बैंक से लोन reject होने का मुख्य कारण |
दोस्तों, आज हम इस लेख बैंक Loan Reject के कारण In Hindi ) मे बात करेंगे बैंक किसी को लोन देने से माना क्यो करता है और इसकी क्या-क्या वजह हो सकती है हर किसी का जीवन नॉर्मल चलते-चलते कई बार अचानक कुछ ऐसे काम आ जाते है जिससे आपके पास जीवन मे जितना पैसा होता है उससे कहीं ज्यादा पैसे की जरूरत पड जाती है जैसे- कभी घर मे अचानक शादी-व्याह, और कभी घर की मरम्मत या गाड़ी वागेरह खरीदने की जरूरत |
ऐसी जरूरत को पूरा करने के लिए आपके पास सिर्फ एक ही तरीका बचता है, बैंक से लोन का लेना | क्योकि आपको इस समय जीतने पैसे की जरूरत है शायद ही कोई आपका रिश्तेदार या कोई friend आपको दें |
ऐसे परिस्थिति मे आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन बैंक है | लेकिन बैंक से भी personal loan लेना इतना आसान नहीं है | लोन application को approve करने से पहले आपके एप्लिकेशन को कई पहलू से जांच करते है |
इसे भी पढ़े- Personal लोन लेने से पहले ये 9 बाते जरूर जान लेना चाहिए |
बैंक द्वारा चेक किए जा रहे आपके एप्लिकेशन को यदि बैंक द्वारा रिजैक्ट कर दिया जाए तो आपके लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है | इसलिए आपको बहुत ही सोच समझ कर लोन के लिए एप्लिकेशन देना होगा |
लेकिन एक बात सोचने वाली है की आखिर आपके लोन एप्लिकेशन को बैंक द्वारा किन किन कारणों ( बैंक Loan Reject के कारण In Hindi ) की वजह से रिजैक्ट किया जा सकता है यदि आपको रिजेक्शन का कारण पता हो तो शायद आपको लोन लेते समय इस भय से नहीं गुजरना पड़ेगा की आपका लोन पास होगा या नहीं |
तो आइये आज के इस लेख मे हम आपको वो सब कारण बताएँगे इसकी वजह से बैंक लोन एप्लिकेशन को रिजैक्ट करते है | ताकि आप पहले से उन गलतियों को न करें | और आपका लोन आसानी से आपको मिल जाये | तो आइये जानते है बैंक Loan Reject के कारण In Hindi |
इसे भी पढे- 12 ये संकेत जो बताएँगे की काही आप कर्ज मे तो नहीं फंस रहे है ?
खराब CIBIL Score या खराब Credit Report-
दोस्तों यदि आप किसी बैंक से कोई लोन लेने की सोच रहे हो |तो आपको इस बात की पुस्टी कर लेना चाहिए की आपके क्रेडिट रिपोर्ट की पोसिशन क्या है | क्योकि यदि आपका क्रेडिट रिपोर्ट सही नही है, तो आपके लोन का application रिजैक्ट हो सकता है | क्रेडिट रिपोर्ट क्या होता है ? कैसे काम करता है ? नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके CIBIL और credit रिपोर्ट के बारे मे पूरी जानकारी ले सकते है |
इसे भी पढ़े- क्या आपको पता है Online Loan apply करने के फायदे ? अगर नहीं यहाँ click करें |
बैंकों से लोन की बार बार enquiry करना-
यदि आपको लोन की जरूरत है और आप लोन लेने के लिए बार-बार बैंकों से inquiry करते है, लेकिन लोन नहीं लेते है ऐसी कंडिशन मे आपका credit history खराब होता है और बैंक द्वारा आपका लोन एप्लिकेशन रिजैक्ट किया जा सकता है इसलिए आपको जब भी लोन लेना हो तो बैंक से बार बार query न करें बहुत ही सोच समझ कर आपको बैंको से बात करनी होगी |
क्योकि बार बार बैंक से inquiry करने से बैंक को लगता है की आप लोन के प्रति serious नहीं है और बैंक का टाइम खराब कर रहे है इस कारण भी बैंक आपका लोन एप्लिकेशन रिजैक्ट कर देता है |
इसे भी पढे- IDBI से personal लोन कैसे मिलेगा यहाँ पूरी जानकारी ले हिन्दी मे
पहले से आपके पास कोई लोन का होना-
यदि आपके ऊपर किसी भी बैंक का लोन पहले से है, तो भी कई बार बैंक आपके लोन एप्लिकेशन को रिजैक्ट कर सकते है | क्योकि आप ने पहले से ही एक लोन ले रखा है और पता नहीं आप उस लोन को टाइम से जमा कर रहे है या नहीं इसलिए बैंक को doubt रहता है की कही ऐसा न हो की वो भी आपको लोन दे और उनका पैसा भी फस कर रह जाये |
इसलिए किसी भी बैंक से लोन लेते समय यह देख ले की पहले से किसी और बैंक का लोन तो नही आपके ऊपर | और यदि है तो क्या आप उस लोन को समय से जमा कर रहे है या नहीं |
इसे भी पढ़े- आखिर Personal लोन को लोग इतना ज्यादा क्यो पसंद कर रहे है |
Eligibility Criteria मे न आना-
हर बैंक का अपना अलग eligibility criteria होता है जैसे minimum salary, PAN कार्ड , adhar कार्ड, उम्र, ITR, अगर किसी का बैंक लोन एप्लिकेशन रिजैक्ट किया जाता है इसका मतलब ये हो सकता है की बैंक की जो eligibility criteria है यदि आप उसको fulfill नहीं कर रहे है तो आपका एप्लिकेशन रिजैक्ट किया जा सकता है | इसलिए लोन apply करने से पहले उनके द्वारा मांगे गए योग्यता को अच्छे से समझ ले | उसके बाद ही लोन apply करें यदि बैंक आपका लोन approve नहीं करता है तो आपका credit score गिरने लगेगा और आपको लोन मिलने मे और भी कठिनाइया आएंगी |
इसे भी पढे- CIBIL Score क्या होता है ? और लोन लेते समय कितना score होना चाहिए ?
अस्थाई जॉब-
कई बार ऐसा होता है की आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन अप्लाई करते है ,लेकिन आप उस लोन रकम के हिसाब से बैंक की मिनिमम salary criteria को फुलल्फ़िलल नहीं करते है और आप अपनी जॉब को बार बार बदलते रहते है | बैंक की पूछ ताछ मे यदि ये बात सामने आती है तो बैंक आपका लोन एप्लिकेशन reject कर सकता है | इसलिए आप अपने जॉब को बार बार बदना छोड़ दे यदि आप ऐसा करते है | इससे आपकी उन संथाओ मे भी image खराब होती है और जरूरत पड़ने पर लोन भी नहीं मिलता है |
इसे भी पढ़े- 5 मिनट मे 5 लाख का लोन अपने account मे लेने के लिए यहाँ apply करें |
कम income का होना-
हर बैंक का एक minimum income criteria होता है यदि आप जिस बैंक से लोन के लिए apply कर रहे है और उस बैंक की demand के हिसाब से आपकी सैलरी नहीं है तो भी आपका लोन एप्लिकेशन reject किया जा सकता है | इसलिए किसी भी बैंक मे लोन एप्लिकेशन देने से पहले बैंक के नियम और शर्तों को अच्छे से read कर लेना चाहिए |
इसे भी पढे- SBI से Personal लोन कैसे मिलेगा |और कितना ब्याज देना होगा |
बैंक को गलत information देना-
लोन एप्लिकेशन को अप्लाई करते समय बाँकी द्वारा मांगे गए इन्फॉर्मेशन को सही सही भर्ना चाहिए यदि आप बैंक द्वारा मांगे गए जानकारी को सही सही नहीं fill करते है और application review के समय यदि आपकी information गलत पाई जाती है तो आपके फोरम को रिजैक्ट कर दिया जाएगा | दोस्तों आप पढ़ रहे है बैंक Loan Reject के कारण In Hindi
Application form मे कोई गलती का होना-
जब भी आप ऑनलाइन या offline लोन के अप्लाई करने के लिए फोरम को fill करते है तो बहुत ही सावधानी से फोरम को fill करना चाहिए | क्योकि जल्दबाज़ी मे यदि आप ने एप्लिकेशन मे कोई गलती कर दी तो ये बहुत बड़ा कारण हो सकता है की आपका एप्लिकेशन रिजैक्ट कर दिया जाए | इसलिए जब भी आप लोन का फोरम भरे तो शांत दिमाग से भरें किसी भी तरह की कोई जल्दबाज़ी न करें |
उम्र की criteria मे न आना-
यदि आपको लोन की जरूरत है और आप लोन लेने की सोच रहे है तो आप जिस भी बैंक से लोन लेने की सोच रहे है उस बैंक की जो भी उम्र की योग्यता है अच्छे से देख ले उस उम्र सीमा के अंदर आ आ रहे है या नहीं | अन्यथा ये भी एक कारण हो सकता है आपके लोन एप्लिकेशन के rejection का |
दोस्तों आज के इस लेख मे आपने यह देखा की यदि कोई इंसान लोन के लिए बैंक मे application देता है और उसका एप्लिकेशन रिजैक्ट कर दिया जाता है तो उसकी वजह क्या क्या हो सकती है | इसलिए आपको वो कोई भी गलती नही करी है जिसे आपका लोन application भी रेजे4सीटी कर दिया जाए |
क्योकि दोस्तों आज के इस दौर मे कभी न कभी हमे लोन की जरूरत पड ही जाती है इसलिए आपको अपने credit report को अच्छा बना कर रखना चाहिए | ताकि जरूरत पड़ने पर आपको ज्यादा से ज्याद और जल्दी लोन मिल सके | और आपको financially किसी तरह की problem का सामना न करना पड़े |
Related Post-
1- आखिर बेरोजगारी क्यो बढ़ती जा रही है ? और इससे निपटने का क्या तरीका है ?
2- आखिर Personal loan लोगो के बीच इतना पोपुलर होने का क्या कारण है ?
3- IndiaLends से online Personal लोन कैसे लेते है ?
4- CASHe से कैसे लोन मिलेगा और कितना लोन मिल सकता है ?