Business Loan कैसे मिलेगा
दोस्तों, आज हम एक ऐसे online loan app के बारे मे बात करने जा रहे है जिसमे आपको बताएँगे Aapkabank.com से Business Loan कैसे मिलेगा | क्योकि हर इंसान का यह सपना होता है कि उसका अपना एक बिज़नस हो और उस बिज़नस को इतना बड़ा कर सके कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ अपने सारे सपने को भी पूरा कर सके और साथ मे लोगो को रोजगार भी दे सके |
कोई भी बिज़नस लोन unsecure लोन के अंतर्गत आता है | और बिज़नस Loan का उपयोग बिज़नस मैन अपने ब्यवसाय को बढाने मे करते है | जिसमे मशीन, बिज़नस से संबन्धित कच्चा माल या कोई और जो business कि liabilities के अंतर्गत आती है | इसके अलावा स्टॉक मे maintain करने या पैसे के लेन देन मे किया जाता है | जिससे बिज़नस के तेजी से बढ्ने कि संभावना बढ़ जाती है |
दोस्तों आज के इस लेख मे आप जानेंगे कि aapkabank.com से बिज़नस लोन कैसे मिलेगा इसके लिए आपको क्या करना होगा किस process को अपनाना होगा | Aapkabank.com से लोन लेनेपर कितना ब्याज देना होगा , कितने रकम का लोन मिलेगा कितने समय के लिए मिलेगा | आइये सबसे पहले यह जानते है कि Aapkabank.com Loan app क्या है |और Aapkabank.com से Business Loan कैसे मिलेगा |
इसे भी पढे-IDBI Bank से Business लोन लीजिये वो भी कम से कम ब्याज पर |
Aapkabank.com Loan App क्या है ?
दोस्तों Aapkabank.com एक online लोन app है जो कई तरह का लोन provide करता है जैसे- Personal लोन, Home loan, car लोन,आदि लेकिन आज हम इस लेख मे Aapkabank.com के बिज़नस लोन के बारे मे | क्योकि यह एक ऐसा app है जिससे आपको max 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है | और बहुत ज्यादा processing भी नहीं है |
Aapkabank.com से कितना लोन मिलता है-
दोस्तो चुकि हम यहाँ business लोन लेने कि बात कर रहे है इसलिए छोटे amount कि बात तो कर नहीं सकते क्योकि हम चाहते कि आप ज्यादा से ज्यादा लोन अमौंट ले और अपने बिज़नस को अपनी सोच से भी ज्यादा बढ़ाए |
Aapkabank.com से आपको 2 लाख से लेकर 75 लाख तक का लोन ले सकते हो | दोस्तों मुझे लगता है कि 75 लाख का रकम भी किसी बिज़नस को शुरू करने के लिए प्रयाप्त है
Aapkabank.com से कितना ब्याज देना होगा –
दोस्तों ब्याज दर कि शुरुआत 14.50 % से स्टार्टिंग है और max 34% तक वार्षिक हो सकता है लेकिन यहाँ आपको कितना ब्याज देना होगा यह काफी हद तक आपके credit score पर निर्भर करता है | यदि आपको बिज़नस लोन चाहिए तो आपका credit score कम से कम 720 होना चाहिए |
कितने समय के लिए Business लोन मिलेगा-
वैसे तो min 12 महिना और max 36 महीने के लिए लोन का amount मिलता है | लेकिन ये भी आपके लोन अमौंट के ऊपर निर्भर करता है |
Eligibility-
दोस्तों Aapkabank से लोन लेने के लिए सबसे पहली जो योग्यता होनी चाहिए वो है कि आपका क्रेडिट score कम से कम 720 होना चाहिए यदि यदि आपका credit score इससे कम है तो आपको लोन नही मिलेगा | क्योकि यहा आपको Income प्रूफ देने कि जरूरत नहीं है | और इसके अलावा
उम्र- 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए |
Credit Score 720 से ज्यादा होना चाहिए |
Documents( दस्तावेज़ )-
PAN कार्ड
Address Proof
Office Adress Proof
GST Ragistration
6 month का GST return
12 महीने का बिज़नस का बैंक स्टेटमेंट
इसे भी पढे- PhonePe से लोन कैसे मिलेगा | कितना Interest rate लगेगा | कितने समय के लिए मिलेगा |
Processing fee-
दोस्तों Aapkabank.com बहुत ब्याज पर आपको लोन दे रहा है और processing चार्ज भी और app से या बैंक से कम ले रहा है यहा पर आपको min 0.5% और Max 2% तक का चार्ज करता है और ये भी depend करता है आपके लोन के रकम पर |
Features-
