SBI Education Loan, Interest rate, Eligibility, Documents
दोस्तों, आज हम बात करेंगे SBI Education Loan कैसे ले ? और SBI Education loan interest rate क्या है ? इसके अलावा पूरा का पूरा SBI Education loan Schemes के बारे मे और How to apply educational loan in india |
Education Loan Details | शिक्षा लोन के बारे मे
दोस्तों, मुझे नहीं लगता कि इस दुनिया मे कोई ऐसा इंसान हो जो अपने बच्चो को उच्च शिक्षा न देना चाहता हो | या कोई ऐसा स्टूडेंट नहीं जो उच्च और अच्छी शिक्षा न लेना चाहता हो क्योकि आज के समय मे यदि आप नॉर्मल शिक्षा लेकर सफल नहीं हो सकते | आपको सफल होने के लिए उच्च शिक्षा लेना बहुत जरूरी है | ऐसा नहीं है कि आप बिना उच्च शिक्षा के सफल नहीं हो सकते लेकिन इसके बिना सफल होना थोड़ा मुसकिल हो जाता है |
SBI Education Loan
और उच्च शिक्षा lower middle class और middle क्लास के लिए तो मुसकिल सा हो जाता है | ऐसे मे पैसा न होने के कारण student अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते | और आज के समय मे बिना पैसे के अच्छी शिक्षा और उच्च शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल है |
यदि आपके पास उच्च और टेक्निकल शिक्षा है तो आप देर से ही सही लेकिन सफल जरूर होंगे | ऐसे मे आपके मन मे बहुत सारे प्राशन आते होंगे जैसे- SBI Education Loan कैसे देता है ? sbi Education loan interest rate क्या है ? sbi Education loan eligibility क्या है ? या sbi education loan का process क्या है ?
लेकिन अब आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है sbi आपके लिए या आपके बच्चो के लिए sbi education loan लेकर आया है और sbi interest rate बहुत ही कम ब्याज दर पर available है |
इसे भी पढे- Financial Planning कैसे करें | जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रहे |
SBI Education Loan Scheme क्या है
Sbi Education Loan प्राप्त करने के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बेहद जरूरी है। कि स्टूडेंट लोन क्या है? साधारण भाषा में कहें तो जब कोई विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी बैंक या प्राइवेट संस्था से लोन लेता है। तो उसे स्टूडेंट लोन कहा जाता है। स्टूडेंट लोन प्राप्त करके कोई भी विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है।
SBI Education Loan किसे मिल सकता है
Education loan के बारे में जाने के बाद दूसरी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि education loan कैसे मिल सकता है ? कोई भी बैंक या प्राइवेट संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले लोन वापसी के बारे में भी सोचती हैं। साधारण भाषा में कहें तो आमतौर पर उन व्यक्तियों को बैंकों और संस्थानो द्वारा लोन प्रदान किया जाता है।
जो व्यक्ति लोन वापसी की क्षमता रखते हैं। Education Loan को लेने के लिए कुछ मामलों में किसी की गारंटी की जरूरत पड़ती है। गारंटर कोई भी हो सकता है। चाहे वह आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या अभिभावक भी हो सकता है। क्योकि सभी को पता है कि आप लोन आसानी से वापिस कर सकते है |
SBI Education Loan किस course के लिए मिल सकता है
एडुकेशन लोन देश के सभी बैंको द्वारा और वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिया जाता है | इसमे सभी प्रकार के कोर्स को लोन उपलब्ध कराया जाता है | एडुकेशन लोन के अंतर्गत देश – विदेश में पढ़ाए जाने वाले लगभग सभी कोर्स शामिल हैं। आप कक्षा 12 वी की शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट,कंप्यूटर कोर्स, CA जैसी उच्च शिक्षा के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आप इसके लिए भी प्राइवेट संस्थान और बैंक से एजुकेशन लोन (Education loan for Abroad )प्राप्त कर सकते हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार के कोर्स को mention नहीं किया जा सकता क्योकि देश विदेश मे कोर्सो की संख्या बहुत ज्यादा है | लेकिन आप जिस भी course को करना चाहते है उसके लिए आपको लोन मिल सकता है |
इसे भी पढे- अपने लाइफ के Top 11 financial Goal कैसे बनाए |
SBI Education Loan कितना मिलेगा
दोस्तों, हो सकता है की आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत न भी हो उस condition मे भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है | हम आपको यहां पर बता दें यह निर्भर करता है कि आप कितना ऋण लेना चाहते हैं यदि आप कम ऋण लेना चाहते हैं तो वह भी आप ले सकते हैं| यानी कि जितना लोन आप लेकर चुका सकते हैं आप उतना लोन ले सकते हैं |
भारत में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम रु0 10 लाख
विदेश में पढ़ाई करने हेतु – अधिकतम रु0 20 लाख
SBI Education Loan Eligibility | SBI Education Loan की योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच हो |
- आवेदक भारतीय नागरिक हो |
- प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया गया हो |
- यह योजना केवल देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों के लिए है |
- आवेदक पर किसी अन्य बैंक या बैंकों का ऋण बकाया न हो |
- शिक्षा ऋण के लिए केवल अपने नजदीकी बैंक की शाखा में अनुरोध किया जाना चाहिए |
SBI Education Loan Documents | SBI Education Loan के लिए दस्तावेज़
एडुकेशन लोन के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं –
- Age प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सभी मार्कशीट
- प्रवेश प्रमाणपत्र, व्यय के विवरण तथा कोर्स की अवधि
- शुल्क की संरचना (कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रमाण-पत्र)
दो पासपोर्ट साइज फोटो - बैंक पासबुक जिसमे आपको लोन की रकम चाहिए
- ID प्रूफ (आधार कार्ड, PAN कार्ड driving licence )
- एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, voter कार्ड )
- कोर्स डिटेल्स (जिस कोर्स को आप करना चाहते है )
- अभिभावक और विद्यार्थी का पैन कार्ड और आधार कार्ड
- अभिभावक की इनकम का प्रूफ
ऊपर बताए गए दस्तावेजों की आवश्यकता आपको एजुकेशन लोन लेते समय पड़ेगी। इन दस्तावेजों के अतिरिक्त अन्य डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि हर बैंक और संस्था के अपने कुछ अलग नियम और शर्तें होती हैं।
इसे भी पढे- यदि आप Home लोन लेने का प्लान बना रहे है तो इन बातों को जान ले नहीं होगा नुकसान |
SBI Education Loan Interest Rate | SBI Education Loan ब्याज दर
दोस्तों, यह निर्भर करता है कि आप ने कितना एजुकेशन लोन लिया है उसी लोन रकम के ऊपर ब्याज लगेगा |परंतु हम आपको सबसे महत्वपूर्ण बात यह बता दें कि जिस दिन से आप एजुकेशन लोन लेंगे |और जब तक आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक आपको ब्याज नहीं देना होता है |
SBI में भारत में पढ़ने के लिए 8.85% वार्षिक (अस्थाई) और विदेश में पढ़ाई के लिए 10.00% (अस्थाई ) वार्षिक ब्याज दर |
दोस्तों आपको बता दे ब्याज की दर हमेशा बदलती रहती है इसलिए आप जब भी लोन लेने का मन बनाए उस समय बैंक से लोन के ब्याज दर जरूर पता कर लें |
छात्राओ के लिए ब्याज दर मे छुट भी मिलती है | यदि आप एक छात्रा है या छात्रा के पिता है तो इसका लाभ जरूर ले |
SBI Education Loan Processing Fee
processing fee भी सभी बैंक charge करने लगे है लेकिन 10 लाख तक के एडुकेशन लोन पर किसी तरह का कोई भी processing फी नहीं है
SBI Education Loan Repayment
जैसे ही आपका एडुकेशन पूरा हो जाता है उसके बाद बैंक आपके लोन रकम का EMI बना देता है जिसको आप monthly basis या जैसे आपकी सुबिधा हो EMI बनवा कर लोन जमा कर सकते है | एक बार हम फिर से बताना चाहेंगे जब आपका एडुकेशन पूरा हो जाएगा उसके बाद ही बैंक लोन पर ब्याज का दर लगाएगा | education loan आप 15 साल के लंबे समय के लिए भी ले सकते है |
How to Apply SBI Education Loan | Education Loan कैसे apply करें
जब भी आपको एडुकेशन लोन की जरूरत हो आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा मे जाकर बैंक द्वारा मांगे गए सभी कागजात या जो भी बैंक की तरफ से मांगा जाता है देकर अप्लाई कर सकते है |
SBI Education Loan मे कौन कौन से खर्च शामिल है
ऐसा नहीं है बैंक सिर्फ tuition fee के लिए ही लोन उपलब्ध कराता है | इसके अलावा बहुत सारे ऐसे खर्च है जो स्टूडेंट के पढ़ाई के अलावा भी खर्च होता है जिसको आप या हम avoid नहीं कर सकते है | इस बात को बैंक बखूबी समझते है | और उन खर्चो के लिए भी लोन provide कराया जाता है | जैसे-
- कॉलेज / स्कूल / छात्रावास के लिए फीस।
- परीक्षा / पुस्तकालय / प्रयोगशाला शुल्क।
- छात्र के लिए जीवन बीमा प्रीमियम, यदि लागू हो।पुस्तकों/उपकरणों/यूनिफार्म के लिए लोन।
- यदि आवश्यक हो तो कोर्स पूरा करने के लिए, उचित लागत पर कंप्यूटर की खरीद।
- पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक कोई अन्य व्यय – जैसे अध्ययन पर्यटन, प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस, आदि।
इसे भी पढे- फ़ाइनेंष्यल freedom पाने के अद्भुत तरीके |
PNB से Home loan लेने के लिए यहाँ apply करें, कम ब्याज पर मिल रहा है loan |
SBI Education Loan के benefit | Education Loan के लाभ
बहुत सारे लोग है जो लोन ले कर एडुकेशन नहीं करना चाहते क्योकि वो इसके फाड़े के बारे मे जानते ही नहीं है | यदि आप इसके benefit को जान जाते है तो आप अपने बच्चे को एडुकेशन लोन लेकर भी पढ़ाएंगे | आइये जानते है आखिर एडुकेशन लोन के benefits क्या क्या है-
- Student Loan का सबसे बड़ी बात यह है की यह लोन आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- एजुकेशन लोन प्राप्त करके कोई भी व्यक्ति, विद्यार्थी अपने सपने को पूरा कर सकता है।
- पहले जहां पैसों की कमी के कारण प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते थे। अब एजुकेशन लोन के द्वारा वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
- इसके साथ लोन लंबे समय के लिए मिल सकता है। इसलिए वापस करने के लिए काफी समय मिलता है।
- course पूरा करने के बाद ब्याज शुरू होता है
- इस लोन के लिए आपको बहुत कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। कई बैंक और संस्थाएं ऐसी हैं जो कई डिस्काउंट पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराते हैं।
- Girls को .50% का डिस्काउंट भी मिलता है
SBI Education Loan apply करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
लोन से पहले आपको बैंक के सारे नियम और शर्तों की अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए | इसके साथ ही आपको उतने ही लोन का apply करना चाहिए जितना लोन आप आसानी से चुका सके | बैंक के हर दस्तावेज़ को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए | जिससे बाद मे किसी तरह की कोई प्रोब्लेम न आए |
Education Loan कौन कौन से बैंक देते है
SBI के अलावा भी देश में मौजूद सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक एडुकेशन लोन देने का काम करते है | अब जरूरत है की आप किस बैंक से लोन लेना पसंद करेंगे | यहाँ प[आर कुछ बंकों के official link दिये जा रहे है जहां आप education लोन के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा apply भी कर सकते है |
इलाहाबाद बैंक, वेबसाइट: www.allahabadbank.com
पंजाब नेशनल बैंक, वेबसाइट: www.pnbindia.in
बैंक ऑफ इंडिया, वेबसाइट: www.bankofindia.com
केनरा बैंक, वेबसाइट: www.canarabank.com
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, वेबसाइट: www.centralbankofindia.co.in
एचडीएफसी बैंक, वेबसाइट: www.hdfcbank.com
जम्मू-कश्मीर बैंक, वेबसाइट: www.jkbank.net
ऐक्सिस बैंक, वेबसाइट: www.axisbank.com
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, वेबसाइट: www.sbp.co.in
दोस्तों, मुझे पूरा विश्वास है की मेरे द्वारा लिखे गए इस article से आप के जीवन मे कही न कही परिवर्तन आयेगा और आप अपने जीवन मे हमेशा सफलता की ओर अपना कदम बढ़ाते चलेंगे | Education लोन, Home loan, Personal लोन से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर सकते है | और यह जरूर बताए की आप अपने लिए किस course के लिए education लोन apply करना चाहते है |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |