कहीं आप कर्ज के जाल मे फँसते तो नहीं जा रहे ?
दोस्तों, Are You Going To Fall Into Debt Trap In Hindi ? क्योकि पैसा हमारे और आपके जीवन का एक अभिन्न भाग है जिसके बिना जीवन नहीं जिया जा सकता क्योकि जीवन के किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ती है |
लेकिन कभी कभी आपके life मे ऐसे भी मौके आ जाते है जिसकी वजह से आपको अपने दोस्तो से या रिसतेदारों के कर्ज के रूप मे पैसे लेने पड़ते होगे | क्योकि जीवन मे अचानक आए मुसीबतों और जरूरतों को पूरा करने के लिए यह स्टेप उठाना पड़ता है |

Are You Going To Fall Into Debt Trap In Hindi
इसे भी पढे- कैसे अपने पैसे को manage करें कि कभी कर्ज मे न डूबे या कभी कर्ज न लेना पडे |
और कभी कभी तो ऐसे भी मौके आ जाते है जब आपको बैंक से पैसे लेने पड़ जाते है | जो की आपके जीवन के लिए बहुत ही दुखदाई हो जाता है यदि आपने लोगो से लिए हुये पैसे नहीं लौटाए तो लोगो का बार बार टोकना भी कष्टदायक रहता है और साथ मे आत्म सम्मान को भी ठेस लगती है | और उनके कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आप किसी और से या बैंक से कर्ज लेते है |
इस तरह आप धीरे धीरे कर्ज मे डूबते चले जाते है और आपको पता भी नहीं चलता है | आप ही नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे लोग है जो इस तरह की situation मे फँसते चले जाते है | और उन्हे (Are You Going To Fall Into Debt Trap In Hindi ) पता ही नहीं चलता की वो कब एक बहुत बड़े कर्ज की जाल मे फंस चुके है |
दोस्तो, कहीं आपके साथ तो ऐसा नहीं हो रहा है और आप भी कर्ज के जाल मे फंस रहे हो | कई बार ऐसा होता है की आप बड़े कर्ज मे फंस गए है लेकिन आपको पता नहीं चलता है की आप कर्ज मे फंसे हुये हो |
आइये आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे है जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि काही आप भी तो कर्ज मे नहीं फंसे हुये है |
अगर ये कुछ घटनाएँ आपके साथ भी हो रही है तो समझ ले आप भी कर्ज के जाल मे फंस रहे हो | आइये देखते है कौन कौन से ऐसे लक्षण है जिसको देख कर आप समझ पाएँ कि आप कर्ज कि जाल मे फसतें जा रहे है |
इसे भी पढे- यदि आपका CIBIL score खराब है तो ये तरीका अपनाए आपको लोन तुरंत मिलेगा |
अपनी Income का ज्यादा से ज्यादा भाग खर्च करना
कर्ज मे फँसने का सबसे बड़ा लक्षण यही है , जो इंसान अपनी income से ज्यादा खर्च करता है निश्चित तौर से वह इंसान कर्ज के जाल मे फँसने वाला है | और धीरे धीरे उसे पता भी नहीं चलेगा की सामने वाला इंसान कितने बड़े कर्ज मे फँसता जा रहा है |
इसलिए दोस्तों कभी भी अपने income से ज्यादा या बहूत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए | हर खर्च का एक हिसाब होना चाहिए एक retio होना चाहिए | जिससे आप अपने finance को बैलेन्स कर सकते है |
Income का 50% से ज्यादा लोन का EMI भरना
कई बार ऐसा भी होता है आपने बैंक से लोन ले रखा है और आप अपने सैलरी या income का 50% से ज्यादा भाग लोन को चुकाने मे कर रहे हो तो आपका फ़ाइनेंस तो डिस्टर्ब हो जाता है | और आपको घर खर्च के लिए आपको फिर से किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है | और आप फिर से एक बार कर्ज मे फसते नजर आएंगे | इसलिए आप जब भी लोन ले तो उसकी EMI अपने income को देखते हुये ही रखें |
इसे भी पढे- Online loan लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखे, कभी कोई problem नहीं होगा |
छोटे छोटे काम के किए उधार लेना
आजकल लोग बेवजह का खर्च करने की आदत डाल रहे है | वो भी अपने पड़ोसी को देख कर की पड़ोसी के घर मे यह समान है मेरे घर मे नहीं है | और उतनी इंकम न होते हुये भी उस समान को खरीदने के लिए इंसान कर्ज का सहारा लेने लगता है |
दोस्तों आपको हमेशा अपने बजट के हिसाब से ही अपने जीवन को balance करना चाहिए न की किसी दोस्त और पड़ोसी को देख कर | जब तक आप दूसरों को देख कर अपने जीवन को चलाएँगे आप कभी खुश नहीं होंगे |

Fall into debt
बिना जरूरत कि चीजों को खरीदना
दोस्तो, बिना जरूरत की चीजें खरीदना कर्ज मे डूबने का लक्षण है | आज के इस दिखावटी दुनिया मे कई बार ऐसे समान भी खरीदने की कोशिश करते है जिंसका आपके जीवन मे कोई महत्त्व नहीं है | वह सिर्फ दिखावे के लिए होता है | दोस्तों ऐसे चीजों को खरीदना बुरा नहीं है लेकिन आपकी income भी उसी के हिसाब से होनी चाहिए |
जिस retio मे आपकी income और salary है उसी retio मे आपको खर्च करना चाहिए | अगर आप ऐसा करते है तो आप कभी भी किसी के कर्ज मे नहीं फसेंगे |
एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज लेना
दोस्तो अधिक खर्च के चक्कर मे मे आप अपने खर्च को कम करने के वजाय एक कर्ज को चुकाने के लिए दूसरा कर्ज या लोन ले लेते है | यदि आप ऐसा करते है तो निश्चित ही आप कर्ज मे फसने का काम कर रहे है |
इसे भी पढे- Marketing बहुत अच्छा option है जिससे घर बैठे online काम करके लाखो कमा सकते हो |
जब कभी आप किसी से पैसे लिए है तो आपको अपने खर्च पर नियंत्रण करके उस कर्ज को चुकाने की कोशिश करनी चाहिए न की दूसरा लोन लेना चाहिए |
आप पढ़ रहे है Are You Going To Fall Into Debt Trap in Hindi
अपने lifestyle पर ज्यादा खर्च करना
मैंने खुद अपने practical लाइफ मे देखा है कुछ लोगो को जो अपने लाइफ स्टाइल को maintain करने के लिए अपने दोस्तों, पड़ोसियों यहाँ तक की किराने की दुकान से भी पैसे उधार मांग कर अपने शौक को पूरा करते है | जब उनको पैसे रिटर्न करने होते है तो मुह चुरा कर भागते फिरते है | इस तरह से ऐसे इंसान कर्ज की जाल मे फँसते जाते है | साथ मे अपने संभान्ध भी खराब कर लेते है |
इसलिए दोस्तों जब तक बहुत जरूरी नहीं हो किसी से उधार मे पैसे न ले | और एक सिम्पल जीवन जीने की कोशिश करें दिखावे के चक्कर मे पद कर कर्ज मे न डूबें |
भविष्य मे होने वाली Income के आधार पर आज खर्च करना
हमने तो क्या आपने भी खुद ऐसे लोगो को देखा होगा जो एक साल बाद होने वाले अपने सैलरी मे होने वाले increment को देख कर आज ही लोगो से पैसे मांगना शुरू कर देते है और कहते है की अगले साल मुझे बोनस मिलेगा या मेरी सैलरी बढने वाली है |
लेकिन दोस्तों ऐसा कभी नहीं करना चाहिए ऐसी चिजे आपको मुसीबत मे ही डालती है न की आपको खुशी का अनुभव कराती है | इस तरह की activity आपको कर्ज की तरफ ले जा रही है |
क्रेडिट कार्ड का लिमिट से ज्यादा use करना
ऐसा एक सर्वे मे पाया गया है की 21% क्रेडिट कार्ड use करने वाले लोग समय से repayment नहीं करते है और कर्ज को निमंत्रण देते है | क्योकि यदि आपने समय से क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा नहीं किया जिस भी संस्था का क्रेडिट कार्ड है वह आपके ऊपर ब्याज वसूलना शुरू कर देते है | यही ब्याज बढते-बढते बड़े कर्ज मे बदल जाता है |
बैंकों से लोन ले कर न चुकाना
आपने कई ऐसे लोगो को जानते होंगे जो अपना बिज़नस शुरू करने के लिए या मकान बनाने के लिए लोन लेते है और वह उस रकम को जमा नहीं कर पाते और अपने ऊपर कर्ज का बोध डाल लेते है |
लोग और बैंक आपको कर्ज देने से माना कर रहे है- कर्ज मे फसने का एक और भी लक्षण है जो आम है पहला तो ये की यदि आप अपने किसी दोस्त और रिसतेदार से पैसे मान रहे हो और दोस्त आपसे कहे भाई पहले जो लिया था वो तो वापिस करो फिर next टाइम पैसे मांगना |
इसे भी पढे- पैसे के साथ-साथ अपने आप को कैसे manage करें |
या यदि आप किसी बैंक से लोन apply करें और बैंक आपको पैसे देने से माना करें तो आपको समझ लेना चाहिए की आपका क्रेडिट रिपोर्ट सही नहीं है उसको सही करने की जरूरत है |
बिजली/ पानी/मकान का किराया न देना
बहुत से लोग तो कर्ज मे बेवजह ही फसतें चले जाते है | जाहीर सी बात है यदि आप अपने घर या दुकान का बिल जमा नही करते और कर्ज करते चले जाते है चूकि वो ये कह कर बिल जमा नहीं करते की अगले महीने जमा करेंगे और next month के चक्कर मे कर्जदार बन जाते है |
EMI पर गैजेट (महंगे एलेक्ट्रोनिक समान) खरीदना
आजकल online शॉपिंग का प्राचल बड़ रहा है और ऐसे मे बहुत सारे financial और ऑनलाइन बिज़नस करने वाली कंपनी easy EMI का ऑफर दे कर समान बेचने का काम करती है | और आप जैसे मासूम लोग उनके ऑफर के झांसे मे आ जाते है | और EMI पर महंगी और गैर- जरूरत के समान खरीद लेते है इसलिए इस तरह के offer को ध्यान से देखते हुये ही आपको समान की शॉपिंग करनी चाहिए | अन्यथा कर्ज के जाल मे फसते देर नहीं लगेगी |
दोस्तों आज के इस लेख (Are You Going To Fall Into Debt Trap In Hindi) मे आपने देखा की यदि कोई ब्यक्ति कर्ज मे फंस रहा है तो उसके क्या-क्या लक्षण है या कोई ब्यक्ति इन कामो को करने से बचता है तो कर्ज मे कभी फँसेगा नहीं |
मैं आपसे आग्रह करूंगा की आप किसी भी दूसरे इंसान को देकर अपने लाइफ को प्रभावित न करें | अपने बजट को देखते हुये अपनी लाइफ को जीने की कोशिश करें, और खुश रहे | और comment Box मे ये जरूर बताइये कि आपको यह लेख Are You Going To Fall Into Debt Trap In Hindi कैसा लगा |