दोस्तों Aapkabank.com से Business Loan कैसे मिलेगा | मे आपने अभी तक बिज़नस लोन लेने की प्रक्रिया को समझा अब यह देखना है की आखिर Aapkabank से ही लोन क्यो ले यदि आप इस लोन app से लोन अप्लाई करते हो तो आपको बहुत ज्यादा भाग दौड़ करने कि जरूरत नहीं है | और न ही आपको बहुत जादा paper वर्क करने कि जरूरत है | इनके कुछ unique features है जी इस प्रकार है-
- 100% online process
- com से बिज़नेस लोन आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- आप लोन को अपने हिसाब से आसान किस्त में बदल सकते है।
- लोन चुकाने के लिए आपको काफी time मिलता है।
- Instant आपको business लोन मिल जाता है |
- किसी भी तरह कि गारंटी कि जरूरत नहीं है |
- इसके साथ आपके साथ experience टीम होगी जो आपको लोन लेने मे हेल्प करेगी |
Aapkabank.com से कौन-कौन लोन ले सकता है-
- भारत का नागरिक हो
- 23 वर्ष से ज्यादा की उम्र हो |
- आपका कोई registered बिज़नस होना चाहिये |
Aapkabank.com से बिज़नस लोन लेने के लिए क्या प्रोसैस है-
Aapkabank.com loan लेने के लिए कुछ tips दे रहा हूँ जिसको फॉलो करके आप अपने लिए Business loan apply कर सकते हों |
- सबसेपहले आपको Google Play Store से com App को स्मार्ट फ़ोन में Install कर लेना है।
- इसकेबाद आपको Aapkabank app पर अपना contact नंबर डालकर sign Up करना है |
- इसके बादआपको अपने Bank Account को Aapkabank से लिंक करना होगा |
- अबआपको App के बिल्स के ऑप्शन में जाना है।
- वहांआपको एक Explore वाला बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- इसमें फाइनेंस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- यहां परआपको वो कम्पनी चुन लेनी है जिसमे आपने लोन के लिए आवेदन किया है। क्योकि वहा आपको कई कंपनी के option’ दिखाई देंगे |
- Next Step मेंआपको उस कम्पनी में अपनी Email ID द्वारा Log in कर लेना है।
- अबआपको जितना लोन चाहिए उसको चुन लेना है।
- उसके बाद आपको अपनी KYC करनी होगी |
- फिर आपको अपने बैंक का detail देना होगा
- इसके बाद आपके Loan Application की online जांच की जाएगी ।
- अगरआपकी सारी जानकारी सही है तो आपकी लोन application approved हो जाएगी।
- Approved होनेके बाद आपको लोन के जो पैसे है वो आपको अपने बैंक खाते में immediate मिल जाएगे।
इसे भी पढे- कम पूंजी लगा कर लाखो के income करने वाले Business Idea
Repayment Of Loan Amount-
दोस्तों अभी तक आपने पढ़ा Aapkabank.com से लोन कैसे मिलेगा ? अब जानिए लिया हुआ लोन वापिस कैसे करना है | यदि आपने लोन लिया है तो चुकाना भी पड़ेगा वो भी जितना व्याज लग कर आपका amount हुआ है इसलिए friends आपने जो भी amount लोन के द्वारा लिया है उसको समय से वापिस कर दे |
otherwise आपको और भी ज्यादा penalty देना पड सकता है | आपने जिस app से लोन लिया उसी app को जब open करेंगे तो repayment का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करके आपका जितना EMI बना है उसको वहा से रिटर्न कर सकते है |
Note- दोस्तों इस ब्लॉग के किसी भी लेख मे आपको लोन लेने के लिए मजबूर नही किया जाता है, और न ही moneymarketup.com किसी भी व्यक्ति को लोन दिलाने का काम करती है | ब्लॉग मे दिये गए आकड़े समयनुसार बदलते रहते है यहा पर सभी आकड़े आपको समझाने के लिए दिये गए है | ताकि आपको लोन लेते समय किसी भी तरह के दिक्कतों का सामना न करना पड़ें | और जिस समय भी आपको लोन लेना हो उस समय आप संबन्धित बैंक के नियम को ध्यान से पढ़े और अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करते हुये लोन ले | लोन से संबन्धित किसी भी बात के लिए moneymarketup.com जिम्मेदार नही होगा |
Related Post-
1- अपना credit score improve करने के बहुत ही आसान उपाय |
4- Bank से Loan application reject होने के क्या- क्या कारण हो सकते है ,जानिए