HDFC Home loan online, HDFC Home Loan Interest Rate, Documents, EMI Calculator
दोस्तो, आजके इस आर्टिक्ल मे आपसे HDFC होम लोन कैसे ले HDFC Home Loan Interest Rate कितना है , के बारे मे पूरी जानकारी देंगे | फ़्रेंड्स हर इंसान का एक सपना होता है की उसका अपना एक घर हो | लेकिन पैसे के आभाव मे बहुत से ऐसे लोग बिना मकान के ही रह जाते है और अपना जीवन किराये के मकान मे बिताने को मजबूर होते है | लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है |
What Is HDFC Home Laon | Home Loan क्या है
यदि घर बनाने के लिए किसी बैंक या वितीय संस्थान से पैसे उठाते है तो उसे होम लोन कहते है आमतौर पर लोग घर / फ्लैट खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं या घर के निर्माण के लिए जमीन का प्लॉट या मौजूदा घर में रेनोवेशन, एक्सटेंशन और मरम्मत करते हैं आज बहुत से बैंक और वितीय कंपनी लोन देते है सभी के इंटरेस्ट रेट अलग अलग है |
होम लोन एक प्रकार का सेक्योर्ड लोन है जो कस्टमर द्वारा घर खरीदने के लिए लिया जाता है. यह प्रॉपर्टी डेवलपर द्वारा बनाई जा रही या तैयार प्रॉपर्टी या रीसेल प्रॉपर्टी हो सकती है, भूमि पर हाउसिंग यूनिट बनाने के लिए, मौजूदा घर में सुधार और विस्तार करने के लिए, किसी एक वित्तीय संस्थान से अपने मौजूदा होम लोन को एच डी एफ सी में ट्रांसफर करने के लिए, इस लोन राशि का उपयोग किया जा सकता है. इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (EMI) के माध्यम से हाउसिंग लोन का पुनर्भुगतान किया जाता है, जिसमें उधार ली गई मूल राशि और उस पर प्राप्त ब्याज शामिल होता है |
इसे भी पढे- New Year पर अपना Financial Planning कैसे करें ?
HDFC बैंक वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्तियों को होम लोन प्रदान करता है। बैंक वेतनभोगी व्यक्तियों से अधिकतम 3,000 और स्व-नियोजित व्यक्तियों से 5,000 रुपये तक का प्रोसेसिंग फीस लेता है। HDFC बैंक आपको 30 वर्ष तक की चुकौती अवधि प्रदान करता है।
HDFC Home Loan –कितना मिलेगा
HDFC बैंक आपको आपके सपने का घर बनाने के लिए आपको आपके जरूरत के हिसाब से लोन देता है | लोन का रकम काफी हद तक आपके income और आपके credit score पर भी निर्भर करता है | इसके साथ इस बात पर भी निर्भर करता है की आप शहर मे रहते हो या किसी गाव मे , साथ ही साथ आप मेट्रो शहर से हो या किसी छोटे शहर से | लेकिन आप इस बात से निश्चिंत रह सकते है आपको आपके अपने घर के लिए जितना भी लोन रकम चाहिए वो आपको जरूर बैंक provide कराएगी | इसके साथ आपको यह भी जानना जरूरी है कि-
किसी मकान या फ्लैट की कीमत का 10 -20 फीसदी तक डाउन पेमेंट करना पड़ता है. यह आपका अपना योगदान होता है |
इसके बाद प्रॉपर्टी की वैल्यू का 80-90 फीसदी तक लोन मिल जाता है. इसमें रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर और स्टांप ड्यूटी जैसे चार्ज भी शामिल होते हैं |
अगर कर्ज देने वाला संस्थान आपको ज्यादा रकम होम लोन के रूप में अप्रूव कर दे तब भी जरुरी नहीं कि आप सारी रकम लोन के रूप में ले लें |
प्रॉपर्टी खरीदते वक्त आपको अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करना चाहिए जिससे लोन का बोझ कम से कम रहे. होम लोन पर कर्ज देने वाला बैंक लंबी अवधि में आपसे काफी ब्याज वसूलता है, इसका ध्यान रखें |
HDFC Home Loan – कितने दिनो के लिए मिलेगा
HDFC bank अपने ग्राहकों को उनके द्वारा लिए गए लोन की रकम को चुकाने के लिए कम से कम 3 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष तक समय देता है | अब आपके ऊपर निर्भर करता है की आप लोन की रकम को कितने समय मे पूरा चुकाना चाहते है |
इसे भी पढे- Home Loan लेते समय इन बातों का ध्यान रखें |नहीं तो हो सकती है दिक्कत |
HDFC Home Loan – Eligibility (योग्यता)
HDFC कई होम लोन स्कीम देता है जिनमें से हर एक की अपनी योग्यता शर्तें हैं। HDFC होम लोन के लिए आवेदन करने वाले कस्टमर को लोन पास करवाने के लिए होम लोन योग्यता शर्तों की जांच करनी चाहिए ।
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए
- Applicant की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 से ज़्यादा होना चाहिए
HDFC Home Loan – Interest Rate (ब्याज दर)
HDFC होम लोन की ब्याज दर 6.70% प्रति वर्ष से शुरू होती है। यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर, आय, नियोक्ता/रोजगार का प्रकार, योजना का प्रकार आदि पर निर्भर करती है। पूरी जानकारी के लिए आप HDFC के official साइट पर वीसैट कर सकते है |
HDFC Home Loan – Documents (दस्तावेज़)
यदि आपने पूरी तरह से मन बना लिया है कि आपको HDFC से लोन लेना ही है तो आपको निमन्वत document तैयार करके पहले से रख लेना चाहिए |
- भरा हुआ HDFC होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- KYC दस्तावेज़ – पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण जैसे कि आधार, पैन, पासपोर्ट, मतदाता पहचानपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- आय का प्रमाण – निम्नलिखित दस्तावेज़ों की एक कॉपी:
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट, सैलरी क्रेडिट दिखाते हैं
- नवीनतम फॉर्म –16 और इनकम टैक्स रिटर्न
- प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज़ – निम्नलिखित दस्तावेज़ों की एक कॉपी
- इसे भी पढे- Low Investment Business Idea जिसको कम पैसे से शुरू किया जा सकता है |
- नए घरों के लिए:
- अलॉटमेंट लेटर /खरीददारी का एग्रीमेंट
- डेवलपर को किए गए भुगतान / भुगतान की रसीदें
- पुनर्विक्रय (री-सेल) घरों के लिए:
- प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ ( पिछली सभी जानकरी सहित)
- विक्रेता को किए गए प्रारंभिक भुगतान रसीदें
- सेल्स एग्रीमेंट की एक कॉपी
- निर्माण के लिए:
- टाइटल डीड
- प्रॉपर्टी पर कोई अतिक्रमण नहीं होने का प्रमाण
- स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमोदित योजनाओं की एक कॉपी
- एक वास्तुकार / सिविल इंजीनियर द्वारा निर्माण का अनुमान
HDFC Home Loan –Processing Fee
दोस्तों हर बैंक का अपना अपना नियम होता है चाहे वो interest राते की बात हो या processing Fee की बात हो | इसी क्रम मे यदि हम बात करते है HDFC बैंक के processing Fee की तो निमन्वत है |
- नौकरीपेशा व्यक्ति: लोन राशि का 0.50% या 3,000 रुपए जो भी अधिक हो
- स्वरोजगार पेशेवर है: लोन राशि का 0.50% या 3,000, रुपए जो भी अधिक हो
- स्वरोजगार गैर पेशेवर है: 1.50% तक लोन राशि या 4,500, रुपए जो भी अधिक हो
इसे भी पढे- यदि आपको Education Loan चाहिए तो यहाँ Click करें और तुरंत पाये लोन |
HDFC Home Loan –Features
HDFC Bank financial इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक है इसके होम लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे-
HDFC से किसी भी आवश्यकता के लिए 30 लाख रु. + का Home Loan देता है जिस से घर का सपना पूरा किया जा सकती है
एचडीएफसी बैंक लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है
HDFCहोम लोन के लिए भुगतान अवधि 30 साल तक होती है जिस से आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
HDFC होम लोन (Home Loan) की ब्याज़ दरें 6.95% से शुरू होती हैं
एचडीएफसी के होम लोन (Home Loan) कुछ घंटो के अन्दर मिल जाता है |
ये bank ग्राहकों की लोन आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न होम लोन (Home Loan) योजनाएँ प्रदान करता है
नौकरीपेशा और स्व-रोजगार दोनों ही HDFC होम लोन ले सकते है |
इसे भी पढे- अपने इन बुरी आदतों को दूर करें और पाये Financial Freedom
HDFC Home Loan – से लोन क्यो ले
अभी अभी ऊपर वाले heading मे जो feature हमने बताए है वो कारण बहुत है इस बात के लिए कि आपको HDFC Home Loan ही लेना चाहिए | HDFC से लोन लेने के लिए आप online या offline दोनों तरीके से लोन apply कर सकते है | इसके अलावा आपको HDFC से लोन apply करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है इसका ब्रांच देश के हर छोटे बड़े शहरों मे आपको मिल जाएगा |
HDFC Home Loan – (Tenure) Repayment
बैंक को होम लोन चुकाने के कई तरीके हैं. लोन की बकाया रकम बैंक को इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सिस्टम (इसीएस) से चुकाई जा सकती है, आप अपने नियोक्ता से यह रकम वेतन से काटकर सीधे बैंक को चुकाने को कह सकते हैं या सैलरी एकाउंट से पोस्ट डेटेटड चेक दे सकते हैं.
HDFC Home Loan – इस्तेमाल कहाँ- कहाँ कर सकते है
यदि आपने होम लोन लिया है तो आप इस लोन कि रकम का इस्तेमाल सिर्फ नए मकान बनाने के अलावा और भी कई तरह से कर कर सकते है | जैसे यदि आपको मकान बनाने के लिए प्लॉट भी लेना है तो आप ले सकते हो और इसके साथ ही यदि आप अपने पुराने घर का maintenance करना चाहते है तो भी आप इस रकम का इस्तेमाल कर सकते है |

HDFC Home Loan Interest Rate
HDFC Home Loan – costumer care number
हा, यदि आपको HDFC बैंक से लोन अप्लाई करते समय किसी भी तरह की कोई query हो तो आप नीचे दिये गए contact नंबर से संपर्क कर सकते है और होम लोन से संबन्धित अपने सारी समस्याओं का समाधान पा सकते है |
+91 9289200017
SMS- HDFCHOME to 56767
HDFC Home Loan – Rejection का कारण
कई बार ऐसा भी होता है की आपने होम लोन के लिए फार्म अप्लाई किया लेकिन आपके फार्म को रिजैक्ट कर दिया जाता है | आपको इन कारणों को भी जाना चाहिए जिससे आपका फार्म रिजैक्ट न हो | और आपको होम लोन आसानी से मिल जाये | Home Loan Application reject होने के कारण –
इसे भी पढे- IDBI दे रहा है कम ब्याज पर बिज़नस लोन आज ही apply करें |
यदि आपका फार्म अधूरा है तो आपका application form रिजैक्ट कर दिया जाएगा |
Credit score कम होने के कंडिशन मे भी आपके form को रिजैक्ट किया जा सकता है |
आपके लोन की रकम के हिसाब से आपकी income न होने पर भी आपके form को रिजैक्ट किया जा सकता है |
बैंक के द्वारा मांगे गए पूरे documents उपलब्ध न कराने पर भी application form reject किया जा सकता है |
HDFC Home Loan – Calculator
आपको जितना भी लोन की रकम चाहिए और उस लोन की रकम पर कितना ब्याज लगेगा और उस ब्याज के हिसाब से आप जीतने भी वर्ष के लिए लोन लेते है उसका calculation आप नीचे दिये गए लिंक पर click करके कर सकते है इस EMI Calculator का इस्तेमाल करके अपनी HDFC Home Loan EMI की गणना कर सकते हैं जिसमें आपको केवल लोन राशि, ब्याज दर और अवधि, दर्ज करना होगा। ईएमआई कैलकुलेटर आपकी HDFC Home Loan ईएमआई की गणना करके दिखा देगा। – https://www.hdfc.com/home-loan-emi-calculator
How to Apply HDFC Home Loan | होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें
वैसे आप होम के लिए अपने नजदीकी HDFC बैंक के ब्रांच से संपर्क कर सकते है लेकिन यदि आप होम लोन को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप निम्न steps को follow कर सकते है | और अपने होम लोन के एप्लिकेशन को fill कर लोन अप्लाई कर सकते है |
Step 1: ऑनलाइन होम लोन प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाएं – https://www.hdfc.com
Step 2: ‘होम लोन के लिए अप्लाई करें’ पर क्लिक करें’
Step 3: यह जानने के लिए कि आप कितनी लोन राशि के लिए पात्र हैं, ‘पात्रता चेक करें’ बटन पर क्लिक करें|
Step 4: ‘सामान्य जानकारी’ टैब के तहत, आप जिस प्रकार का लोन चाहते हैं उसे चुनें (होम लोन, होम रेनोवेशन लोन, प्लॉट लोन, आदि)| अधिक जानकारी के लिए आप लोन के प्रकार के पास वाले लिंक पर क्लिक कर सकते हैं|
Step 5: अगर आपने प्रॉपर्टी लोन को चुना है, तो अगले प्रश्न में ‘हां’ पर क्लिक करें और प्रॉपर्टी का विवरण (राज्य, शहर और प्रॉपर्टी की अनुमानित लागत) प्रदान करें; अगर आपने अभी तक प्रॉपर्टी का चुनाव नहीं किया है, तो ‘नहीं’ चुनें| ‘एप्लीकेंट के नाम’ में अपना नाम भरें| अगर आप अपनी होम लोन एप्लीकेशन में को-एप्लीकेंट को जोड़ना चाहते हैं, तो को-एप्लीकेंट की संख्या चुनें (आप अधिकतम 8 को-एप्लीकेंट को चुन सकते हैं)|
इसे भी पढे – Google Pay से Personal लोन लेने के लिए यहाँ apply करें |
Step 6: ‘एप्लीकेंट’ टैब के तहत, अपनी नागरिकता का स्टेटस (भारतीय / NRI) चुनें, वर्तमान में आप जिस राज्य और शहर में रह रहें है, वो प्रदान करें, अपनी लिंग, आयु, व्यवसाय, रिटायरमेंट की उम्र, ईमेल ID और मोबाइल नंबर, सकल/कुल मासिक इनकम, और सभी मौजूदा बकाया लोन के लिए हर महीने किया जाने वाला EMI का भुगतान प्रदान करें|
Step 7: फिर आपको ‘ऑफर’ टैब पर ले जाया जाएगा, जहां आप उन होम लोन प्रोडक्ट को देखेंगे, जिनका लाभ आप उठा सकते हैं अधिकतम लोन राशि जो आप प्राप्त कर सकते हैं, देय EMI और लोन की अवधि, ब्याज दर और ब्याज फिक्स्ड है या फ्लोटिंग|
Step 8: आप जिस लोन प्रोडक्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसे चुनें| आपको होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म पर ले जाया जाएगा जहां आपके द्वारा पहले से ही प्रदान किए गए विवरण (जैसे कि आपका नाम, ईमेल आदि) को भर दिया जाएगा| बाकी बची जानकारी भरें – आपकी जन्मतिथि और पासवर्ड भरें और ‘सबमिट करें’ बटन पर क्लिक करें|
Step 9: फिर आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे|
Step 10: अब आपको बस प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना है और आपकी ऑनलाइन हाउसिंग लोन एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी |
HDFC Home Loan application form:- Click Here
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है |
ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |