दोस्तों, आज के इस आर्टिक्ल (FairMoney Loan कैसे मिलेगा) मे फिर से आपका स्वागत करते है आज हम इस लेख मे बात करने वाले है ऐसे Loan app की जिसके द्वारा आपको सिर्फ 5 मिनट मे रकम मिल जाएगी | और आपको छोटे- मोटे रकम के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना होगा |

FairMoney Loan कैसे मिलेगा
आज के इस लेख मे आप जानेंगे FaiMoney app से लोन कैसे मिलेगा , FairMoney से लोन कैसे ले ? FairMoney से loan लेने पर कितना interest देना होगा | FairMoney से लोन कितने दिनो के लिए मिलेगा | तो आइये दोस्तो सबसे पहले जानते है की FairMoney लोन app क्या है और कैसे काम करता है |
आज आप हो या हम बिना पैसे के अपने जीवन मे एक कदम भी नहीं चल सकते है | पैसा तो हर कदम पर चाहिए होता है | कभी कभी आपने अपने रियल लाइफ मे भी ऐसा समय देखा होगा जब आपको पैसे की जरूरत रहती है लेकिन आपको अपने किसी भी करीबी से हेल्प नहीं मिली होगी | यहा तक की आपके साथ हर दिन बिताने वाला आपका दोस्त भी आपको पैसे देने से माना कर दिया होगा |आप के हर problem को solve करने के लिए हम आपके लिए नए नए article ले कर आते रहेंगे |
इसे भी पढे- IDBI Bank से Business लोन कम ब्याज पर लेने के यहाँ click करें |
सोचो दोस्तों ऐसे मे कैसा महसूस होता है | जब छोटे से रकम के लिए भी आपको अपने दोस्तों और रिसतेदारों के सामने हाथ फैलाना पड़ता है | इसलिए आपको जानना चाहिए कि (FairMoney Loan कैसे मिलेगा)
FairMoney laon App क्या है-
FairMoney Loan एक mobile app है जिससे आप instant लोन ले सकते है | FaiMoney लोन app NBFC मे registered और RBI के guide Line के तहा काम करता है और यह app आपको 750 रुपये जैसी छोटी रकम से लेकर 50 हजार तक का लोन देता है |
मुझे नही लगता मित्रों की इतनी छोटी रकम किसी और app से आप ले पाएंगे | इस बात से इस app के service के बारे मे जान सकते है की अब तक इस app को 5 million से भी ज्यादा लोगो ने 5 स्टार ratting के साथ download किया है |
FairMoney से कितना लोन मिलेगा-
यदि आप FairMoney से लोन लेते है तो आपको यहाँ बहुत ही छोटी रकम 750 रुपये से लेकर 50 हजार तक का लोन मिल सकता है |
कितने समय के लिए लोन मिलेगा-
चुकी यहाँ रकम बहुत ज्यादा नहीं मिलती है (max 50 हजार तक का लोन मिलता है) इसलिए समय भी बहुत ज्यादा नहीं है | आपको रकम वापिस करने के लिए 61 दिन से लेकर 180 दिनो के लिए लोन मिलेगा | जो की रकम के हिसाब से सही है |
इसे भी पढे- बिना ब्याज PhonePe से लोन कैसे मिलेगा |
FairMoney से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा-
यदि आप FairMoney से लोन लेते है तो आपको 12% से 36% तक का लोन देना होगा | यह ब्याज दर आपके लोन की रकम और कितने समय मे वापिस करेंगे इस बात पर भी निर्भर करता है |
Processing Fee-
FairMoney आपसे 0.2% से 12% (+जीएसटी)तक का processing’ fee लेता है | ये भी निर्भर करता है आपके credit इतिहास पर | दोस्तों हर app और बैंक का अपना processing fee होती है | इस नियम के अनुसार इस app के द्वारा भी एक minimum फी ली जाती है |
FairMoney से लोन लेने की योग्यता क्या है-
FairMoney से लोन लेने के लिए बहुत कुछ नहीं चाहिए यदि आपको इससे लोन चाहिए तो आपके पास
- एक स्मार्ट फोन होना चाख़िए
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा की होनी चाहिए |
Documents (दस्तावेज़)-
FairMoney से लोन लेने के लिए min. Documentation है | इससे कम किसी app की नहीं है और न ही किसी बैंक की है | सबसे पहले तो आपके पास –
- आधार कार्ड
- PAN kard
इसे भी पढे- लोन लेने से अच्छा है यहाँ से पैसे कमाना सीखें लाखों कि income होगी |
FairMoney से ही लोन क्यो ले-
- आप कही से कभी भी लोन अप्लाई कर सकते है।
- इसमें आपसे क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती।
- इसमें आपको 5 मिनट में लोन मिल जाता है।
- किसी तरह की कोई गारंटी नहीं देनी है
- किसी तरह के hidden charge नहीं है |
- पर्सनल लोन के साथ बिज़नस लोन भी मिल जाता है |
- लोन अप्रूव होते है पैसे सीधे अकाउंट में आ जाते है।
How to sign up on FairMoney app
- FairMoney से लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल मे इस app को download करना होगा इसके बाद नीचे कुछ step दिये जा रहे है जिनको फॉलो करके आप आराम से लोन approve करा सकते है |
अपने फोन मे FairMoney Loan App को Google Play Store से download करें |
अपने phone नंबर के साथ sign Up करें |
अब अपना secure PIN generate करें
इसके बाद अब आप FairMoney अप्प के होम page से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
How to apply for a fairMoney Loan-
- FairMoney के home page से लोन apply पर क्लिक करें |
app के द्वारा पुछे गये कुछ आसान से सवालों का जवाब दें |
आपकी identity verify होने के बाद आप अपने लोन offer को चुने |
और अपने लोन रकम को और EMI को sallect करें |
लोन ऑफर को accept करें | - अब अपना बैंक detail भरें |
- 5 मिनट मे आपका लोन approve हो जाएगा
- अब लोन की रकम आपके खाते मे ट्रान्सफर हो जाएगी |
इसे भी पढे- ये संकेत बताते है कि आप कर्ज कि जाल मे फँसते जा रहे है |
Help Line Number
help@fairmoney.in
from 9am-5pm every Mon-Fri.
दोस्तों, आज के इस लेख (FairMoney Loan कैसे मिलेगा) मे आपने पढ़ा FairMoney से लोन कैसे ले कितना ब्याज लगेगा | और कितना समय के लिए लोन मिलेगा और लोन लेने का प्रोसैस क्या है |
दोस्तों मैं कोशिश करता हूँ Personal Finance से related हमेशा कुछ न कुछ नया आपको देता रहू ताकि आपको किसी तरह का financial Problem न झेलनी पड़े | चाहे वो लोन से संबन्धित हो या earning से संबन्धित या फिर इनवेस्टमेंट से related |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |
Related Post-
1- कम पूंजी मे शुरू होने वाले Business Ideas के ,
2- जानिए bank loan application reject क्यो होता है | आप कभी मत करना ऐसी गलती |
3- आज ही ले केनरा बैंक से बिज़नस लोन | कम ब्याज पर दे रहा है लोन |