दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे Rufilo App Se Loan Kaise Le लेकिन इससे पहले ये समझना जरूरी है की आखिर Rufilo app ही क्यो |
दोस्तों जब कभी अपने दोस्तों के बीच मे आप बैठे हो और बात पैसे की चल रही हो और आपके जेब मे पैसे न हो तो आपको कैसे फील होता है | जाहिर सी बात है बहुत ही शर्मिंदा होना पड़ता है लेकिन यदि आप को इस समय पैसे की जरूरत है और आप किसी ऐसे सुविधा की तलाश मे है जहां से आप को पैसा मिल सके तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है |

Rufilo App Se Loan Kaise Le
क्योकि आज हम आपको इस लेख Rufilo App Se Loan Kaise Le मे एक ऐसे app के बारे मे बताने जा रहे है जिससे आप छोटे रकम का भी लोन ले सकते हो | और उस रकम को वापिस करने के लिए आपके पास टाइम भी पर्याप्त मिल जाता है | जिससे आपको कोई problem नही होगी |
Rufilo लोन App क्या है
Rufilo एक Non Banking Finance कंपनी है ( NBFC ) जो कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेगुलेट किया जाने वाला कंपनी है ।यह app उन भारतीय युवाओं के लिए है जो अभी banking सुविधा से वंचित है Rufilo उनके लिए एक credit amount system ले आकर आया है | जिससे आप 5 हजार से 25 हजार तक का लोन ले सकते हो |
Rufilo Loan app से लोन लेने से आपको एक और भी बहुत बड़ा फायदा है | फायदा यह है की आप इससे लोन ले कर अपना क्रेडिट score भी improve कर सकते हो | अब आपके दिमाग मे एक सवाल आता होगा की लोन लेने से क्रेडिट और CIBIL score मे4 कैसे सुधार हो सकता है | जी हा ये प्रश्न उठना स्व्भाविक है |
इसे भी पढे- खराब credit score के बाद भी आपको लोन मिलेगा बस करना होगा ये काम |
दोस्तों जब आप Rufilo app से लोन लोगे तो आपको 25 हजार की रकम पर 24 महीने का टाइम मिलता है जो की प्रायप्त समय है | जब आपको प्रयाप्त समय मिलेगा तो आप टाइम से लोन चुका देंगे जिससे आपका क्रेडिट score increase हो जाएगा |
Rufilo Loan – से लोन कितना मिलेगा
दोस्तो जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया की यह एक छोटा credit लोन app है इससे आपको 5 हजार से 25 हजार तक का लोन मिल सकता है | जिससे आप अपनी अचानक छोटी मोती जरूरत को पूरा कर सकते है |
Rufilo app- Interest Rate (ब्याज दर )
यदि आप Rufilo app से लोन लेते हो तो आपको 18% वार्षिक ब्याज के हिसाब से आपको EMI चुकाना पड़ेगा | ये ब्याज की रकम बहुत ज्यादा नहीं है | क्यो की आप भी जानते हो की और लोन app 40 से 50% तक का वार्षिक ब्याज ले रहे है |
Example : अगर कोई 10000 Rs की लोन लेते है तो उसका Processing Fees 8 % के हिसाब से और Interest Rate 18% वार्षिक ब्याज के हिसाब से और 3 महीने की लोन पर आपको 10,450 Rs (मूलधन और ब्याज सहित ) Repayment करना होगा |
इसे भी पढे- IndiaLends से Personal लोन लेने के लिए क्या करना होगा |
Rufilo Loan- Repayment
Rufilo app आपको आपका लोन वापिस करने के लिए 3 महीने से 24 महीने का टाइम मिलता है जो लोन रकम के according प्रायप्त है | दोस्तों आप पढ़ रहे है Rufilo App Se Loan Kaise Le
Rufilo Loan- Eligibility
- Rufilo app से लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यता की जरूरत है |
- उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए |
- Income कम से कम 12 हजार होनी चाहिए
- भारत का नागरिक हो |
Rufilo Loan- Documents (दस्तावेज़)
- आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- PAN कार्ड होना चाहिए |
Rufilo Loan- Features
- Instant Loan approval within 5 मिनट
- Rufilo app से आपको 100% Insatnt Credit Approval मिलने की संभावना है
- Professional team का support
- Instant Verifiction और fast transaction
- Multiple Repayment Option जैसे कि आप UPI , Bank Transfer , Paytm , Debit Card , NEFT, Net Banking के द्वारा कर सकते हो
- Credit Card आपको Virtual Digitally मिल जाती है और अप्य इसको अपनी मोबाइल app से manage कर सकते हो |
इसे भी पढे- अपने आप को चेक करिए कहीं आप कर्ज के जाल मे तो नहीं फँसते जा रहे है |
Rufilo Loan – कौन कौन ले सकता है
दोस्तों रुफिलों app से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ eligibility criteria ही पूरा करना है उसके बाद आप आराम से लोन ले सकते हो बस आपके पास PAN कार्ड , और आधार कार्ड होना चाहिए | साथ मे यदि आप जॉब करते है तो आपकी मिनिमम income 12000 होनी चाहिए | और यदि आप self employ है तो 15000 होना चाहिए |
Rufilo Loan – लेने का क्या Process है
सबसे पहले आप Playstore से Rufilo app इंस्टॉल करें। Rufilo Loan app को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले | और Sign up करें |
अब OTP के जरिये Login करें | और अपनी सामान्य जानकारी भरे जो की app के द्वारा मंगा जाये । उसके बाद Loan select करें |
आपके जरूरत के हिसाब से जो भी Offer उपलब्ध है वह Loan Amount चुने। बैंक डिटेल भरें | पूरी detail भरने के बाद आपका application review के लिए जाएगा और within 10 minute मे आपका लोन approve हो जाएगा | लोन approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने बैंक खाते मे आ जाएगा |
इस लेख मे आपने क्या-क्या सीखा
दोस्तों, आज की इस पोस्ट Rufilo App Se Loan Kaise Le के माध्यम से आपने पूरी तरह से जान लिया है कि Rufilo Loan app से loan कैसे लिया जाता है | और Rufilo Loan app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ती है ! Rufilo app से लोन लेने के बाद लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | कितना ब्याज लगता है | यह सब जानकारी आपने इस पोस्ट के माध्यम से ली है | अगर आपको भविष्य में कभी भी लोन लेने की आवश्यकता हो या आप किसी और Loan App के बारे मे जानना चाहते है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं |
इसे भी पढे- KreditBee से लोन कैसे लिया जाता है | और कितना ब्याजदेना होता है |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |