Personal Loan लेने से पहले रखे इन 9 बातों का ध्यान !
क्या बैंक से या online लोन लेने की तैयारी कर रहे है | और यदि आप लोन लेने के लिये बाँकों मे enquiry कर रहे होगे | ऐसी condition मे बैंक आपको पर्सनल लोन का आफर दे रहे हैंॽ या किसी खास जरूरत को पूरा करने के लिए आप इसे लेने जा रहे हैंॽ अगर ऐसा है तो आपको पर्सनल लोन लेने में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है |
दोस्तों, नोटबंदी के बाद बैंकों के पास पैसों की कमी नहीं रह गई है | इसके चलते पिछले दो साल में पर्सनल लोन बांटने की रफ्तार बढ़ी है. कर्ज देने की शर्तें नरम हुई हैं | लोन क्लीयरेंस की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने के लिए बैंक technology का सहारा ले रहे हैं |
कुछ बैंकों का दावा करते है कि वे आवेदन प्राप्त करने के कुछ सेकेंड के भीतर पर्सनल लोन दे देते हैं | इसके पहले वेतनभोगियों के लिए कर्ज लेना कभी इतना आसान नहीं था, जितना की आज हो गया है |
लेकिन,किसी बैंक से लोन लेने से पहले लोन चाहे आप online ले रहे हो offline आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए | आज इस लेख मे हम आपसे उन्ही important point के बारे मे बात करेंगे जिसका आपको ध्यान रखते हुये बैंक और लोन का चुनाव करना चाहिए |तो आइये जानते है वो कौन सी बात है जिसको Personal Loan लेने से पहले रखे इन 9 बातों का ध्यान !
इसे भी पढ़े- क्या आपको Personal Loan के बारे मे पूरी जानकारी है यदि नही तो यहाँ click करें |
बैंक का चुनाव सावधानी से करें
जब भी आप लोन लेने का प्लान बनाए तो सबसे पहले आप उस बैंक के बारे मे पता करें की वह बैंक विश्वसनीय है या नहीं क्योकि आजकल हर जगह धोखेबाज़ी हो रही है | जिस समय आप बात करने जाओगे उस समय आपसे कुछ नियम और शर्तें बताएँगे लेकिन जब deal फ़ाइनल हो जाती है और
बाद मे पता चला उसमे न जाने कितने प्रकार के charges लगे हुये है जिनके बारे मे आपको बताया न्ही गया है | और बाद मे आपको पछताना पड़ें | इसलिए आप जब भी लोन ले सोच समझ कर बैंक का चुनाव करें |
जरूरत से ज्यादा लोन न ले
कभी कभी ऐसा हो जाता है की जब हमे पैसे की जरूरत पड़ती है और हम लोन लेने का प्लान करते है तो अपनी जरूरत से ज्यादा या अपनी लोन चुकाने की छमता से ज्यादा लोन ले लेते है और बाद मे उसका ब्याज चुकाते रहते है | इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रहे आप जब भी लोन लेने का प्लान बनाए तो आवेश मे आकर क्षमता से ज्यादा लोन न ले | जितनी जरूरत हो उतना ही लोन apply करें |
ब्याज दरों की तुलना करें
हाँ, एक बात का और ध्यान रहे अपनी क्षमता के साथ साथ आपको बैंक लोन के ब्याज डरो का भी ज्ञान होना चाहिए | आप उसी बैंक से लोन ले जिस बैंक मे ब्याज की दर कम हो |
इसलिए लोन लेने से पहले अलग अलग कई बंकों के लोन दरों के बारे मे अच्छे से जानकारी ले लें| और उसी बैंक से लोन apply करें जो ब्याज कम लगाते हो |
इसे भी पढ़े- इस तरीके से घर बैठे Online रोज सिर्फ घंटे काम करो और कमाओ लाखों रुपए (Affiliate ) |
कई बंकों से लोन ऑफर की तुलना करें
जैसा की मैंने पहले भी बताया की नोटेबन्दी के बाद से बंकों के पास पैसे का भरमार हो गया है हर बैंक लोन देने के लिए नए नए offer निकाल रही है |
कुछ बैंक लुभावने offer दे कर बेवकूफ बना रहे है तो कुछ कम ब्याज दर कम कर processing fee ज्यादा चार्ज कर रहे है | इसलिए लोन लेने से पहले कई बंकों के ऑफर की तुलना कर लें |
अपना credit score चेक करें
जब भी लोन लेने का प्लान करें अपना credit score को चेक करें यदि आपका क्रेडिट score अच्छा है तो आपको लोन कम ब्याज दर पर मिल जाएगी | ये ब्याज दर आपके credit score पर निर्भर करती है | और ये क्रेडिट score आपके पिछले credit history पर निर्भर करता है
इसे भी पढ़े- बिना ब्याज लोन के लिए यहाँ से अप्लाई करें 10 मिनट मे पैसा आपके account मे |
Repayment की capacity का ध्यान रखें
लोन लेने से पहले यह भी sure कर ले की जितना आप लोन की राशि लेने जा रहे है क्या वो राशि आप आसानी से वापिस कर पाएंगे या नहीं इसलिए आप लोन की राशि उनती ही decide करें जितना आपको return करने मे दिक्कत न हो क्योकि आपको पैसे की प्रोब्लम है |
इसीलिए आप लोन ले रहे और लोन लेने के बाद आपकी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाएगी क्योकि आपकी income तो पहले जितनी है लेकिन अब आपको उसी income से लोन का किश्त भी चुकाना होगा |
Processing Fee या अन्य charges चेक करे
किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले उनके द्वारा लगाए गए सभी charges को अच्छी तरह समझ ले | और यदि online अप्लाई कर रहे है तो अच्छे से उनके नियम और शर्त को read कर ले |
क्योकि आज कल ऐसा हो जाता है ऑफर देने के लिए सिर्फ attractive चीज को आपके सामने दिखा कर अंदर से बहुत सारे पैसे चार्ज कर लेते है इसलिए सारे चीजो को समझकर आप लोन अप्लाई करें |
इसे भी पढ़े- 10 daily के ऐसे routine जो allon musk और मुकेश अंबानी जैसे लोग फॉलो करते है |
समय से पहले लोन चुकाने की शर्त को सही से समझें
दोस्तों यदि आप लोन ले रहे हो तो ये जरूरी न्ही की आपकी condition हमेशा ऐसी ही रहेगी | इसलिए जब आप लोन ले तो इस बात की पुष्टि कर ले की यदि आप सक्षम हुए तो समय से पहले भी लोन का रकम जमा कर सकते है या नहीं | यदि समय से पहले आपने रकम जमा कर दिया तो ब्याज की रकम कम होगी या नहीं |
उदाहरण के तौर पर यदि आपने लोन का समय 3 साल के लिए लिया हुआ है और आप लोन की रकम को 2 साल मे ही पूरा जमा कर रहे है तो ब्याज भी 2 साल का लगना चाहिए | यदि आप इन सारी चीजों को ध्यान मे रखते हुये बैंक का चुनाव नहीं करेंगे तो आप मुसकिल मे भी आ सकते है | लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | अपने पास हर समस्या से बाहर निकलने का रास्ता है |
Loan लेने से पहले sure हो लें कही वर्तमान Job switch तो नहीं करनी
दोस्तो यहाँ जॉब का मतलब ये है की आप लोन तो लेने की तैयारी कर रहे है लेकिन ध्यान रहे लोन चुकाने तक आपकी जॉब या आपका income जो जरिया है वो बरकरार रहना चाहिए | अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपको प्रोब्लेम हो सकती है | क्योकि जब आपके पास income नहीं रहेगा तो आप लोन की किस्त कैसे return करोगे |
दोस्तों आज के इस लेख मे आपने जाना की जब आप कोई लोन लेने का प्लान कर रहे होते है तो आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए | यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो कृपया लोगो को शेयर करें ताकि और भी लोग alert रहे और उनके साथ किसी भी तरह का कोई धोखा न हो | अंततः आपने इस लेख मे पढ़ा Personal Loan लेने से पहले रखे इन 9 बातों का ध्यान ! |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |