बैंक ऑफ बड़ौदा- होम लोन
दोस्तों, आज हम आपको Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे मे detail मे बताएँगे उसका कारण ये है कि हर इंसान का एक सपना होता है एक अपना सपनों का घर हो | कौन नहीं चाहता की उसको कभी किराये के मकान मे अपना जीवन न बिताना पड़े | क्योकि किराये के मकान मे कितनी प्रॉबलम होती है यदि आप कभी किराये के मकान मे रहे होंगे तो आपको पता होगा | मकान मालिक का तेवर ऐसा रहता है जैसे आपने कोई गलती की हो इसलिए आप उनके मकान मे रहने आना पड़ा |

Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा
शायद वो इस बात को भूल जाते है की वो जिस मकान को किराये पर दिये है आप उस मकान या रूम का उनके मांग के हिसाब से किराया देते हो | फिर भी सुनना आपको ही पडता है | दोस्तों यदि आप भी ऐसी परिस्थिती से गुजर रहे हो और अभी तक अपने सपनो का मकान नहीं ले पाये तो बिलकुल भी परेशान मत हो |
हम आपके लिए एक ऐसे बैंक का ऑफर Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा लेकर आए है जो कम ब्याज पर आपके अवस्यकतानुसार लोन देगा ताकि आप अपने मन मुताविक सोचे हुये घर को वास्तविकता का रूप दे पाये |
आइये हम बात करते है उस बैंक की जो आपको आपका घर बनाने के लिए लोन देगा वो भी कम ब्याज पर |Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा
दोस्तों हम बात कर रहे है बैंक ऑफ बड़ौदा की जो भारत के शीर्ष बैंको के अंतर्गत आता है आपको इस बैंक का ब्रांच हर शहर और गाव मे मिल जाएगा | इससे आपको ज्यादा भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी |
यदि आप चाहे तो online भी लोन apply कर सकते है | आप घर बैठे ऑनलाइन सारे documentation करके लोन के process को पूरा कर सकते है |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- विशेषताए-
बैंक ऑफ बड़ौदा आपको लोन लेने के लिए बहुत सारी सुविधाए दे रहा है | जिसको जानने के बाद आप निश्चित ही बैंक ऑफ बड़ौदा से ही लोन लेने की सोचेंगे | तो देर न करते हुये आइये देखते है Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा की क्या-क्या विशेषताएँ है |
इनके पास ग्राहक के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार की योजनाएं हैं।
- अधिकतम लोन राशि10 करोड़ रु. तक है। लेकिन ये रकम शहर के हिसाब से दिया जाता है यदि आप मेट्रो सिटी मे है तो आपको 10 करोड़ तक का लोन मिलेगा और यदि आप छोटे शहर से है तो आपको 5 करोड़ और यदि आप गाव से है तो आपको 1 करोड़ का लोन मिल सकता है |
- अधिकतम लोन अवधि30 वर्ष तक है। जो की प्रायप्त है |
- हर लोन केसाथ मुफ्त दुर्घटना बीमा।
- लोन अवधिके दौरान अधिकतम पांच बार टॉप-अप लोन सुविधा ले सकते है ।
- ग्राहकों कीसुविधा के लिए कई लोन repayment विकल्प है ।
इसे भी पढे- क्या आप बिज़नस शुरू करना चाहते है ? इनते business Idea जिनको कम पूकी से शुरू कर सकते हो |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- ब्याज दर
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेते है तो आपको 6.70% से लेकर 12.25% तक का लोन देना होगा | यह ब्याज दर इस बात पर निर्भर करता है की आपका क्रेडिट score क्या है या आपका credit इतिहास कैसा रहा है |Bank Of Baroda Home Loan | बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- कितना लोन मिलेगा
जैसा की हमने पहले ही बताया आपको आपके जरूरत के हिसाब से लोन मिल जाएगा | बैंक 90% तक लोन पास कर देती है | बैंक ऑफ बड़ौदा आपको 10 करोड़ तक का होम लोन दे रही है | यह depend करता है की आप शहर मे है या गाव मे |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- योग्यता
- उम्र- 18 से 65 वर्ष
- भारत का निवासी हो
- Income- कम से कम 25 हजार महिना
- क्रेडिट स्कोर- 750 से ज्यादा
- वर्क experience 2 साल का होना चाहिए
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- दस्तावेज़-
यहाँ documents भी बहुत कम देना होता है जिसमे आपके पास
- Address प्रूफ- (आधार कार्ड , Electricity बिल , वोटर आईडी , या रेंट एग्रीमंट)
- आयु प्रमाण पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र,
- Id प्रूफ- आधार कार्ड, वोटर कार्ड
- Income प्रूफ – सैलरी प्रूफ , बैंक स्टेटमेंट ,
- सेल्फ एम्प्लोयेमेंट के लिए 2 वर्ष का ITR
- प्रोपेर्टी का documents
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- (features) यही से लोन क्यो ले
दोस्तों, जो सुविधा आपको बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है वो service और वो सुबिधाये कोई और नही दे रहा और विश्व्स्निय बैंक भी है | इसलिए आपको इस बैंक से लोन लेना चाहिए | इसके अलावा और भी बहुत ऐसी चीज है जिसको जानने के बाद आप बैंक ऑफ बड़ौदा से ही लोन लेंगे |
- बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल रहा है
- प्रोसेसिंग fee और अन्य charges भी बहुत कम है
- आपको जितना लोन चाहिए उतना मिल जाएगा ( higher Loan Amount)
- पैसे लौटाने का समय भी बहुत ज्यादा मिल रहा है (30 वर्ष)
- कोई भी लोन लेने पर फ्री क्रेडिट कार्ड
- साथ मे फ्री दुर्घटना बीमा
इसे भी पढे-ये ऐसे संकेत है जिनसे पता चलता है आप कर्ज के जाल मे फंस रहे है |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- गारंटर
यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेते है तो आपको कोई न कोई गरन्टर देना होगा गरन्टर के तौर पर बैंक आपसे निम्न डॉकयुमेंट लेती है
- किसी प्रोपेर्टी का दस्तावेज़
- इन्शुरेंस पॉलिसी
- शेयर और debentures
- गोल्ड की ज्वेलरी
- इनमे से जो भी आप लोन amount के हिसाब से गारंटी के तौर पर दे सकते है |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- repayment-
दोस्तों आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के बाद लोन के amount को अपने सुविधानुसार EMI बनवा सकते हो | क्योकि EMI तो आपके लोन रकम पर निर्भर करता है | हाँ लोन को वापिस करने के लिए EMI मासिक या तीमाही भी बनवा सकते है | बैंक ऑफ बड़ौदा से आपको एक फायदा और भी है यदि आपके पास समय से पहले पैसे की ब्यवस्था हो तो आप EMI पहले भी जमा कर सकते हो |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- कहाँ इस्तेमाल कर सकते है
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के बाद आप उस पैसे को सिर्फ मकान बनवाने के लिए ही नहीं, बल्कि आप इसको कई और जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हो जैसे –
- नया घर या पुराने घर के मरम्मत मे इस्तेमाल कर सकते हो |
- नए घर के मकान बनवाने मे
- घर बनवाने के लिए प्लॉट भी ले सकते हो |
- यदि पहले से कोई लोन है तो उसको चुकाने के लिए भी लोन ले सकते हो |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- Application Process
दोस्तों आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने की जितनी भी प्रक्रिया है वो सारी बता दी | अब आपको ये जानने की जरूरत है की यदि लोन अप्लाई करना है तो आपको क्या क्या करना होगा और इसका प्रोसैस क्या है ? आप एप्लिकेशन कैसे दोगे | जिससे आपको लोन आसानी से मिल जाये |
- दोस्तों सबसे पहले आपको बैंक लोन का एप्लिकेशन फ़िल करना होगा और यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हो तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के वैबसाइट पर जाइए और वहाँ पर अपनी योग्यता और दस्तावेज़ से संबन्धित सारी चीजे चेक करें |
- अब आपको जितना लोन लेना है उसका लोन रकम और उसका आपके समायावधि के हिसाब से कितना EMI बनेगा | इस चीज को चेक करिए |
- एप्लिकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करें | एप्लिकेशन सबमिट के बाद वैबसाइट द्वारा मांगे गए documents को भी सबमिट करें |
- इसके बाद आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक आपके लोन एप्लिकेशन पास न हो जाये | क्योकि कई बार बैंक कुछ कमियों की वजह से लोन एप्लिकेशन रिजैक्ट कर देता है | बैंक लोन एप्लिकेशन क्यो रिजैक्ट करता है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए |
- जैसे ही आपका लोन एप्लिकेशन पास होगा आपका रकम आपके अकाउंट मे आ जाएगा |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन- हेल्प लाइन नंबर
यदि आपको लोन से संबन्धित कोई प्रॉबलम हो तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते है | या SMS भी कर सकते है
Toll Free No-
- 18001027788
- 8467001111
- SMS के लिए
- HL< space> name
- 8422009988
दोस्तों हम आपको यहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने के सारे process और तरीके के बारे मे बता दिये इसके साथ साथ आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेते समय किन किन सुबीधाओ का फायदा मिलने वाला यह भी बता दिया गया है ताकि आप इस होम लोन का फायदा ले सके और आप अपने सपनों का घर बनवा पाये | मुझे पूरा बिस्वास है आपको मेरे इस लेख से जरूर फायदा होगा |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |