किसी भी लोन पर अच्छा खासा ब्याज वसूला जाता है लेकिन कुछ सालो से या ये कह सकते हो की नोट बंदी के बाद से ही बहुत सारे ऑनलाइन लोन app मार्केट मे आए है | इतने ज्यादा बैंक बढ गए है की लोगो को लोन देने के लिए बैंक मे होड सी मची हुई है | इस वजह से अलग अलग बाँकों का ब्याज दर अलग अलग है |
अब ये आप पर निर्भर करता है की आपको लोन कितने समय के लिए चाहिए और कितना चाहिए इसी आधार पर आपका ब्याज भी निर्भर करता है | इसलिए आप ये कह सकते है की लोन का ब्याज दर आप तय करते है |
ये आपके काम की खबर- अगर आने इस काम को कर लिया तो आपको कभी लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
EMI खुद तय करना
पर्सनल लोन लेते समय आप अपना EMI का चुआव खुद कर सकते है | आपको जितना लोन लेना और आपकी जितनी income है उस हिसाब से आप अपने EMI की रकम चुन सकते है बस इस बात का धान रखिएगा अगर EMI कम देने का प्लान करेंगे तो ब्याज दर बाद जाएगी और यदि EMI थोड़ा ज्यादा रखते है तो ब्याज दर कम हो जाएगी | ये आपके ऊपर निर्भर करता है की EMI का चुनाव आप कितना करते है |
रकम को कही भी इस्तेमाल कर सकते है
वैसे तो बैंक से आप कोई भी लोन लेते है तो बैंक उसकी निगरानी रखती है की आप लोन के रकम को सही जगह लगा रहे हो या नही | जैसे यदि आप बिज़नस लोन apply करते हो तो आपको अपने बिज़नस का पूरा ब्योरा देना पड़ता है ऐसे ही यदि आप घर बनाने के लिए लोन ले रहे हो तो आपको प्लॉट और घर बनाने का भी पूरा ब्योरा देना पड़ता है |
लेकिन यदि आप पर्सनल लोन लेते है तो आप उस पैसे को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है | आप उस पैसे का use घूमने फिरने या कोई समान खरीद सकते है या बच्चों के पढ़ाई मे शादी मे कहीं भी पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते है | यही कारण है की personal लोन लोगो के बीच मे पोपुलर हो रहा है |
बहुत सारे लोन app का मौजूद होना
पर्सनल लोन के अलावा कीसी भी लोन के लिए आप को ऑफलाइन लोन लेना पड़ता है | क्योकि बिज़नस लोन और होम लोन के लिए ज्यादा amount चाहिए होता है | लेकिन यदि आपको पर्सनल लोन लेना है तो आपको online बहुत सारे app मिल जाएँगे जिससे आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है | और सभी app एक से बडकर एक सर्विस देने को तैयार है | और तो और बहउत सारे लोन app ऐसे है जो आपको 15 से 20 मिनट मे लोन का रकम आपके खाते मे देते है |
किसी गारंटर की जरूरत नही
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई गारंटी नहीं देना होता है और न ही कुछ भी गिरवी रखना होता है | यहाँ पर कुछ जरूरी documents जैसे आधार, PAN, और ID proof लगाने होते है | उसके बाद आपको लोन की रकम तुरंत मिल जाती है |
दोस्तों, 9 reason for Popularity of Personal loan in Hindi मे आपने देखा online Personal लोन लेने के कितने फायदे है यही कुछ कारण है जिसकी वजह से पर्सनल लोन लोन लोगो के बीच मे बहुत ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है | अगर आपको भी पैसे की प्रोब्लेम है तो किसी भी बैंक के app से लोन अप्लाई कर सकते है |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |