दोस्तों, अब कुछ ही दिन रह गए है जब हम नए साल 2022 मे प्रवेश करने वाले है | लेकिन जिस तरह से यह वर्ष निकाल गया और नया वर्ष 2022 आने वाला है | क्या आपने उस क्रम मे अपने financial goal को आगे बढ़ाने के लिए कोई प्लान बनाया है | अगर नया साल आने वाला है तो नया financial गोल भी होना चाहिए | इसलिए आज के इस लेख मे हम बात करेंगे Top 11 Financial Goal For New Year 2022
दोस्तों अब वह समय आ गया है जब आपको भी अपने Financial Goal की तरफ आगे बढ़ना चाहिए | क्योकि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है उस हिसाब से आपकी income नहीं बढ़ रहा है | ऐसे condition मे आपको proper planning करने के बाद ही आप अपने financial लक्ष्य को पा सकेंगे | इसके लिए आपको आने वाले साल मे अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या प्लान बना रहे है |

Top 11 Financial Goal For New Year 2022
इसे जरूर पढे- अगर आप पैसे नही बचा पा रहे है काही आपको Bad Money habit तो नहीं ?
अगर आपने अभी तक अपना next year का financial goal सेट नहीं किया है तो आज ही अपने Financial Goal को सेट करिए कि आने वाले साल मे आप क्या क्या करेंगे जिससे आप अपने जीवन को बेहतर बना पाएंगे |
आइये आज हम आपको आपके नए Financial Goal सेट करने मे मदद करें | जिससे आप अपने आने वाले जीवन को और बेहतर बना पाये | अपने Financial Goal को सेट करना अपने जीवन मे Financial सफलता पाने का पहला कदम हो सकता है | इसलिए आपको अपने Financial Planning पर आज से ही काम करना चाहिए | इस काम मे हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएँगे कि आने वाले नए साल मे आपके Top 11 Financial Goal For New Year 2022 क्या होना चाहिए |
Finacial Goal क्या है | What is Financial Goal
Financial Goal means जब भी आप अपना बजट बना रहे हो उस समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि आपको आपके earning के हिसाब से आपको कहाँ कितना खर्च करना है, कितनी बचत करनी है, और अपने भविष्य मे emergency के लिए कितना फ़ंड रखना है | और कितना बचत करना है |
यदि इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए आपने अपना बजट बनाया तो आप अपने भविष्य मे financially कभी भी परेशान नहीं होंगे | आप भविष्य मे परेशान न हो इस कारण से अपने भविष्य के लिए भी Financial Planning करके रखना चाहिए | जिसमे आपको कितना पैसा कमाना है , कितना पैसा save करना है | और कब तक आपको Financially free होना है |
इसे जरूर पढे- ये tips अपना कर अपने कम salary से भी बहुत पैसा बचा सकते है |
Type Of Financial Goal
दोस्तों आने वाले समय के लिए आप कैसे अपना Financial Goal सेट करेंगे इस बारे मे बात कर रहे है | लेकिन आपको यह भी जानना जरूरी है की आखिर Financial Goal कितने प्रकार का है ? जिससे आपको अपना लक्ष्य बनाने मे मदद मिल सके |
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Financial Goal 3 तरह का होता है | पहला short time Financial Goal, दूसरा Mid time Financial Goal, तीसरा Long time financial Goal | लेकिन हम इस टॉपिक पर विस्तृत चर्चा नहीं करेंगे | क्योकि आज हम बात कर रहे है आपके Top 11 Financial Goal For New Year 2022 के बारे मे अब आपको देखना और समझना की आपके जीवन का कौन कौन सा financial लक्ष्य है जो short time, या long टाइम के है |आपका ज्यादा समय न लेते हुये आपको आपके वित्तीय लक्ष्य बनाने मे मदद करते है |
Top 11 Financial Goal For New Year 2022 ⇓⇓
दोस्तों, यहा top 11 Financial Goals Examples दिये जा रहे है जिसको आप अपने जीवन मे उतार कर या इससे प्रेरित हो कर अपनी कोई अलग से Financial गोल निर्धारित कर सकते है | यहाँ मेरा मकसद सिर्फ आपको Financially strong बनाना है |
