दोस्तों आजकल आपलोग पर्सनल Personal loan के बारे मे बहुत सुन रहे होंगे और इस समय तो social media पर भी Advantage Of Online Personal Loan In Hindi के बहुत सारे प्रचार आते है | इसी बात से आप समझ सकते है Advantage Of Online Personal Loan In Hindi . और सबकुछ कितना आसान हो गया है |
और online Personal loan लेने के बहुत सारे फायदे भी है | इसी कारण युवा नौकरी करने वाले और बिज़नस करने वालो मे ज्यादा पसंद किया जा रहा है | क्या आपको पता है कि आखिर लोग ऑनलाइन Personal loan को क्यो पसंद कर रहे है |

Advantage Of Taking Online Loan
अगर आपको भी इन फ़ायदों के बारे मे पता चल जाये तो आप भी ऑनलाइन ही Personal loan लेना फसाद करेंगे | तो आइये देखते है ऑनलाइन Personal loan लेने से क्या फायदा है और लोगो का झुकाव क्यो बढता जा रहा है |
इसे भी पढ़े- Personal Loan लेने से पहले आपको ये बातें जान लेना चाहिए ताकि बाद मे पश्ताना न पड़ें |
24×7 availability
bank से Personal loan लेने के अपेक्षाकृत ऑनलाइन Personal loan लेना इसलिए भी बहुत आसान हो ज्ञ है क्योकि ऑनलाइन Personal loan आप घर बैठे कभी भी अप्लाई कर सकते है | और टाइम का भी bondation नहीं रहता है दिन मे चाहो तो दिन मे apply कर लो और यदि कोई emergency है , या आप किसी तरह के प्रोब्लेम मे है तो रात मे भी अप्लाई कर सकते हो |
मतलब ये हुआ की आप सप्ताह के 7 दिन और 24 घंटे ये सर्विस ले सकते है | इसके बिपरित यदि आपको offline Personal loan लेना हो हो आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे | इसलिए ऑनलाइन Personal loan लेना आसान है और कितने सारे फायदे भी है |
Personal loan लेने वाले के लिए सुबिधाजनक
यदि आप बैंक जाकर Personal loan लेने की सोचते है तो आप को बहुत सारे formalities करने पड़ते है |लेकिन यदि आप ऑनलाइन Personal loan लेने की सोचते है तो आपको कहीं भी भाग दौड़ करने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही सबकुछ करके Personal loan का रकम अपने खाते मे मँगवा सकते है | इस तरह से Advantage Of Online Personal Loan In Hindi का फायदा उठा सकते है |
इसे भी पढ़े- CASHe से लोन कैसे मिलेगा | और इससे लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा |
Physically भागदौड़ नही है
आपको अच्छी तरह पता है की आज की भागदौड़ की दुनिया मे किसी के पास भी इतना टाइम नही नहीं है इसलिए आपको ऑनलाइन Personal loan ही लेना चाहिए क्योकि ऑनलाइन Personal loan लेने के लिए आपको कहीं भी भागदौड़ करने की जरूरत नही होती होती है | जबकि बैंक मे जाकर Personal loan लेना चाहे तो आपको महीनों बैंक के चक्कर लगाने पद सकते है |
कम से कम दस्तावेज़
जहां तक बात करें Documents की तो आपको यहाँ बहुत ही कम documents की जरूरत पड़ती है जबकि ऑफलाइन बाँकों से Personal loan लेने जाओ तो वो आपको कागजों मे ही उलझा कर रख देते है | और यदि किसी सरकारी बैंक से Personal loan लेने कि सोच रहे हो तो Personal loan लेना भी आपके लिए किसी सपने से कम नही होगा और वो भी सपना आपका पूरा नहीं होगा | क्योकि सरकारी बाँकों मे काम कम और दिखावा ज्यादा होता है |
CIBIL score क्या होता है ? Loan लेने मे CIBIL Score कैसे काम करता है |
इसी के समकच्छ यदि आप ऑनलाइन Personal loan लेने कि सोच रहे है तो आपको सिर्फ कुछ ही जरूरी डॉकयुमेंट कि जरूरत पड़ती है जैसे- आधार कार्ड, PAN कार्ड, ID proof इसके अलावा सैलरी स्लीप बस | इसके बाद आपका Personal loan रकम आपके account मे |
छोटा से छोटा Personal loan मिल जाता है
