दोस्तों, आज के इस दौर मे affiliate marketing कमाने का एक बहुत बड़ा और बहुत ही अच्छा साधन है | यदि आपको नही पता की affiliate means क्या होता है और यह कैसे काम करता है (Affiliate marketing details in Hindi, How to earn with affiliate marketing, How to make money ) आप इस पोस्ट को free training of Affiliate Marketing in hindi के रूप मे भी मान सकते हो |तो आज मैं आपको affiliate program के बारे मे पूरा डीटेल बताऊंगा |आप इस ब्लॉग को Top affiliate marketing in India भी मान सकते हो |

Finance and business concept. The businessman has on his desk graphs with reports, a notebook, a magnifying glass and a document with the inscription – AFFILIATE MARKETING
What is Affiliate marketing in Hindi-
दोस्तों आजकल लोग offline के वजाय online shopping करना ज्यादा पासन्द करते है | चुकी ये समय ही computer e-commerce और internet का है | और यही कारण है कि बड़े बड़े merchant या companies अपने प्रॉडक्ट को ज्यादा से जादा ऑनलाइन sale करने कि कोशिश कर रही है और काफी सफल भी है |
इसे भी पढ़े- How तो remove tention From your Life |
ठीक इसी process मे यदि आप किसी कंपनी का product प्रोmote करते हो और आपके प्रमोशन कि वजह से कंपनी का प्रॉडक्ट आपके द्वारा बिकता है तो कंपनी उस प्रॉडक्ट पर कुछ commission देती है जिसे हम affiliate commission कहते है | इस प्रोसैस को Affiliate मार्केटिंग कहा जाता है |
लेकिन किसी भी कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रोमोटे करने के लिए आपको उस कंपनी से जुड़ना होता है | इसको हम दूसरी भाषा मे affiliate करना भी कह सकते है | और किसी भी कंपनी का Affiliate लेने के लिए आपको कुछ प्रोसैस को जानना होगा | जिसके बारे मे आपको पूरी जानकारी देने वाले है |
Affiliate कैसे काम करता है-
आज इस article मे हम आपको How to earn money by Affiliate Marketing in Hindi मे बताएँगे कि कैसे आप किसी Affiliate program से जुड़कर पैसा कमा सकते है | affiliate program पूरी तरह से commission पर काम करता है | जब कोई company अपने प्रॉडक्ट का sale बढ़ाना चाहती है तो affiliate प्रोग्राम शुरू करता है |
और जो उनके इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहता है उनको अपने website का link या बैनर देती है जिसको आप जैसे promoter उस लिंक को अपने ब्लॉग website पर लगा देते है | जिस लिंक पर कोई costumer क्लिक करते ही company के site पर पाहुच जाता है और प्रॉडक्ट को Purchage करता है जिसका कमिशन आपको दिया जाता है |
इसे भी पढ़े- Personal Loan की पूरी जानकारी |
दोस्तों, किसी भी product को promote करने के ;लिए आपके पास costumer होने चाहिए जिनको आप किसी प्रॉडक्ट को प्रोमोटे कर सके | क्योकि affiliate आके लिए तभी काम करेगा जब आपके पास ऐसे लोगो कि लिस्ट हो
जिनको आप उस Product के बारे मे बता सके जिसको आप वो प्रॉडक्ट sale करना चाहते है क्योकि जितनी बड़ी लोगो कि लिस्ट आपके पास होगी उतना ही ज्यादा आप affiliate से पैसे earn कर सकते है |
इसके लिए आपका अपना कोई site या you tube पर कोई channel या फिर कोई ब्लॉग होना चाहिए | और थोड़ी सी skill business man की हो | अगर इनमे से कुछ नही है तो आप के पास कम से कम social media पर Affiliate marketing in Hindi के लिए अच्छी ख़ासी followers होने चाहिए |
जिसके through आप किसी प्रॉडक्ट को promote कर सके | अगर promotion के लिए आपके पास इस तरह का कोई साधन है तो निश्चित तौर से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है |
Affiliate से कितना पैसा कमा सकते है
अगर बात आती है Affiliate से कमाई कि तो इसके लिए कुछ भी निश्चित नही कहा जा सकता क्योकि अगर पैसा कमाना इतना ही आसान होता तो आप इस पोस्ट को नही पढ़ रहे होते, बल्कि आप किसी न किसी माध्यम से पैसा कमा रहे होते हैं | दोस्तो यह सार्वभौमिक सत्य है कि पैसा कमाने के लिए आपको यहा भी मेहनत करनी पड़ेगी |
आप जिस भी platform पर traffic लाने का काम करते है तो आपको उस ट्राफिक को बड़ाने के लिए लगातार मेहनत करनि होती है | और इस बेरोजगारो के महामारी मे यह लोगो के लिए रामवाण सवित हो रहा है |
इसे भी पढ़े- अपना CIBIL score कैसे बड़ाये जिससे आपको लोन आराम से और कम ब्याज मे मिल जाये |
इसके साथ ही Affiliate का commission product के ऊपर भी निर्भर करता है कि प्रॉडक्ट कैसा है किसी किसी फ़िज़िकल प्रॉडक्ट पर 5% तो किसी पर 12 से 18% तक का भी कमिशन है | और यदि बात करते है online और Software, या या किसी ऑन;line course को sale करने कि तो उस पर 70% तक का भी कमिशन है |
अगर conclusion निकाला जाय तो ये निर्भर करता है कि आप promotion के लिए किस तरह के प्रॉडक्ट का चुनाव करते है | और आपके ब्लॉग, साइट, या you tube चैनल पर ट्रेफिक कितना है |
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए जैसा की मैंने पहले ही बताया कि आपके पास कोई ऐसा माध्यम होना चाहिए जिससे आपकी लोगो तक अच्छी ख़ासी हो | क्योकि affiliate मे पैसे कमाने के लिए आपके पास ट्रेफिक का होना बहुत जरूरी है |
इसके लिए यदि आपका अपना कोई ब्लॉग हो जिस पर कम से कम 5 से 10 हजार का रोजाना का ट्रेफिक हो या कोई ऐसी साइट या कुछ भी जिसके जरिये आप लोगो को (Affiliate marketing in Hindi )कंपनी का product प्रोमोटे कर सके |
इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी का affiliate program मे register करना होगा उसके बाद उस कंपनी से आपको एक लिंक मिलेगा जिसको आप अपने ब्लॉग पर लगा देंगे और आपके ब्लॉग या साइट पर आने वाले लोग उसपर क्लिक करके उस कंपनी के प्रॉडक्ट को खरीदेंगे और उसका commission आपको मिल जाएगा |
इसे भी पढ़े- PhonePe से बिना व्याज लोन aplly कैसे करे |
अब आपके दिमाग मे यह Question भी आता होगा कि ये affiliate program कौन-कौन सी कंपनी ऑफर करती है | तो इसका जवाब ये है की internet पर ऐसे बहुत से कंपनी है जो affiliate program ऑफर करती है उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जो बहुत ही famous हैं | जिसको आप खुद भी अक्सर use करते रहते है बस फर्क इतना सा है कि
अभी आप उन companies का समान खुद खरीदने के लिए इस्तेमाल करते है | न कि उनका प्रॉडक्ट प्रोमोटे करने मे | जैसे की amazon, flipkart, snapdeal, GoDaddy, etc. ऐसे सभी तरह के कंपनी affiliate program ऑफर करती है जिसमे आप simply signup या फिर register करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं |
इसे भी पढ़े – यहाँ Google Pay से online loan apply करें
और उनके products को choose करके अपने blog पर उसके link या ads को add कर बहुत पैसे कमा सकते हैं| और sign up या register करने के लिए हमें कंपनी को कुछ भी pay नहीं करना पड़ता है |
इसके अलावा और भी बहुत ही popular affiliate Program वाले site है जो बहुत अच्छे commission देते है |जैसे –
- Cj Affiliate
- Clickbank
- ebay Partner
- Vcommission
- Share a sale
- Impact
ऐसी और भी भी बहुत सारे साइट है जो बहुत अच्छे affiliate commission देते है |
Affiliate Program से पैसे किस किस method से बनते है-
ये अलग अलग affiliate program पर depend करता है की वो अपने affiliates को payment देने के लिए कौन से modes का use करते हैं | लेकिन लगभग सभी program payment के लिए bank transfer का इस्तेमाल जरुर करते हैं |
Affiliate program में ऐसे कुछ terms use होते हैं जिसके बिनाह पर affiliates को commission दिया जाता है | जिनका तरीका नीचे दे रहे है ,जिससे आप और अच्छे से समझ सकते है |
- Cost Per 1000 impressions (CPM)-
ये एक amount है जो कंपनी द्वारा affiliate को उसके blog के page पर लगाये हुए उन products के ad पर 1000 views हुए हैं तो कंपनी affiliate को उसके आधार पर या उन्होने जो भी निर्धारित किया होगा उसका commission मिलता है |
- Cost Per Sale (CPS)-
इस तरह का amount affiliate को तब मिलता है, जब उसके blog के visitor products को खरीदता है | जितने ज्यादे लोग products को खरीदेंगे उसके base पर हर एक purchase पर affiliate को निर्धारित commission मिलता है |
- Cost per click (CPC)–
Affiliate के blog पर लगाये हुए advertisement, text, banner पर visitor के हर click पर उसको commission मिलता है |
इसे भी पढ़े- Affiliate मार्केटिंग करने के लिए अपने Time को कैसे manage करें |
Affiliate Marketing मे use होने वाले कुछ शब्द जो आपको जानना चाहिए-
यदि आप affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हो शायद इसीलिए इस पोस्ट को पढ़ रहे हो | दोस्तों जैसा कि आप जानते है हर क्षेत्र का अपना एक language होता है | तो निश्चित Affiliate के क्षेत्र मे भी कुछ शब्द ऐसे होंगे जिनके बारे मे आपको नही पता होगा इसलिए आपको इस field मे use होने वाले कुछ शब्दों के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिंका ज्ञान आपको होना चाहिए |
- Affiliate link: ये उस link को कहा जाता है जो की affiliates को product promote करने के लिए provide किये जाते हैं. इन links को click करके ही Visitors किसी product के website पर पहुँचते हैं |
- Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी companies है जो अलग-अलग catagories में Affiliate Programs offer करती हैं | उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है |
- Affiliate ID: यह आपका एक ID होता है जो की Affiliate program को जॉइन करने पर प्राप्त होता है | Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक ID दी जाती है | जिसको आप अपने ब्लॉग पर लगा कर sales generate करते है |
- Affiliates: जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने ब्लॉग या किसी website पर promote करते हैं | उनको Affiliates कहते है वो कोई भी हो सकता है |
- इसे भी पढ़े- कठिन परिस्थिति मे भी सही desicion कैसे ले |
- Commission: affiliates के द्वारा प्रॉडक्ट को sale करा देने के बाद जो commission दिया जाता है उसे Affiliate commission कहा जाता है |
- Payment Threshold: हर affiliate programmer का एक minimum एक sale टार्गेट होता है जिसको पार करने के बाद ही commission दिया जाता है इसी को payment Threshold कहते है |
- Link Clocking: जब आप Affiliate program को sign up करते है उस समय आपको organization के द्वारा एक लिंक दिया जाता है ये Affiliate links लंबे और दिखने में थोड़े अजीब लगते है, इसके लिए ऐसे links को URL shortners का use कर छोटा बनाया जाता है जिसे की Link Clocking कहते हैं |
इसे भी पढ़े- अपने अंदर इस तरह से करे टाइम मैनेजमेंट स्किल्स develop , आप कभी असफल नही होंगे |
Affiliate Program कैसे जॉइन करें
Affiliate Program के तहत यदि आप किसी company को join करके पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए बहुत ही आसान सा तरीका होता है | सबसे पहले आप जिस कंपनी को जॉइन करना चाहते है |
तो उसके affiliate प्रोग्राम के पेज पर जाये, उसके बाद वहाँ sign up करें sign up करने के लिए company के द्वारा जीतने भी detail आपसे भरने का option आए उन सभी detail को सही सही fill कर दे| detail मे आपसे ये सारी चीजे पूछिए जाएगी जैसे –
नाम ,address, Email Id, contect No, पैन कार्ड नंबर, इसके अलावा Blog/Website का Url ( जहां आप कंपनी के product promote करना चाहेंगे)
Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )
सभी जानकारी ठीक से भर देने के बाद जब आप register कर लेते है तो कंपनी आपके blog को check करने के बाद आपको confirmation mail send करती है | Register करने के आप जब login करेंगे तो आपके सामने एक home page या dashboard आयेगा |
इसे भी पढ़े- mobile से online लोन कैसे लेते है |
जहां पर आपको products को choose करके उसके affiliate link को copy करना होगा और उसे अपने blog या फिर social media पर share करना है जहां से लोग उस product को खरीदेगें और आप पैसे कमा पाएंगे |
आपने इस पोस्ट मे Affiliate marketing in Hindi के बारे मे सब कुछ जाना | इसके अलावा भी अगर आपको affiliate marketing के बारे मे कोई जानकारी चाहिए तो comment box मे comment कर पूछ सकते है |
Related Post-
1- Personal Loan लेने से पहले रखे इन बातों का खयाल |
2- क्या आपको पता है आखिर Personal Loan को लोग इतना पसंद क्यो कर रहे है |
3- CASHe से लोन लेते है तो ब्याज कितना देना होगा ?