ताकि आपको जीवन मे किसी भी तरह की कोई Financial problem न झेलनी पड़े | क्योकि हमारे देश की ज़्यादातर जनता अज्ञानता की वजह से Financially struggle करती रहती है | इसलिए हमारा कर्तव्य भी बंता है कि हमे जितना भी knowledge है वो अपने देश के लोगो को बताए और उनको आगे बढ्ने के लिए प्रेरित करें |
इसे भी पढे- यदि आपके पास पैसे की कमी है तो भी आप इन बिज़नस को शुरू कर सकते है |
1- हर महीने का बजट बनाये
यदि आप वास्तव मे अपनी Financial Condition सही करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने खर्चे पर control करना होगा | और खर्चे पर control करने के लिए अपने खर्चे को समझना होगा | इसलिए आप अपने महीने मे होने वाले खर्चे का बजट बनाए | ताकि आप अपने income और खर्चे को अच्छे से समझ सकें |
2- महीने मे होने वाले खर्च को लिखे
जैसे ही आप बजट बनाते है उसके बाद सबसे पहले आप अपने घर मे या अपने ऊपर होने वाले खर्च को लिखना शुरू करे जिससे खर्च को control किया जा सके | यदि आप द्वारा किए गए खर्च को लिखते है तो आपके पास महीने मे हुये हर खर्च का व्योरा होगा | जिससे आप इस बात को अच्छी तरह से समझ पाएंगे की वास्तव मे खर्च सही दिशा मे कर रहे है या कुछ खर्चे बेवजह भी हो रहे है |
3- बेवजह के खर्चे बंद करे
जैसा की हमने आपको अभी-अभी ऊपर बताया कि जब आप महीने का खर्च लिखना शुरू करेंगे तो आपको यह बात अच्छे से समझ मे आ जाएगी कि आप किस जगह पर फिजूल खर्च कर रहे है | और कौन सा खर्च जरूरी कार्यों के लिए कर रहे है | इस प्रकार आपके द्वारा होने वाले फिजूल खर्च कम हो जाएँगे | जाहीर सी बात है यदि आपने फिजूल खर्चे पर रोक लगा दी तो Financial Condition मे अपने आप सुधार होने लगेगा |
4- पैसे को manage करने की कला सीखे
दोस्तों ऐसा middle क्लास फॅमिली या lower middle क्लास फॅमिली के साथ ज्यादा होता है कि ये अपने पैसे को manage नहीं कर पाते | और महीने भर जितना कमाते है उससे ज्यादा खर्च कर देते है | यहा तक कि इनको महीने के लास्ट मे तो अपने पड़ोसियों से उधार भी लेना पड़ जाता है |
ऐसा इसलिए होता है क्योकि ऐसे लोग पैसे का प्रबंधन नहीं सीख पाये | जिसकी वजह से इस तरह की problem लोगो को face करनी पडती है | इसलिए इस तरह की समस्या से बचाने के लिए आपको किसी financial विशेषज्ञ या जो अपने पैसे को अच्छे से manage करना जनता है उससे सलाह लेते रहना चाहिए | और हमेशा इनसे संपर्क बना कर रखना चाहिए |
5- अपने Loan की EMI जल्द पूरा भरे
आने वाले साल को यदि Financially अच्छा बनाना है तो आपको कोशिश करना चाहिए आपके द्वारा लिए हुये किसी तरह के लोन को सबसे पहले चुकाए | ताकि आप हर तरह के कर्ज से मुक्ति पा सके | क्योकि जब तक आपके ऊपर कर्ज का बोझ रहेगा तब तक आप कभी भी आर्थिक आज़ादी नहीं पा सकते | और आने वाला साल भी वैसा ही रहेगा जैसा की आपका पिछला या उससे पहले का साल निकल गया |
6- अपने Income को बढाइये
आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि दो नाव पर पैर रखने वाला इंसान कही का नहीं रहता | लेकिन मेरे हिसाब से यह नियम income के लिहाज से बिलकुल भी गलत है |
क्योकि आज कि महंगाई को देख कर मुझे नहीं लगता कि आप एक ही income स्रोत से अपने घर का खर्च चला पाएंगे | जहाँ घर खर्च चलना मुसकिल हो वहाँ आर्थिक रूप से आप मजबूत कैसे हो सकते है | इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए की आने वाले साल मे आप जो भी earning कर रहे उस earning के अलावा दूसरे और भी कमाई का रास्ता बनाए या कमाई का स्रोत को बढ़ाए |
7- Investment को बढ़ाइये
जब आप अपने कमाई का जरिया बढ़ा लेते है तो ये भी natural है की आपकी income बढ़ जाएगी | अब extra कमाए हुये पैसे को कही ऐसे जगह इन्वेस्ट करने की सोचना चाहिए | जिससे आप अपने फ़ाइनेंस को स्ट्रॉंग कर पाये | और आने वाला नया साल आपके लिए खुशियों भरा हो जाय | और आर्थिक रूप से अपने आप को मजबूत बना पाये |
8- अपना Retirement प्लान बनाइये
जब भी आप इनवेस्टमेंट प्लान बनाए तो इस बात को ध्यान मे रखे की आप अपने आने वाले जीवन मे कब ऐसा दिन लाना चाहते हो जब आप पैसे के लिए काम नहीं करोगे बल्कि पैसा आपके लिए काम करेगा | ऐसी सोच रखते हुये अपने investment प्लान को बनाए | जिससे आप financially जल्द ही retire हो सकेंगे |
9- अपना भविष्य और better बनाए
हम सब पूरी उम्मीद करते है कि आपका आने वाला साल आपके लिए एक better भविष्य का प्लान लेकर आयेगा | और आप अपने भविष्य को और बेहतर बनाने कि कोशिश करेंगे | यदि आप Financially और हैल्थ से मजबूत है तो समझ लो आपका भविष्य बहुत ही शानदार होने वाला है |
10- अपना क्रेडिट स्कोर Improve करें
हाँ, आपके आने वाले financial goal मे यह भी एक गोल शामिल हो सकता है जिसमे आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने का लक्ष्य रख सकते है | यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा और improve रहेगा तो आपको जरूरत पड़ने पर बिना किसी परेशानी के जल्द ही लोन मिल जाएगा |
11- Health Insurance जरूर कराये
जैसा कि मैंने आपसे अभी-अभी ऊपर चर्चा किया यदि आप health और पैसे से strong है तो समझ लो आपका जीवन बहुत ही सुखमय होने वाला है |
इसके लिए आपको हैल्थ insurance करना भी बहुत जरूरी है | यदि आपने पहले से कोई health insurance ले रखा है तो आपको आने वाले समय मे किसी तरह कि कोई health problem आती भी है तो आपको अपनी जेब से हैल्थ पर पैसा खर्च करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी |
Financial Goal आपके हाथ मे है
दोस्तों आने वाले साल के लिए जीतने भी Top 11 Financial Goal For New Year 2022 है उनके बारे मे आपको बता दिया है | ये जरूरी नहीं कि आप इन्ही 11 Financial goal मे से किसी पर अपना ध्यान केन्द्रित करें और उस पर काम करें |
हो सकता है आपका financial Goal कुछ और हो | आप अपने उस लक्ष्य पर काम करें | क्योकि आपका Financial लक्ष्य आपके हाथ मे है न कि किसी और के हाथ मे | क्योकि आपको पता है कि आपको financially क्या प्रोब्लम आ रही है और आप उस प्रोब्लम को कैसे दूर कर सकते है |
क्योकि यहाँ जितने भी tips दिये गए है वो मेरे सोच का नतीजा है | मैं इसी हिसाब से अपने Financial goal को सेट करता हूँ और अपने भविष्य का प्लान बनाता हूँ |
इसे भी पढे – Fair Money से Loan लेने के लिए यहाँ Apply करें
Summary (निष्कर्ष)
दोस्तों 2021 बहुत तेजी से समाप्ती की तरफ जा रहा है | और उतनी ही तेजी से 2022 हमारे नजदीक आता जा रहा है | आने वाले नए साल मे आप और हम सभी अलग तरीके से नए नए प्लान बनाते है जिसमे अपने स्वस्थ के बारे मे , कही outing(घूमने फिरने) के बारे मे या कुछ नया खरीदने के बारे मे सोचने लगते है |
लेकिन इसके साथ साथ हम अपने Financial Goal बनाना भूल जाते है | जबकि आज के समय मे सबसे पहले वर्ष की शुरुआत Financial Goal से ही होनी चाहिए |
दोस्तों मैं पूरी तरह से उम्मीद करता हूँ की मेरे द्वारा बताए गए tips से आपके जीवन मे financial लाभ मिलेगा और आप वित्तीय रूप से आगे बढते रहेंगे | Top 11 Financial Goal For New Year 2022 के अलावा भी आपको किसी तरह का कोई Financial tips या बिज़नस से संबन्धित किसी तरह का कोई लेख या article चाहिए तो comment box मे कमेंट करें | दोस्तों यह जरूर बताएं कि इस आने वाले नए साल पर आपका Top 5 financial Goal क्या होगा |