दोस्तों ऑनलाइन Personal loan लेने का एक ये भी फायदा है कि आप जितनी रकम चाहते है उतना रकम आपको मिल जाता है | काओ Personal loan app तो ऐसे भी है जो आपको 1 हजार तक का भी Personal loan देने कोतैयार है और अगर आपको ज्यादा loan चाहिए तो वो भी आपको ऑनलाइन मिल सकता है | जबकि ऑफलाइन मे आपको कुछ लिमिट से कम रकम नहीं मिलेगी |
कम ब्याज दर
ऑफलाइन के comparison मे ऑनलाइन आपको कम ब्याज पर Personal loan मिल जया करता है इसका एक बहुत बड़ा कारण ये भी है कि बैंकिंग के क्षेत्र मे भी बहुत ज्यादा कॉम्पटिशन हो गया है |
Fast process
ऑफलाइन Personal loan लेने के लिए आपको महीनो बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है जबकि ऑनलाइन Personal loan आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 दिन मे मिल सकता है यहाँ तक कि कई बैंक तो ऐसे भी है जो आपको 15 मिनट मे Personal loan का रकम देने को तैयार है | बस आपका documentation पूरा होना चाहिए | मुझे नही लगता कि आपको इतना फास्ट किसी भी बैंक मे जाकर ऑफलाइन आपको Personal loan कि रकम मिल सकती है |
इसे भी पढ़े- KreditBee app लोन से लोन कैसे लिया जाता है |
कम समय मे Personal loan की रकम आपके खाते मे
जैसा कि मैंने अभी अभी ऊपर इस बात कि चर्चा किया था कि आपको ऑनलाइन Personal loan 15 से 29 मिनट मे भी मिल सकता है जबकि ऑफलाइन Personal loan लेने के लिए आपको महीनो बैंक के चक्कर लगाने पड़ सकते है | इसलिए आपको ऑनलाइन Personal loan लेने से समय कि काफी बचत होती है |और यदि आपको किसी तरह कि emergency हो तो ऑनलाइन से बेहतर कुछ भी नही हो सकता |
आसानी से तुलना कर सकते है
जब भी आप किसी समान को खरीदने जाते है चाहे वह कोई भी समान हो त्यो आप कई दुकानों पर उसका rate पता करते है ताकि आपको समान कम rate मे अच्छी quality का मिल जाये |
ठीक ऐसे ही जब आपको Personal loan लेना हो तो आपको कई companies से सारी चीजों कि तुलना करनी चाहिए | जैसे कौन सा बैंक आपको कम ब्याज पर Personal loan दे सकता है कौन जल्दी दे सकता है या कौन सी बैंक है जो आपके सुबीधानुसार आपको सेवा दे पा रही है |
ये सारी तुलनाए ऑफलाइन मे बहुत मुसकिल हो जाएगा क्योकि आपको हर बैंक मे चक्कर काटना पड़ेगा जिस बैंक कि सुबिधा के बारे मे आप जानना चाहते है | लेकिन यदि आपको ऑनलाइन Personal loan लेना है तो आपको घर बैठे ऑनलाइन सारी छीजे चेक कर सकते है |
Emergency के लिए बहुत अच्छा
ईश्वर न करें कि आपको ऐसी emergency आए कि आपको Personal loan लेना पड़े लेकिन मान लो आपको कभी urgent मे Personal loan लेना हो तो आप ऑफलाइन बैंक मे जाकर कभी भी नही ले सकते | अचानक पड़ी जरूरत पर ऑनलाइन Personal loan आपके लिए वरदान सवित हो सकता है | ऑनलाइन Personal loan लेना चाहते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 3 से 5 दिन मे Personal loan मिल सकता है | और यदि कम समय कि बात करें तो 15 से 20 मिनट मे भी Personal loan मिल सकता है | ये सारी चीजें निर्भर करती है आपके credit score पर और credit history पर |
इसे भी पढ़े- Instant Personal लोन कैसे मिलेगा |
कम income पर भी Personal loan मिल जाता है
आपकी जरूरत के हिसाब से यदि आपकी income कम भी है तो ऑनलाइन आपको Personal loan मिल सकता है जबकि ऑफलाइन मे जो भी उनका criteria है उससे कम कि income पर आपको Personal loan नही मिल सकता है | यदि आप 12 से 15 हजार महीने भी कमा रहे है तो आपको ऑनलाइन Personal loan मिल सकता है |
दोस्तों आजके इस लेख मे आपने जाना की ऑनलाइन Personal loan लेने के क्या क्या फायदे है | आपको जब भी लोन की जरूरत हो तो आप ऑनलाइन personal loan के लिए कोशिश कर सकते है |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |