दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हम इस ब्लॉग मे फ़ाइनेंस से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से चीजों को cover कर रहे है | इस ब्लॉग को बनाने का मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि आपको मैं हर तरह से financial हेल्प कर सकूँ | आज आप सीखेंगे Personal Finance Planning in Hindi | Money
चाहे बात पैसे कमाने की हो या पैसा बचाने कि या फिर पैसे कि प्रोब्लेम हो तो लोन से संबन्धित जानकारी आपको हर तरह से यहा मई हेल्प करता रहूँगा | इस क्रम मे मैं आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक लेकर आया हूँ | Personal Finance Planning in Hindi | Money

How to Manage Your Personal Finance in Hindi
दोस्तों पैसा तो सभी कमाते है कोई ज्यादा कमाता है और कोई कम पैसा कमाता है लेकिन जो अपने पैसे को manage करना सीख जाता है वही सफल मनी प्रबन्धक कहलाता है |
इसे भी पढ़े- आखिर पर्सनल लोन इतना पोपुलर क्यो हो रहा है |
दोस्तो मैंने देखा है बहुत से ऐसे लोग है जो कम पैसा कमा कर भी अपने जीवन मे खुश रहते है और कई लोग ज्यादा पैसा कमाने के बाद भी पैसे के लिए परेशान रहते है |
दोस्तों जिसने पैसे को manage करना सीख लिया वह चाहे कितना भ पैसा कमाए कभी financial परेशान नहीं होगा |
दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहा हूँ यदि आप इनको फॉलो करते हो तो आप अपने जीवन मे पैसे को लेकर कभी परेशान नही होंगे | और एक अच्छी खुशहाल जिंदगी बिताओगे | सबसे पहले ये जानिए की financial मैनेजमेंट क्या होता है –
Financial Management
दोस्तों फ़ाइनेंस means पैसे को कहाँ से कमाना जरूरत के हिसाब से कितना कमाना फिर कैसे उसे खर्च करना है और कैसे और कितना बचना है | इसी प्रक्रिया को financial management कहते है तो आइये सीखते अपने पैसे को manage करना |
वर्तमान के अपने financial परिस्थिति को देखें- दोस्तों सभी की financial condition अलग अलग होती है | उसी condition के हिसाब से आपको अपने पैसे को manage करने आना चाहिए | financial प्रबंधन का सबसे पहला स्टेप यह है की आपको अपने वर्तमान फ़ाइनेंष्यल परिस्थिति को पहचानना है |
आपको यह देखना है की आपके साथ वर्तमान मे क्या क्या प्रोब्लेम है और कौन सा पार्ट सही चल रहा है |
इसे भी पढ़े- पर्सनल लोन लेने से पहले इन बातों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए |
महीने के खर्चे को track करें
जब आप इस बात को समझ लेते है की आपके जीवन मे क्या चल रहा है | उसके बाद आपको उसी के हिसाब से अपने खर्चे पर control करना है |आपको पैसा सिर्फ उसी जगह खर्च करना है जहां आपको बहुत ज्यादा जरूरी हों| बेवजह की चीजों को न खरीदें अगर आपको ऐसा लगता है की जरूरत नही है तो खर्च करने की जरूरत नही |
Actual खर्चे का बजट बनाए
आपने अभी तक अपने एक्चुअल खर्च का मींड़ map बना लिया होगा कि पूरे महीने कितना खर्च होता है | उसी खर्च के हिसाब से अपने income के पूरे महीने का बजट निकाल लें |
अपने extra खर्चे को कम कम करें
दोस्त कई बार ऐसा होता है कि हम दोस्ती और समाज को दखते हुये फालतू के खर्च करने लग जाते है | लेकिन आपको पड़ोसी और दोस्तों को नही देखना बल्कि आपको अपना बजट देखते हुये खर्च करना है | जब तक आप दूसरों को देख कर अपने घर का बजट प्लान करेंगे तब तक परेशान रहेगा |
अपने income को बढाएँ
दोस्तों आपने एक कहावत सुना होगा की हमेशा एक नाव पर सवार होना चाहिए अगर आप 2 नाव पर सवार होते हो तो आ काही के नहीं रहोगे | तो दोस्तों earning के मामले मे मैं इस मुहावरे से बिलकुल सहमत नही हूँ | क्योकि यदि आप सिर्फ एक अर्निंग पर निर्भर हो तो आप financially कभी भी आज़ाद नही हो सकते और पैसे के लिए हमेशा परेशान रहोगे | नए तरीके से पैसा कमाना सीखें |
यदि आपके अंदर time management skills है तो आपको 1 से ज्यादा earning का जरिया होना चाहिए | आप खुद देखिये दुनिया के जीतने भी करोड़पति और अरबपति है क्या वो सिर्फ एक ही income पर निर्भर है तो दोस्त आपको आपसे ही जवाब मिलेगा नही |
इसलिए आपको भी अपने लिए एक से ज्यादा कमाई का जरिया बनाना होगा | अब ये आपको सोचना है कि आप अपने income को कैसे बड़ाते है |
अपनी saving को बढ़ाना शुरू करें
और आज से एक बात निश्चित कर लीजिये यदि आप अपने कमाई का 5% saving के लिए रखते है तो इसको अपने सहूलियत के हिसाब से बड़ाइए और आज से ही बड़ाइए आईए 5% को चाहे 7% करिए लेकिन बड़ाइए | मुझे अच्छा लगेगा कि आप अपने saving को आज से ही 2% बड़ा दिये हो | और आपको इस लेख Personal Finance Planning in Hindi | Money को लिखने का मकसद पूरा हो |
Offer वाले ख़रीदारी से बचें
दोस्तों आजकल मार्केट मे एक trands सा चल गया है | आप किसी भी mall मे जाइए आपको 2 कि शॉपिंग पर 2 फ्री का ऑफर रहता है और आप इस ऑफर को देखते ही समान खरीद लेते है जबकि वास्तव मे आपको उस समान कि जरूरत नही होती है | इसका मतलब ये हुआ कि आपने अपने saving से उस पैसे को निकाल कर उस दुकानदार या mall वाले को दे दिया जिसकी जरूरत आपको थी |
इसलिए दोस्तों आप कभी भी इस तरह के ऑफर के बहकावे मे आकार अपने saving को disturb न करें | अपने फ़ाइनेंष्यल planning को अपने mind मे रखते हुये शॉपिंग करने जाये |
इसे भी पढ़े- IndiaLend से personal लोन लेने के लिए यहाँ apply करें |
हर बिल को monthly टाइम से pay करते रहे
आपके घर पर मंथली कई बिल आते होंगे जैसे- बिजली का बिल लेटीफोन का बिल, मकान का किराया, पानी का बिल आदि जिनको आपको भुगतान करना रहता है | लेकिन थोड़े से आलस कि वजह से आप उसको अगले महीने के लिए ताल देते है | और अगले महीने आपको उस पर ब्याज देना पद जाता है | जो कि आपके saving से जाता है | इसलिए हर बिल का भुगतान समय से करते रहें |
Invest करने का प्लान बनाना शुरू जारें
जब आप अपने खर्चे पर control कर देते है तो अब आपको invest करने के बारे मे सोचना चाहिए | आप अपने बजट के हिसाबसे ही सही लेकिन इन्वेस्ट करना शुरू करिए यदि आप यह सोच रहे है कि एक साथ बड़ा इन्वेस्ट करेंगे तो आप कभी भी नही कर पाएंगे | क्योकि पहले शुरुआत जरूरी है | छोटे investment से शुरू करिए फिर बड़े कि तरफ जाइए |
अपना financial goal सेट करें
आपको अपने जीवन मे क्या बनाना है या करना है ये तो आपने अपना गोल बनाया होगा लेकिन financial गोल नही बनाया होगा कि आपको अपने लाइफ मे कितना पैसा कमाना है और कितना बचाना है | ये आप तो क्या 95% लोग नही करते इसलिए परेशान भी रहते है | आज ही अपना financial goal set करिए | और उस गोल पर काम करना शुरू करिए |
Loan के लिए भी proper प्लान बनाएँ
आप पढ़ रहे है Personal Finance Planning in Hindi | Money और हम यहा लोन से संबन्धित हर समस्या का समाधान बताते है | यदि आपने किसी तरह का कोई Loan लिया है तो उसको जल्द से जल्द चुकाने कि कोशिश करिए | ताकि आप कर्ज से मुक्त होकर अपने जीवन मे नए तरीके से financial प्लानिंग करना है |
Emergency के लिए पैसे बचाएं
आप हर चीज को manage करने के साथ हमेशा emergency के लिए कुछ पैसा बचा कर रखे | ताकि जब भी कोई मुसीबत या emergency आए तो आपको अपने saving के पैसे को use न करना पड़ें |
पैसा क्यो चाहिए(Find your why)
दोस्तो ये सारी प्लानिंग आप तभी कर पाएंगे जब आपको ये समझ मे आ जाए कि आखिर ये financial प्लानिंग किसके लिए आखिर इन पैसे का बाद मे करना क्या है | retirement के बाद इस पैसो को आप कैसे use करना चाहोगे | इसलिए अपने अपने अंदर के कारण को ढूंदिए |
इसे भी पढ़े- KreditBee से लोन लेने के लिया यहाँ apply कर सकते है |
Money management सीखना शुरू करिए
क्या सच मे आप अपने पैसे को manage करना चाहते है तो financial books पड़ना शुरू करिए | या जो finance के expert है उनके संपर्क मे आकर उनसे सीखिये कि पैसे को कैसे manage करना चाहिए |
एक्शन लेना शुरू कीजिये
आपने अभी तक इस लेख मे जितनी भी चीजें सीखी है उनको एक्शन मे लाने का समय आ गया है क्योकि आप चाहे जितना भी सीख जाये लेकिन यदि उसको use मे नहीं लाते है तो सीखना बेकार हो जाएगा |
जरूरत और इच्छा को पहचानिए
हाँ दोस्तों एक बहुत ही important बात जो आप सब के लिए बहुत जरूरी है या उन सभी लोगो के लिए जरूरी है जो अपने जीवन मे पैसे को बचना चाहते है यदि आपने इस बात को समझ लिया तो ये समझ लो आपको अपने जीवन मे कभी पैसो कि प्रोब्लम नहीं आएगी |
और वो ये है कि आपको जरूरत और इच्छा के बीच के अंतर को समझना है | दोस्तों जरूरत वो होती है जिसके बिना आपका काम रूक जाये | और इच्छा वो है जिसके पूरा न होने पर भी आपके जीवन पर कोई असर न पड़े |
इसे भी पढ़े- Dhani App से loan लेने पर कितना ब्याज देना होगा | Loan लेने के लिए यहाँ click करें |
50/30/20 नियम को फॉलो करिए
इसके साथ फ़ाइनेंस का एक बहुत ही famous फोरमुला आपको बताने जा रहा हूँ जिसको आप अपना कर अपने जीवन के फ़ाइनेंस को बहुत अच्छे से manage कर सकते है | जिसकोहम कहते है 70/20/10 या 50/30/20 rule दोनों ही ratio (Percentage)का मतलब same है आप इसको अपने income के हिसाब से अपना नियम अलग से भी बना सकते है | आइये जानते है इसका meaning क्या है –
आपके income का
70% Need या 50% need
20% want 30% saving
10% saving 20% donation
यहाँ कोई चीज फिक्स नही है ratio(Percentage) को आप अपने हिसाब से बना सकते है |
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है की मेरे द्वारा लिखा हुआ ये लेख किसी न किसी तरह आपको फायदा पाहुचाएगा और आप अपने जीवन मे financial status को सही करें | और अपने जीवन मे आर्थिक स्थिति को ऊंचा उठाए | दोस्तों इस लेख मे लिखे हुये सारे विचार हमारे दिमाग और हमारी सोच पर निर्भर है |