कम पूंजी मे अपना बिज़नस कैसे शुरू करें ?
दोस्तों आज के इस लेख (Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea) मे आपका स्वागत है आज हम आपके लिए बहुत ही important टॉपिक ले कर आए है | आज के इस article मे पढ़ेंगे – Business Idea during Covid-19 lock down, कोरोना के बाद कौन सा बिज़नस शुरू किया जा सकता है |
कौन सा ऐसा बिज़नस है जो घर से ही शुरू करके पैसा कमा सकते है | कम लागत मे किस तरह का business करें | Without Investment कौन सा बिज़नस शुरू कर सकते है |
हाँ इस लेख मे जीतने भी बिज़नस आइडिया मैं देने जा रहा हूँ उन सभी को आप कोरोना के बाद या कभी भी कर सकते है | जरूरी नही की lock down जैसी परिस्थिति मे ही शुरू किया जाये |
दोस्तों, हम सभी जानते है की सिर्फ हमारे देश मे ही नहीं बल्कि पूरे पृथ्वी पर कोरोना की वजह से कैसी महामारी रही है | जिसकी वजह से न जाने कितने लोगो ने अपनी जान गवाई है , न जाने कितने लेगो ने अपने परिवार के लोगो को खोया है |
ऐसे मे जाने कितने लोग बेरोजगार हुये, न जाने कितने लोग भूखे रहे है | इस लॉक डाउन मे बहुत सारे बेरोजगार भी हुये है उसका सबसे बड़ा कारण है की किसी को किसी के कोंटेक्ट मे नहीं आना था और न ही आना है |
कोरोना लॉक डाउन मे बहुतों ने अपनी नौकरी गावाई है और बहुतों के रोजगार का साधन छिन गया | ऐसे मे सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की इस महामारी के समय मे आपको कोई ऐसा काम करना होगा जिससे एक दूसरे से दूरी भी बनी रहे और अपना रोजगार भी चलता रहे |
Low Investment Business Ideas- कम पैसे से शुरू होने वाले बिज़नस |
दोस्तों आज मैं आपको ऐसे बिज़नस आइडिया बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने घर पर रह कर बिज़नस कर सकते है और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है | या ऐसा बिज़नस आइडिया देने जा रहा हूँ जिससे आप बिना किसी के संपर्क मे आए अपने बिज़नस को grow कर सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)
दोस्तों, जब हम बात कर रहे है lock down मे बेरोजगार होने की तो जाहीर सी बात है की बहुत से लोग जो बेरोजगार हुये है | ऐसे मे आपको किसी ऐसे बिज़नस की तलास होगी जिसमे कम लागत मे बिज़नस शुरू हो जाये | दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नस आइडिया के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसको आप कम investment या बिना investment के बिज़नस शुरू कर सकते है |
इसे भी पढे- IDBI Bank से कम ब्याज पर Business लोन मिलेगा अपना बिज़नस आज ही प्लान करें |
Online Teaching-
दोस्तों यदि आपके पास किसी ऐसे subject का knowledge है जिससे आप किसी को कुछ सीखा सकते है तो आप online coaching का काम कर सकते है | Lock down के समय मे सारे school collage बंद चल रहे है ऐसे मे सभी विध्यार्थियों को कोचिंग नही मिल पा रही है | आप इन सभी students को online कोचिंग दे कर पैसा कमा सकते है |
Healthcare Items-
दोस्तों आपको अच्छी तरह पता है की कोरोना के इस दौर मे कुछ healthcare product की डिमांड काफी बढ़ गई है या ये भी कह सकते है की face मास्क और sanitizer मार्केट मे शॉर्ट रहे है | ऐसे मे आप थोड़ा सा पैसा लगा कर मास्क और sanitizer जैसे प्रॉडक्ट को घर पर बना कर सेल कर सकते है | और पैसे कमा सकते है | इस बिज़नस मे बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं है |
Online Reseller-
यदि आप चाहे तो Online reselling का भी काम कर सकते है | आप कुछ कपड़े या घर की जरूरत का समान whole sale रेट मे खरीद कर आप उसको ऑनलाइन साले कर सकते है | या फिर आप अपने अपने बिज़नस को amazon या flipkart जैसे ऑनलाइन platform पर registered करके भी बेच सकते है | और पैसा earn कर सकते है |
Digital Marketing Agency-
यदि आपको social media या डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान है तो आज के समय मे अच्छा पैसा बना सकते है | क्योकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो online अपना program चलते है जैसे online coaching या reselling का काम करते है लेकिन उनको उस प्रॉडक्ट या प्रोग्राम को कैसे promote करके लोगो तक पाहुचाए | और अपने बिज़नस को बड़ाये ऐसे मे आप उनकी हेल्प करके पैसे बना सकते है |
Consulting Agency-
आज कल consulting का काम बहुत तेजी आगे बाद रहा है | यदि आप किसी भी क्षेत्र के expert है- जैसे कैरियर , business development, मनोस्थिति , या wedding planning, तो आप उस विषय पर एक छोटा सा office खोल कर consulting का काम कर सकते है | या सिर्फ online लोगो को सलाह दे सकते है उनकी हेल्प कर सकते है | ऐसे मे आप का consulting बिज़नस अच्छा चल सकता है |
Blogging-
दोस्तों ब्लॉगिंग कोई नया subject नहीं है यह बहुत पुराना जरिया है जिससे लोग पैसे कमा रहे है और लोगो को उनके प्रॉबलम मे हेल्प भी कर रहे है | blogging शुरू करने के लिए आपके पास बस एक लैपटाप होना चाहिए | और यदि नहीं है तो आप mobile से भी blogging शुरू कर सकते है |
Blogging के लिए आपको अपने interest के field मे लोगो को knowledge share करे | और पैसा कमा सकते है friends बहुत से ऐसे लोग मेरी संगयान मे मे है जिन्होने अपनी जॉब छोड़ कर blogging कर रहे है और लाखों रुपए कमा रहे है |
Affiliate Marketing-
Affiliate मार्केटिंग आज बहुत तेजी से बढ़ रहा है | क्योकि जितनी भी बड़ी कंपनी है सभी affiliate programs दे रही है और साथ मे अच्छा commission भी दे रही है | जिससे आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है | इसके लिए आपके पास social media पर या आपके blog पर अच्छा traffic होना चाहिए |
इसे भी पढे- ये संकेत बताते है की आप कर्ज के जाल मे फँसते जा रहे है |
यदि आपको नहीं पता कि Affiliate क्या होता है ? इससे लाखों रूपय कैसे कमा सकते है | तो आप यहाँ click काके इसकी पूरी जानकारी यहाँ ले सकते है | example of (Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)
Online Fitness Coach-
यदि आपको fitness और body बनाना अच्छा लगता है आपको work out अच्छा लगता है | तो आप अपने इस passion को profession मे बदल सकते हो | क्योकि आज की युवा पीढ़ी जिम मे जाना पसंद करती है | और आप इसका फाइदा उठा सकते है | यदि आप एक महिला है तो भी आप यह काम कर सकती है क्योकि ladies भी अपने फ़िटनेस को लेकर काफी aware हो गई है | इसलिए आप चाहे male हो या female दोनों के लिए यह काम बहुत ही profitable है |
Delivery Service-
Covid-19 के समय lock down एक ऐसा situation रहा है जो इंसान को इंसान से अलग कर दिया एक घर मे रहने के बाद भी लोग दूरियाँ बनाए बैठे है | ऐसे मे बहुत कुछ ऐसे daily routine के समान है जो लोगो को नहीं मिल पा रही है | ऐसे मे आप कुछ ऐसा काम शुरू कर सकते है जिससे लोगो को घर बैठे आप उनके जरूरत की चीजे उन तक पहुचा सकें | और उसके बदले मे आप उनसे सुबिधा चार्ज ले सकते है |
You Tuber-
इस lock down के दौरान you tube का craze लोगो मे बहुत बड़ा है लोग फ्री टाइम मे विडियो देखना पसंद करते है वजाय इसके की किसी के संपर्क मे आकार उनसे बातचीत करें |
इसलिए यदि आपके अंदर कोई ऐसा talent है जो आप लोगो को दिखा सके तो आप you tube पर एक channel बना सकते है और और लोगो का मनोरंजन कर सकते है | जिसमे आप किसी का मनोरंजन कर सकते है पेंटिंग सीखा सकते है, business या finance के बारे मे किसी को सीखा सकते है यानि कुछ भी जो आप जानते है | लोगो को सीखा सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea) |
E-book writing-
यदि आपको लिखना पसंद है तो आप E-book लिख कर पब्लिश कर सकते है और मोटी रकम कमा सकते है क्योकि अब लोगो मे eBook पढ़ने का प्रचालन भी बढ़ता जा रहा है | आप 25 से 30 पेज की भी बूक लिख कर online sale कर सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)
Real State-
real state का भी कारोबार काफी फलफूल रहा है | इसके लिए आपको काही भी जाने की जरूरत नहीं है आप किसी construction संस्था से जुड़ कर आप online social media के जरिये लोगो को plot और घर के बारे मे जानकारी दे कर उसे sale करा सकते है और उससे अच्छा रकम पैदा कर सकते है |
Commercial Cleaning service-
जब से कोरोना का प्रोकोप आया है लोगो के अंदर सफाई को लेकर काफी जागरूकता पैदा हुई है | लोग साफ सफाई रखना पसंद करने लगे है या ये भी कह सकते है करोना ने लोगो को बहुत कुछ सीखा दिया है | ऐसे मे आप office school और hospital के लिए online सफाई का समान sale करने का भी काम कर सकते है | जिसमे आप पैसा कमा सकते है |(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea)
इसे भी पढे- 5 लाख का loan सिर्फ 5 मिनट मे मिलेगा |
Freelancer-
Freelancing के लिए आपके अंदर कोई न कोई ऐसी Quality होनी चाहिए जिससे आप ऑनलाइन कुछ site है जैसे Fiverr, upwork,Chegg, GURU, truelancer, Youth4work इन कंपनी मे अपने आपको registered करके सर्विस दे सके |
जैसे-Language translate, editing, logo designing, book formatting, graphic designing, ऐसी बहुत सारी चीजें है जिससे आप पैसे कमा सकते है |
Tiffine Service-
कोरोना के दौरान सभी होटल बंद कर दिये गए है और अब तो कोई बाहर की बनी खाद्यपदार्थ खाना भी पसंद नहीं करता है | ऐसे मे आपको खाना बनाने का शौक है तो अपने घर से ही tiffine का काम शुरू कर सकते है | जिसमे फास्ट फूड , Non-veg या south Indian food , बना कर आप लोगो को स्वादिट खाना बना कर लोगो को सर्व कर सकते है | और उनसे अपने मेहनत और लागत का पैसा ले सकते है |
App Developer-
Lock down के समय मे बड़ी से बड़ी कंपनी ने अपने स्टाफ की छटनी कर दिया है इसमे हो सकता है आप भी उनमे से एक हो जो बेरोजगार हो गए है ऐसी condition मे यदि आपको web developing या app developing का काम कर कर सकते है | क्योकि कोरोना काल मे बहुत से लोगो ने अपना online काम करने की प्लानिग किया हुआ लेकिन उनको website, या app बनाना नहीं आता | ऐसे मे इस मौके का आप फाइदा उठा सकते है |
Graphic Designer-
आप graphic का काम ऑनलाइन कर सकते है | क्योकि कोई भी काम करत्ने से पहले उसका प्रचार और प्रसार करना जरूरी होता है | और प्रचार के लिए किसी भी इंसान को बैनर और पोस्टर की जरूरत होती है जिसको graphic designer ही बनाते है | आप कर सकते हो यदि आपको डिज़ाइनिंग आती है |
इसे भी पढे- BharatPe से 7 लाख का लोन कैसे मिलेगा | क्या योगयता चाहिए |
दोस्तों आज के इस लेख(Low Investment Business Ideas Hindi-कम पूंजी मे बिज़नस Idea) मे आपने कम investment मे या बिना investment के business Idea के बारे मे जाना | यहाँ आपको इतने सारे बिज़नस आइडिया दिये गए है | जिनको आप घर से शुरू कर सकते है | कोरोना का समय हो या कोरोना का समय बीत चुका हो | आप देश के किसी भी राज्य से किसी भी district से शुरू कर सकते है |
दोस्तों इस लेख मे बताए गए किसी भी बिज़नस आइडिया को आप बिज़नस मे बदलना चाहते है और आप उस आइडिया के बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते है की बिज़नस को कैसे शुरू किया जाए | तो आपको उस बिज़नस idea को बिज़नस मे बदलने की पूरी जानकारी पर एक आर्टिक्ल लिखुंगा |
Related Post-
1- किसी भी मुसीबत से बाहर निकलने के लिए अद्भुत tips
2- बैंक से लोन रिजेक्शन का क्या reason हो सकता है |