दोस्तों नमस्कार, इस दुनिया मे कौन ऐसा इंसान है जो अमीर नहीं बनना चाहता या कौन ऐसा इंसान है जो यह नहीं चाहता कि उसके पास बहुत सारे पैसे हो | लेकिन जो चाहता है कि उसके पास बहुत पैसे हो उनमे से बहुत सारे लोगो के अंदर कुछ Bad Money Habit | पैसे को लेकर बुरी आदतें होती है जिसकी वजह से वो अमीर नहीं बन पाते या उनके पास बहुत सारे पैसे नहीं हो पाते |
वैसे तो हर इंसान चाहता है कि उसके पास अच्छी गाड़ी हो , एक अच्छा और बड़ा सा घर हो , और देश विदेश कि यात्रा करता रहे | लेकिन लोगो की Bad Money Habit | पैसे को लेकर बुरी आदतें उनको अपने टार्गेट तक पहुचने नहीं देती है |

Bad Money Habit
Bad Money Habit क्या क्या हो सकती है
दोस्तों, यदि आपके अंदर भी कुछ ऐसे आदत है जिसकी वजह से आप अमीर नहीं बन पा रहे हो | तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स दूंगा जिससे आपके अंदर से बूरी आदते छुट जाएगी |
लेकिन इससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर आप अपने मन चाहा जीवन व्यतीत क्यो नहीं कर रहे है | आखिर आपके अंदर कौन सी Bad Money Habit | पैसे को लेकर बुरी आदतें है, जिसके बजह से आप अमीर नहीं बन पा रहे है |
मैं आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहा हूँ जिससे लोग अमीर नहीं बन पाते या बहुत सारे पैसे नहीं बचा पाते | आपको भी उन कारणों को जान लेना चाहिए | ताकि आपको भविष्य मे किसी तरह की कोई financial प्रॉबलम न हो |
इसे भी पढे- कर्ज की जाल से निकलने के आसान तरीके follow करते ही आप हो सकते है कर्ज मुक्त
पहले खर्च बाद मे बचत के बारे मे सोचना
मैंने खुद बहुत सारे ऐसे लोगो को देखा है जो ये कहते है आज की सोचो आज खाओ पियो मस्त रहो कल किसने देखा है |
ऐसे लोग ही अक्सर अपने जीवन मे financial रूप से परेशान रहते है | इसलिए दोस्तों आपको अपने भविष्य को ध्यान मे रखते हुये सबसे पहले अपने बचत के बारे मे सोचना चाहिए |
लेकिन जो लोग पहले खर्च करते है बाद मे पैसे बचाने के बारे मे सोचते है ऐसे लोग Bad money habit के शिकार होते है |
Emergency के लिए अलग से फ़ंड न बनाना
हमारे समाज का बहुत ज्यादा तबका ऐसा होता है जिसकी income तो कम होती ही है लेकिन उनकी आदत भी ऐसी होती है की वो अपने जिबवान मे परेशान रहे | आप ये भी कह सकते है की ऐसे लोग जितना कमाते है उतना ही खर्च कर देते है | यह भी एक प्रकार का Bad Money Habit कहलाता है |

Emergency Funds
वो भविष्य मे आने वाले emergency के लिए तैयार नहीं होते है | फिर इसका अंजाम तो आपको भी पता है | परेशान होने के अलावा कुछ नहीं हो सकता | इसलिए आपको चाहिए की भविष्य के emergency के लिए पैसा बचाने की आदत डालना चाहिए |
EMI या क्रेडिट कार्ड का payment late करना
कुछ लोगो की तो आदत होती है वो कभी भी किसी का पैसा समय से नहीं देते चाहे वो बैंक का EMI हो या किसी से कर्ज लिया हो | ये आदत इंसान को और भी ज्यादा कर्ज मे डूबा देती है |
इसके अलावा यदि आप किसी संस्था का EMI या किश्त समय से जमा नहीं करोगे तो penalty लग जाएगी | जो आपके fund को नुकसान होगा |
इसे भी पढे- कम salary होते हुये भी इन tips को अपनाते ही बचा लेंगे लाखों रुपये |
कमाई से ज्यादा खर्च करना
कुछ लोगो की आदत होती है जितना कमाते नहीं है उससे ज्यादा खर्च का प्लान बना लेते है | हमेशा घूमने जाने, वेवजह की चीजों की खरीदारी करना | और shopping भी ऐसी जो जरूरत से ज्यड़ा महंगी होती है |
मुझे लगता है आपके जानने वालो मे भी एक दो लोग तो होंगे ही जो दूसरों को देखकर अपना जीवन जीते है |
मेरी सोच के हिसाब से ये Bad Money Habit सबसे ज्यादा खतरनाक है | जो इंसान के जीवन को बर्बाद कर देती है | इसलिए सोच समझकर अपने बजट के हिसाब से खर्च करें |
भविष्य के बारे मे न सोचना
ऐसे लोग बिना सोचे समझे खर्च करते है | जो अपने भविष्य के बारे मे बिलकुल भी नहीं सोचते | क्योकि उनको अपनी ज़िंदगी जीना ही नहीं आता | वही कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनकी income कम होती है फिर भी वो अपने आपको ऐसा व्यवस्थित करके चलते है | जिससे वो अपने वर्तमान का भी खर्च वहाँ कर लेते है | और भविष्य के लिए भी अपने income के हिसाब से पैसे की saving कर लेते है |
पैसे को सविंग अकाउंट मे रखना
बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो किसी तरह बड़ी मुसकिल से अपने income का कुछ भाग बचा लेते है लेकिन जो पैसा बचा रहता है उसको वो अपने saving account मे रखते है |
शायद आपको नहीं पता कि इस समय saving account मे पैसा रखने से कोई फायदा नहीं है क्योकि अब saving account मे ब्याज दर न के बराबर हो गया है | इससे अच्छा है कि आप अपने पैसे को किसी अच्छे जगह इन्वेस्ट करें जहां आपके पैसे कि ग्रोथ अच्छी हो और आपको उसका लाभ मिल सके |
अपने पैसे को ऐसे जगह लगाये जहां आपको सही रिटर्न मिल सके | उसके साथ आप अपने सीखने पर पैसा लगाये ताकि और income बढ़ा सके |

बचत करें
अपने status के लिए shopping करना
आज के युवा इस वर्ग मे सबसे ज्यादा आते है | जो अपना स्टेटस maintain करने के लिए फिजूल खर्च करते है | भाई आप अपने दोस्तों को और मुहल्ले वालो को इम्प्रेस करने के लिए अपना पैसा कीटो बर्बाद कर रहे हो | आपका status आपकी earning से ज्यादा दिखेगी इसलिए आप अपनी earning बढ़ाओ न कि अपने पैसे को फिजूल खर्च मे बर्बाद करों | मुझे लगता है कि आज के युवाओ मे ये सबसे Bad money habit है |
अनियोजित खर्च करना
इसी प्रकार के खर्च इंसान को फिजूल खर्च करने पर मजबूर करते है | इस तरह के खर्च बिना सोचे समझे किए जाते है जैसे हर Sunday अपने दोस्तों के साथ होटल मे जाकर खाना खाना , पार्टी करना , और महीने 2 से 3 बार मूवी देखने जाना |
दोस्तों आपको इस तरह के खर्च से हमेशा बचना चाहिए | यदि आपने अनियोजित खर्च पर control नहीं किया तो आपके सामने जीवन मे हमेशा financial प्रॉबलम आती ही रहेगी |
एक ही earning स्रोत पर निर्भर होना
दोस्तों आज के समय मे यदि आप सिर्फ एक कमाई के जरिया पर निर्भर है तो आपको जीवन मे कभी न कभी परेसानी का सामना करना पढ़ सकता है |
मैंने करोना के महामारी मे ऐसे लोगो को बेरोजगार होते देखा है जिनकी income कोरोना महामारी से पहले लाखो मे थी | लेकिन जिस भी इंसान के पास एक से ज्यादा कमाई का जरिया रहा है वो इंसान अपने आप को संभाल लिया है |
इसे भी पढे- कम पूंजी से शुरू होने वाले बिज़नस की लिस्ट
यदि मैं अपनी बात करूँ तो अब मैं इस बात पर बिलकुल भी बिस्वास नहीं करता की 2 नाव पर पैर रखने से आप न तो इधर के होंगे और न उधर के | बल्कि इसके विपरीत यदि आप सिर्फ एक income पर निर्भर रहेंगे तो जरूर आप कहोई के नहीं रहेंगे |
इसलिए आज आप जो भी काम कर रहे है | उस काम को करते हुये कोई न कोई पार्ट टाइम बिज़नस या जॉब आपको जरूर करना चाहिए |
Bad money habit को Good Money Habit मे कैसे बदलें
दोस्तों मैंने आपको इतने सारे कारण बताए जिससे इंसान जल्दी अमीर नहीं बन पाता या आप यह कह सकते है की ये आपके जीवन की Bad money habit है जिससे आपका जीवन प्राभावित होता है |
यदि आप मुझसे पूछेंगे कि इन सभी बुरी आदतों को कैसे छोड़े तो इसका बहुत ही आसान सा जवाब है | आज जो आप कर रहे वो सारे काम करना बंद करके कुछ अच्छे काम करना सीख लो | आपको भविष्य मे कभी कोई प्रॉबलम नहीं आएगी | और आप हमेशा खुश रहेंगे |
इसके साथ ही आपके पास आपकी मन चाहिए गाड़ी होगी, मन चाहा घर होगा, और मन चाहा पैसा होगा जिससे आप अपने सपने को पूरा कर पाएंगे |
आकलन करें
दोस्तों आपको अपने financial status को maintain करने के लिए सबसे पहले अपने आय और व्यय का आकलन करना होगा | जिससे आप अपने future मे होने वाले खर्चे का बजट बना सके | आकलन means कि आपको अपने फ़ाइनेंस का विश्लेषण करना है | और जिसने ईमानदारी से अपना आकलन कर लिया समझो वह अपने जीवन मे वह सारी चीजे पा सकता है जो वो चाहता है |
अपने खर्च पर निगरानी रखे
निगरानी रखने का means ये है कि आपको पता है कि आप अपने पैसे को कहा खर्च कर रहे है या कहाँ करना चाहिए | इसके लिए आप expense से संबन्धित कोई app का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको पूरे महीने के खर्च का पता रहेगा साथ मे आपकी बचत का भी |
इसे भी पढे- जान लीजिये Online शॉपिंग करने के टिप्स जिससे आपका नुकसान न हो |
छोटे और बड़े financial Goal को निर्धारित करें
दोस्तों जब भी आप अपना महीने के खर्च का बजट बनाए इस बात का ध्यान रखे कि आपको भविष्य मे कौन से छोटे या बड़े समान कि ख़रीदारी करना है जैसे यदि आपको घर कि ख़रीदारी करनी है या आपको अपने पसंद कि गाड़ी खरीदनी है |
इसके अलावा आपके लक्ष्य मे बच्चो के education का भी खर्च हो सकता है | यदि आप इन लक्ष्यों को ध्यान मे रख कर महीने का बजट बनाते है तो आपको भ्विशय मे डिकट नहीं आएगी |
आपका future आपके हाथ मे होता है
दोस्तों यदि आपके अंदर कोई Bad money habit है इसका मातलब तो ये साफ है कि आप financially strong है और आप अपने जीवन मे आगे सही बाद रहे है अगर प्रॉबलम है तो इस बात कि आपके अंदर Bad money habit है जिसे आप दूर कर सकते है | और ये पूरी तरह से आपके हाथ मे है |
यदि आपको समझ मे नहीं आता कि आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं तो आप किसी financial advisor से सलाह ले सकते है | क्योकि आपको सिर्फ अपने पैसे को manage करना सीखना है |
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे द्वारा लिखा हुया यह लेख आपको पसंद आया होगा और किसी न किसी माध्यम से आपको financial मजबूती देने मे एक अच्छे guidance के रूप मे काम करेगा |
यदि आपको फ़ाइनेंस से संबन्धित किसी और टॉपिक पर कोई लेख चाहिए तो आप मुझे कमेंट जरूर करे | इसके साथ comment box मे यह भी बताए कि आपके जीवन मे और क्या क्या बदलाव आ रहा है |