दोस्तो, आज PaySense app से लोन कैसे ले , यह app कैसे काम करता है ? कितने percent ब्याज पर लोन देता है ? और कितने समय के लिए लोन मिल सकता है ? इस app से लोन लेने के क्या क्या फायदे है ? और कितने समय मे लोन का पैसा आपके account मे आ जाएगा | PaySense Pay लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?PaySense से online लोन कैसे लेते है PaySense Pay के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है,
PaySense Pay के फायदे क्या – क्या है ? PaySense Pay से आपको कितना कैश बैक मिलेगा और PaySense app कितने तरह का लोन देता है ? Processing fee और return करने का क्या नियम है |आज इन सभी topic के बारे मे जानेंगे PaySense App क्या है, और इससे लोन कैसे लेते है ?
PaySense Loan क्या है
आइये जानते है PaySense लोन app क्या है और यह कैसे काम करता है | दोस्तों यह एक मोबाइल base लोन app है जिससे आप कम ब्याज डरो पर आसानी से लोन ले सकते है | यह एक मुंबई based संस्था है जिसका उदेश्य मिडिल क्लास लोगो को financially help करना है | इस app से आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है | बस इसके लिए आपके पास इतनी income होनी चाहिए जिससे आसानी से आप लिए हुये लोन को चुका पाये |
इसे भी पढ़े- घर बैठे ऑनलाइन काम करके लाखो रुपए कमाने का अद्भुत तरीका |
PaySense App कैसे काम करता है
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन app को use करने के लिए आपको सबसे पहले उसको download करना होता है उसके बाद उनके द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को upload करने के बाद आप उसका इस्तेमाल करके लोन का लाभ ले सकते है या जो भी service दे रही है उनका लाभ ले सकते हो | आपको यहाँ कुछ स्टेप्स दिये जा रहे है जिनको फॉलो करके आप PaySense app से लोन लेने का फाइदा उठा सकते है |PaySense से online लोन कैसे लेते है मे जानते है step by step |
- PaySense app को आप अपने smartphone मे download कर सकते है | यह app Google Play Store से Download करने के बाद इसे open कर के अपना Mobile Number डाल कर verify कर ले |
- PaySense app को open करके आप उस पर अपने आप को register कर ले |और उसमे जो भी information मांगा जा रहा है उसे fill करें |
- जैसे ही आपका registration पूरा हो जाएगा आपके सामने लोन apply ऑफर का ऑप्शन आयेगा | जिसमे कई loan category के ऑप्शन होंगे |
- आपको जो भी लोन चाहिए उसको select कर लें |
- उसके बाद उसमे जो भी जानकारी मांगी जाती है आप उसको fulfill करें |
- अब आपके application को review मे डाल दिया जाता है थोड़े ही देर मे आपका लोन अप्रूव हो जाता है | और आपके account मे पैसे transfer हो जाता है |
- अब आप loan amount को अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें |
इसे भी पढ़े- PhonePe से बिना ब्याज लोन कैसे ले ?
PaySense app से लोन कितना मिलता है
किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपको कितना लोन मिलेगा यह काफी हद तक आपके income पर निर्भर करता है और साथ मे ही आपका CIBIL score या credit report कितना है या कैसा है इस बात पर भी निर्भर करता है | यहाँ से आप 5 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते है | आपको सबसे पहले 5 हजार का लोन मिलता है उसके बाद आप जैसे ही ये amount refund करते है आपका लोन amount बड्ता चला जाता है |
PaySense से लोन कितने समय के लिए मिलता है
Friends, PaySense या कोई भी app जब आपका लोन approve करता है तो आपके income और credit score कितना है इस पर भी निर्भर करता है | अगर बात करे duration की तो यहाँ से आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने के लिए आपको लोन मिल सकता है |
PaySense से लोन कितने parcent पर मिलता है
जब आप किसी भी बैंक से लोन लेते है तो उसका ब्याज दर आपके income और आपके CIBIL score पर निर्भर करता है | PaySense लोन आको 16% के interest राते से मिल सकता है बाकी आपका cibil score decide करता है |
इसे भी पढ़े- Google Pay से ऑनलाइन लोन कैसे लेते है |
Features-(PaySense से लोन क्यो लेना चाहिए )
PaySense app से लोन लेने के लिए आपको सबसे बड़ा फाइदा यह है की यदि आप इस app को इस्तेमाल करके लोन का apply करते है तो आपको मिनटों मे लोन approval मिल जाता है |और भी इसके बहुत सारे features है जिसको जानने के बाद आप निश्चित ही इस app का इस्तेमाल करना चाहेंगे –
- आपको कई प्रकार के लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन आदि मिल जाते है |
- आप कुछ ही मिनिटो में अपना अकाउंट बनाकर लोन के लिए apply कर सकते है |
- बहुत ज्यादा document की जरूरत नही है |
- लोन लेने के लिए आपको सिर्फ PAN Card और Aadhar card की ज़रुरत होगी |
- 1 लाख तक के रकम पर कोई ब्याज नही है |
- EMI सुबिधा उपलब्ध है |
- किसी भी तरह के गारंटी की जरूरत नही होती है |
PaySense-Eligibility
आप किसी भी बैंक से ऑनलाइन लोन ले रहे है या लेना चाहते है आपके लोन लेते की योग्यता लगभग समान ही रहती है |
- 23 साल से ज्यादा की उम्र हो
- भारत का नागरिक हो |
- Salaried या सेल्फ employed होना चाहिए जिससे की लोन आराम से चुका सकें |
- 20 हजार से ज्यादा की income हो |
- CIBIL score अच्छा होना चाहिए | (CIBIL score के बारे मे पूरी जानकारी के लिए यहाँ click करें)
PaySense-Documents (दस्तावेज़)
- आधार कार्ड (जरूरी नही , आधार का नंबर भी चलेगा )
- PAN कार्ड (Mandatory)
- Email address जिसके थ्रू आपसे conversation किया जा सके |
- Net banking login Information for your salary account
- Address Proof (आधार कार्ड , पासपोर्ट )
इसे भी पढ़े- KreditBee से 5 मिनट मे लोन apply करें |
PaySense-Repayment
जब आप लिए हुये लोन amount को सही टाइम से लौटा देते है तो आपको किसी भी तरह का कोई पेनाल्टी नही देना होता है | लेकिन अगर आने repayment करने मे देर किया तो आपको paynalty देनी पद सकती है | और आपको दुबारा लोन मिलने मे प्रोब्लेम होगी | और साथ मे आपका CIBIL सकोरे भी नीचे गिरता चला जाएगा |
PaySense- Costumer Care No
दोस्तों यदि आपको Paysense से लोन लेते समय या लेने के बाद किसी भी तरह की प्रोब्लेम आती है तो आपको उनके helpline number या मेल द्वारा संपर्क करना चाहिए |
Friends, आज के लेख दोस्तों PaySense से online लोन कैसे लेते है आज के इस लेख मे आने जाना कि PaySense से लोन कैसे लेते है | और इसको कहा कहाँ इस्तेमाल कर सकते है और भी इस aap जुड़ी हुई चीजे | इसके बाद भी आपको किसी तरह का कोई confusion हो तो आप comment box मे कमेंट करके पूछ सकते है |
Note- इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |