Psychology Of Money | Money एक Emotion है ? Money Feeling है | जानिए Money आपके लिए क्या है ?
दोस्तों, आज हम एक ऐसे टॉपिक पर बात करने जा रहे है जिसके बारे मे हमारे समाज मे अजीबोगरीब अवधारनाए बनी हुई है | यदि आप सोच रहे है की मैं Money heist या rediff money और न ही spice Money के बारे मे बात करने जा रहा हूँ तो ऐसा नहीं है | आखिर क्या है Psychology Of Money ?
और न ही मैं आज के इस लेख मे How to earn money online के बारे मे बात करने वाला हूँ | क्योकि Earn Money online के बारे मे बहुत सारे article मिल जाएंगे | आज का टॉपिक थोड़ा हट कर है |
आज हम बात करेंगे Emotion Of Money और Psychology Of Money के बारे मे, आज हम बात करेंगे हम इंसान पैसे बारे मे Emotionally क्या सोचते है और यदि कोई पैसे की बात करता है तो हम और उस इंसान के बारे मे क्या सोचते है |
आज के इस दुनिया मे जहां पैसे के बिना इंसान एक कदम भी नहीं बढ़ा सकता वही हमारे समाज का एक बहुत बड़ा हिसा पैसे के बारे मे भावनात्मक रूप से बहुत गलत विचार रखता है |
आइये जानते है money को लेकर हमारे समाज मे अलग अलग लोगो की अलग अलग सोच (Psychology Of Money) क्या है |

Psychology of money
Money (पैसे) के बारे मे लोगो की सोच
दोस्तों, आपको बहुत अच्छी तरह पता है और आपने महसूस भी किया होगा कि लोगो ने हमारे समाज को 3 भागो मे बाँट रखा है lower class, Lower Middle Class, और Higher class | क्या आपको ये पता नहीं कि ये क्लास का बटवारा पैसे के आधार पर किया गया है न कि इंसान के ज्ञान या उसके संस्कार और कर्म पर | जिस इंसान के पास बहुत पैसा है वो सफल है बाकी सब असफल | ये है हमारे समाज के द्वारा दिया गया परिभाषा |
इसके अलावा एक बात सोचने वाली है जिस पर आपको विचार करना चाहिए | ऐसा क्यो होता है की जिसके पास पैसा है उसके पास कभी पैसे की कमी नहीं होती बल्कि उसके पास पैसे बढते चले जाते है और जो गरीब है वो हमेशा गरीब ही बना रहा जाता है | ये आकडा हर condition मे सही नहीं है लेकिन ज़्यादातर ऐसा ही होता है | आपको भी Psychology Of Money के बारे मे जानना चाहिए |
Thought about Money | Psychology about Money
दोस्तों इस लेख को लिखने का मकसद किसी भी व्यक्ति को अपमानित करना नहीं है और नहीं किसी व्यक्ति को ऊंचा और नीचा दिखाने का मकसद है |
आज मैं आपको सिर्फ यह एहसास दिलाने की कोशिश कर रहा हूँ की अमीर अमीर क्यो है और गरीब गरीब क्यो रह जाता है |
अब आते main मुद्दे पर जिसकी आज हम इस लेख मे बात करने वाले है | और वो ये है की हम और हमारा समाज पैसे (Money) को लेकर क्या सोच रखता है | इस बात को जानने के लिए कुछ और बातों पर डिस्कस करते है |
अमीरों की सोच (Positive Thought About Money)
आपको जानकर बिलकुल भी हैरानी नहीं होगी और न होनी चाहिए कि अमीर हमेशा पैसे की इज्जत करता है और उसको अपने जीवन के शुरुआती दिनो से ही पैसे कि इज्जत करना सिखाया जाता है | और समाज का कुछ तबका यानि गरीब इस बात को गलत सावित करने मे लगा रहता है | जबकि ये सही नहीं है | बात बस इतनी सी है की अमीर पैसे को अपने life का एक हिस्सा मान कर चलते है |
अमीरों के जीवन मे Money उतना ही important है जितना की उनके जीवन मे खाना पीना या education | वे Money को अपने जीवन के शुरुआती दिनो से या ये कह सकते है की उनको बचपन से ही सिखाया जाता है की पैसे का जीवन मे क्या महत्त्व है | इसलिए उनके पास पैसा होता है और वो और भी अमीर बनते चले जाते है |
Middle class या गरोबो की सोच (Negative Thought About Money)
इसके बिपरित अब समाज के उस बड़े तबके की बात करते है जो Money को लेकर हमेशा परेशान रहते है या struggle करते रहते है | क्योकि वो अपने बच्चो को, अपने घर मे सभी को Money को महत्तव न देने के लिए प्रेरित करते है | इसलिए इस बड़े तबके के बच्चे पैसे की जानकारी और पैसे के महत्त्व से अंजान रहते है जिसकी वजह से ये अपने जीवन मे हमेशा money को लेकर परेशान रहते है |
आइये जानते है कि आखिर ऐसा होता क्यो है क्यो अमीर लोग अपने बच्चो को शुरू से पैसे कि शिक्षा देने लगते है जबकि गरीब पैसे को बिलकुल भी महत्तव नहीं देते |
आखिर इस तरह कि सोच आती कहाँ से है
दोस्तों, सोच चाहे positive हो या negative हमारे दिमाग मे वही आता है जो हम रोज़मरा कि जिंदगी मे देखते है | आगे बढ्ने से पहले आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि इस पृथ्वी पर जितना भी पैसा है उसका 97% पैसा सिर्फ 3% लोगो के पास है और बाकी का बचा 3% पैसा 97% लोगो के पास है |
इस लाइन को तीन से चार बार पढ़ना क्योकि हो सकता है ये लाइन आपको एक बार मे समझ मे न आए अगर समझ आ जाये तो कमेंट जरूर करना और समझ मे न आए तो भी कमेंट करके जरूर पूछ लेना |
मेरा मानना है Money एक emotion है Money एक तरह कि feeling है जो हमे बचपन से हमारे माँता-पिता या अपने पीढ़ियों के द्वारा हमे दिया जाता है कैसे ? आइये step by step जानते है |
पैरेंट्स (मता-पिता) से
दोस्तों, मुझे नहीं पता आपके साथ ऐसी कुछ घटनाए बचपन से हुई है या नहीं लेकिन मेरे साथ होती रही है जिसे मैं आपके साथ share करना चाहता हूँ | बात है बचपन से आज तक की, जब मैं छोटा था उस समय जब भी मेरे हाथ मे पैसे आते मेरे parents कहते कि बेटा पैसा गंदी चीज है इससे बच्चे बियगड जाते है पैसा नही लेते आप तो सिर्फ खेलो और पढ़ाई मे मन लगाओ | पैसे के बारे मे सोचना गलत बात है | ठीक है भाई मैंने पैसे के बारे मे सोचना बंद कर दिया | लेकिन…….
जैसे ही मैंने अपना पढ़ाई complete किया मेरे घर वालो ने बोला बेटा अब पैसा कमाओ बिना पैसे के समाज मे कोई इज्जत नहीं है | जो कुछ है पैसा ही है |
मैंने कहा आपलोग ही तो बचपन से कहते आए हो कि पैसा गलत चीज है इसलिए मैंने तो पैसे के बारे मे सोचा ही नहीं | और आज अचानक पैसा कमाने कि बात कर रहे हो |
मैंने तो बचपन से अभी तक यह सीखा ही नहीं कि पैसा कैसे कमाना है | मैंने इतिहास, गणित , science कि पढ़ाई कि है और मैने हमेशा टॉप किया आप इन subjects के बारे मे पुछो |
लेकिन अब तो घर वालो को और समाज को पैसा चाहिए जो कि मुझे बचपन से कमाना सिखाया ही नहीं गया और न ही मनी कि इज्जत करना सिखाया गया | उस समय पैसा का नाम लेना भी गलत होता था आज वही पैसा सब कुछ है | अब मैं कहा से पैसे कमाना शुरू करू | दोस्तों यही कारण है कि हमारे समाज मे गरीबी है और धनवान लोगो कि संख्या इस दुनिया मे कम है |
हमारे आस-पास के Society(समाज) से
यदि हम बचपन से कमाने कि सोचते है तो हमारे समाज के लोग हमाँरे माता-पिता या घरवालो को ताना कसने लगते है | उनका यह कहना होता है कि देखो ये अपने बच्चो को पढ़ाने लिखाने पर ध्यान नहीं दे रहे अभी से पैसे कमाने के लिए काम करवाने लगे | इनको पैसे कि इतनी भूख है | भाई पढ़ने के बाद भी तो पैसे ही कमाना है तो अभी से क्यो नहीं |
जिस पैसे के बारे मे हमे पैदा होने से बड़े होने तक कुछ भी नहीं सिखाया गया उसको आप अचानक कैसे कमा सकते हो | जब एक बच्चा पढ़ाई के साथ खेल सकता है मनोरंजन कर सकता है | उसी तरह से बच्चो को पढ़ाई के साथ money का भी ज्ञान देना चाहिए | और बच्चे सीख सकते है | आपका इस पर क्या विचार है | कमेंट करके जरूर बताए | और आपको भी Psychology Of Money के बारे मे जानना चाहिए |
मूवी(फिल्मों) से
दोस्तों मैंने बचपन से जितनी भी फिल्मे देखी है उसमे एक बात common देखी है वह यह है कि फिल्म का negative role करने वाला एक्टर जिसको हम आम तौर पर बोल चाल कि भाषा मे गुंडा कहते है उसको हर फिल्म मे अमीर दिखाया जाता है | और जो इंसान अच्छा काम काम करता है यानि हीरो उसको हमेशा एक गरीब या साधारण इंसान ही दिखाया जाता है ऐसा क्यो | आखिर क्या है हिन्दी फिल्म जगत के लोगो का Psychology Of Money | इस पर भी विचार किया जाना चाहिए |
क्या जिसके पास पैसा होता है वी इंसान अच्छा नहीं हो सकता ? क्या जो इंसान अच्छा अच्छा है उसके पास पैसा नहीं हो सकता क्या ?
आपको यह बात अच्छि तरह पता है हमारा समाज फिल्मों कितना जल्दी follow करता है | खास तौर से हमारा युवा वर्ग, teen age के बच्चे |
आखिर Money को लेकर फिल्म मे ऐसी negative thought क्यो डाला जाता है | इसी फिल्म को देख कर हमारे घर वाले भी यही कहते है बेटा पैसा बहुत बुरी चीज है | अगर पैसा बुरी चीज है तो फिर कमाने के लिए क्यो कह रहे हो |
मुझे लगता है कि मैं अकेला ऐसा इंसान नहीं हूँ जिसके साथ ये घटनाए घटी बल्कि आप सभी इस तरह कि activity का हिसा रहे होंगे |
हमारे स्कूल के टीचर से
किसी भी शिक्षा कि शुरुआत हमारे घर से होती है | हमारी तो हो चुकी थी अब बचाखुचा कसर है वो स्कूल के टीचर के द्वारा किया जाना था | जब हम स्कूल मे गए वहा भी हमे यही सिखाया गया कि पैसा बहुत बुरी चीज है इससे दूरी बनाकर रहना अभी आपको सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना है | हमारे गुरु जी तो यहा तक कह गए कि पैसा हाथ का मैल है इससे दूर रहो वरना आप सभी के हाथ गंदे हो जाएंगे | ये है हमारे देश के टीचर के Psychology Of Money |
दोस्तों, हाथ तो गंदा हुआ नहीं लेकिन पैसा भी नहीं आया | आए भी कैसे पैसा हाथ का मैल जो था | वही गुरु जी आज मिलते है तो पूछते है बेटा क्या कर रहे हो कितना पैसा कमा रहे हो ?
अपने गुरु जी से इतना कह देते है सर बस ज़िंदगी चल रही है | आपको भी पता है अब गुरु जी से यह तो कह नहीं सकते कि आपने ही तो कहा था कि पैसा हाथ का मैल है | उस मैल को अपने साथ कैसे ले कर चल सकते है |
हम Money को गलत क्यो कहते है
जैसा कि हमने अभी अभी ऊपर इस बात पर चर्चा किया कि पैसे को हमारे समाज मे या हमारे आस-पास मे हर जगह गलत निगाह से देखा जाता है | चाहे वो हमारे माता-पिता हो या हमारा समाज या हमारे स्कूल के टीचर या हमारे हिन्दी जगत कि फिल्मे |
हर जगह पैसे वालो को या अमीर लोगो के बारे यह कहा जाता है कि यह बहुत पैसे वाला है यह सही आदमी नहीं है इसके अंदर व्यवहार नहीं है |
दोस्तों हमारे दिमाग मे बचपन से ही Money को लेकर negative सोच डाला गया है | तो आज हम पैसे कैसे कमा सकते है | अगर आप Low Of Attraction पर विश्वास करते हो तो यह बात तो सही है जो चीज हम बचपन से सोचते आ रहे है वही चीज आपके और हमारे साथ होना है |
बच्चो के लिए Money का Importance
जहां तक मेरा मानना है कि हम जिस चीज के बारे मे अपने आने वाले generation को सिखाएँगे, आने वाली हमारी पीढ़ियाँ वही करेंगी और वैसा ही करेंगी जैसा कि हम उनको सिखाएँगे |
हम ऐसा क्यो नहीं करते कि जिस तरह से हम अपने बच्चो को बाकी सभी विषयों के बारे मे सिखाते है, जैसे उनको समाज मे कैसे बोलना, कैसे नौकरी की तैयारी करनी है, कैसे उनको आने वाले अपने जीवन मे बिज़नस करना है |
उसी तरह हम अपने बच्चो को पैसे के बारे मे एक अच्छी समझ दे ताकि आने वाले समय मे उनकी लाइफ मे पैसे (money) को लेकर सोच negative न हो और आने वाली पीढ़ियाँ पैसे को लेकर बहुत ज्यादा परेशान न हो |
Affirmation about money
यदि आप Low of Attraction पर विश्वाश करते है तो आपको पैसे के बारे मे भी हमेशा positive सोच रखनी चाहिए | और daily routine मे आपको पैसे के बारे मे हमेशा नेगेटिव सोचने के बजाय हमेशा सकारत्म्क सोच रखना चाहिए | और प्रतिदिन आपको कुछ affirmation बोलते रहना चाहिए |
जो आप बोलते है, आप लिखते है, वो आपके subconscious माइंड मे फीड हो जाता है और वही feeling आने वाले समय मे आपके जीवन मे सही होकर उतरता है | इसलिए नीचे कुछ affirmation दे रहा हूँ जिसे आपको रोज सुबह 10 से 15 बार आपको बोलना और लिखना चाहिए |
इसे भी पढे- क्या आप भी करते है Online शॉपिंग तो रहे सावधान नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान |
Affirmation (English मे)
- I am money magnet.
- Money flows freely around me.
- There is always more than enough money in my life.
- I am Financially Free.
- My Income Is Increasing constantly.
- I am connected to the Universal supply of money.
Affirmation (हिन्दी मे)
- मैं बहुत अमीर हूँ, मुझे रोज नया धन प्राप्त होता है |
- मैं धन को अपनी ओर आकर्षित करता हूँ |
- मैं धन के बृद्धि के लिए हमेशा प्रयाश करता हूँ और बहुत धन कमाता हूँ |
- मेरे पास धन कमाने के बहुत सारे तरीके है |
- मैं आभारी हूँ कि मेरे जीवन मे पैसा इतनी जल्दी आ रहा है |
- मैंने जितना धन चाहा उतना धन पाया |
- मैं बहुत अमीर और समृट्ठ हूँ |
- मैं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हूँ |
दोस्तों इसके अलावा भी बहुत सारे Affirmation है आप अपने जीवन मे जो कुछ भी चाहते है उस चीज को आज से महसूस किया करो | मेरा पूरा विश्वास है आपका हर सपना पूरा होगा |
इसे भी पढे- अगर आप पैसा Investment की सोच रहे है तो आपको रखना होगा इन बातों का खास ध्यान |
Money के बारे मे अपनी सोच कैसे सही करें
दोस्तों, यदि आप इस समाज मे पैसे (Money) के बारे मे अपनी सोच को सही करना चाहते है तो हमे और आपको root लेबल से अपने सोच मे परिवर्तन करना होगा | हमे अपने घर के छोटे बच्चो को मनी के बारे मे अच्छा सोचने को सीखाना होगा वजाय इसके बजाय की “पैसा हाथ का मेल है “
इस समाज मे हमे पैसे और मनी के बारे सोचने वाले बच्चो को motivate करना चाहिए उस सोच को सही दिशा देने की जरूरत है |
हमारे हिन्दी फिल्म बनाने वाले directors को चाहिए की वो हिन्दी फिल्मों मे अमीर इंसान को भी अच्छा काम करते हुये दिखाये |
क्योकि हमारे समाज मे एक और भी अवधारणा बनी हुई है जो इंसान ईमानदार है वो अमीर नहीं हो सकता है | और ज्यादा पैसा कमाने के लिए इंसान को गलत काम करना पड़ता है | इस तरह की अवधारणा को बदलना होगा |
आज हमरे समाज मे लोग सेक्स ज्ञान को बच्चो के education का हिस्सा बनाने को तैयार है लेकिन पैसे के बारे (Psychology Of Money)मे बच्चो को सिखाने के बारे मे कोई बात नहीं करता और न ही करना चाहता है | ऐसा क्यो, यह एक बहुत बड़ा सवाल है ?