दोस्तों, आज हम बात करेंगे देश के सबसे बड़े बैंक से SBI Personal Loan कैसे लेते है और Business loan कैसे ले ? और SBI personal loan interest rate क्या है | यदि आप sbi personal laon लेते है तो आप sbi personal loan calculator कैसे use करेंगे |
दोस्तों, हो सकता है आप कोई बिज़नस करना चाहते हो आपके पास बिज़नस का बहुत अच्छा प्लान हो लेकिन पैसा न होने कि वजह से आप उस बिज़नस को शुरू नही कर पा रहे है | या आप अपने घर मे किसी कि शादी करना चाहते हो या फिर किसी बच्चे के उच्च शिक्षा के लिए पैसा न होने कि वजह से अच्छी शिक्षा नही दिला पा रहे है |
अब आपको परेशान होने कि जरूरत नही आज हम आपको बताएँगे कि भारत के सबसे बड़े बैंक माने जाने वाले SBI Personal Loan कैसे लेते है | आइये सबसे आपको SBI के बारे मे बताते है |

SBI से Personal Loan कैसे लेते है |
SBI (state Bank of India)का परिचय
दोस्तों SBI भारत कि सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक मानी जाती है | इसकि स्थापना कलकत्ता मे 2 जून 1806 मे बैंक ऑफ कलकत्ता के रूप मे हुआ था | वर्तमान मे इसका मुख्यालय मुंबई मे स्थित है | SBI कि बहुत सारी शाखाएँ है जैसे स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ श्र्वंकोर, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर | ये सारी बैंक SBI के ब्रांच है |
इसे भी पढ़े- google Pay से online लोन कैसे लेते है |
SBI भारत का एक ऐसा बैंक है जो देश ही नही बल्कि विदेशो मे भी available है और अपने देश के हर छोटे से छोटे शहर मे स्थित है यहाँ तक कि तो छोटे से छोटे गाव मे भी बैंक कि शाखाएँ खुल गई गई है जिससे हर तबके का इंसान इसका फाइदा उठा रहा है |
SBI(state Bank of India) की सेवाए
SBI बैंकिंग के क्षेत्र मे कई काम करती है और सर्विसेस देती है जैसे- लोन देने का लाइफ इंसुरेंस, क्रेडिट कार्ड, सविंग अकाउंट और करेंट अकाउंट के रूप मे सर्विस देती है |
दोस्तों अभी तक आपने जाना SBI किन-किन क्षेत्र मे काम करती है जिसमे से लोन देने का भी काम करती है | तो आज हम जानेंगे SBI से Personal Loan कैसे लेते है | और इससे लोन लेने का क्या फाइदा है | साथ मे यह भी जानेंगे कि SBI का interest rate क्या है | और कितने समय के लिए लोन ले सकते है | और भी बहुत कुछ सारी छीजे जानने के लिए आपको यह article SBI से Personal Loan कैसे लेते है | को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढ़ना होगा |
SBI (State Bank of India) से लोन कितने समय के लिए ले सकते है
वैसे तो कोई बैंक आपको कितने समय के लिए लोन देगी यह आपके द्वारा लिए गए लोन amount पर निर्भर करता है | और यदि बात करे Personal लोन कि तो इसके लिए आपको 72 महीने का टाइम दिया जाता है | इस स्मयवधि के अंदर ही आपको लोन कि राशि चुकानी पड़ती है |
इसे भी पढ़े- PhonePe से बिना ब्याज लोन लेने के लिए यहा apply करें |
SBI से Personal Loan कितना ले सकते है
SBI से लोन लेने के लिए काफी हद तक आपकी मंथली income पर और इसके अलावा आपके CIBIL score पर निर्भर करता है | यदि आपकी income बैंक के न्यूनतम मांग के अनुसार है और आपका credit score अच्छा है तो आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है | हा यदि आपको इतने लोन कि आवश्यकता नही है तो आप SBI से 25 हजार का भी लोन ले सकते है |
SBI Personal Loan Interest Rate
दोस्तों आपसे बार बार ये बात बताने कि जरूरत नही कि कोई भी बैंक आपके CIBIL सकोर या क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर ही ब्याज तय करती है | यदि आप SBI से Personal लोन लेने कि सोच रहे हो तो इसकी शुरुआत 9.60% से शुरुआत होता है | आप जितना भी लोन लेने की सोच रहे है उसका ब्याज कितना लगेगा इसके लिए आप sbi personal loan calculator का इस्तेमाल कर सकते है |
SBI Personal Loan-Features
यदि बात करे offline लोन लेने कि तो SBi अन्य बंकों से ज्यादा सुविधा देती है | और यह तभी संभव है जब यह बैंक ज्यादा से ज्यादा अपने कस्टमर को सुविधा प्रदान करेगी | इस बैंक के कुछ ऐसे features आपको बताने जा रहा हूँ जो कोई और बैंक नही दे पा रही है |
- Low Processing fees
- No Hidden Cost
- Quick loan Processing
- कम से कम दस्तावेज़
- आप किसी भी SBI Branch से अप्लाई कर सकते हो |
- कम से कम ब्याज दर
इसे भी पढ़े- Affiliate से पैसा कमाने के लिए आपको यह छोटा सा काम करना होगा |
SBI Personal Loan-Documents (दस्तावेज़ )
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि यह बैंक कम से कम Documentation मांगती है | लेकिन जो जरूरी कागजात है वो तो आपको देना ही पड़ेगा | जैसे-
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट।
- Address Proof
- ID Proof
- Copy of Income Tax Return
- PAN card
SBI Personal Loan-Eligibility
- 21 साल से ज्यादा की उम्र हो
- भारत का नागरिक हो |
- Salaried या सेल्फ employed होना चाहिए जिससे की लोन आराम से चुका सकें |
- 15 हजार से ज्यादा की income हो |
- CIBIL score अच्छा होना चाहिए | (CIBIL score के बारे मे पूरी जानकारी के लिए यहाँ click करें)
SBI-Loan का इस्तेमाल कहाँ कहाँ कर सकते है
यदि आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेते है तो उसका use आप अपने पर्सनल किसी भी काम के लिए कर सकते हो – जैसे अपना बिज़नस बड़ाने मे, किसी की शिक्षा मे, मोबाइल लेने मे, Computer लेने मे या किसी भी पर्सनल use मे ले सकते हो |
SBI Personal Loan-Processing Fee
दोस्तों आपने अभी तक इस लेख SBI से Personal Loan कैसे लेते है ,मे आपने पर्सनल लोन से संबन्धित सारी जानकारी पढ़ ली है लेकिन इन सबके साथ आपको यह भी जानना चाहिए कि बैंक लोन देते समय कितना फीस लेती है या कितना processing चार्ज लगाती है | तो friends, आप जितना भी लोन का amount लेते हो उसका 1.5% + GST चार्ज करती है |
इसे भी पढ़े- 5 मिनट मे मोबाइल से 15 लाख के लोन के लिए यहाँ apply करें
Note- दोस्तों इस ब्लॉग (SBI Personal Loan कैसे लेते है) के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है |
ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |