केनरा बैंक के बारे मे
दोस्तों, आज के इस लेख मे आप Canara Bank Business Loan- Interest Rate Hindi के बारे मे पूरी जानकारी लेंगे | हम आपको Canara Bank से बिज़नस लोन को लेने का पूरा प्रोसैस बताएँगे |
यदि आप कोई बिज़नस शुरू करने की सोच रहे है और आपके पास finance की प्रॉबलम है तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम एक ऐसे प्रतिस्थित बैंक के बारे मे बताने जा रहे है जो की आपके सपने को पूरा करने मे मदद करेगा | दोस्तो मैं बात कर रहा हूँ Canara बैंक की | जो की भारत के प्रतिस्थित बाँकों मे से एक है
दोस्तो केनरा बैंक भारत सरकार का एक सार्वजनिक बैंक के मुख्य बैकों मे से एक है | जो काफी प्रतिस्थित और और सुविधा प्रदान करने वाले बाँकों मे एक है | Canara बैंक बैंकिंग के अलावा finance और लोन संबन्धित सेवावों को भी प्रदान करता है | यह बैंक पर्सनल लोन के अलावा बिज़नस लोन भी काफी कम ब्याज दरों पर provide कराता है |
तो आइये इस लेख मे ये समझने की कोशिश करते है की यदि आपको बिज़नस लोन लेना है तो आपको क्या करना होगा | और इसके साथ ये भी जानेंगे की Canara बैंक से आपको कितना लोन मिल सकता है इसकी क्या क्या शर्ते है | बिज़नस लोन पर कितना ब्याज देना होगा | और आपको कितने समय मे ये लोन वापिस करने का समय मिलेगा |
प्ररस्तावित बिज़नस लोन ब्याज दरें, विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं, जैसे कि लोन की राशि, भुगतान की अवधि, धन की वापसी की संभावना, फर्म का कार्य, व्यवसाय की क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर आदि। यदि सारी चीजे बैंक के शर्तों के मुताबिक है तो आपको आपके हिसाब से लोन की रकम मिल सकता है |
इसे भी पढे- कम ब्याज पर IDBI बैंक से बिज़नस लोन कैसे मिलेगा |
आइये सबसे पहले ये जानते है कि Business loan को कितने category मे बांटा गया है | और किस श्रेणी मे किस type का लोन मिलता है | और किस category मे कितना लोन मिलता है | और उसके लिए आपको कौन कौन सा दस्तावेज़ कि जरूरत पड़ेगी | आप पढ़ रहे है Canara Bank Business Loan- Interest Rate Hindi |
Business Loan की श्रेणियाँ-
मुख्यतः 3 Category है |
Term Loan- टर्म लोन जैसा कि नाम से ही समझ मे आ रहा है कि यह लोन किसी special टर्म के लिए दिया जाता है |
पहला- किसी बिज़नस मे यदि आपको बिज़नस को develop करने के लिए आपको कोई मशीन खरीदना हो या
ऑफिस बनाने के लिए कोई भवन या कोई प्लॉट खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हो तो इस तरह के लोन के लिए आपको टर्म लोन के अंतर्गत लोन मिलेगा | Means आपको working capital financial के साथ कुछ भी खरीदने के दिया जाता है |
दूसरा- किसी भी कार्य के किसी भी हिस्से को development और किसी भी चीज के मरम्मत के लिए दिया जाता है |
तीसरा- मार्केटिंग गतिविधि के किसी भी पार्ट को fulfill करने के अंतर्गत इस लोन को दिया जाता है |
यदि आप term लोन लेते हो तो आपको निम्न योगयता को follow करना होगा |
इसे भी पढे- ये संकेत बताते है कहीं आप कर्ज के जाल मे तो नहीं फँसते जा रहे है |
दस्तावेज़(Documents)-
आधार कार्ड ,
PAN कार्ड ,
Drivering Licence आदि |
और यदि आपका फ़र्म Partnership है तो-
Partnership Firm के लिए-
Firm का PANकार्ड,
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,
ऑफिस एड्रैस का प्रूफ ,
पार्टनर्शिप डीड।,
Income Tax return,
यदि पहले से कोई लोन हो तो उसकी डिटेल्स
Banking Capital Finance-
इस category मे आपके बिज़नस के वर्तमान condition को देखते हुये हेल्प के लिए दिया जाता है | जिसमे रॉ material या अर्ध तैयार product, या finishing product को बड़ावा देने के लिए किया जाता है |
इसमे आपके फ़र्म मे काम करने वाले कर्मचारियों को salary या यदि आपको कोई मशीन खरीददारी करनी हो जिसकी वजह से आप अपने बिज़नस का प्रॉडक्शन बढ़ाने मे मदद मिलती है |
इसे भी पढे- कम या खराब credit score होने के बाद भी आपको बैंक लोन देंगे बस ये छोटा सा करना होगा काम |
Banking Capital Finance के लिए योग्यता-
Documents-
आधार कार्ड ,
PAN कार्ड ,
Drivering Licence आदि |
Partnership Firm के लिए-
Firm का PANकार्ड,
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,
ऑफिस एड्रैस का प्रूफ ,
पार्टनर्शिप डीड।,
CA audited report
Income Tax return,
PMMY (प्रधान मंत्री मुद्रा योजना )-
PMMY के तहत उन लोगो बिज़नस लोन दिया जाता है जो लोग लधु उधयोग शुरू करना चाहते है या कोई रीटेल का बिज़नस करते है और उसको बड़ाने के लिए पैसे कि जरूरत है | ऐसे लोगो को motivate करने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा यह योजना बनाई गई है |
PMMY के तहत कम से कम 50 हजार और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख का लोन दिया जाता है |
इसे भी पढे- Rufilo App से Personal लोन कैसे मिलेगा |
इसके लिए आपकी योग्यता-
- PMMY के योजना का लाभ लेने के लिए आपका क्रेडिट score सही होना चाहिए | यदि आपका
- CIBIL score सही नही होगा तो आप इस योजना का लाभ नही ले पाएंगे |
- पिछले 2 साल का बिज़नस का पूरा रिपोर्ट
- यहाँ पर आपसे जो ब्याज दर देना होगा वो आपके credit history पर निर्भर करेगा | साथ ही साथये conditional होगा |
- PMMY के लोन रकम को चुकाने के लिए आपको 5 से 7 साल का टाइम मिलेगा |
Documents-
Firm का PANकार्ड,
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,
ऑफिस एड्रैस का प्रूफ ,
पार्टनर्शिप डीड,
CA audited report
Income Tax return,
दोस्तों अभी तक हमने आपको इस लेख मे यह बताया कि केनरा बैंक से आपको कितने प्रकार का लोन मिलता है और उस सभी category मे eligibility क्या होनी चाहिए |
लेकिन यदि बात करें over all Canara बैंक से बिज़नस लोन लेने के लिए तो आपको एक overview बताने जा रहा हूँ जो कि सभी प्रकार के Business लोन मे लागू हो सकता है |
दोस्तों यहाँ बताए गए सारे के सारे आंकड़े बहुत ही search और छान-बीन करने के बाद आपके सामने पेश किया जा रहा है | फिर भी समयानुसार इसमे बैंकों द्वारा बदलाव किया जा सकता है |
इसलिए आपसे अभी भी आग्रह किया जा रहा है कि आप जब भी बैंक से लोन लेने जाये उस समय अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुये किसी वित्तीय एक्सपेर्ट से सलाह सेने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें |
इसे भी पढे- StashFin से Personal loan कैसे मिलेगा और कितने दिनो के लिए मिलेगा |
MSMEs या Start Up के लिए Loan-
यदि आप इस category मे Loan लेने के इच्छुक है तो आपको निम्नलिखित योग्यताओ को पूरा करना पड़ेगा |
उम्र- आपकी उम्र 20 वर्ष से ज्यादा कि होनी चाहिए |
कितना लोन मिलेगा- MSMEs और startup के लिए आपको 10 लाख से 2 करोड़ तक का लोन ले सकते हो |
कितने समय के लिए लोन मिलेगा- इस category मे आपको कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल का समय मिलता है जिसमे आपको लोन चुकाना होगा |
गारंटी- यदि आप अपने बिज़नस के लिए लोन लेने कि प्लानिंग कर रहे है तो आपको लोन लेने के लिए बैंक के पास गारंटी के तौर पर गारंटी देना होगा | जिसमे आप-
बाउंड्री किया हुआ प्लॉट
या कोई मकान या दुकान का पेपर
आपका कोई Fix डिपॉज़िट हो जिसके against मे आपकोलोन मिल सकेगा |
Documents-
Firm का PANकार्ड,
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,
ऑफिस एड्रैस का प्रूफ ,
पार्टनर्शिप डीड ,
CA audited report
Income Tax return,
दोस्तों finally आज के (Canara Bank Business Loan- Interest Rate In Hindi)
इस पोस्ट मे आपने Canara बैंक से लोन कैसे ले कि पूरी जानकारी ले ली है यदि इसके बाद भी कोई confusion हो तो आप Comment Box मे comment कर सकते है |
इसके अलावा आपको किसी बैंक के बारे मे किसी भी तरह के लोन के बारे मे जानना चाहते हो या किसी भी तरह के financial सलाह कि जरूरत हो जिस पर आप article पड़ना चाहते हो तो comment Box मे बताए मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस topic पर article आपके सामने पेश करूंगा |
Related Post-
2- CASHe Link से Personal लोन कैसे मिलेगा |
3- NIRA App से लोन कैसे मिलेगा और कितना ब्याज दर लगेगा |