Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें
Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें in Hindi जी हा आज के इस लेख मे सीखेंगे Affiliate मार्केटिंग कैसे सीखे और पैसा कैसे कमाए |Affiliate Marketing tutorial या Blog से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। लेकिन ये कोई जरूरी नही की आपका अपना कोई ब्लॉग या विडियो चैनल नही है तो आप Affiliate मार्केटिंग नही कर सकते | दोस्तों यदि आपके पास किसी भी social media पर followers या traffic अच्छी है तो आप वहाँ से भी अच्छा पैसा कमा सकते है |
बशर्ते आपके चैनल पर organic followers होने चाहिए | इसके द्वारा किसी Company के एफिलिएट मार्केटिंग Programs को Join करके उनके Products को अपनी Website या social media के जरिये Sale करवा सकते है |

Affiliate Marketing details in hindi
और affiliate Commission कमिशन कमा सकते है। आज के इस डिजिटल युग में ज्यादातर सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं। और लगभग सभी लोग online शॉपिंग से लेकर मार्केटिंग तक सभी कामों के लिए डिजिटल माध्यम का उपयोग कर हरे है |
ऐसी condition मे आप इसका फाइदा उठा सकते है और अच्छी खासी रकम कमा सकते है | इसलिए दोस्तों आज हम आपको बताएँगे अफ़िलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें | (How to start affiliate Marketing in Hindi) इसके अलावा आप सीखेंगे Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए | और बहुत सारी Affiliate Marketing Tips |
अगर आप भी Online Work करके कही जाए बिना Passive Income करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमारी यह पोस्ट Affiliate Marketing full जानकारी जरुर पढ़ें।
Affiliate से किस तरीके से पैसे कमाते है
Affiliate मार्केटिंग को स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले ये समझना बहुत जरूरी है की किस तरीके का Affiliate use करके आप मोटी रकम कमा सकते है | इसके लिए आपको सीखना होगा How to start affiliate Marketing in Hindi। means Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें और आज इस लेख मे ये चीज सेखेंगे
अब आइये जानते है आप इन तीनों का use कैसे करें की आप यहा से affiliate commission कमा सकें | क्योकि इन तीनों माध्यम का use ज्यादा तर लोग time पास करने या फिर मनोरन्जन के लिए करते है जबकि इसी social media का use करके कई लोग लाखो और करोड़ों लोग कमा रहे है |
दोस्तों इसके लिए सबसे आपको तीन मधायम का इस्तेमाल कैसे करना होगा करना होगा आइये जानते है How to start affiliate Marketing in Hindi step by step –
Blogging
Friends, blog से affiliate मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको कोई साइट बनाना होगा ये साइट आप किसी भी प्लैटफ़ार्म पर बना सकते है ये आपले ऊपर निर्भर करता है | ब्लॉग बनाने के बाद आपको उस ब्लॉग पर जिस प्रॉडक्ट को आप sale करना चाहते हो उससे related पोस्ट और reviews डालने होगे |
जिससे आपका reader उस प्रॉडक्ट के बारे मे आपके पोस्ट review के माध्यम से पूरी तरह से जान जाये | या उसको उसका ज्ञान हो जाये ताकि उस प्रॉडक्ट को खरीदने मे वह इंटेरेस्टेड हो जाये आपके द्वारा दिये गए affiliate लिंक पर क्लिक करके वह प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीद सकें | जिससे उसके द्वारा खरीदे गये प्रॉडक्ट का कमिशन आपको मिल सकें |
YouTube channel:-
जैसा की मैंने आपको अभी अभी बताया की ज़्यादातर लोग यूट्यूब का use मनोरन्जन और टाइम पास के लिए करते है | लेकिन अब हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप पैसे कमा सकते है वो भी थोड़ा नही बहुत सारे आप जितना चाहो |
इसके लिए आपको एक अपने मानपासद topic पर एक चैनल बनाना होगा जिसमे आप उस प्रॉडक्ट के बारे मे पूरी जानकारी दे जिस प्रॉडक्ट को आप affiliate के माध्यम से बेचना चाहते है | और विडियो के description मे उस प्रॉडक्ट का लिंक दे दे जिससे आपका viewer आपके द्वारा बताए प्रॉडक्ट को खरीद सके और आप उस प्रॉडक्ट का affiliate कमिशन कमा सके |
Social Media-
दोस्तो सुनने मे आपको बड़ा अजीब सा लगता होगा की भला सोश्ल मीडिया से भी कोई पैसे कमा सकता है | जी हा दोस्तो इसमे परेशान होने वाली कोई बात नही है | बस आपको सोश्ल मीडिया को इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा सा बदलना होगा |
थोड़े से बदलाव मे आपको इतना करना है की आप जिस प्रॉडक्ट को affiliate के लिए चुन रहे है उस प्रॉडक्ट या सर्विस से संबन्धित कंटिन्यू आपको पोस्ट डालते रहना है जिससे जिससे आपके followers को आपके प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे मे समझ आ जाए और आपके द्वारा दिये गए लिंक को क्लिक करके प्रॉडक्ट को पुरचगे कर सके जिसका commission आपको मिल जाये |
Category का चुनाव करें-
दोस्तो इन तीनों माध्यम को use करने से पहले आपको यहdecide करना होगा कि आप किस तरह का या किस category का प्रॉडक्ट बेचना चाहते है इसके लिए लिए सबसे पहले आपको मानपासद कैटेगरी को चुनना होगा | कैटेगरी का चुनाव करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा |
सबसे पहले तो आपको ये परखना होगा कि आपको किस क्षेत्र मे इंटरेस्ट है ताकि आप उस विषय पर आप लोगो को अच्छी जानकारी दे सकें जिससे लोग आपके वैबसाइट/ब्लॉग या social media पर आ कर आपके रिवियू को पढ़े और जानकारी प्रपट कर सके | For example- यदि आपको कम्प्युटर/mobile मे इंटरेस्ट है तो आप कम्प्युटर के बारे मे ब्लॉग लिख सकते है और किसी कम्प्युटर का लिंक आप अपने ब्लॉग या वैबसाइट पर दे सके |
आपके द्वारा दिये गए जानकारी से यदि पाठक खुश है तो वह प्रॉडक्ट को खरीद लेगा | इसी तरह आप किसी भी चीज के बारे मे जैसे –game, music finance, beauty product जानकारी दे सकते है | और उससे संबन्धित प्रॉडक्ट का लिंक लगा कर पैसे कमा सकते है |इसलिए सबसे पहले आपको अपना niche decide करना होगा |
Find review of Product
जब आप अपने niche(category) को decide कर ले फिर उस प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे मे पूरी जानकारी इक्कठा करे ताकि आप अपने साइट पर या ब्लॉग पर उसका रिवियू दे सके | और यह भी सर्च करें कि आपको इस प्रॉडक्ट से संबन्धित अच्छा affiliate कहाँ मिल सकता है |
Review Post
जब आप niche और affiliate program कहा जॉइन करना है डिसाइड कर ले फिर आपको उस प्रॉडक्ट के बारे मे अच्छे से अच्छा पोस्ट लिखे ताकि आपके visitors को प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे मे प्रकटिकल या पूरी जानकारी मिल सके | ताकि उसको उस प्रॉडक्ट का use करने मे दिक्कत न आए | और आओपने इस पोस्ट पोस्ट को समयनुसार update करते रहे | ताकि आपके visitors को product का updation मिलता रहें |
Network Building
दोस्त आपको अच्छी तरह पता है कि आप जितना ज्यादा से ज्यादा product sale करना चाहते है उतने ही ज्यादा आपके पास logo कि लिस्ट भी होनी चाहिए इसके लिए आपको daily बेसिस पर अपने साइट/social media/ पर कुछ न कुछ (content )पोस्ट डालते रहना चाहिए
जिससे आपके साइट पर visitors कि संख्या increase होती रहे |क्योकि जितना बड़ा आपके पास लोगो का नेटवर्क होगा उतना ही ज्यादा आपको affiliate का फाइदा मिल पाएगा |
दोस्तों अभी तक आपने How to start affiliate Marketing in Hindi मे ये देखा की आप कौन-कौन सा तरीका use करके Affiliate से पैसा कमा सकते है |
Best category (Niche) for Affiliate
दोस्तों यहा तक तो सब ठीक है लेकिन कही न कही आपके मन मे यह भी प्रश्न आता होगा कि सबसे बेहतर niche कौन सा है जिसमे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे | तो दोस्तो आपको परेशान होने कि जरूरत नही आपको affiliate से संबन्धित पूरी जानकारी यहाँ मिलेगी बस आपको How to start affiliate Marketing in Hindi का ये पूरा लेख लास्ट तक पड़ना होगा |
जिससे आपको पूरी जानकारी मिला सके | जहां तक बात आती है बेस्ट कैटेगरी कि तो मार्केट मे बहुत सारे है मैं यहाँ पर सभी प्रकार के कैटेगरी कि बात कर पाये ऐसा संभव नही है फिर भी आपको कुछ अच्छे niche के बारे मे बता देता हूँ जिससे आपको अपने इंटरेस्ट के मुताबिक niche choose करने मे प्रोब्लेम न आए | profitable niche के बारे मे नीचे पढ़े –
Finance
यदि आपका interest और knowledge finance मे है तो यह आपके लिए aafiliate के हिसाब से बहुत ही profitable कैटेगरी हो सकती है | क्योकि बहुत सारे insurance कंपनी और बैंक बहुत अच्छा commission देते है |
Software
अगर आपको software का ज्ञान है तो आप यहाँ से 70% तक commission earn कर सकते है | क्योकि software कि companies को हार्ड कॉपी मे कुछ भी नही देना होता जिससे उनकी लागत कम होती है और वो ज्यादा से ज्यादा कमिशन प्रोवाइड करा देते है |
यदि आपको software के बारे मे जानकारी है तो इस टॉपिक पर बहुत visitor पोस्ट लिखा जा सकता है और अच्छा commission कमा सकते हो कुछ सॉफ्टवेर कंपनी जैसे- indoleads, WordPress, fiverr, razorpay,Impact, Clickmeter, clickbank, Vcommision etc.
Photography
यह एक ऐसी category है जिसका scope बहुत है क्योकि आजकल हर जगह फोटोग्राफी की जरूरत पड़ती है | और फोटोग्राफी मे use होने वाले camera lence tripod और न जाने कितनी equipment photography मे use होते है उनका review दे कर आप उनको sale कर सकते हो |
Music
music मे भी बहुत अच्छी ख़ासी range है sale करने के लिए बस ज्जारुरत है तो आपको इस field मे knowledge एकत्र करके उसके बारे मे लोगो को बताने की |
Beauty Product- आजकल की दुनिया ब्युटि के पीछे भाग रही है इसी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है की इस सेगमेंट का कितना अच्छा scope हो सकता है |
Fashion:- अगर बात करे fashion की तो यह एक ऐसी niche है जिसका scope कभी भी कम नही होने वाला बल्कि day by day बदते ही जाना है | और आज के समय मे खास तौर से ladies इस कैटेगरी मे अच्छा पैसा खर्च करने को तैयार रहती है |
Traveling:- traveling का भी दौर इस समय अच्छा है इस niche मे भी traveling agencies अच्छा commission देने को तैयार है | क्योकि हर इंसान अब outing करना पसंद करने लगा है | सभी को साल मे कम से कम 1 बार तो आउटिंग करना ही करना है |
इसके अलावा भी बहुत सारे Cotagery है | जिनको आप अपने पसंद या इंटरेस्ट के हिसाब से choose कर सकते हो यदि आपको फिर भी समझ मे न आए तो कमेंट बॉक्स मे या mail से पूछ सकते हो मैं आपकी हेल्प करूंगा | दोस्तों आप लगातार पढ़ रहे है Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें in Hindi ।
Affiliate Program start करते समय किन बातों को ध्यान रखना चाहिए
किसी भी काम को करने से पहले आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए | उसी तरह आपको कोई भी affiliate प्रोग्राम जॉइन करने से पहले आपको उसके हर पहलू को अच्छे से जांच परख लेना चाहिए |
लेकिन बात आती है की Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें in Hindi सीखने के लिए आपको किन-किन बातों का खयाल रखना चाहिए | सबसे पहले आपको उस company के-
Payout method के बारे मे जानना चाहिए
यदि आप किसी कंपनी का affiliate जॉइन कर रहे है तो आपको एक बात सबसे पहले पक्का कर लेना चाहिए कि उसका पेमेंट मेथड क्या है यदि आपका कमिशन बनता है तो आपको अपना amount cash कराने या बैंक ट्रान्सफर मे कोई प्रोब्लेम तो नही आएगी |Affiliate मार्केटिंग कैसे शुरू करें
Minimum payout क्या है
हर कंपनी का payout सिस्टम अलग अलग होता है ये भी depend करता है प्रॉडक्ट और सर्विस पर | for example अगर किसी company का minimum payout $500 है तो क्या आप जिस category मे काम कर रहे है उस niche मे आसानी से 500 डोलर बंजाएगा या नही | अगर आप comfortable है तो ठीक है नही तो आप कोई प्रोग्राम चुन सकते है |
Product कि क्वालिटी
हाँ यह भी एक बहुत बड़ा पॉइंट है कि जिस प्रॉडक्ट को आप प्रोमोटे करने जा रहे है उसकी क्वालिटी कैसी है | अगर क्वालिटी अच्छी है तो आपका प्रॉडक्ट बार बार sale होगा और यदि क्वालिटी अच्छी नही है तो आपको नुकसान हो सकता है |
Payout का समय कितना है
यहा समय का मतलब यह है की Affiliate commission company weekly देती है या monthly यह जानना भी जरूरी है |
Friends, यहाँ तो मैंने आपको बताया कि affiliate marketing join करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए | लेकिन आपको इसके अलावा affiliate marketing के बारे मे और बहुत सारी जानकारी चाहिए तो यहा click करें और पढ़े affiliate कि पूरी जानकारी |
दोस्तो किसी भी काम को करने के लिए आपको अपने जीवन मे हमेशा हर पल motivate रहना होगा | यदि आप अपने आपको हमेशा motivate और उत्साहित रखना चाहते है तो आपको ऐसे लोगो के संपर्क मे रहना चाहिए या फिर ऐसे लोगो की सक्सेस स्टोरी पढ़ते रहना चाहिए | जिसके लिए आपको नीचे इस link पर क्लिक कर ऐसे बहुत सारे motivational article और सक्सेस स्टोरी पढ़ सकते है |