दोस्तों आज के समय मे पैसे की जरूरत बहुत बढ़ चुकी है | ऐसे मे यदि आपको कभी पैसे की जरूरत पड़ जाये तो पैसे मिलना मुसकिल हो जाता है | ऐसी condition मे आपके पास दो हो रास्ते होते है पहला या तो आप अपने किसी दोस्त या रिसतेदार से लो या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करो | लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही हम आपको यहा NIRA app se loan kaise lete hai | के बारे मे बताएँगे
आपको अच्छी तरह पता है की आज के समय मे आप का अपना कोई पैसे देने से रहा | और दे भी देता है तो कितने दिन के लिए देगा या कितना देगा | यदि आप अपने दूसरे विकल्प का use करते है तो निश्चित ही एक मोती रकम ब्याज के तौर पर बैंक को देना पड़ेगा जो की आपके लिए बहुत बड़ी समस्या उत्प्प्न कर सकता है |
इसे भी पढ़े- बिना ब्याज के loan लेने के लिए यहाँ apply करें |
इसलिए आपको मई एक ऐसे app के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिससे आप आराम से लोन ले सकते है | जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ NIRA App की | तो आइये जानते है | NIRA App क्या है | NIRA app se loan kaise le |
दोस्तो तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है | आज आप जानेंगे की NIRA app से लोन कितना मिलता है | इसके क्या क्या फायदे है | NIRA app से लोन लेने पर कितना व्याज लगेगा |
और कितने समय के लिए मिलता है | NIRA app से लोन को repayment करने के लिए कितना समय मिलता है | means की आपको NIRA app se loan kaise le की पूरी जानकारी | इसलिए NIRA app se loan kaise lete hai पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़िए |
NIRA app क्या है
दोस्तों यह एक मोबाइल base लोन app है जिससे आप कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन ले सकते है | जिसका उदेश्य मिडिल क्लास लोगो को financially help करना है | इस app से आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है | बस इसके लिए आपके पास इतनी income होनी चाहिए जिससे आसानी से आप लिए हुये लोन को चुका पाये |
इसे भी पढ़े- बिना ब्याज के loan लेने के लिए यहाँ apply करें |
यह app आपको सिर्फ 3 मिनट मे लोन approve कर के देती है | और NIRA अभी पूरे देश मे लोन न दे कर सिर्फ कुछ ही शहरों मे लोन देने का काम कर रही है लेकिन बहुत जल्द ही पूरे देश मे इनकी service शुरू हो जाएगी |
जिन शहरो मे ये लोन देने का काम कर रहे है वो है- दिल्ली , गुरगाव , हैदराबाद ,इंदौर कलकत्ता मुंबई, नोएडा, पुणे, और बहुत जल्द ही चेन्नई मे भी लोन देने जा रहे है |
NIRA app से लोन कैसे मिलता है
दोस्तो, NIRA app से loan लेने के लिए आपको बहुत ही simple से कुछ स्टेप को follow करना होगा | लेकिन उन steps को बताने से पहले आपको दुबारा याद दिलाना चाहूँगा कि यह अप्प लोन नही देता | यह एक credit app है जिसमे आपको कुछ amount क्रेडिट लिमिट दिया जाएगा |
उसके बाद उस आप अपने उस क्रेडिट लिमिट से पैसे का use कर सकते है | अब आप जीने पैसे का इस्तेमाल करेंगे आपको उसी पर ब्याज देना होगा | इसलिए आप इसे क्रेडिट लिमिट अप्प भी कह सकते हो | अब आइये जानते है इसका use कैसे करना है और ये काम कैसे करता है |
NIRA app को download करें
सबसे पहले आपको अपने smart phone मे NIRA app को download करना होगा जो कि बहुत ही आसान है क्योकि आपने इससे पहले भी कई app को अपने मोबाइल मे download किया होगा जो भी बहुत ही simple प्रोसैस है | download करने के बाद आप अपने gmail के साथ इसको register करें |
इसे भी पढ़े- KreditBee से loan apply करे सिर्फ 5 मिनट मे |
अपनी KYC complete करें
NIRA App पर अपने आपने को register करने के बाद आप क्रेडिट लेने के लिए आपको अपनी KYC करनी होगी | जिसमे app के द्वारा मांगे जा रहे documents को attach करके कर सकते है | बहुत ही सिम्पल documentation है जब आप अपने पूरे दस्तावेजों को संलग्न कर लेंगे |
उसके बाद आपके अकाउंट का फ़ाइनल approval हो जाएगा | तद्पश्चात आप app से क्रेडिट लेने के लिए ready है | अब आप आप अपने wallet मे या अपने account मे amount को क्रेडिट करा सकते है |
Cash या credit के रूप मे use करना शुरू करें
जब आप अपनी KYC और सारे दस्तावेजों को attach कर लेते है | तब आप कितने amount के लिए eligible है उतना amount तक आप कभी भी निकाल सकते है | यहाँ एक बहुत अच्छी बात ये है कि आप जितना amount इस्तेमाल करते है उतने ही amount पर आपको ब्याज देना है |
और जब भी आप इस app को use करना शुरू करे और स्टार्टिंग मे जितना भी amount निकाले उसको समय सीमा से पहले जमा कर दे जिससे आपका CIBIL score बड्ता रहेगा जिससे आपको दुबारा और भी ज्यादा का amount मिल सकता है और ये निर्भर करता है, आपके पिछ्ले record पर |
इसे भी पढ़े – बिना बैंक जाए Moneytap से लोन कैसे ले सकते है |
Loan amount का EMI बनाए
आप जब भी और जितना भी रुपए NIRA app से निकाले आप तुरंत उसका EMI बनाए जिससे आपको repayment करने मे सुविधा हो | ताकि आप next टाइम और भी ज्यादा क्रेडिट ले सकें | अपने हर transaction को देखते रहे |
आप जो भी रकम इस्तेमाल कर रहे है उसके transaction को ध्यान से देखते रहे | ताकि loan के रकम को चुकाने मे आपको ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े और आप पर किसी तरह का कोई penalty न लग जाये |
NIRA app से लोन कितने समय के लिए मिलता है
इस app से आपको लोन कि रकम कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 12 महीने के लिए मिलता है | ये टाइम आपके लोन amount पर depend करता है कि आप इस app से कितना credit ले रहे है | उसके हिसाब से आपको समय दिया जाता है |
NIRA App से लोन कितना मिलता है
NIRA से आपको कम से कम रुपए का क्रेडिट मिल सकता है जिससे आप अपना छोटे से छोटा काम या कोई ऑनलाइन shopping करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है | लेकिन यदि बात करें ज्यादा से ज्यादा लोन amount कि तो आपको इससे 2.5 रुपए से 1 लाख तक का क्रेडिट लोन मिल सकता है |
इसे भी पढ़े- घर बैठे पैसा कमाने के लिए Affiliate कैसे शुरू करें |
NIRA App Loan ब्याज दर क्या है
इस app से आपको बहुत ही कम ब्याज पर credit amount मिल जाता है | और सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपको सिर्फ उतने ही लोन पर ब्याज देना है जितना amount आप इस्तेमाल कर रहे है | और यहाँ पर आपको 1.67-2.25% /PM ब्याज पड़ सकता है |आप लगातार read कर रहे है NIRA app se loan kaise lete hai |
दोस्तों अभी तक आपने NIRA app क्या है और NIRA app से लोन कैसे ले | के इस लेख मे देखा कि कितना लोन ले सकते है कितना व्याज दर लगता है और यह कैसे काम करता है अब प्राशन यह उठता है कि आप मनी टैप से ही लोन क्यो ले इससे लोन लेने के क्या फाइदा है तो आइये देखते है NIRA app के features क्या क्या है|
NIRA App लोन- Features
वैसे तो मार्केट मे बहुत सारे बैंक है और ऑनलाइन भी बहुत सारे ऐसे app है जिनसे आप लोन ले सकते है लेकिन आपको NIRA app से लोन लेने से क्या क्या फाइदा है आइये देखते है | इस app से लोन लेने का सबसे बड़ा फाइदा यह है कि
- बहुत ही safe और secure क्रेडिट है |
- 100% paperless process
- सिर्फ 3 मिनट मे approval मिल जाता है |
- भारत का app है |
- किसी भी तरह का कोई गारंटी नही देना होता और न ही किसी तरह का कोई गिरवी रखना होता है |
- किसी तरह का कोई hidden charge नही है |
- Low interest rate
इसे भी पढ़े- Loan लेने के लिए अपना CIBIL score या Credit report कैसे बड़ाएँ |
NIRA App लोन- Eligibility
इस app से लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा योग्यता कि जरूरत नही होती है | इसके लिए जरूरी है कि अप्लाई करने वाला –
-
- ग्रेजुएट होना चाहिए
- भारत का नागरिक हो |
- Salaried या self employed person हो जो कि लोन आसानी से चुका पाये |
- कम से कम 6 महीने पहले से जॉब करता हो |
- 21 से 65 वर्ष की उम्र हो |
- उसके month कि income minimum 20 हजार हो |
- CIBIL score अच्छा होना चाहिए | क्या होता है CIBIL score यहा से लीजिये पूरी जानकारी |
NIRA App Loan -Documents
NIRA app से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही थोड़ा सा document देना होता है जैसे –
- आधार कार्ड (जरूरी नही , आधार का नंबर भी चलेगा )
- PAN कार्ड (Mandatory)
- Email address
- Net banking login Information for your salary account
- Address Proof (आधार कार्ड , पासपोर्ट )
- ID Proof (PAN, drivery licence, आधार, वोटर id कार्ड )
क्रेडिट लिमिट कैसे decide होता है
जब आप इस अप्प से लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपका पस्त का ब्योरा जैसे आपकी income आपका CIBIL report , आपके पैसे रिटर्न करने कि छ्म्ता को देखते हुये आपको कितना amount क्रेडिट करना है इसका डिसाइड होता है |
NIRA app से कितने तरह का लोन ले सकते है
NIRA app आपको आपके हर जरूरत को पूरा करने के लिए लोन देती है | चाहे वो किसी भी तरह की जरूरत हो | जैसे शादी के लिए , मेडिकल के लिए,एडुकेशन लोन, travelling loan laptop के लिए , two wheeler, mobile loan home renovation के लिए भी लोन देती है |
NIRA App Loan – Repayment
NIRA, आपके लोन amount के हिसाब से पैसे रिटर्न का टाइम देती है | आप उसी के हिसाब से अपने लोन का EMI बना कर पैसे को रिटर्न कर सकते है | और यदि आप टाइम से पैसे रिटर्न नही करते तो आपको बचे हुये पैसे पर 15% extra penalty देना पड़ेगा |
इसे भी पढ़े- Personal loan क्या होता है और इसको कैसे apply किया जाता है |
NIRA App लोन-Processing Fee
दोस्तों app को download करने का कोई fee नही होता है | इसके बाद यदि आप इस app से कोई लोन लेते हो तो आपको 500 annual setup फी देना होता है जो की बहुत ही कम है | और ये amount भी आपको दूसरे लोन लेते समय रिटर्न कर दिया जाएगा |
EMI समय से जमा नही हो पाया तो क्या होगा
दोस्तों, यदि आप instalment जमा करा भूल जाते या किसी और कारण से EMI जमा नही कर पाते तो सबसे पहले कंपनी आपको remind यादी याद दिलाएगी की आप अपना इनस्तलमेंट जमा करें अगर reminder के बाद भी पैसा जमा नही करते तो Partner बैंक के द्वारा CIBIL को report की जाती है |
जिससे आपका CIBIL रिपोर्ट खराब होगा या कह सकते है की CIBIL report और Credit score डाउन होगा जिससे आपको दुबारा लोन लेने मे प्रोब्लेम आएगी |
साथ ही साथ जो जो भी amount बचा हुआ है उस पर 15% का व्याज और लग जाएगा | जो की आपके लिए नुकसान दायक है | और इसके बाद भी आपने पैसे जमा नही किए तो partner बैंक आपकी रिकवरी करेगी |
दोस्तों आज NIRA App क्या है | NIRA app se loan kaise le | मे सारी जानकारी आपको दे दी गई है | मुझे पूरा विश्वास है की यह लेख आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी पैसे की समस्या को solve करने मे मदद कर पाई होगी |