पैसे बचाने के 21 आसान तरीके
दोस्तों आज के आर्टिक्ल मे हम आपको बताएँगे 21 Money Saving Tips In Hindi क्योकि पैसा एक ऐसा शब्द है जिसके बिना इंसान अपने जीवन मे एक कदम भी आगे नहीं बढा सकता | पैसा इंसान की जरूरत है | मुझे नहीं पता आप कितना कमाते है और न ही मुझे जानना है लेकिन मुझे इतना पता है आज आप जितना कमाते है उतना कम ही लगता होगा |
क्योकि इंसान जितना कमाता है उसी हिसाब से अपने खर्चे को बढ़ा लेता है जैसे ही सैलरी आती है सैलरी आते ही खर्चे याद आने लगते है | सलरी आने से पहले सैलरी के बजट से ज्यादा खर्च का ही बजट बन जाता है |

21 Money Saving Tips In Hindi
ये भी पढे- Online लोन लेने के क्या क्या फायदे है |
खर्च बढ्ने का सबसे बढ़ा कारण भी यही है कि हम किसी चीज को शौक के तौर पर इस्तेमाल करते है लेकिन वही शौक शीरे धीरे हमारी आवश्यक आवश्यकताओ मे शामिल हो जाता है | और यही चीज हमारे बजट को खराब कर देता है फिर क्या है हम और आप जीवन भर परेशान रहते है | ऐसे मे आप भविष्य के लिए पैसे कि बचत नहीं कर पाते है और न ही कर पाएंगे | इसीलिए आपको आज के इस article मे 21 Money Saving Tips In Hindi सीखना है
यदि आप सच मे पैसे कि saving करना चाहते है तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है हम आपको बताएँगे कि आप कैसे अपने सैलरी से पैसे को बचाए | आपकी सैलरी कितनी है यह important नहीं है Important यह है कि वास्तव मे आप पैसा बचाना चाहते है या नहीं | यदि आप पैसा बचाना चाहते है तो आप बचा लेंगे |
लेकिन सबसे पहला suggestion मेरा यही है कि आप दूसरे कि lifestyle को देखकर अपना जीवन जीना छोड़ दो आप अपनी कमाई के हिसाब से अपनी लाइफ स्टाइल बनाओ |
तो आइये आपका ज्यादा समय न लेते हुये आपको वो (21 Money Saving Tips In Hindi) टिप्स बताए जिसके लिए आप यहाँ तक इस article को पढ़ रहे हो |
21 Easy Tips For Saving Money from Salary
सबसे पहले अपना बजट बनाए
दोस्तों यदि आप अपनी सैलरी से पैसा बचाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना महीने का बजट सेट करना होगा | जिससे आप ये decide कर ले कि आपको कितना पैसा हर महीने save करना है | इसलिए आप सबसे पहले महीने भर के खर्च को नोट करें | ताकि आपको बजट बनाने मे मदद मिल सके | और आप सीख सकें 21 Money Saving Tips In Hindi
Saving स्टार्ट करें
जैसे ही आप अपने सैलरी या income के हिसाब से महीने के खर्च का बजट बनाते है , बनाने के बाद जितना भी पॉसिबल हो पैसे बचाने की सोचे | आप जितना save कर रहे है यदि उससे 5 से 10% भी और ज्यादा save करने लगे तो आपके सविंग मे कुछ तो बदोत्तरी होगी |
अपने महीने के खर्चे को limited करें
यदि आप महीने मे आने वाले सैलरी को बिना सोचे समझे खर्च कर रहे है तो आपको थोड़ा सा alert होने की जरूरत है ताकि अपने खर्चे को कंट्रोल कर सके | यदि आपने अपने खर्चे पर कंट्रोल कर लिया तो जाहीर सी बात है की आपकी सेलरी का कुछ पार्ट और ज्यादा save होने लगेगा |
अपने पैसे को सही जगह पर invest करें
पैसे को सेव करने का सबसे अच्छा तरीका अपने बचे हुये पैसे को सही जगह पर इवेस्ट करना है | क्योकि यदि आप पैसे को सिर्फ सेव करते है तो भविष्य मे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला नहीं है | इसलिए जीतने भी फ़ाइनेंस advisor है उनका कहना है की पैसे से पैसा कमाना सीखना चाहिए | अपने पैसे को सविंग अकाउंट मे रखने की वजाय ऐसी जगह लगाए जहां आपका पैसा grow कर सके |
इसे भी पढे- Online Shopping कैसे करना चाहिए जिससे नुकसान न हो | और बजट भी खराब न हो |
कर्ज और उधार लेने से बचे
यदि आपके पास पैसे की या किसी भी तरह का financial प्रोब्लम है तो भी आपको किसी से उधार या कर्ज नहीं लेना चाहिए | क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो आप कर्ज मे डूबते चले जाएंगे और उस कर्ज को चुकाने के साथ आपको ब्याज भी देना पड़ेगा |
और एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज भी लेना पद सकता है ऐसे मे आप पैसा कभी भी save नहीं कर पाएंगे | कोशिश करिए आपके पास जितना पैसा है उतने मे ही सब कुछ adjust हो जाये |
बढ़ी हुई सैलरी और बोनस को बचाए
यदि आप जॉब करते है तो निश्चित तौर से आपको साल मे बोनस मिलता होगा | और हर वर्ष सैलरी मे भी बदोत्तरी होती होगी | आप को कोशिश करना चाहिए की आप उस बोनस को पूरी तरह से सेव करें, न की बोनस आते ही कुछ extra खर्चे की प्लानिंग कर लें | क्योकि आपको ये अच्छी तरह पता है बूंद बूंद से सागर बनता है |
अपनी income को बढ़ाए
दोस्तों, यदि पॉसिबल हो तो आपको अपनी income को बढ़ाने के बारे मे सोचना चाहिए | यदि आप किसी फ़ैक्टरी मे या ऐसी जगह काम करते है जहां ओवर टाइम काम कर सके तो आपको एक्सट्रा काम करके extra पैसे कमाना चाहिए | और यदि ऐसा नहीं है तो आपको पार्ट टाइम अपने talent के हिसाब से कुछ न कुछ करते हुये अपने income को बढ़ाने के बारे मे सोचना चाहिए |
50/30/20 नियम को follow करे
दोस्तों बचत के दृष्टि से यह नियम काफी प्रसिद्ध है | यदि आपने इस नियम को अच्छे से follow कर लिया तो आपको अपनी सविंग मे प्रोब्लेम नहीं आएगी और आप आराम से अपने आने भविष्य के लिए पैसा बचा पाओगे |21 Money Saving Tips In Hindi
50/30/20 नियम यह कहता है की आप अपने income या सैलरी को 3 भागो मे बाँट दे जिसका retio 50% 30% और 20% हो अब अपने सैलरी का 50% महीने के खर्च के लिए निकाल लें | इसके बाद 30% लेकिन ये फिक्स नहीं है इसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से घाटा बढ़ा सकते है इस भाग को अपने इंपोर्टेंट खर्चे के लिए रखे जैसे- जीवन बीमा , हैल्थ बीमा और अचानक आई किसी प्रोबलम के लिए | और बचा 20% इसे आप पूरी तरह से सेव कर सकते है, या करना चाहिए | यदि आपने इस तरह से अपने सैलरी के भाग को बाँट दिया तो आपको जीवन मे कभी पैसे की प्रोबलम नहीं आएगी |
इसे भी पढे- कर्ज की जाल से खुद को बाहर निकालने के बहुत ही आसान तरीके |
EMI को समय से जमा करें
हाँ ये भी हो सकता है की आपके पास पहले से किसी तरह का कोई लोन हो तो सबसे पहले उस लोन के EMI को समय से जमा करिए ताकि आपको जल्द से जल्द ब्याज देने से छुटकारा मिल सके | दोस्तो यदि आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई कर्ज होगा तो आप कभी भी बचत नहीं कर पाएंगे | लोन चुकाने के बाद ही आप अपने financial condition को सही कर पाएंगे |
अपना financial Goal set करें
इसके साथ ही आप अपना financial Goal सेट करें जिसमे आप ये decide करे की आपको अपने सैलरी से महीने मे कितना पैसा बचत के रूप मे अलग से निकालना है | फिर साल मे कितना बचाना चाहते है या कितना आपके पास बचत के रूप मे होना चाहिए |

Money Savings
क्योकि यदि आपने अपना financial गोल सेट कर लिया तो आप अपने बचे हुये पैसे को किसी advisor की सलाह से किस अच्छे जगह सेव कर सकते है | और अपने फ़ाइनेंष्यल गोल को achieve भी कर सकते है |
Health Insurance जरूर कराये
दोस्तों मैंने देखा है बहुत से लोग कई तरह का बीमा कराते है लेकिन हैल्थ बीमा सिर्फ 2 से 5% लोग ही लेते है | दोस्तों हैल्थ बीमा भी बचत का ही एक पार्ट है | ईश्वर न करें लेकिन यदि आप या आपके फॅमिली का कोई सदस्य को कोई हैल्थ issue होता है तो आपको उस समस्या से निबटने के लिए अपने जेब से पैसा देना पड़ेगा | और आपका सालो का बचा हुया पैसा हॉस्पिटल मे चला जाएगा | इससे अच्छा है की आप हैल्थ बीमा लेकर फ्री हो जाये और बीमा कंपनी को अपने स्वस्थ की ज़िम्मेदारी सौप दे |
बेवजह की shopping से बचे
दोस्तों यदि आपको अपने भविष्य के लिए बचत करना है तो आपको फालतू के शॉपिंग को बंद कर देना चाहिए | कई बार हम दूसरों के लाइफ़स्टाइल को देखकर अपना खर्च बढ़ा लेते है | लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है | और आपको ऑनलाइन शॉपिंग को भी avoid करना चाहिए |
अपनी जरूरत और इच्छा को पहचाने
दोस्तों लाइफ मे खर्च के दो पहलू होते है पहला जरूरत, दूसरा इच्छा | यदि आप अपनी जरूरत पर अपनी सैलरी खर्च कर रहे है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि आप अपने इच्छा को पूरा करने के लिए खर्च कर रहे है तो आप बचत की दृष्टि से गलत है | क्योकि काफी लोगो को ये पता ही नहीं होता की कि वास्तव मे उनकी जरूरत क्या है वे अपनी इच्छा को ही अपनी जरूरत समझ बैठते है | इसलिए आपको यह बहुत ही बारीकी से समझना होगा कि आप जो पैसा खर्च कर रहे है वास्तव मे वो आपकी मे जरूरत है या आपका शौक और इच्छा |
इसे भी पढे- Apkabank.com दे रहा है बिज़नस लोन | Online Apply करें
Costly ब्रांड इस्तेमाल करना बंद करें
जैसा कि मैंने अभी ऊपर के लाइन मे आपको बताया कि अपने इच्छा पर पैसा खर्च करना बंद करें | उसी क्रम मे ये भी है आप दिखावे के चक्कर मे महंगे समान का इस्तेमाल बंद कर दे ताकि आप भविष्य के लिए बचत कर सके |
मैं यहा पर आपको बिलकुल clear करना चाहूँगा कि मेरा मकसद ये नहीं है कि आप क्वालिटी से सम्झौता करें | नहीं, मैं ऐसा बिलकुल नहीं कह रहा | मैं आपको एक उदाहरण देकर समझता हूँ मान लो आपको एक जोड़ी जूता लेना है और आप जूते कि दुकान मे बैठे है और दुकानदार आपको 3 से 4 जूते दिखाता है जिसकी कीमत 1500, 2500 और 1000 रुपये है तो आपको कौन सा जूता लेना चाहिए यही decision आपके पैसे को बचाने मे हेल्प करेगा |
होटल मे जाना और बाहर से खाने की चीजे मांगना बंद करें
यदि आप सप्ताह मे एक बार घर से बाहर जाकर खाना खाने के शौकीन है तो इसमे भी आपको कटौती करना चाहिए | वैसे भी CORONA ने हमे और आपको घर मे रहना और घर का खाना सीखा दिया है | क्यो न हम और आप इसको positive लेकर इसका फायदा उठाए | यदि आपने ऐसा किया तो आप अपना काफी पैसा खर्च होने से बचा सकते है |
अपनी प्रार्थमिकता set करें
खर्च के मामले मे अपनी प्रार्थमिकता को सेट करें | आप ऐसा कभी न करें की सैलरी आई और आपने उसे एक तरफ से खर्च करना शुरू कर दे | यदि आपने अपनी प्रार्थमिकता सेट नहीं किया तो आप पैसे कभी नहीं बचा पाएंगे |
Emergency फ़ंड बनाए
आपको अपने हर महीने की सलरी से emergency फ़ंड के रूप मे अलग से कुछ पैसे निकालने चाहिए जिससे अचानक कभी कोई काम आ जाए तो उस emergency फ़ंड के पैसे को आप वहाँ इस्तेमाल कर सकें |
खरीददारी के समय मोलभाव करें
जब भी आप शॉपिंग के लिए बाज़ार जाये तो मोलभाव करने की कला को सीखे | इस मामले मे लेडिज बहुत आगे है आपने भी अपने घर के ladies को देखा होगा की किस तरह से दुकान पर जा कर मोलभाव करती है | वैसे ही जेन्ट्स को भी ये कला आनी चाहिए | इससे भी आप काफी पैसा बचा लेते है |
इसे भी पढे- IDBI Bank बिज़नस लोन पर दे रहा है भारी छुट | कर सकते है अपना बिज़नस
अलग से saving अकाउंट खोले
हाँ, आपको सैलरी अकाउंट के अलावा भी एक saving अकाउंट ओपेंन करना चाहिए जिससे जैसे ही सैलरी आए आप उस सैलरी से कुछ पैसा अपने दूसरे saving अकाउंट मे डाल दे जिससे आपका पैसा बच सके | इस तरह की बचत का एक जीता जागता उदाहरण मेरा एक दोस्त है जैसे ही उसके अकाउंट मे सैलरी आती है वो तुरंत ही उसका कुछ percentage अपनी wife के अकाउंट मे ट्रान्सफर कर देता है | उसके अनुसार उसका वो पैसा saving के रूप मे बच जाता है |
Financial सलहकार से सलाह लें
यदि आपको इतने saving आइडिया मे से कुछ भी समझ मे न आए तो आप किसी financial advisor से भी सलाह ले सकते है | और उसके दिये हुये saving advise के तरीके से 21 Money Saving Tips In Hindi अपने सलरी से पैसा बचा सकते है |
गलती से भी दूसरे के lifestyle की नकल न करें
लोगो का पैसा इस वजह से भी नहीं बच पाता क्योकि वो अपने पड़ोसियों के लाइफ़ स्टाइल की नकल करना चाहते है | और नकल करते भी है | उनको ये समझ मे नहीं आता कि उनके पड़ोसी की income उनसे कही ज्यादा है | इसलिए उनकी लाइफ स्टाइल ऐसी है |
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख 21 Money Saving Tips In Hindi मे आपने सीखा की आप अपनी सैलरी से कैसे पैसे बचत करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है | दोस्तों मेरा काम है हर तरह से फ़ाइनेंष्यल आपकी मदद करना ताकि आप अपने जीवन मे grow कर सके | लेकिन सिर्फ मेरे बताने मात्र से कुछ भी नहीं होगा जब तक की आप उस पर अमल नहीं करेंगे |
किसी भी सोच और आइडिया पर जबतक आप काम नहीं करेंगे तब तक वह सिर्फ एक सलाह और आइडिया ही रहेगा लेकिन यदि आप उस पर काम करते है जो वही आइडिया आपका जीवन बदल देगा |
Related Post-
1- ये संकेत बताते है काही आप कर्ज के जाल मे तो नहीं फंस रहे |
2- यदि आपको बिज़नस करना है तो कम ब्याज पर केनरा बैंक दे रहा है लोन तुरंत करें apply |
3- Online शॉपिंग टिप्स जिससे जिससे आपका पैसा भी बचेगा और शॉपिंग भी पूरी हो जाएगी |