• Home
  • Online Loan
    • Personal Loan
    • Business Loan
    • Home Loans
    • Education Loan
  • Earn Money
  • Credit Cards
  • Personal Finance
  • All Posts
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Money MarketUp.Com

Grow Your Money with Money MarketUp.Com

VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?

January 31, 2022 by Money MarketUp Leave a Comment

Contents

  • 1 Review of  VISA, RuPay, Mastercard
  • 2 ATM Card क्या होता है ?
  • 3 प्लास्टिक मनी किसे कहते है (What is Plastic Money)
  • 4 RuPay कार्ड  क्या होता है ?
  • 5 वीजा कार्ड (VISA card) क्या होता है
  • 6 VISA Card के क्या क्या फायदे है ?
  • 7 मास्टरकार्ड (MasterCard) क्या होता है ?
  • 8 Mastercard क्या-क्या सुविधाएं देते हैं?
  • 9 Visa Card व Master Card में क्या अंतर है?
  • 10 निष्कर्ष

 

VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ? | डेबिड कार्ड कितने प्रकार का होता है | कैन सा एटीएम कार्ड अच्छा होता है | प्लेटिनम कार्ड क्या होता है | मास्टर कार्ड के फायदे क्या है ?

Review of  VISA, RuPay, Mastercard

दोस्तों, आज हम आपके साथ बहुत ही interesting इन्फॉर्मेशन share करने जा रहे है | आप लगभग रोज ATM कार्ड का use करते होंगे कभी एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए तो कभी शॉपिंग मॉल से शॉपिंग करते समय |

लेकिन जिस एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है उस पर कार्ड पर बड़े बड़े अक्षरों मे RuPay, Mastercard या Visa card लिखा होता है | अगर अभी तक नहीं देखा तो अभी अपने पर्स से अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड निकालिए और देखिये क्या सच मे लिखा है या नहीं |

VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?

VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?

क्या आप जानते है आखिर आपके एटीएम कार्ड पर ये तीनों चीजे क्यो लिखी रहती है | आखिर इसका क्या मतलब होता है | आजकल डिजिटल जमाने के दौर में हम सभी कैश लेस या ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं और इसके लिए हम या तो क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं | जिस भी कार्ड का आप इस्तेमाल करते है उसको प्लास्टिक मनी के नाम से भी जानते है |

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा 20 मार्च 2012 को भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India, NPCI) ने पहली बार RuPay Card  को लॉन्च किया था | देश में वित्तीय समावेशन के कारणों को बढ़ावा देने के प्रयास में सरकार ने इसको लॉन्च किया था |

RuPay  भारत का अपना domestic  नेटवर्क है जो Visa, MasterCard, डिस्कवर, डिनर क्लब और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क की तरह विकसित किया गया है |

इसे भी पढे- Education लोन लेने से पहले इन बातो को ध्यान मे रखे कोर्स के समय नहीं होगी कोई प्रॉबलम |

ATM Card क्या होता है ?

पहले लोग पैसा निकालने के लिए बैंक मे लम्बी-लम्बी लाइनों में लगते थे | जिसकी वजह से लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसके अलावा भी लोगो को कई दिक्कतों का समाना करना पड़ता था जैसे लोगो को अपना काम धंधा छोडकर बैंक के लाइन मे घंटों खड़ा रहना पड़ता था | जिससे समय और काम दोनों की बरबादी होती थी |

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने ATM मशीन और ATM से पैसा निकलने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड को लागू किया | अब लोग ज़्यादातर डेबिट का इस्तेमाल करके ही पैसा निकालते है | आप जब भी बैंक से एटीएम कार्ड अप्लाई करते है तो बैंक आपको तीन तरह का कार्ड देते है VISA कार्ड, Master कार्ड और RuPay कार्ड |

प्लास्टिक मनी किसे कहते है (What is Plastic Money)

जब हार्ड कैश के लेन-देंन की जगह कोई भी ट्रैंज़ैक्शन हम जिस एटीएम के द्वारा करते है तो इस एटीएम कार्ड को प्लास्टिक मनी कहते है | आपका एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड कुछ भी हो सकता है यानि RuPay, Mastercard या Visa card और इसके द्वारा हुये ट्रैंज़ैक्शन को कैशलेस ट्रैंज़ैक्शन कहते है |

RuPay कार्ड  क्या होता है ?

Rupay Card  एक भारतीय कार्ड है जैसा की हमने पहले भी बताया की RuPay कार्ड को राष्ट्रीय भुगतान निगम के द्वारा  2012 में लॉन्च किया गया था | इसे भारतीय भुगतान प्रणाली में Visa और Master Card जैसे विदेशी कार्ड का बढ़ावा कम करने के लिए पेश किया गया था |

यानी RuPay एक भारतीय पेमेंट Gate Way है | चुकी MasterCard और Visa Card विदेशी कंपनी या अमेरिकन कम्पनी है और इनका कमीशन ज्यादा है | लेकिन RuPay card भारतीय कंपनी होने के कारण  इसका कमीशन कम है | अगर आपके पास रूपे कार्ड है तो आपको पता होना चाहिए कि RuRay card के क्या फायदे है और कितने प्रकार का होता है Rupay card 2 तरह का होता है-

  • RuPay Platinum
  • RuPay Classic

इसे भी पढे- किसी ब्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके द्वारा लिए गए लोन का क्या होता है |

वीजा कार्ड (VISA card) क्या होता है

आइये जानते है वीज़ा कार्ड का क्या मतलब होता है और वीज़ा कार्ड को कैसे बनाते है | VISA एक अमेरिकन कंपनी है लेकिन यह भारत में भी अपना service देती है इसलिए कई भारतीय बैंक इसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं | VISA कार्ड use करने वाले बैंक को यह कंपनी ज्यादा कमिशन देती है इसलिए प्राइवेट बैंक ज़्यादातर इसका इस्तेमाल करते है | जैसे- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank),  HDFC Bank  एक्सिस बैंक (Axis Bank) समेत कई नाम शामिल हैं |

वीजा कंपनी अपने ग्राहकों को पांच तरह के कार्ड्स जारी करती है | जिनके नाम नीचे दिये जा रहे है |

  • वीजा क्लासिक
  • वीजा गोल्ड
  • वीजा प्लेटिनम
  • वीजा सिग्नेचर
  • वीजा इंफिनीट

VISA Card के क्या क्या फायदे है ?

अगर आप Visa Card के लिए apply करने की सोच रहे है | तो आपको VISA कार्ड के फायदे के बारे मे भी जानना चाहिए  तो इसको लेने के फायदे क्या है यह आपके लिए जानना बहुत जरूरी है | आइये देखते है VISA Card के क्या फायदे है –

किसी भी तरह की inquiry के लिएVISA कंपनी ने अपने कार्ड holder के लिए एक हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध कराया है | और यह toll free number पूरे हप्ते 24 hours के लिए वर्क करता है |

Visa Card का इस्तेमाल आप न सिर्फ India में बल्कि किसी दूसरे किसी भी देश मे कर सकते है | यह कंपनी लगभग 200 से ज्यादा देशों में अपनी देती है |

अगर आप online shopping करते है तो Visa Card अपने customers को special offer देता है | जिसका फायदा आप cash back या  gift card के रूप में ले सकते है |

VISA कार्ड  होने का एक बड़ा फायदा यह हर इसको आप हर जगह इस्तेमाल कर सकते है | आप इससे किसी मॉल, पेट्रोल पम्प पर भी payment कर सकते है |

इसे भी पढे- बंधन बैंक सस्ते ब्याज दर पर दे रहा है पर्सनल लोन , आज ही करें apply |

मास्टरकार्ड (MasterCard) क्या होता है ?

यह भी अमेरिकन कंपनी है मास्टर कार्ड (Master card Incorporated) के अंतर्गत आता है। यह एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा निगम (multinational financial services corporation) है जिसका मुख्यालय, न्यूयॉर्क में है। इस कंपनी की स्थापना सन् 1979 में इंटर बैंक ट्रांसेक्शन के लिए हुई थी।

शुरुआती समय में यह सिर्फ अमेरिकन बैंकों में होने वाली वित्तीय सेवाओं को सेवा देती थी | अभी यह लगभग 160 देशों में सेवा प्रदान करती है। जो मास्टरकार्ड (MasterCard) के द्वारा  देश के कई बैंकों को अपनी सुविधा उपलब्ध कराती है |

इन बैंकों में एसबीआई, IndusInd Bank , आरबीएल  के साथ देश के कई बंकों के नाम शामिल हैं |  मास्टरकार्ड की ओर से जारी होने वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड निमन्वत है-

डेबिट कार्ड (Debit Card)

  • स्टैंडर्ड डेबिट मास्टरकार्ड
  • प्लेटिनम डेबिट मास्टरकार्ड
  • वर्ल्ड डेबिट मास्टरकार्ड

क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

  • स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड
  • प्लेटिनम मास्टरकार्ड
  • वर्ल्ड मास्टरकार्ड
  • वर्ल्ड एलीट मास्टरकार्ड

Mastercard क्या-क्या सुविधाएं देते हैं?

मास्टरकार्ड के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ट्रेवल मे benefit, शॉपिंग पर डिस्काउंट्स ले सकते है  और किसी भी तरह की खरीददारी करने पर ये कंपनी अनेकों फायदे भी देते है |

इसे भी पढे- BharatPe से पर्सनल लोन के लिए यहाँ अप्लाई करें |

इसे भी पढे- 50 लाख तक का बिज़नस लोन सिर्फ 10 मिनट मे कैसे मिलेगा यह जानने के लिए आपको यह पूरा पढ़ना होगा |

Visa Card व Master Card में क्या अंतर है?

अब हम आपको बताएँगे मास्टर कार्ड क्या है और मास्टर कार्ड के क्या फायदे है ? Master Card और Visa Card ये दो दुनिया की सबसे  प्रमुख International payment network कंपनी है | जो अमेरिका की है, इन दो प्रमुख कंपनियो के बीच क्या-क्या अंतर है इसके लिए थोड़ा सा डीटेल देखते है |

Visa Card (वीजा कार्ड )  Master Card (मास्टर कार्ड )
Visa Card एक multinational financial Company है | MasterCard भी एक multinational financial services उपलब्ध कराती है |
Visa Card कही भी Accept किया जा सकता है | MasterCard भी हर जगह Accept किया जाता है |
Visa Card आपको online shopping के दौरान protection प्रदान करता है | MasterCard भी आपको online shopping के दौरान protection प्रदान करता है |
Visa Premium इस्तेमाल करने पर आपको travel और shopping discount देती है | World title MasterCard उपयोग करने पर आपको exclusive discount, ticket और premium benefits offer करता है |

निष्कर्ष

इस article में आपने जाना  VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?और कौन सा एटीएम कार्ड अच्छा होता है | साथ ही  साथ आपने यह भी जाना RuPay Card, Visa Card व MasterCard  क्या अंतर है | इससे एक बात समझ मे आती है कि देश डिजिटल और कैश लेस कि तरफ तेजी से बढ़ रहा है |

इसमें कोई शक नही कि यह हमारी जिंदगी को भी बहुत सरल बना रहा है | परंतु आप जब भी किसी भी बैंक का एटीएम या कोई Plastic Cards का उपयोग करते है तो आपको विशेष सावधानी रखने कि जरूरत है | गलती से भी किसी को अपने एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड )या क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर और CVV कि जानकारी किसी को न दें |

मुझे पूरा विश्वास है यह article आपको पसंद आया होगा | और इस लेख के द्वारा आपको कुछ नई जानकारी   मिली होगी | अगर आप चाहते है यह जानकारी अच्छी है तो आपको अपने दोस्तों तक यह article पहुचाना चाहिए | ताकि आपके चाहने वालो को भी यह जानकारी मिल सके |

Related posts:

  1. पैसा निवेश से पहले ध्यान मे रखे ये बाते
  2. KYC अपडेशन के नाम पर फ़्राड और धोखाधड़ी
  3. जानिए किराये के मकान मे रहना कितना फायदेमंद ???
  4. Psychology Of Money
  5. अमीर बनने के 11 smart तरीके

Filed Under: Personal Finance Tagged With: rupay कार्ड के फायदे, एटीएम कार्ड कितने प्रकार का होता है, मास्टर कार्ड के फायदे, वीज़ा कार्ड और मास्टर कार्ड मे अंतर, वीज़ा कार्ड का क्या मतलब होता है

« क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल सकता है ?
बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें »

Join the Discussion! Cancel reply

Please submit your comment with a real name.

Thanks for your feedback!

Recent Posts

  • Student credit card क्या है और इसके क्या फायदे है ?
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नस लोन लेते समय किन सावधानियो को ध्यान मे रखें
  • VISA RuPay और Mastercard मे क्या अंतर है ?
  • क्या रिटायरमेंट के बाद भी लोन मिल सकता है ?

Categories

  • Business Loan (12)
  • Credit Cards (2)
  • Earn Money (3)
  • Education Loan (3)
  • Home Loans (15)
  • New Business Ideas (1)
  • Online Loans (24)
  • Personal Finance (20)
  • Personal Loan (29)

Copyright © 2021 to MoneyMarketUp.com