Contents
- 1 Online Shopping क्यो ?
- 2 Tips for Online Shopping
- 2.1 सबसे पहले अपना बजट निश्चित करें-
- 2.2 समान का लिस्ट बनाएँ-
- 2.3 ख़रीदारी से पहले compare(तुलना) करें-
- 2.4 Discount के बारे मे ध्यान से पढे-
- 2.5 Delivery Cost चेक करें-
- 2.6 आप वास्तव मे क्या चाहते हो-
- 2.7 ऑफर से दूरी बना कर रखे-
- 2.8 मॉल जाने से बचे-
- 2.9 क्रेडिट कार्ड का संभल कर इस्तेमाल करें-
- 2.10 EMI offer को ध्यान से देखे-
- 2.11 फ़्रौड ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बचें-
- 2.12 समान के लिस्ट को दुबारा चेक करें-
- 2.13 सस्ती ज्वेलरी पहने-
- 3 Related Post-
Online Shopping क्यो ?
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है हमारे इस आर्टिक्ल (Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021) मे जिसमे हम आपसे बात करेंगे Online shopping करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | जिससे आप शॉपिंग मे किसी भी तरह से कोई नुकसान न हो | क्योकि कभी कभी खुशी मे कई गलत निर्णय हो जाते है | खास तौर से ख़रीदारी करते समय | यदि आपने जल्दबाजी मे शॉपिंग किया तो आपका बजट खराब हो सकता है प्न्लिने शॉपिंग मे आपके साथ धोखा भी हो सकता है |

Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021
दोस्तों जैसे ही दिवाली का त्योहार आता है हम और आप सभी खुसियों से झूम उठते है | और महीने पहले से दिपावाली के दिन का इंतजार करते है | घर की साफ सफाई करना शुरू करते है , नए कपड़े खरीदना और तरह तरह की शॉपिंग करने की प्लानिंग शुरू कर देते है इसके अलावा भी बहुत तैयारियां शुरू हो जाती है |
लेकिन इस दीपावली के त्योहार पर जीतने भी online seller है वो active हो जाते है और तरह तरह के offer देने लगते है | ताकि आपकी दीपावली खास हो सके | लेकिन आपको बहुत ही समझदारी से शॉपिंग करना है ताकि आपके जोश का कोई भी online seller फायदा न उठा पाये | इसलिए अपने आप को manage करते हुये चाहिए |
दोस्तों इस article (Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021) को लिखने का मेरा सिर्फ एक मकसद है कि मैं आपको online shopping से होने वाले नुकसान से बचा पाउ क्योकि मैंने खुद भी कई बार ऐसा देखा है कि लोग दीपावली पर बिना सोचे समझे खरीददारी करने लगते है | और त्योहार के जोश मे अपना जेब खाली कर बैठते है | फिर जैसे ही ज्योहार समाप्त होता है | सोच मे पड जाते है कि बेवजह ही हमने कई समान खरीद लिए जिसकी जरूरत ही नहीं थी |आपने एक कहावत तो सुना ही होगा “अब पश्ताए हॉट क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत” | लेकिन आपने इस आर्टिक्ल (Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021) को लास्ट तक पढ लिया तो आपके साथ ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला
Tips for Online Shopping
दोस्तों आपको किसी भी festival मे बहुत ज्यादा उत्तेजित होकर काम नहीं करना चाहिए क्योकि जरूरत से ज्यादा उत्साहित होना आपको नुकसान पाहुचा सकता है | आईए जानते है जब भी आप online शॉपिंग करने कि सोचे कभी भी जल्दबाज़ी न करें और कुछ tips अपनाए जिससे आपका नुकसान न हो |
इसलिए जब भी आप online या offline शॉपिंग करें इस टिप्स को अपनाए आपका कभी नुकसान नहीं होगा |
सबसे पहले अपना बजट निश्चित करें-
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करने बैठते है तो आपको एक कि जगह कई चीजे पसंद आने लगती है | क्योकि त्योहारों मे seller के पास कलेक्शन अच्छे होते है साथ मे कई तरह के ऑफर देते है जिसकी वजह से उन सभी समान को wish list मे डाल देते है | इसके बाद ऑर्डर प्लेस कर देते है | और आपका बजट खराब हो जाता है |
इसलिए मेरी सलाह है आप जब भी शॉपिंग करने कि प्लानिंग बनाए तो सबसे पहले अपना बजट बनाए कि इस त्योहार मे आपको कितने रुपये तक कि शॉपिंग करनी है | और क्या जरूरी है | जिससे आप बेवजह समान खरीदने से बचेंगे |
समान का लिस्ट बनाएँ-
यदि आप त्योहार पर समझदारी का परिचय नहीं देंगे तो आपको आपके जेब पर चोट लग सकती है और भरा हुआ बटुआ खाली हो सकता है इसलिए दोस्तों आप online या offline जब भी शॉपिंग करें सबसे पहले उन सारे समान की एक लिस्ट तैयार करें | उसके बाद आप शॉपिंग करने निकले या ऑनलाइन शॉपिंग करें | इससे आप बेवजह के समान खरीदने से बच पाएंगे |
ख़रीदारी से पहले compare(तुलना) करें-
आप जिस भी product को ऑनलाइन खरीदना चाहते है सबसे पहले उसकी तुलना अलग अलग website पर जा कर कर ले कि किस साइड से आपको अच्छी quality वाला product मिल रहा है और सस्ता product मिल रहा है जहां भी आपको सस्ता और अच्छा समान मिले वाहा से शॉपिंग करिए साथ मे shipping चार्ज भी देखिये जो भी सही हो वही से अपनी शॉपिंग करें |
इसे भी पढे- यदि आपके ऊपर कर्ज है तो ये टिप्स अपनाए और तुरंत कर्ज मुक्त हो जाएँ |
Discount के बारे मे ध्यान से पढे-
यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करने मे interested है तो आपको discount को भी ध्यान से रीड करें क्योकि कई बार ऐसा होता है की seller प्रॉडक्ट का rate 10% बड़ाकर 5% less कर देते है | यदि आपने discount को ध्यान से रीड नही किया तो आपका नुकसान हो सकता है |
यदि online shopping मे आपने प्रॉडक्ट description को ध्यान से नहीं पढा तो आपको भारी नुकसान उठाना पड सकता है | इयलिए आपको सीखना चाहिए Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021
Delivery Cost चेक करें-
हा आप जिस भी समान का ऑर्डर करने वाले है आप उस product की डिलीवेरी का cost कितना है इस बात को भी अच्छे से देख ले ऐसा न हो की आप 200 रुपये का समान खरीद रहे है और 120 रुपये का delivery चार्ज देना पड़े | इससे आपको product महंगा पड सकता है | जिससे आपका बजट खराब हो जाएगा |
आप वास्तव मे क्या चाहते हो-
कई बार ऐसा होता है जब हम ऑनलाइन किसी side को शॉपिंग करने के लिए open करते है तो हम खरीदना कुछ चाहते है लेकिन सामने जो भी product आता है हम उसी को देखने लग जाते है | और समझ मे नहीं आता की हम किस समान का ऑर्डर करें और किसका नहीं |
ऐसे मे यदि आप पहले से कन्फ़र्म रहे कि आपको वास्तव मे क्या चाहिए तो आप निश्चित ही फालतू कि चीजों को scroll नहीं करेंगे और आप सिर्फ वही प्रॉडक्ट search करेंगे जिसकी आपको जरूरत है |Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021
ऑफर से दूरी बना कर रखे-
दोस्तों ये आपको भी पता है कि कई बार online seller ऐसे ऑफर देते है जिसकी हमे जरूरत नहीं होती | दोस्तों मैं आपके ज्ञान के लिए एक बात बताना चाहता हूँ कि कोई भी कंपनी आपको उसी product पर जायदा ऑफर देती है जो कंपनी मे फंसा हुआ होता है या कंपनी का जो प्रॉडक्ट ज्यादा नहीं बिकता | इसलिए आप ऑफर के चक्कर मे ऐसे product का ऑर्डर न कर दे जिसकी आपको जरूरत न हो या उस प्रॉडक्ट कि गुणवत्ता सही न हो |
इसे भी पढे- कम पैसे से शुरू होने वाले Business Ideas ।
मॉल जाने से बचे-
त्योहार का मौसम आया और मॉल जाने का जैसे फ़ैशन सा बन गया है | ऐसा लगता है कि बिना मॉल मे गए शॉपिंग हो ही नहीं पाएगी मेरा अपना मानना है, आज लोग मॉल मे शॉपिंग कम और अपना स्टेटस दिखाने जाते है | मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि मॉल जाना आज के समय मे एक स्टेटस symbol बन गया है | दोस्तों हो सकता है मैं गलत हूँ लेकिन जो भी है ये मेरा अपना opinion है |
मॉल के मालिक मॉल को ऐसे सजा कर रखते है कि यदि एक बार आप मॉल मे गए तो बिना कुछ लिए लौटने वाले नहीं है आप | इसका मतलब ये हुया कि आपने अपने जेब पर extra बोझ डाल दिया | और जब जेब खाली होगा तो जाहीर सी बात है आपका बजट खराब होगा ही |
क्रेडिट कार्ड का संभल कर इस्तेमाल करें-

use credit card carefully
यदि आप क्रेडिट कार्ड का use करते है तो संभाल कर करिए जोश मे आकर extra समान कि शॉपिंग न करें | वरना आपका नुकसान होने वाला है | सच बताए तो जिस चीज का जितना फायदा होता है उसका उतना ही नुकसान भी होता है |
और सच माने तो क्रेडिट कार्ड आपको इसिलिये दिये भी जाते है ताकि आप न चाहते हुये भी उसका use करे ताकि क्रेडिट कार्ड कि कंपनी आपसे ब्याज ले सके | क्योकि यही ब्याज उनका फायदा और कमाई भी है |
EMI offer को ध्यान से देखे-
ऑनलाइन शॉपिंग मे क्रेडिट कार्ड से EMI पर शॉपिंग करने से बचे क्योकि क्रेडिट कार्ड या किसी और माध्यम से EMI का खेल आपको समझ मे नहीं आता | ऑनलाइन शॉपिंग मे आपको ऐसा लगेगा की जो समान आप खरीद रहे है वो वास्तव मे सिर्फ उसके actual price से कुछ ही ज्यादा है | means आपको सस्ता लगता है |लेकिन उस EMI के अंदर बहुत Hidden चार्ज छुपे रहते है जिसे आप न तो देख पाते है और न ही समझ पाते है | और EMI के जरिये शॉपिंग मे आप अपने product के actual cost से 40% तक ज्यादा की रकम paid करते है | इसलिए EMI पर शॉपिंग को अवॉइड करिए |
इसे भी पढे- क्या आपको पता है बैंक वाले किन कारणों से लोन application reject करते है |
फ़्रौड ऑनलाइन शॉपिंग साइट से बचें-
यदि आपको शॉपिंग करना बहुत जरूरी है या आपको वास्तव मे किसी समान की जरूरत है तो आप सिर्फ उसी वैबसाइट का इस्तेमाल करिए जिसको आप पहले से जानते हो या पहले से आपने शॉपिंग करते रहे हो | इससे आपके साथ धोखा होने से बचेगा | और आपको एक अच्छा प्रॉडक्ट भी मिलेगा | क्योकि इस समय ऑनलाइन बहुत सी फ़्रौड कंपनी भी आ गयी है जो लोगो को लोकल समान provide करा रही है |
समान के लिस्ट को दुबारा चेक करें-
जब भी आप अपने वैबसाइट पर समान को wish list मे डालते है और finally जब ऑर्डर लगाना हो तो दुबारा से अपने लिस्ट को चेक करिए और ये देखिये कही ऐसा तो नहीं की आपने कुछ ऐसे समान को wish list मे दाल दिया है जिसकी आपको जरूरत नहीं | यदि आपने दुबारा चेक किया तो हो सकता है की आपका बजट खराब न हो और आपका पैसा बच जाये और वो पैसा किसी और जगह काम करेगा | क्योकि हर इंसान का खर्च त्योहारों मे बाद ही जाता है |
सस्ती ज्वेलरी पहने-
दोस्तों यह सलाह उन लेडिज के लिए है जो ज्वेलरी की बहुत शौकीन होती है | माफी चाहूँगा वैसे हर लेडिज को ज्वेलरी पसंद है फिर भी उनमे कुछ खास होती है जो कुछ ज्यादा ही पसंद करती है | लेकिन सच कहा जाये तो अब आर्टिफ़िश्यल ज्वेलरी का ही जमाना है | फिर भी इस सिगमेंट मे भी काफी महंगी ज्वेलरी आने लगी है |
मैं ऐसे ladies से आग्रह करना चाहूँगा की वो आर्टिफ़ियकीयल ज्वेलरी मे अपने पैसे को बर्बाद न करें बल्कि उस पैसे का उसे ऐसी जगह करें जहां वास्तव मे उसकी जरूरत है या उनके परिवार को उस पैसे की जरूरत है | ऐसा करने से आपके ऊपर extra खर्ज नहीं होगा | और आपका बजट भी मैंटेन रहेगा | इसलिए आपके लिए लेकर आए है Tips For Safe Online Shopping On Diwali 2021
दोस्तों आज के इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए जिससे आप अपने बजट को खराब होने से बचा सकते है और एक safe Online shopping कर सकते हो जिससे आप किसी भी तरह से धोखा नहीं खाओगे | मुझे पूरा बिसवा है की आपको मेरा यह आर्टिक्ल बहुत अच्छा लगा होगा |
दोस्तों यदि आपको पर्सनल finance से related किसी भी टॉपिक पर आप कुछ भी जानना चाहते है तो आप हमे comment Box मे कमेंट करिए मैं पूरी कोशिश करूंगा की आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलें | और आपके समस्या का समाधान अपने आर्टिक्ल के माध्यम से कर सकूँ |
Related Post-
1- किसी भी परेशानी से निकलने का अद्भुत तरीका |
2- Fair Money से लोन कैसे मिलेगा |
3- credit score कैसे improve करें ताकि हर बैंक से लोन मिल जाये
[…] […]